सावन के पवित्र माह में कांवड यात्रा का प्राचीन महत्व है। माना जाता है कि यह यात्रा संसार की रक्षा करने के लिए भगवान शिव के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक माध्यम है। इस यात्रा में हजारों-करोड़ों शिवभक्त बम बम भोले का जयकारा लगाते हुए अनेक कष्टों का सामना कर भगवान शिव की कठोर तपस्या करते हैं। आज तक केवल कांवड़ यात्रा के धार्मिक पहलू के बारे में ही बात की गई है जबकि इस पावन यात्रा का मनोवैज्ञानिक पहलू भी है। आइए हम आपको बताते हैं कांवड़ यात्रा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य -:
इस एक उपाय से छप्पर फाड़कर मिलेगा धन
The post ऐसी कठिन तपस्या के बाद कांवडियों को मिलती है शिव की कृपा… appeared first on AstroVidhi.