गुरुवार का दिन
गुरुवार का दिन देवों के गुरु बृहस्पति देव को समर्पित है। बृहस्पति देव की कृपा से दांपत्य सुख की प्राप्ति होती है और लव लाइफ में आ रही सारी मुश्किलें भी दूर होती हैं। बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए कई चमत्कारी उपाय बताए गए हैं किंतु कुछ ज्योतिषीय उपायों से अबतक आप अनभिज्ञ थे। आज हम आपको बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के चमत्कारिक उपायों के बारे में बताते हैं -:
पीले हक़ीक की माला
देवों के गुरु बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए पीले हक़ीक की माला सबसे उत्तम मानी जाती है। जीवन में सुख-समृद्धि पाने या विवाह आदि की बाधाएं दूर करने के लिए बृहस्पति देव को प्रसन्न करना अत्यंत आवश्यक है। बृहस्पति देव की कृपा से आपका वैवाहिक जीवन महकता है। इसलिए अगर आप अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं तो पीले हक़ीक की माला इसमें आपकी बहुत मदद करेगी।
पीले हक़ीक की माला को ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें
गुरु यंत्र और लॉकेट
बृहस्पति देव को प्रसन्न करने एवं उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए अपने घर में गुरु यंत्र की स्थापना करें और गले में गुरु यंत्र लॉकेट पहनें। गुरु यंत्र में स्वयं बृहस्पति देव वास करते हैं, उनकी उपस्थिति में आपका जीवन अवश्य ही खुशहाल बनेगा।
अभिमंत्रित गुरु यंत्र और लॉकेट प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
पुखराज
पुखराज, गुरु ग्रह का रत्न है। जिस जातक की कुंडली में गुरु पीडित अवस्था में हो उस जातक को शिक्षा सम्बंधी अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुखराज गुरु के दोषों को दूर करने में सक्षम है। पुखराज धारण करना मान सम्मान में वृद्धि करता है।
पुखराज रत्न प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
सफलता के लिए
गुरुवार के दिन एक लोटा पानी लें और बरगद के पत्ते पर पांच तरह की मिठाईयां और दो ईलायची रखें। अब अंधेरा होने से पहले शाम के समय इस लोटे का पानी पीपल के वृक्ष की जड़ में चढ़ा दें और मिठाईयां अर्पित करें। अब अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु प्रार्थना करें। ये उपाय 7 गुरुवार तक करना है।
श्रीयंत्र को कभी ने करें अपने से दूर
कर्ज से मुक्ति
एक नारियल लें और उस पर चमेली का तेल मिले सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं। लड्डू के प्रसाद का भोग हुनमान मंदिर में लगाएं। इसके पश्चात् ऋणमोचक मंगल स्त्रोत का पाठ करें।
इस यंत्र से अपने व्यापार में करें वृद्धि
The post गुरुवार के दिन करें ये उपाय, आने वाली हर बाधा होगी दूर appeared first on AstroVidhi.