दोस्तों Astrovidhi.com हमेशा अपने पाठकों के लिए ज्येातिष विज्ञान के क्षेत्र से कुछ न कुछ नया लाता रहता है। Astrovidhi.com में हम हमेशा ये कोशिश करते हैं कि आधुनिक तकनीक के साथ आप तक ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचाई जाए और इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए 27 दिसंबर 2016 को शाम 4 बजे आचार्य रमन फेसबुक पर लाइव होंगे।
इस दौरान आचार्य रमन वर्ष 2017 के जनवरी माह में होने वाली शनि के गोचर पर बात करेंगे और आपके छोटे-छोटे सामान्य सवालों का जवाब देंगे।
तो देर न करें अभी आचार्य रमन के साथ उनकी फेसबुक आईडी https://www.facebook.com/acharya.raman.54 पर फ्रेंंड रिक्वेस्ट भेजें और आचार्य जी के साथ Live जुड़ें और ज्योतिष के संसार को और अधिक जानें और समझें।
आचार्य रमन ज्योतिष की दुनिया का जाना माना चेहरा हैं और अपनी कई सटीक भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं। ज्योतिष के क्षेत्र में 15 से भी अधिक सालों से ये अपना योगदान दे रहे हैं।
इसके अलावा आचार्य रमन से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
The post आचार्य रमन से लाइव जानें शनि के गोचर का हाल, निशुल्क appeared first on AstroVidhi.