राजनीतिक दंगल
2014 में हुए आम चुनावों में मोदी लहर में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ उत्तर भारत की कई बड़ी क्षेत्रीय पार्टियों की साख बुरी तरह से डूब गई। इसके अगले ही साल यानि 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनावों में केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। पिछले साल 2016 में राजनीतिक क्षेत्र में बहुत दंगल हुआ। मोदी के नोटबंदी के फैसले ने विपक्षियों को चुटकी लेने का खूब मौका दिया। इस उथल पुथल भरी राजनीति के बीच 2017 में राजनीति की स्थिति पर ज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखने पर ज्ञात होता है कि साल 2017 राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती, अरविंद केजरीवाल और शीला दीक्षित सरीखे राजनेताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
अपने करियर के बारे में जानने के लिए यहांं क्लिक करें
राहुल गांधी
राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को तुला राशि के लग्न में हुआ। राहुल मंगल में शुक्र की महत्वपूर्ण विंशोत्तरी दशा में रहेंगें। इस दशा के प्रभाव में 2017 के मार्च के महीने से राहुल के मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। देश की राजनीति में राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से लिया जाएगा। किंतु फरवरी-मार्च का समय उनके लिए कठिन रहने वाला है। इस साल ये भले ही कोई चुनाव न जीत पाएं लेकिन इनकी राजनीतिक साख मजबूत होगी।
जानें गुरु गोचर का क्या पड़ेगा आपके जीवन पर प्रभाव
अखिलेश यादव
कन्या लग्न में 1 जुलाई 1973 को जन्मे अखिलेश यादव वर्तमान समय में बुध में शनि की विंशोत्तरी दशा में चल रहे हैं। उनकी कुंडली में शनि-मंगल के केंद्रीय प्रभाव के कारण उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अखिलेश को झटका लग सकता है। चौथे भाव में धनु राशि में बैठने वाला शनि अखिलेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी को हिला सकता है। पार्टी में आंतरिक कलह बढ़ सकती है।
जानेंं आपके लिए क्या खास लेकर आया है नया साल
मायावती
बसपा प्रमुख मायावती की कुंडली मकर लग्न की है एवं उनका जन्म 15 जनवरी 1956 का हुआ है। मायावती की कुंडली में नवम भाव के स्वामी बुध की शुभ विंशोत्तरी की दशा चल रही है। इस दशा में मायावती के भाग्य का सितारा चमक सकता है। मकर के प्रभाव में मायावती को शनि की साढेसाती में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल सकती है। मायावती की कुंडली में बन रहा बुध-चंद्रमा का राजयोग उनको एक बार फिर से प्रदेश की सत्ता की ओर ले जा सकता है।
अपने व्यापार की संभावनाओं के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें
अरविन्द केजरीवाल
16 अगस्त 1968 को सिंह लग्न और मेष राशि में जन्मे अरविन्द केजरीवाल नए साल 2017 में बहुत सफल हो सकते हैं। केजरीवाल पिछले ढाई साल से कंटक शनि के कारण कष्ट झेल रहें हैं। लेकिन केजरीवाल और उनकी पार्टी को धनु में आ रहे शनि की वजह से राहत मिलेगी। गुरु में शुक्र की शुभ विंशोत्तरी दशा में चल रहे केजरीवाल को पंजाब और गोवा के विधान सभा चुनावों में बड़ी सफलता मिल सकती है।
The post 2017 में क्या होगा इन राजनेताओं का भविष्य ? appeared first on AstroVidhi.