Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

इस वजह से लड़ रहें हैं अखिलेश-मुलायम, पार्टी का भविष्‍य खतरे में…

$
0
0

मुलायम‍ सिंह यादव

उत्तर प्रदेश में मुलायम‍ सिंह यादव के नेतृत्‍व में समाजवादी पार्टी को चार बार जीत हासिल हो चुकी है। तीन बार मुख्‍यमंत्री बनने के बाद मुलायम सिंद यादव ने अपनी सत्ता की बागडोर अपने बेटे अखिलेश यादव को सौंप दी। आइए एक नज़र डालते हैं समाजवादी पार्टी की कुंडली और उसके भविष्‍य पर।

अपनी निशुल्‍क बनाएं 

समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती अपने चरम पर चलकर पिता और पुत्र के बीच संघर्ष और आपसी मतभेद की स्थिति उत्‍पन्‍न कर रही है। समाजवादी पार्टी धनु राशि से प्रभावित है एवं इस पार्टी के ऊपर वृश्चिक में गोचर कर रहे शनि काल बन कर बैठे हैं। 26 जनवरी 2017 को शनि धनु राशि में गोचर करेंगें जिससे वे समाजवादी पार्टी के लग्‍न और चंद्र दोनों को ही पीडित करेंगें। इस योग के कारण पार्टी चुनाव के पूर्व या चुनाव के ठीक बाद टूट जाएगी।

अपने करियर के बारे में जानने के लिए यहांं क्‍लिक करें

मुलायम सिंह यादव की सेहत

पार्टी की कुंडली में धनु राशि में बैठा शनि मुलायम सिंह यादव की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। उनकी कुंडली में मंगल की अशुभ दशा चल रही है जिसकी वजह से  उनकी पार्टी चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद सत्ता से बाहर हो जाएगी।

जानें गुरु गोचर का क्‍या पड़ेगा आपके जीवन पर प्रभाव

अखिलेश यादव

1 जुलाई 1973 को कन्या लग्न और मीन नवांश में जन्मे अखिलेश यादव की कुंडली में इस समय बुध में शनि की कठिन विंशोत्तरी की दशा चल रही है। अखिलेश यादव की  कुंडली के ग्रह चुनावों में उनकी हार की ओर इशारा कर रहे हैं।

जानेंं आपके लिए क्‍या खास लेकर आया है नया साल 

मायावाती

वहीं दूसरी ओर इनकी प्रतिद्वंदी पार्टी की मुखिया मायावाती के सितारे गर्दिश में हैं। 15 जनवरी 1956 को जन्मी मायावती की कुंडली मकर लग्न और कन्या नवांश की है। इस समया मायावती नवम भाव के स्‍वामी बुध की महादशा से गुज़र रहीं हैं। बुध उनकी कुंडली में सप्‍तम भाव का स्‍वामी चंद्रमा से युति कर लग्‍न भाव में राज योग का निर्माण कर रहा है।

अपने व्‍यापार की संभावनाओं के बारे में जानने के लिए यहां क्‍लिक करें 

The post इस वजह से लड़ रहें हैं अखिलेश-मुलायम, पार्टी का भविष्‍य खतरे में… appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles