Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2080

Confidence Level बढ़ाना है तो आपको जरूर करना चाहिए ये उपाय

$
0
0

लाल हकीक

लाल हकीक को किसी भी रूप में धारण करने से आत्‍मविश्‍वास में बहुत तेजी से इजाफा होता है। आत्‍मविश्‍वास के लिए इसे पहनना सबसे उचित माना गया है। पश्चिमी देशों में इस स्‍टोन को Energize करके पहनने की सलाह तब दी जाती है जब व्‍यक्ति बिना किसी वजह के छोटी-छोटी बातों से घबराता है। लाल हकीक देखने में भी बड़े सुंदर होते हैं एंव इसके साथ ही इसकी सकारात्‍मक ऊर्जा आपको आत्‍मविश्‍वास से भर देती है।

अभिंमंत्रित लाल हकीक तुलसी ब्रेसलेट प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें 

तुलसी के बीज

तुलसी के बीजों में विद्युत शक्‍ति होती है। तुलसी के बीजों का भोजन करते समय शरीर पर होने से अनेक यज्ञों का पुण्य मिलता है। तुलसी बीजों के प्रभाव से मानसिक तनाव में कमी आती है और धारणकर्ता की आवाज़ सुरीली बनती है।

अभिंमंत्रित लाल हकीक तुलसी ब्रेसलेट प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें 

तुलसी के बीजों और लाल हकीक का संगम

रक्‍त संबंधी दिक्‍कतों के लिए लाल हकीक लाभकारी होती है और यह पूरे शरीर को ऊर्जा से भर देता है। लाल हकीक तुलसी ब्रेसलेट पहनने से शरीर के सारे अंग ठीक तरह से कार्य करने लगते हैं। जलने से हुए त्‍वचा आघात को भी ये ब्रेसलेट कम करता है।

अभिंमंत्रित लाल हकीक तुलसी ब्रेसलेट प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें 

लाभ

लाल हकीक तुलसी ब्रेसलेट आपके जीवन और परविार में सुख-शांति लाता है। इसको पहनने से आपको अपने भाग्‍य का साथ मिलने लगता है इसलिए जिन लोगों को ये शिकायत रहती है कि उनका भाग्‍य उनका साथ नहीं देता तो उन्‍हें लाल हकीक तुलसी ब्रेसलेट धारण करना चाहिए।

अभिंमंत्रित लाल हकीक तुलसी ब्रेसलेट प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें 

कहां से लें

आप लाल हकीक तुलसी ब्रेसलेट Astrovidhi.com से भी प्राप्‍त कर सकते हैं। ये स्‍टाइलिश ब्रेसलेट तुलसी और मंगल के मंत्रों से अभिमंत्रित कर आपके पास भेजा जाएगा।

अभिंमंत्रित लाल हकीक तुलसी ब्रेसलेट प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें 

The post Confidence Level बढ़ाना है तो आपको जरूर करना चाहिए ये उपाय appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2080

Trending Articles