Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all 2086 articles
Browse latest View live

रावण संहिता के इन तांत्रिक उपायों से दशों दिशाओं से बरसेगा धन

$
0
0

लंकापति रावण को सबसे बड़ा महापंडित भी कहा जाता है। भले ही रामायण में रावण ने नकारात्‍मक भूमिका निभाई हो लेकिन उसमें कई गुण भी विद्यमान थे। रावण को अनेक शास्‍त्रों का ज्ञान था और इसी वजह से उसे महापंडित कहा जाता है। रावण ने रावण संहिता का भी निर्माण किया था।

असुर सम्राट होने के बावजूद रावण एक महान ज्‍योतिषशास्‍त्री और प्रकांड पंडित भी था। किवदंती है कि ब्रह्मांड के सारे ग्रह रावण के इशारों पर चलते थे। रावण ने ग्रहों को भी अपने अधीन कर रखा था। जब मेघनाद अपनी मां के गर्भ में था तभी रावण ने सभी ग्रहों को एक निश्‍चित स्थ्‍िति में रहने का आदेश दे दिया था जिससे उसका पुत्र यशस्‍वी और महान योद्धा के रूप में जन्‍म ले।

भले ही रावण खलनायक हो लेकिन उसमें अनेक गुण भी विद्यमान थे। वह एक कुशल राजनीतिज्ञ, महापराक्रमी, अत्यंत बलशाली और अनेकों शास्त्रों  का ज्ञाता प्रकांड विद्वान पडित एवं महाज्ञानी था। कहा जाता है कि रावण के शासन काल में लंका का वैभव अपने चरम पर था।

पद्ममपुराण, श्रीमद्भागवत पुराण, कूर्मपुराण, रामायण, महाभारत, आनंद रामायण, दशावतारचरित आ‍दि ग्रंथों में रावण का उल्‍लेख किया गया है। रावण के जन्‍म से संबंधित भिन्‍न-भिन्‍न ग्रंथों में अलग-अलग प्रकार के उल्‍लेख मिलते हैं। यहां तक कि रावण के उदय को लेकर अलग-अलग धारणाएं प्रचलित हैं।

खगोलविज्ञान और ज्‍योतिष विज्ञान के साथ रावण तंत्र का ज्ञाता भी था। उसने अपने ज्ञान को रावण संहिता में संजोकर रखा था। रावण संहिता में बताए गए तांत्रिक उपायों को आज भी महत्‍व दिया जाता है।

आज हम आपको रावण संहिता में बताए गए कुछ तांत्रिक उपायों के बारे में ही बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपका भाग्‍य चमक सकता है।

रावण संहिता से धन प्रा‍प्‍ति का उपाय

अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो सुबह जल्‍दी उठें और किसी नदी या तालाब में जाकर स्‍नान करें। स्‍नान के बाद किसी वटवृक्ष के नीचे शांत जगी पर चमड़े का असान बिछाकर उस पर बैठ जाएं। आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से ऊं ह्रीं श्रीं क्‍लीं नम: ध्‍व: ध्‍व: स्‍वाहा, मंत्र का जाप करें। 21 दिनों तक जाप करने के बाद आप जैसे ही ये मंत्र सिद्ध कर लेंगें आपके जीवन में धन की प्राप्‍ति के योग बनने लगते हैं।

Horoscope 2019

आकर्षण का केंद्र

अगर आप आकर्षक दिखना चाहते हैं या आकर्षण का केंद्र बनना चाहते हैं तो बिजौरा नीबू या बिल्‍व पत्र को बकरी के दूध के साथ पीसकर अपने माथे पर लगाकर निकलें। इससे आपका आकर्षण जरूर बढ़ेगा।

रावण संहिता का दसों दिशाओं से धन प्राप्ति का उपाय

दीपावली की रात्रि को विधिपूर्वक महालक्ष्‍मी का पूजन करें। पूजन के बाद सो जाएं और सुबह जल्‍दी उठकर पलंग पर ही बैठकर 108 बार इस मंत्र का जाप करें – ऊं नमो भगवती पद्म पदमावी उं ह्री ऊं ऊ पूर्वाय दक्षिणाय उत्तराय आष पूरय सर्वजन वश्‍य कुरु कुरु स्‍वाहा।।

Janm Kundali

मंत्र जप करने के बाद दसों दिशाओं में 10-10 बार फूंक मारें। इस उपाय से साधक दसों दिशाओं से धन प्राप्‍त होता है।

कोई इस बात का अनुमान भी नहीं लगा सकता कि अगर रावण नहीं होता तो देवी सीता और भगवान राम इतने महान कैसे बन पाते। जब तक खलनायक नहीं होता तब तक नायक नहीं बनता, ये बात रामायण के संदर्भ में बिलकुल सार्थक है।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page

 

The post रावण संहिता के इन तांत्रिक उपायों से दशों दिशाओं से बरसेगा धन appeared first on AstroVidhi.


18 मार्च की तारीख इन राशियों के लिए लेकर आ रही है मुसीबतें, शुभ दिन पर भी नहीं मिल पाएग शुभ पर्व

$
0
0

हिंदू धर्म में अनेक त्‍योहार और पर्वों को महत्‍व दिया गया जिनमें से एक गुड़ी पड़वा भी है। इस पर्व से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है। गुड़ी पड़वा का पर्व 18 मार्च, रविवार के दिन है और इसी दिन से मां दुर्गा के नवरात्र का आरंभ भी हो रहा है।

इसका मतलब है कि  हिंदू नववर्ष और नवरात्र की शुरुआत एकसाथ हो रही है। इस कारण ये दिन बहुत ही ज्‍यादा शुभ माना जा रहा है। आइए जानते हैं गुड़ी पड़वा के बारे में…

संतान सुख पाने के लिए इसकी करें पूजा

गुड़ी पड़वा का महत्‍व

चैत्र मास की शुक्‍ल प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाता है। जैसे कि हमने पहले भी बताया कि इस पर्व से हिंदू नववर्ष का आरंभ होता है। यह पर्व चैत्र महीने के पहले दिन मनाया जाता है। इस शुभ पर्व से चैत्र नवरात्र का आरंभ होता है। हिंदू परिवारों में इस दिन गुड़ी का पूजन किया जाता है और इस दिन लोग अपने घर के मुख्‍य द्वार पर गुड़ी लगाते हैं और घर के दरवाज़ों पर आम के पत्तों से बना बंदनवार सजाते हैं। मान्‍यता है कि ये बंदनवार घर में सुख औेर समृद्धि का प्रतीक होता है।

18 मार्च को गुड़ी पड़वा के साथ नवरात्र और हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है और ये पर्व कुछ राशियों के लिए बहुत अशुभ साबित होने वाला है। आइए जानते हैं कि किन राशियों की मुश्किलें 18 मार्च के बाद बढ़ सकती हैं।

Horoscope 2019

वृषभ राशि

इस पूरे साल वृषभ राशि पर शनि की ढैय्या रहने वाली है। इसके प्रभाव में आपका मन विचलित रहेगा और छोटी-छोटी बातों पर भी क्रोध आ जाएगा। आत्‍मविश्‍वास में कमी आएगी। अपने काम को ईमानदारी से करेंगें तो कोई परेशानियां कम हो सकती हैं।

कर्क राशि

आपके आत्‍मविश्‍वास के बढ़ने के साथ-साथ परेशानियां भी बढ़ेंगीं। जोखिमभरे कामों से बचें। विवादों से दूर रहें। दिसंबर 2018 से फरवरी में 2019 तक आपका खर्चा बढ़ सकता है और आय कम होगी।

वृश्चिक राशि

शुरुआत में कठिनाईयां आ सकती हैं। अक्‍टूबर में गुरु आपकी राशि में गोचर करेगा। आपके लिए अनुकूल समय होगा और परिवार में भी आपका वर्चस्‍व बढ़ेगा। नए काम मिल सकते हैं। कोई बड़ा काम हाथ में ले सकते हैं। आर्थिक क्षेत्र से जुड़ने का मन बना सकते हैं।

कुंभ राशि

आपके राशि स्‍वामी शनि की तृतीय दृष्टि आपके ऊपर है। सालभर ऐसा ही रहने वाला है। धन संबंधित मामलों में परेशानी आएगी। आत्‍मबल मजबूत होगा। सम्‍मान भी मिलेगा। अपनी समझदारी से मुश्किलों को दूर करने का काम करें।

Janm Kundali

मीन राशि

मीन राशि के नीच का बुध, सूर्य, चंद्रमा और उच्‍च के शुक्र का गोचर रहेगा। इस वजह से आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अपने लक्ष्‍यों को पाने में मुश्किलें आएंगीं। परिवार के अलावा और कोई मदद नहीं करेगा।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page

The post 18 मार्च की तारीख इन राशियों के लिए लेकर आ रही है मुसीबतें, शुभ दिन पर भी नहीं मिल पाएग शुभ पर्व appeared first on AstroVidhi.

शुक्र कर रहा है मेष राशि में गोचर, इन राशियों की लव लाइफ का होगा बुरा हाल

$
0
0

भगवान शिव के वरदान से शुक्राचार्य इस पृथ्‍वी लोक और परलोक पर मौजूद सारी संपत्ति और सुख-साधनों के स्‍वामी हैं। वैदिक ज्‍योतिष में शुक्र को लाभ दाता ग्रह माना गया है। शुक्र को कला, प्रेम, सांसारिक और वैवाहिक सुख का कारक माना गया है।

26 मार्च, 2018 यानि सोमवार के दिन 15.59 बजे शुक्र ग्रह मेष राशि में गोचर करने वाले हैं और वे इस राशि में 20 अप्रैल तक रहेंगें। शुक्र के इस गोचर का 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं शुक्र के गोचर का प्रभाव :

मेष राशि

मेष राशि के प्रथम भाव में शुक्र का गोचर होगा। आपकी पर्सनैलिटी में निखार आएगा और आप किसी और से प्रभावित हो सकते हैं। प्रेम संबंधों में रोमांस बढ़ सकता है। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। करियर में उन्‍नति मिलेगी। शुक्रवार के दिन महालक्ष्‍मी को श्रृंगार की चीज़ें भेंट में दें।

वृषभ राशि

शुक्र वृषभ राशि के बारहवे भाव में गोचर करेगा। शारीरिक समस्‍याएं हो सकती हैं। भौतिक सुख-साधनो को पाने में व्‍यस्‍त रहेंगें। खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकत है। किसी कानूनी मामले में फंसे हैं तो आपका धन खर्च हो सकता है। विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। जीवनसाथी की सेहत का ख्‍याल रखें। गौ सेवा करें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के ग्‍यारहवे भाव में शुक का गोचर होगा। आय में बढ़ोत्तरी होगी। करियर में बेहतर मौके मिल सकते हैं। किसी महिला से लाभ मिल सकता है। प्रेम संबंधों के लिए अच्‍छा समय है। सोशल लाइफ में ज्‍यादा सक्रिय रहेंगें। जीवनसाथी के लिए लाभ का समय है। माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर घर से निकलें।

कर्क राशि

कर्क राशि के दसवें भाव में शुक्र का गोचर होगा। कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगें। कोई आपकी जीवनशैली से प्रभावित हो सकता है। वैवाहिक जीवन में सामंजस्‍य उत्‍पन्‍न होगा। नया घर खरीद सकते हैं। शुक्रवार के दिन दही से रुद्राभिषेक करें।

Janm Kundali

सिंह राशि

सिंह राशि के नवम भाव में शु‍क्र को गोचर होगा। नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं। भाई-बहन से लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। समाज में मान-सम्‍मान बढ़ेगा। धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। किस्‍मत का साथ मिलेगा। आमदनी बढ़ेगी। शुक्रवार के दिन छोटी कन्‍याओ को खीर का प्रसाद दें।

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि से आठवें भाव में शुक्र का गोचर होगा। अचानक धन का नुकसान हो सकता है। पैसों का निवेश ना करें। पिता की सेहत खराब हो सकती है। महिलाओं के साथ संबंध खराब ना करें। सेहत का ध्‍यान करें। करियर में कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। गौ सेवा करें।

तुला राशि

शुक्र तुला राशि से सातवे भाव में गोचर करेगा। रोमांस का आनंद लेंगें। शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। प्रेम के लिए बहुत अच्‍छा समय है। सेहत के लिए भी अच्‍छा समय है। नई ऊर्जा के साथ अपने कार्य पूर्ण कर पाएंगें। गाय को हरा चारा खिलाएं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के छठे भाव में शुक्र का गोचर होगा। वैवाहिक जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है। सेहत का ख्‍याल रखें। यात्रा के कारण खर्चा हो सकता है। किसी महिला की वजह से परेशानी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में अनुकुल परिणाम मिलेंगें। पार्टनर से बहस ना करें। शुक्रवार के दिन मंदिर में चावल का दान करें।

Horoscope 2019

धनु राशि

शुक्र धनु राशि के पांचवे भाव में स्थि‍त होगा। प्रेम संबंधों के लिए अच्‍छा समय है। आय में वृद्धि होगी। अपने कर्मों का फल मिल सकता है। लॉटरी में फायदा हो सकता है। कोई पुराना उधार चुका सकता है। शुक्रवार के दिन देवी मां को सफेद रंग के फूल चढ़ाएं।

मकर राशि

मकर राशि से चौथे भाव में शुक्र का गोचर होगा। किसी काम में असंतुष्‍ट हो सकते हैं। घर का माहौल अच्‍छा रहेगा। प्रेम संबंधों के लिए बढिया समय है। घर या वाहन खरीद सकते हैं। भगवान गणेश को दूर्वा और मोदक चढ़ाएं।

कुंभ राशि

शुक्र, कुंभ राशि के तीसरे भाव में गोचर करेगा। आपको किसी छोटी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यात्रा से लाभ मिलेगा। भाई-बहन के साथ अच्‍छे संबंध रहेंगें। अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए अच्‍छा समय है। कला से संबंधित कार्यों में रुचि बढ़ेगी। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। रोज़ इत्र का प्रयोग करें।

मीन राशि

मीन राशि के दूसरे भाव में शुक्र का गोचर होगा। वाणी में मधुरता आएगी। परिवार में कोई मंगल कार्य हो सकता है। अप्रत्‍याशित लाभ हो सकता है। भाई-बहन का साथ मिलेगा। पार्टनर की सेहत का ख्‍याल रखें। शुक्रवार के दिन किसी ब्राह्मण को शुद्ध धी का दान करें।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

The post शुक्र कर रहा है मेष राशि में गोचर, इन राशियों की लव लाइफ का होगा बुरा हाल appeared first on AstroVidhi.

नवरात्र शुरु होने से पहले आया शनि देव की कृपा पाने का मौका, राशि अनुसार करें उपाय

$
0
0

18 मार्च से मां दुर्गा का पावन पर्व नवरात्र शुरु होने वाला है और इससे एक दिन पहले यानि 17 मार्च को चैत्र मास की अमावस्‍या है। ये अमावस्‍या शनिवार के दिन पड़ रही है इसलिए इस दिन को शनिश्‍चरी अमावस्‍या या शनि अमावस्‍याका शुभ योग भी है।

अगर आपकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चल रही है या आपके ऊपर ढैय्या का प्रभाव है तो आपके पास शनि देव को शांत कर उनकी कृपा पाने का बहुत अच्‍छा अवसर है। आप अपनी राशि अनुसार शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्‍न करने के कुछ चमत्‍कारिक उपाय कर सकते हैं जिनसे आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगीं।

इस समय वृश्चिक, धनु और मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा है और वृषभ और कन्‍या राशि पर ढैय्या का प्रभाव है। इन राशियों के अलावा बाकी राशियों के जातक भी इस शनि अमावस्‍या पर शनि देव की कृपा पाने के लिए उपाय कर सकते हैं। धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार शनि अमावस्‍या के दिन किसी पवित्र नदी में स्‍नान और दान करने का भी बहुत महत्‍व है। ऐसा करने से शनि देव शीघ्र प्रसन्‍न होते हैं।

चलिए जानते हैं शनि देव को प्रसन्‍न करने के राशि अनुसार उपाय :

मेष राशि

मेष राशि का स्‍वामी मंगल और अपने स्‍वामी ग्रह की तरह इस राशि के जातक भी साहसी और क्रोधी होते हैं। मेष राशि के जातकों को शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए शनि अमावस्‍या पर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी की पूजा करने से भी शनि देव प्रसन्‍न होते हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि का स्‍वामी शुक्र है। शुक्र संपन्‍नता और सुख-साधनों का कारक है। इस राशि के लोगों को शनि अमावस्‍या  की कृपा पाने के लिए शनि अष्‍टोत्तर शत नामावली का पाठ करना चाहिए।

Horoscope 2019

मिथुन राशि

मिथुन राशि का स्‍वामी बुध है और इस राशि के लोग बहुत बातूनी होते हैं। इन्‍हें शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए शनिवार के दिन काली उड़द की दाल चढ़ानी चाहिए।

कर्क राशि

कर्क राशि का स्‍वामी चंद्रमा है एवं चंद्रमा को मन का कारक माना गया है। चंद्रमा मन को शीतलता प्रदान करता है। कर्क राशि के लोगों को अपने जीवन की सभी परेशानियों से मुक्‍ति पाने के लिए राजा दशरथकृत शनि स्‍तोत्र का पाठ करना चाहिए।

सिंह राशि

सिंह राशि का स्‍वामी ग्रह सूर्य देव हैं और सूर्य को सफलता का कारक माना जाता है। सफलता पाने के लिए सिंह राशि के लोगों को सूर्य देव के अलावा शनि देव को भी प्रसन्‍न करना जरूरी है। आपको शनि अमावस्‍या के दिन हनुमान मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए।

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि का स्‍वामी भी बुध ग्रह है। कन्‍या राशि के लोग बुद्धिमान और साहसी होते हैं। ये बहुत अच्‍छे मित्र साबित होते हैं। शनि कृपा पाने के लिए कन्‍या राशि के लोगों को शनिदेव के बीज मंत्रों का जाप करना चाहिए।

तुला राशि

तुला राशि का स्‍वामी ग्रह शुक्र है। इस राशि के लोग स्‍वार्थी होते हैं एवं ये दूसरों से पहले अपने हित के बारे में सोचते हैं। आपको शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करना चाहिए।

Janm Kundali

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि का स्‍वामी मंगल है और इस राशि के जातकों पर भी वृश्चिक राशि का प्रभाव देखने को मिलता है। आपको शनि अमावस्‍या के दिन गरीबों को जूते-चप्‍पल या काले रंग के वस्‍त्रों का दान करना चाहिए।

धनु राशि

धनु राशि का स्‍वामी देवताओं के गुरु बृहस्‍पति हैं। ये लोग कभी भी दूसरों का बुरा नहीं सोचते हैं। इन्‍हें शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे 11 दीपक जलाने चाहिए जिससे इन्‍हें शीघ्र अति शीघ्र शनि देव की कृपा मिल सके।

मकर राशि

मकर राशि का स्‍वामी स्‍वयं शनि देव हैं। ये लोग बहुत ज्‍यादा सोचते रहते हैं। मकर राशि के लोगों को शनि अमावस्‍या के दिन अपने राशि स्‍वामी को प्रसन्‍न करने के लिए शनिदेव के वैदिक मंत्रों का जाप करना चाहिए।

कोई भी पहन सकता है शनि देव का ये रत्‍न

कुंभ राशि

कुंभ राशि का स्‍वामी भी शनि देव ही हैं। आपको शनि अमावस्‍या के दिन शमी वृक्ष की पूजा करनी चाहिए।

मीन राशि

मीन राशि का स्‍वामी गुरु है। इस राशि के जातक अपनी ही दुनिया में मस्‍त रहते हैं। इन्‍हें अपने आसपास क्‍या चल रहा है, इससे कोई मतलब नहीं होता है। शनि अमावस्‍या के दिन मीन राशि के लोग कुष्‍ठ रोगियों को भोजन करवाएं और कपड़ें आदि दान करें।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page

The post नवरात्र शुरु होने से पहले आया शनि देव की कृपा पाने का मौका, राशि अनुसार करें उपाय appeared first on AstroVidhi.

शुरु हो गया है मलमास, किस्‍मत चमकाने के लिए 14 अप्रैल से पहले कर लें ये उपाय

$
0
0

14 मार्च, बुधवार से मलमास की शुरुआत हो चुकी है एवं ये महीना अगले माह की 14 अप्रैल तक चलेगा। शास्‍त्रों में इस समय को बहुत ही पवित्र माना गया है। स्‍वयं भगवान विष्‍णु ने भी इसे अपना नाम दिया जिस वजह से इसे पुरुषोत्तम मास और खरमास भी कहा जाता है।

मलमास महत्व और जानकारी

मलमास महीना malmas month

 

हिंदू पंचाग में साल में कुल 12 मास होते हैं लेकिन इनमें से एक मास ऐसा है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये मास मंगल कार्यों के लिए बहुत अशुभ होता है। आपको बता दें कि मलमास ऐसा समय होता है जब कोई भी मांगलिक कार्य, विवाह और गृह प्रवेश आदि कार्य नहीं किए जाते हैं।

कब है मलमास और कैसे बनता है

इस बार इस मास की शुरुआत 14 मार्च से हो चुकी है और इसका समापन 14 अप्रैल को होगा। हर तीसरे साल में मलमास आता है। जब सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसे संक्रांति माना जाता है। 12 सौर मास होते हैं और 12 राशियां होती हैं। जब दो पक्षों में संक्रांति नहीं होती है तो मलमास लगता है।

Horoscope 2019

ये स्थिति 32 माह 16 दिन में एक बार यानि की हर तीसरे साल बनती है।

मलमास इन कार्यों के लिए है शुभ

वैसे तो मलमास को मंगल नहीं माना जाता है लेकिन ये समय पूजा-अर्चना के लिए बहुत शुभ होता है। इसके अलावा आप इस महीने में तीर्थयात्रा पर जाने से यात्रा सफल होती है। मलमास में भगवान शिव की आराधना करने से भी विशेष पुण्‍य की प्राप्‍ति होती है।

मलमास महीना 2018

 

मलमास में करें ये उपाय

  • रोज़ सुबह उठकर तुलसी के पौधे के आगे घी का दीया जलाएं और 11 बार ऊं वासुदेवाय नम: का मंत्र बोलते हुए परिक्रमा करें। इस उपाय से घर में सुख-शांति रहती है।
  • सुबह उठने के बाद स्‍नान करके भगवान विष्‍णु की मूर्ति पर केसर मिले दूध से अभिषेक करें।
  • खरमास में भगवान विष्‍णु को खीर का भोग लगाएं।
  • खरमास के पूरे महीने में रोज सुबह तुलसी की माला से ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें।

Janm Kundali

  • चूंकि ये मास भगवान विष्‍णु से संबंधित है इसलिए इस दौरान पीले रंग के वस्‍त्र, अनाज और फल आदि का दान करें एवं भगवान विष्‍णु को अर्पित करें।
  • कर्ज से मुक्‍ति पाने के लिए मलमास में रोज़ पीपल के पेड़ पर जल चढाएं और गाय के घी का दीपक जलाएं।
  • नौकरी में प्रमोशन के लिए खरमास की नवमी तिथि को कन्‍याओं को घर बुलाकर भोजन करवाएं।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post शुरु हो गया है मलमास, किस्‍मत चमकाने के लिए 14 अप्रैल से पहले कर लें ये उपाय appeared first on AstroVidhi.

शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए घर में लगाएं ये पौधा, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

$
0
0

शनि देव को न्‍याय के देवता की उपाधि दी गई है। कहा जाता है कि शनि देव मनुष्‍य को उसके कर्म के अनुसार ही फल देते हैं और इस दौरान वो किसी भी तरह की नरमी नहीं रखते हैं। शनि देव को अच्‍छे-बुरे कर्मों का फल देने के लिए भी जाना जाता है।

ज्‍योतिषशास्‍त्र में कुंडली में बन रहे कई दोषों को दूर करने में पौधे भी अहम भूमिका निभाते हैं। वैसे तो शनि देव को प्रसन्‍न करने और उनके प्रकोप से बचने के लिए कई उपाय हैं लेकिन इस काम के लिए आप शमी के पौधे का प्रयोग भी कर सकते हैं।

कोई भी पहन सकता है शनि देव का ये रत्‍न

शमी के पौधे पर शनि देव का प्रभाव

अगर आप शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से गुज़र रहे हैं तो आपके जीवन में शनि के प्रकोप को शमी के पौधे से कम किया जा सकता है। इस बार 17 मार्च को शनिश्‍चरी अमावस्‍या पड़ रही है और अगर आप इस अवसर पर घर में शमी का पौधा लगाएं तो ना केवल आपको शनि देव की कृपा प्राप्‍त होगी बल्कि सभी देवी-देवता प्रसन्‍न होंगें। इससे मां लक्ष्‍मी की कृपा भी घर-परिवार पर बनी रहती है।

Janm Kundali

अब जानते हैं कि घर में किस तरह और किस जगह शमी का पौधा लगाने से शनि देव की कृपा प्राप्‍त होती है।

कहां लगाएं शमी का पौधा

घर के मुख्‍य द्वार के ओर दोनों ओर शमी का पौधा लगाने से आपके घर में नकारात्‍मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाएगी। इससे घर में धन-धान्‍य और समृद्धि भी बढ़ेगी।

शनि देव को कैसे करें प्रसन्‍न

    • अगर दुर्भाग्‍य आपका साथ नहीं छोड़ रहा है तो रोज़ शमी के पौधे के आगे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसमें आप मिट्टी के दीपक का प्रयोग भी कर सकते हैं, ये शुभ माना जाता है।
    • रोज़ सूर्य की ओर मुख करके शमी के पौधे में जल चढ़ाएं। इससे शनि देव का प्रकोप कम होता है और शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव भी कम होने लगता है। बुरा समय दूर कर सभी प्रकार की बाधाओं को ये उपाय दूर करता है।

Horoscope 2019

  • शमी के पौधे से आप शनि देव के साथ-साथ भगवान गणेश को भी प्रसन्‍न कर सकते हैं। गणेश जी के पूजन में दूर्वा के साथ शमी की पत्तियां चढ़ाएं।
  • किसी जरूरी काम के लिए जा रहे हैं तो शमी के पौधे के आगे प्रणाम करके निकलें। इससे आपको अपने कार्य में सफलता मिलेगी और सारी बाधाएं भी दूर होंगीं।

शमी की पवित्र लकड़ी

शमी के पेड़ की लकड़ी को यज्ञ की वेदी के लिए पवित्र माना जाता है। शनिवार को करने वाले यज्ञ में शमी की लकड़ी से बनी वेदी का प्रयोग करने का विशेष महत्‍व है। शमी के वृक्ष और पौधे में कई देवताओं का वास होता है और इसलिए सभी यज्ञों में शमी के पेड़ की लकडियों का प्रयोग करना शुभ माना जाता है।

शमी के कांटों का प्रयोग तंत्र-मंत्र बाधा और बुरी शक्‍तियों के नाश एवं मुक्‍ति पाने के लिए होता है। शमी के फूलों, पत्तियों, जड़ और टहनियों एवं रस का प्रयोग शनि देव संबंधित दोष दूर करने के लिए होता है।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए घर में लगाएं ये पौधा, कभी नहीं होगी पैसों की कमी appeared first on AstroVidhi.

हाथ से गिरने लगें ये चीज़ें तो समझिए आप होने वाले हैं कंगाल

$
0
0

ज्‍योतिषशास्‍त्र में कई तरह के शकुन-अपशकुन होते हैं। हाथ से खाना गिर जाए या गैस पर उबलता हुआ दूध बाहर निकल जाए, लोग इसे सामान्‍य बात समझकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं। वास्‍तु और ज्‍योतिषशास्‍त्र में इसे खाने की चीज़ों के गिरने को भी शुभ-अशुभ संकेत से जोड़कर देखा जाता है।

दूध का गिरना

दूध, दही और सफेद चीज़ों का संबंध चंद्रमा से बताया गया है। उबलते समय दूध का बर्तन से बाहर गिरने का मतलब है कि आपके घर से सुख और समृद्धि जा रही है।

ये परिवार के सदस्‍यों के बीच मानसिक परेशानियां बढ़ने की ओर संकेत करता है। दूध या इससे बनी चीज़ों के गिरने का मतलब है परिवार पर कोई वित्तीय संकट आने वाला है।

Horoscope 2019

नमक गिरना

हम रोज़ के कामों में नमक का प्रयोग करते हैं। नमक भोजन के अलावा नज़रदोष को दूर करने के भी काम आता है। कुछ देशों में तो इसे दुर्भाग्‍य और विवाद का सूचक माना जाता है।

ज्‍योतिष के अनुसार अगर हाथ से नमक गिर जाए तो शुक्र और चंद्रमा कमज़ोर होता है। अगर हाथ से काली मिर्च गिर जाए तो इसका मतलब है कि आपके अपने निकट संबंधियों से रिश्‍ते खराब हो सकते हैं।

Free Rudraksha Calculator

चावल का गिरने का संकेत

गेहूं, चावल या अन्‍य कोई खाद्य पदार्थ बिखर जाए तो इसका मतलब है कि देवी अन्‍नापूर्ण व देवी लक्ष्‍मी आपसे रूष्‍ट हो सकती हैं। अनजाने में भी अनाज गिर जाए तो उसे उठाकर माथे पर लगाकर मां अन्‍नपूर्णा से क्षमा मांगें।

सुहाग की निशानी

सुहाग की निशानी या सिंदूर जमीन पर गिर जाए तो ये पति पर किसी आने वाली बड़ी विपत्ति की ओर संकेत करता है। ये पति की दुर्घटना का संकेत भी हो सकता है। इससे धन और व्‍यापार में भी नुकसान होता है। अगर हाथ से पानी का गिलास गिर जाता है तो ये भी एक अशुभ संकेत है।

Janm Kundali

तेल का गिरना

खाने में प्रयोग किए जाने वाले तेल का गिरना भी शुभ नहीं माना जाता है। तेल गिरने से किसी बड़े कर्ज में डूबने का संकेत मिलता है। ये घर में दरिद्रता का संकेत भी देता है।

अगर पूजा करते समय पूजन सामग्री या आरती की थाली नीचे गिर जाए तो माना जाता है कि पूजा स्‍वीकार नहीं हुई है। ये किसी विपत्ति का सूचक भी हो सकता है। पूजन के दौरान दीपक का बुझना भी अशुभ होता है।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

The post हाथ से गिरने लगें ये चीज़ें तो समझिए आप होने वाले हैं कंगाल appeared first on AstroVidhi.

साप्‍ताहिक राशिफल : प्रेम में डूबे रहेंगें इन राशियों के लोग, इन्‍हें मिलेगा व्‍यापार में जबरदस्‍त फायदा

$
0
0

ये सप्‍ताह कुछ राशियों के वैवाहिक जीवन के लिए बहुत सुखमय रहने वाला है, वहीं कुछ राशियों को व्‍यापार में इस सप्‍ताह जबरदस्‍त लाभ होगा। आइए जानते हैं कि आपका ये सप्‍ताह कैसा रहने वाला है।

मेष राशि

ये सप्‍ताह आपके लिए व्यर्थ की यात्राएं, जीवन साथी के साथ गलतफहमी और भावनात्मक आवेग लाएगा। आपके वरिष्ठ अधिकारी आप से प्रभावित होंगें और आप को कार्यालय में पदोन्नति मिल सकती है।

वृषभ राशि

छोटी मोटी बीमारियों या थकान की संभावना है। फंड, निवेश और वित्त के मामलों में सावधान रहें। व्यर्थ वस्तुओं पर अनावश्यक खर्च के संकेत हैं। समय आपके पक्ष में नहीं है इसलिए भाग्य पर निर्भर रहते हुए कुछ भी न करें।

मिथुन राशि

अपने प्रियतम के समक्ष प्यार का इज़हार करने के लिए समय उपयुक्त है। बेहतर व्यापारिक प्रस्तावों के अवसर मिलने की संभावनाएं प्रबल हैं। आय के अतिरिक्त स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नशे की हालत में वाहन न चलाएं।

कर्क राशि

अपने वैवाहिक जीवन को नजरअंदाज न करें। आपका अपने जीवन साथी के साथ विवाद हो सकता है। पैसे से संबंधित मुद्दों के प्रति सावधान रहें। विदेशी व्यापार से लाभ होने के मजबूत संकेत हैं। दुर्भाग्य से आपके सितारे आज अनुकूल नहीं हैं।

Horoscope 2019

सिंह राशि

परिवार के सदस्यों और मित्रों के साथ मेल मिलाप में आप व्यस्त रहेंगें। कार्यस्थल पर अत्यधिक सक्रियता और गतिशीलता रहेगी। अब आप अपनी योजनाएं बनानी शुरू कर सकते हैं।

कन्‍या राशि

स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अनावश्यक वाद विवाद और तनाव से दूर रहें। आप अपने व्यक्तिगत जीवन में खुश और संतुष्ट रहेंगें। व्यापारियों और पेशेवर लोगों के लिए बहुत अच्छा अच्‍छा समय है।  मुनाफ़े और ग्राहकों में वृधि होगी।

तुला राशि

अपने साथी के साथ बहुमूल्य समय बिताएंगें। एक नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है। सकारात्मक और रचनात्मक पहल करने के लिए समय अच्छा है। आप थोडे से प्रयास से ही बड़े परिणाम पा लेने में सक्षम होंगें।

वृश्चिक राशि

किसी भी प्रकार के नशे की लत से दूर रहें। चिड़चिड़ापन रहेगा और छोटे भाई बहनों के साथ मतभेद होने की भी संभावना है। विवादों को निपटाने या कर्ज चुकाने के लिए पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

धनु राशि

आप नये घर, संपत्ति या वाहन में निवेश करने की योजना बना सकते हैं। परिवार और मित्रगण आपके स्वयं के उद्यम को स्थापित करने के लिए आपकी आर्थिक रूप से सहायता करेंगें। व्यवसायियों को अपने कार्य का विस्तार करने के लिए नए अवसर प्राप्त होंगें।

मकर राशि

स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन संतोषजनक रहेगा और आपका जीवन साथी आपका सहायक सिद्ध होगा। पारिवारिक जीवन संतोषजनक रहेगा और आपका जीवन साथी आपका सहायक सिद्ध होगा।

Janm Kundali

 कुंभ राशि

वित्तीय स्थिति अच्छी रहेगी। भाग्य आपके पक्ष में है। सेवारत लोगों के लिए तबादला होने की प्रबल संभावना है। यह स्थानांतरण उनके लिए काफी लाभप्रद होगा।

मीन राशि

आप को अनुकूल और लाभदायक परिणाम प्राप्त होंगें। किसी दोस्त या साथी के माध्यम से आय के अतिरिक्त स्रोत मिलने की सम्भावना है। आप शारीरिक और मानसिक तनाव से ग्रस्त रह सकते हैं।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

The post साप्‍ताहिक राशिफल : प्रेम में डूबे रहेंगें इन राशियों के लोग, इन्‍हें मिलेगा व्‍यापार में जबरदस्‍त फायदा appeared first on AstroVidhi.


धन की हानि से बचने के लिए नवरात्र में कर लें इन 5 उपायों में से कोई भी 1 उपाय

$
0
0

ज्‍योतिष के अनुसार हर व्‍यक्‍ति की कुंडली में कोई ना कोई ग्रह दोष होता ही है और इस वजह से उसके जीवन में कई तरह के कष्‍ट आने लगते हैं। कभी उसे धन की हानि होती है तो कभी धन मिलते-मिलते रह जाता है। इन दोषों के कारण धन से संबंधित कार्यों में भी बाधाएं आती हैं और हानि के योग बनने लगते हैं।

अभी नवरात्र चल रहे हैं और इस दौरान धन संबंधित परेशानियों से मुक्‍ति पाने का सबसे अच्‍छा मौका है। नवरात्र के दिनों में आप मां दुर्गा की आराधना कर अपनी कुंडली के सभी दोष और कष्‍ट दूर कर सकते हैं।

धन की हानि से बचने के लिए नवरात्र में 5 उपाय

आज हम आपको बता रहे हैं कि नवरात्र के किन खास उपायों द्वारा आप धन हानि से बच सकते हैं।

Dhan Prapti Upaay Navratri

पहला उपाय

धन हानि से बचने के लिए नवरात्र के दिनों में ‘दुर्गे दुर्गे रक्षिणि स्‍वाहा:’ मंत्र का 9 माला तक जाप करें। नवरात्र के नौ दिनों में रोज़ सुबह उठकर मंत्र का जाप करने से आपको फायदा होगा।

दूसरा उपाय

नवरात्र में किसी भी दिन गेहूं के आटे की लोई बनाकर उसमें गुड़ भरें और इसे पानी में बहा दें। आपको इस मछलियों के भोजन के तौर पर तालाब या नदी में डालना है इसलिए उसी जगह डालें जहां मछलियां हों। इस चमत्‍कारिक उपाय को करने से आपको कर्ज से मुक्‍ति मिलेगी।

Horoscope 2019

तीसरा उपाय

चैत्र नवरात्र में किसी भी दिन आप ये उपाय कर सकते हैं। एक दीपक में सरसों का तेल भरें और उसे मिट्टी के ढक्‍कन से ढक दें। अब इस दीपक को किसी मंदिर या नदी के किनारे रख आएं। इसके बाद बिना रूके या किसी से बात किए घर लौट आएं। इस उपाय से ध‍न की हानि होना रूक जाएगी और आपकी सुख-समृद्धि बढ़ेगी

चौथा उपाय

नवरात्र में मां दुर्गा को प्रसन्‍न करने और धन की प्राप्‍ति के लिए पीली कौडी की पूजा करें। पूजन में चावल, फूल, धूप, दीप चढाएं। पूजा के बाद इस पीली कौड़ी को अपने पास रख लें। इस उपाय से धन संबंधित सभी कामों में सफलता मिलती है।

पांचवा उपाय

नवरात्र में अष्‍टमी के दिन किसी दुर्गा मंदिर लाल रंग का वस्‍त्र लेकर जाएं। इस लाल रंग के वस्‍त्र में गुलाब, चांदी का टुकड़ा और गुड़ रखें और 21 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। इसके बाद ये सभी चीज़ें देवी मां को अर्पित कर दें।

इसके अलावा कहते हैं कि अगर नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को उनकी प्रिय चीज़ें चढ़ाई जाएं तो वे जल्दी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। तो आइए जानते हैं कि नवरात्र में मां दुर्गा को किस चढ़ावे से प्रसन्न किया जा सकता है।

Janm Kundali

  • मां दुर्गा के मंदिर में अखरोट का भोग लगाने से अपार यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है। जो लोग अपने जीवन में सफलता पाना चाहते हैं वे नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के मंदिर में अखरोट का प्रसाद चढ़ाएं।
  • यदि लंबे समय से आपकी कोई मनोकामना अधूरी रह गई है तो उसकी पूर्ति के लिए आप नवरात्र में मां दुर्गा को मोगरे का गजरा चढ़ाएं। इस उपाय को करने से आपकी मनोकामना शीघ्र पूरी होती है।
  • मां दुर्गा को लौंग का जोड़ा और पान चढ़ाने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है। ये उपाय समाज में आपको यश और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
  • मनोकामना की पूर्ति के लिए माता के मंदिर में अनार का भोग लगाना भी शुभ रहता है।
  • यदि कोई स्त्री अपने पति की लंबी आयु की कामना रखती है तो उसे मां दुर्गा के मंदिर में माता रानी को नवरात्र में नथनी भेंट करनी चाहिए। ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।

Navratri Pujan

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post धन की हानि से बचने के लिए नवरात्र में कर लें इन 5 उपायों में से कोई भी 1 उपाय appeared first on AstroVidhi.

मरने के बाद शव पर क्‍यों लगाया जाता है लेप, क्‍या है इसका महत्‍व

$
0
0

जीवन और मृत्‍यु दो ऐसे सत्‍य है जिन्‍हें नकारा नहीं जा सकता है। जीवन मिला है तो मृत्‍यु भी जरूर ही होगी और इस सत्‍य से आप कितना भी चाहें नहीं बच पाएंगें। शास्‍त्रों में मृत्‍यु के पश्‍चात् कई तरह के कर्म किए जाते हैं जिनमें से एक शव पर लेप लगाने की प्रक्रिया यानि एम्‍बाममेंट या एम्‍बामिंग भी है।

मरने के बाद शव पर इस लेप को लगाया जाता है लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि मौत के बाद ये लेप क्‍यों लगाया जाता है ?

mrityu-ke-baad-kyu-lagate-hain-lep

आइए जानते हैं इसके बारे में…

Horoscope 2019

क्‍यों लगाते हैं लेप

अगर किसी व्‍यक्‍ति की अचानक मृत्‍यु हो जाए और किसी कारण से उसके शव को लंबे समय तक रखा जाए तो शव को सड़ने से बचाने के लिए इस लेप को शरीर पर लगाया जाता है। इस लेप को लगाने से शव से बदबू भी नहीं आती है और ना ही किसी तरह का संक्रमण फैलता है। इस लेप को लगाने के बाद शव को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस लेप को एम्‍बामिंग फ्लूइड कहा जाता है।

कैसे बनता है ये लेप

इस लेप को कई तरह के केमिकल्‍स और डिसइंफेक्‍टेंट को मिलाकर तैयार किया जाता है। इसे ना सिर्फ शव के शरीर पर लगाया जाता है बल्कि इंजेक्‍ट भी किया जाता है। एम्‍बामिंग फ्लूइड को बनाने के लिए फॉर्मलडिहाइड, ग्‍लूटाराल्‍दहाइड, मिथेनॉल का इस्‍तेमाल किया जाता है। इनमें सबसे ज्‍यादा मिथेनॉल की मात्रा होती है। इस लेप को पूरे शरीर पर लगाया जाता है ताकि शव ना सड़े और ना ही उसमें संक्रमण हो। शव से बैक्‍टीरिया का संक्रमा होता है और इस वजह से उसमें बदबू आने लगती है।

Janm Kundali

लेप से क्‍या होता है फायदा

ये लेप लगाने से शरीर में मौजूद डिस्‍इंफेक्‍टेंट बैक्‍टीरिया को मार देते हैं। ये शरीर को बैक्‍टीरिया का खाना बनने से रोकने में मदद करता है।

अगर किसी कारणवश मृत्यु के पश्‍चात् शव का अंतिम संस्‍कार ना किया जाए और उसे कुछ दिनों के लिए संरक्षित रखा जाए तो उस शव को सड़ने से बचाने के लिए इस लेप का प्रयोग किया जाता है।

गरुड़ पुराण के अनुसार जो व्‍यक्‍ति हमेशा सच बोलता है और भगवान में आस्‍था रखता है और किसी को धोखा नहीं देता या किसी का दिल नहीं दुखाता और मुश्किल समय में भी ईश्‍वर पर आस्‍था रखता है उसकी मृत्‍यु सुखद होती है। दूसरों को आसक्‍ति, मोह का उपदेश देने वाले, दूसरों के बीच अविद्या, द्वेष, स्‍वार्थ और लालच जैसी बुरी भावनाएं रखने वाले व्‍यक्‍ति की मृत्‍यु दुखद होती है। ऐसे लोगों को मृत्‍यु के समय अत्‍यंत कष्‍टों का सामना करना पड़ता है।

IPL Prediction 2018

इन्‍हीं कारणों से कहा जाता है कि मृत्‍यु के बाद और मृत्‍यु के समय आपके सिर्फ कर्म ही काम आते हैं। आप जैसे कर्म करेंगें, आपको मृत्‍यु भी वैसी ही मिलेगी।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post मरने के बाद शव पर क्‍यों लगाया जाता है लेप, क्‍या है इसका महत्‍व appeared first on AstroVidhi.

गणगौर तीज पर इन उपायों से पाएं मनचाहा वर, विवाह की सभी परेशानियां भी होंगीं दूर

$
0
0

चैत्र मास की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को गणगौर तीज का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व पर देवों के देव महादेव और उनकी अर्धांगिनी देवी पार्वती का पूजन किया जाता है। इस पर्व को ईसर गौर भी कहा जाता है जिसका अर्थ है ईश्‍वर-गौरी।

कब है गणगौर तीज का त्‍योहार

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि ये त्‍योहार चैत्र मास की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है इसलिए इस बार ये पर्व 20 मार्च, मंगलवार के दिन है। इस पर्व पर कुंवारी कन्‍याएं और विवाहित महिलाएं पूरे हर्ष और उल्‍लास के साथ व्रत और पूजन करती हैं।

Janm Kundali

गणगौर तीज का महत्‍व

Gangaur Festival Upaay

इस पर्व की सबसे खास बात ये है कि इसे 16 दिनों तक मनाया जाता है। ये मुख्‍य रूप से राजस्‍थान का लोकपर्व है लेकिन देश के कई हिस्‍सों में इस पर्व को मनाया जाता है।

राजस्‍थान में कन्‍याओं के विवाह के बाद प्रथम चैत्र शुक्‍ल तृतीया तक गणगौर का पूजन करना जरूरी माना जाता है। चैत्र कृष्‍ण प्रतिपदा के दिन होलिका दहन की भस्‍म और तालाब की मिट्टी से ईसर-गौर की प्रतिमाएं बनाई जाती हैं। 16 दिनों तक मां पार्वती के गीत गाए जाते हैं।

व्रत और पूजन

विवाह योग्‍य कन्‍याएं मनचाहा वर पाने के लिए गणगौर तीज का व्रत रखती हैं। वहीं विवाहित स्त्रियां सौभाग्‍य की कामना के लिए ये पर्व मनाती हैं। चैत्र शुक्‍ल तृतीया की सुबह पूजन के पश्‍चात् किसी तालाब, सरोवर, बावड़ी या कुएं पर जाकर मंगल गीत गाते हुए गणगौर की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। इस विसर्जन का दृश्‍य देखने योग्‍य होता है।

Horoscope 2019

गणगौर तीज के उपाय

 

  • गणगौर तीज के पर्व के दौरान मां पार्वती को घी का भोग लगाएं और उसका दान भी करें। ये उपाय निरोगी काया प्रदान कर सभी तरह के रोगों से मुक्‍ति दिलाता है।
  • भगवान शिव आंकड़े के फूल से प्रसन्‍न होते हैं इसलिए उन्‍हें लाल और सफेद आंकड़े के फूल अर्पित करें। इससे भोग एवं मोक्ष की प्राप्‍ति होगी।
  • गणगौर तीज के पर्व पर मां पार्वती को शक्‍कर का भोग लगाएं और इसका दान करें। इस उपाय से दान करने वाले व्‍यक्‍ति की आयु लंबी होती है।
  • दूध भगवान शिव को अर्पित कर उसका दान करने से सभी तरह के दुखों का अंत होता है।
  • मालपुआ चढ़ाकर उसका दान करने से सभी तरह की मुसीबतें खत्‍म हो जाती हैं।
  • भगवान शिव को चमेली के फूल अर्पित करने से वाहन सुख की प्राप्‍ति होती है।
  • अगर आपका विवाह तय होने में देरी हो रही है या कोई ना कोई रुकावट आ जाती है तो आप इस दिन मां गौरी और भगवान शंकर का पूजन जरूर करें। ये पर्व मनचाहे वर और उत्तम जीवनसाथी की प्राप्‍ति के लिए बहुत शुभ और मंगलकारी माना जाता है।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post गणगौर तीज पर इन उपायों से पाएं मनचाहा वर, विवाह की सभी परेशानियां भी होंगीं दूर appeared first on AstroVidhi.

विवाह योग्‍य लड़कों को नहीं करनी चाहिए ये 7 गलतियां

$
0
0

वास्‍तुशास्‍त्र में कई नियम बताए गए हैं जिनका पालन करने से जीवन को सुखी और समृद्ध बनाया जा सकता है। वास्‍तु विज्ञान के अनुसार ऊर्जा अगर अनुकूल है तो आपकी प्रगति होगी लेकिन अगर आपके आसपास फैली ऊर्जा प्रतिकूल है तो ये आपके जीवन में समस्‍याएं पैदा करेगी। वास्‍तुशास्‍त्र का प्रभाव वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है।

आज हम आपको वास्‍तुशास्‍त्र से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका पालन शादी योग्‍य लड़कों को जरूर करना चाहिए।

नियम 1

वास्‍तु विज्ञान की मानें तो अगर किसी लड़के की उम्र विवाह योग्‍य हो गई है तो उसे दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए। इससे विवाह में बाधा उत्‍पन्‍न होती है और पति-पत्‍नी के रिश्‍ते भी खराब होते हैं।

Janm Kundali

नियम 2

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार विवाह योग्‍य पुरुषों को काले रंग के कपड़े और चीज़ों का इस्‍तेमाल कम करना चाहिए। इससे आपके व्‍यवहार में नकारात्‍मकता बढ़ती है और काला रंग अशुभता का कारक है जो आपके वैवाहिक जीवन पर भी प्रभाव डालता है।

नियम 3

Men Marriage Sleeping Tip

विवाह योग्‍य लड़कों को अपने बिस्‍तर को इस तरह रखना चाहिए जिससे सोते समय उनके पैर उत्तर और सिर दक्षिण दिशा में हो। इस नियम का पालन करने से आपके विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर होंगीं और आपको उत्तम जीवनसाथी की प्राप्‍ति होगी।

नियम 4

विवाह योग्‍य लड़कों को ऐसे कमरे में सोना चाहिए जिसमें एक से अधिक दरवाज़े हों। जिस कमरे में हवा और रोशनी का प्रवेश कम हो वहां सोने से बचें।

Horoscope 2019

नियम 5

जिनका भी विवाह होने वाला है या विवाह योग्‍य पुरुषों के कमरे का रंग गहरा नहीं होना चाहिए। दीवारों का रंग चमकीला, पीला, गुलाबी शुभ रहता है। इससे आपके विवाह में आ रही सभी तरह की मुश्किलें दूर होती हैं।

नियम 6

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार जिस स्‍थान पर बीम लटका हुआ हो, वो जगह भी अशुभ मानी जाती है। विवाह योग्‍य लड़के ऐसी जगह पर ना सोएं जहां बीम लटका हुआ हो।

Book Puja Online

नियम 7

Men Bed Marriage Tip

यदि संभव हो तो अपने बिस्‍तर को दरवाज़े के नज़दीक रखें। अगर आपके साथ कमरे में कोई और भी रहता है तो इस बात का खास ख्‍याल रखें।

सिंगल लोगों के लिए फेंगशुई टिस

  • मनचाहा पार्टनर मिलने में दिक्कत आ रही है तो ऐसी स्थिति में अपने घर की सजावट पर ध्यान दें। घर को सजाना पॉजिटिव एनर्जी को लाने का सबसे आसान तरीका होता है। घर को साफ-सुथरा रखें।
  • फेंगशुई के अनुसार सिंगल कुर्सियां और पक्षी-जानवरों की मूर्ति अकेलेपन को दर्शाती हैं। इसलिए सिंगल कुर्सियों को हटाएं, घर में जोड़े वाले पक्षियों की तस्वीर या मूर्ति लगाएं।

व्‍यापार के लिए वास्‍तु का चमत्‍कारिक उपाय

  • घर का दक्षिण पश्चिम हिस्सा ही प्यार का हिस्सा होता है। इस हिस्से को जितना हो सके सजाकर रखें।
  • फेंगशुई के अनुसार पानी, प्यार की ऊर्जा में बाधक का काम करता है इसलिए बेडरूम में झरने, तालाब आदि की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए एवं बैडरूम के अंदर किसी तरह का फुव्वारा या मछलीघर भी नहीं रखना चाहिए। पीने के लिए भी बस एक बोतल पानी रात के समय काफी है।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post विवाह योग्‍य लड़कों को नहीं करनी चाहिए ये 7 गलतियां appeared first on AstroVidhi.

इन 3 राशि के लोगों की जरूर होती है लव मैरिज, तीसरी राशि जानकर हो जाएँगे हैरान!

$
0
0

आज के समय में लव मैरिज का चलन कुछ ज्‍यादा ही बढ़ गया है। हर कोई चाहता है कि वो अपनी पसंद से अपने लिए जीवनसाथी चुने।

शादी से पहले उसके साथ कुछ समय बिताए और आपसी तालमेल होने के बाद ही शादी तक बात पहुंचे लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो सकता है।

अगर आप भी लव मैरिज करने के सपने देखते हैं तो आपको बता दूं कि राशिचक्र की 12 राशियों में से 3 ऐसी राशियां हैं जिनकी लव मैरिज की संभावना सबसे ज्‍यादा रहती है।

मेष राशि

राशिचक्र की सबसे पहले राशि मेष का नाम इस सूची में सबसे पहले आता है। मेष राशि के लोगों का स्‍वभाव थोड़ा चंचल होता है। इसी वजह से दूसरों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल हो पाते हैं।

मेष राशि के लोगों की लव मैरिज की संभावना ज्‍यादा रहती है। विवाह के शुरुआती समय में इनके जीवन में थोड़ी-बहुत परेशानियां आती हैं लेकिन ये अपने स्‍वभाव से हर मुश्किल को संभाल लेते हैं।

Janm Kundali

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों का स्‍वभाव थोड़ा गंभीर माना जाता है। ये हर काम को सोच समझकर करते हैं। ये जातक बहुत रोमांटिक भी होते हैं और यही वजह है कि ये अपने प्‍यार को शादी तक पहुंचाकर ही दम लेते हैं। कुंभ राशि के लोग अपने वैवाहिक जीवन में आने वाली मुश्किलों को अपनी सूझबूझ से हल कर लेते हैं।

Horoscope 2019

मकर राशि

लव मैरिज के मामले में मकर राशि के लोग सबसे ज्‍यादा भाग्‍यशाली होते हैं। इन्‍हें अपने प्‍यार को मंजिल तक पहुंचाने के लिए ज्‍यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। इनके आसपास हमेशा प्‍यार का माहौल रहता है।

इन्‍हें बड़ी आसानी से अपना प्‍यार मिल जाता है। ये अपने पार्टनर का बहुत ख्‍याल रखते हैं और इसी वजह से इनका पार्टनर इनसे शादी करने के लिए इनकार नहीं कर पाता है।

कुंडली में प्रेम विवाह के योग

  • ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार कुंडली का सप्‍तम भाव विवाह का भाव होता है। यदि सप्‍तम भाव का संबंध कुंडली के तीसरे, पांचवे, नौंवे या बारहवें भाव से हो तो उस जातक का प्रेम विवाह होता है।
  • लग्‍न स्‍थान के स्‍वामी और सप्‍तम भाव के स्‍वामी के बीच युति हो तो ऐसी स्थिति में जातक के प्रेम विवाह के योग बनते हैं।
  • सौरमंडल के ग्रह गुरु और शुक्र विवाह के कारक ग्रह माने जाते हैं। लड़कियों की कुंडली में गुरु का पाप प्रभाव में होना और लड़के की कुंडली में शुक्र का पाप प्रभाव में होना प्रेम विवाह के योग का निर्माण करता है।

Book Puja Online

  • इसके अलावा यदि लग्‍न भाव का स्‍वामी, पंचमेश के साथ युति कर रहा हो या दोनों का आपस में दृष्‍ट संबंध हो या राशि परिवर्तन हो तो उस जातक के प्रेम विवाह की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
  • सप्‍तम या पंचम भाव या इन भावों के स्‍वामी पर राहु का प्रभाव हो या इन भावों का स्‍वामी तीसरे, पांचवें, सातवें, ग्‍यारहवें या बारहवें भाव में बैठा हो तो उस व्‍यक्‍ति का निश्चित ही प्रेम विवाह होता है।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post इन 3 राशि के लोगों की जरूर होती है लव मैरिज, तीसरी राशि जानकर हो जाएँगे हैरान! appeared first on AstroVidhi.

आपके करियर की सारी मुश्किलें दूर कर देगा ये छोटा सा उपाय

$
0
0

6 मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले व्‍यक्‍ति को जीवन की सभी समस्‍याओं से सुरक्षा मिलती है। 6 मुखी रुद्राक्ष के स्‍वामी भगवान कार्तिकेय हैं जोकि मां पार्वती और भगवान शिव के दूसरे पुत्र हैं। भगवान कार्तिकेय आकाशीय सेना के प्रमुख भी हैं। 6 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्‍यक्‍ति को भगवान कार्तिकेय के आशीर्वाद से साहर और ज्ञान की प्राप्‍ति होती है।

6 मुखी रुद्राक्ष का स्‍वामी ग्रह

इस रुद्राक्ष का स्‍वामी ग्रह शुक्र है जोकि भौतिक सुख और प्रेम का कारक भी है। वहीं अधिपति भगवान कार्तिकेय और गणेश जी हैं।

Horoscope 2019

6 मुखी रुद्राक्ष का मंत्र

ऊं ह्रीं हूं नम:

किस दिन करें धारण

6 मुखी रुद्राक्ष को सोमवार के दिन धारण करना सबसे शुभ माना जाता है। सोमवार का दिन भगवान कार्तिकेय के पिता महादेव को समर्पित है इसलिए इस दिन इस रुद्राक्ष को धारण से इसका दोगुना लाभ मिलता है।

6 मुखी रुद्राक्ष आपके करियर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके शुभ प्रभाव से भाग्‍य का साथ मिलता है और जातक अपने करियर में प्रगति करता है। अगर आप लग्‍जरी कार, महंगी घडियां, महंगा घर या विला खरीदना चाहते हैं तो इस काम में ये रुद्राक्ष आपकी मदद कर सकता है।

प्राप्‍त करें अभिमंत्रित 6 मुखी रुद्राक्ष

कौन धारण कर सकता है

अध्‍ययन और शोध जैसे वैज्ञानिक, कलाकार, शिक्षक, लेखक और राजनीतिज्ञ आदि इस रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं।

6 मुखी रुद्राक्ष के लाभ

इस रुद्राक्ष की शक्‍ति से धारणकर्ता की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही ये व्‍यक्‍ति को दयालु और कर्मठ बनने के लिए भी प्रेरित करता है। 6 मुखी रुद्राक्ष के स्‍वामी शुक्र देवता हैं।

ये आपको हर दुख से दूर रखता है। पवित्र बीज से बना से रुद्राक्ष व्‍यापारियों, एडिटर और मैनजर आ‍दि के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इसे धारण करने वाले व्‍यक्‍ति का मन शांत रहता है।

प्राप्‍त करें अभिमंत्रित 6 मुखी रुद्राक्ष

छह मुखी रुद्राक्ष क्रोध, ईर्ष्‍या और अविश्‍वास की भावना को खत्‍म करता है। इसे शरीर की दैवीय शक्‍ति को भी बेहतर करने में मदद करता है। इसके प्रभाव से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। साथ ही छह मुखी रुद्राक्ष हर तरह के मानसिक विकार से भी बचाता है।

इस पवित्र रुद्राक्ष को धारण करने से व्‍यक्‍ति में कला, संचार का कौशल बढ़ता है और वो अपने विचारों को बेहतर तरीके से व्‍यक्‍त कर पाता है। ये अच्‍छे वक्‍ता बन सकते हैं। ये रुद्राक्ष शुक्र के दुष्‍प्रभाव को भी कम करता है। साथ ही ये वैवाहिक जीवन में भी खुशियां लाता है।

Janm Kundali

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post आपके करियर की सारी मुश्किलें दूर कर देगा ये छोटा सा उपाय appeared first on AstroVidhi.

इस सप्‍ताह मिलेंगी खुशियां या बढ़ेगा तनाव, जानने के लिए पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल

$
0
0

ये मार्च के महीने का आखिरी सप्‍ताह है और इस सप्‍ताह कुछ लोगों के लिए खुशियां आने वाली हैं तो कुछ राशियों के जीवन में तनाव बढ़ेगा। आइए जानते हैं 12 राशियों का साप्‍ताहिक राशिफल।

मेष राशि

ये सप्‍ताह आपके सभी लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए अत्युत्तम है। सहकर्मी आपके कार्यों को आसान बनाने और आपकी सहायता करने के लिए आगे आयेंगें। किसी भी तरह के निवेश के बारे में सोच विचार करने के लिए अच्छा समय है।

वृषभ राशि

वैवाहिक जीवन में थोड़ा बहुत मनमुटाव संभव है। आय में वृद्धि होगी। कार्यालय में आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे खुश होंगें। कोई भी नई जिम्मेदारी लेने से इनकार न करें। काम की परिस्थितियों आपके पक्ष में रहेंगीं। व्यापारियों के लिए अच्छा समय है।

Book Puja Online

मिथुन रा‍शि

स्वास्थ्य में सुधार होगा। आपकी मुलाकात किसी निकट और प्रिय व्यक्ति से होगी। इस पूरे सप्‍ताह जो आपके साथ घटित होने वाला है, उससे आप आश्चर्यचकित रहेंगें। छोटी समस्यायें आपकी यात्रा में विघ्न डाल सकती हैं।

March Rashifal Travel

कर्क राशि

विवाहित जीवन में व्यवहारिक विवाद बना रहेगा। नौकरी का वातावरण अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र के लिए यह सकारात्मक समय है। आप को काम में नये उत्साह का अनुभव होगा। कार्यालय में भी अपने सहयोगियों से सक्रिय समर्थन प्राप्त होने की संभावना है।

सिंह राशि

आप को निराशा और परेशानी का अनुभव होगा। घर परिवार में लड़ाई झगड़े होने की संभावना है।  आपका प्यार आपसे दूर जा सकता है। कार्यस्थल पर संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है।

कन्‍या राशि

सकारात्मक और रचनात्मक पहल करने के लिए समय अच्छा है। आराम और सुख सुविधाओं का आनंद लेने के लिए आप के पास पर्याप्त संसाधन रहेंगें। यह आप के लिए एक चुनौती भरा समय रहेगा।

Horoscope 2019

वृश्चिक रा‍शि

किसी भी प्रकार के नशे की लत से दूर रहें। आप अपने आप को कई बातों से घिरा महसूस कर सकते हैं। तनाव में वृद्धि होगी। चिड़चिड़ापन रहेगा और छोटे भाई बहनो के साथ मतभेद होने की भी संभावना है।

धनु राशि

आपको कोई एक ऐसा अवसर मिलेगा जो आप के कैरियर में बेहतर संभावनाओं के दरवाज़े खोल देगा। परिवार और मित्रगण आपके स्वयं के उद्यम को स्थापित करने के लिए आपकी आर्थिक रूप से सहायता करेंगें। भाग्य काफी हद तक आप के पक्ष में रहेगा।

Free Rudraksha Calculator

मकर राशि

स्वास्थ्य के लिए समय सकारात्मक है। लॉटरी या शेयर बाजार से लाभ मिलने के संकेत हैं। व्यावसायिक दौरों के लिए अनुकूल समय है। आप के पास यात्रा की एक सफल योजना होगी।

कुंभ राशि

आर्थिक स्थिति निश्चित रूप से सुधरेगी, लेकिन साथ ही व्यय में भी वृद्धि होगी। आप किसी धार्मिक गतिविधि में भाग लें सकते हैं या फिर किसी आध्यात्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं।

Janm Kundali

मीन राशि

आप एक नए रिश्ते का आरम्भ कर सकते हैं। कार्यालय में मतभेद और विवादों को हल करने के लिए अनुकूल समय है। आप को पदोन्नति, आर्थिक लाभ एवं व्यवसाय में मुनाफे के बारे में कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post इस सप्‍ताह मिलेंगी खुशियां या बढ़ेगा तनाव, जानने के लिए पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल appeared first on AstroVidhi.


31 मार्च को है ये सबसे खास दिन, ये एक उपाय करने से बनेंगें बिगड़े सारे काम

$
0
0

मान्‍यता है कि धरती पर सिर्फ हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे देवता है जो अपने भक्‍तों की रक्षा और मनोकामना की पूर्ति के लिए सदा तत्‍पर रहते हैं। कलियुग में हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे देवता हैं जो मनुष्‍य जाति की रक्षा के लिए उपस्थित हैं। हनुमान जी के जन्‍म दिवस को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है।

हनुमान जयंती का महत्‍व

चैत्र माह की पूर्णिमा को राम जी के परम भक्‍त हुनमान जी का जन्‍म हुआ था। इस शुभ दिन को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है।  हनुमान जयंती हिंदू धर्म का बेहद खास पर्व है। इस दिन हनुमान जी के भक्‍त मंदिर में उन्‍हें चोला चढ़ाते हैं तो कई जगह भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।

कब है हनुमान जयंती?

इस साल हनुमान जयंती शनिवार के दिन 31 मार्च को है। शनिवार का दिन तो वैसे ही हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष होता है और शनिवार के दिन हनुमान जयंती का होना अत्‍यंत ही शुभ संकेत है।

हनुमान जयंती के दिन सुख और समृद्धि पाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं लेकिन आज हम आपको दो ऐसे चमत्‍कारिक और अचूक उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अपार धन तो देंगें ही साथ ही आपके जीवन की सारी मुश्किलों को भी दूर कर देंगें।

Book Puja Online

हनुमान जयंती पर करें मूंगा हनुमान की पूजा

हुनमान जी ने भगवान राम की लंबी आयु के लिए अपना पूरे शरीर पर सिंदूरी रंग लगा लिया था। सर्वविदित है कि हनुमान जी भगवान राम से कितना प्रेम करते हैं और जो कोई भगवान राम का नाम लेता है उसे हनुमान जी की कृपा भी प्राप्‍त होती है। मूंगा हनुमान भी सिंदूरी रंग में उकेरी गई हनुमान जी की ऐसी प्रतिमा है जो आपके सारे कष्‍ट दूर करने की क्षमता रखती है। मान्‍यता है कि इस प्रतिमा में हनुमान जी की शक्‍तियां समाहित हैं जो आपके घर-परिवार के सभी दुखों को दूर करेंगीं।

करें ये उपाय – हनुमान जयंती के दिन शाम के समय मूंगा हनुमान की मूर्ति की स्‍थापना करें। फूल माला अर्पित कर हनुमान जी के आगे चमेली के तेल का दीपक जलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें। इस उपाय से आपके जीवन के सभी कष्‍ट दूर हो जाएंगें।

अभी प्राप्‍त करें मूंगा हनुमान

हनुमान चालीसा यंत्र

अगर आप हमेशा किसी ना किसी संकट से घिरे रहते हैं तो हनुमान चालीसा यंत्र को अपने पास जरूर रखें। ये आपको हर संकट से रक्षा प्रदान करेगा। हनुमान चालीसा यंत्र एक चमत्‍कारिक गोल्‍ड प्‍लेटेड लॉकेट है जिसमें सूक्ष्‍म रूप पूरी हनुमान चालीसा लिखी हुई है।

करें ये उपाय – हनुमान जयंती के इन इस हनुमान चालीसा यंत्र लॉकेट को धारण करना अत्‍यंत शुभ रहेगा। हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद इस यंत्र को अपने गले में धारण कर लें।

अभी प्राप्‍त करें हनुमान चालीसा यंत्र

कर्ज से मुक्‍ति पाने या आर्थिक कष्‍टों से छुटकारा पाने के लिए ये दिन बहुत शुभ है। अगर आप भी किसी तरह की समस्‍या से ग्रस्‍त हैं तो 31 मार्च के इस शुभ मौके हो अपने हाथ ये जाने ना दें। शनिवार के दिन हनुमान जयंती का पड़ना बहुत ही शुभ है, इस दिन पूजा करने से आपको हनुमान जी के साथ-साथ शनि देव की भी कृपा प्राप्‍त होगी।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post 31 मार्च को है ये सबसे खास दिन, ये एक उपाय करने से बनेंगें बिगड़े सारे काम appeared first on AstroVidhi.

Your Lucky Gem Stone according to Moon Sign – Must Read before Buying

$
0
0

Moon sign is the sign of zodiac in which moon is transiting at the time e.g. birth of a native, i.e. if today moon is in Aquarius then all those people who will be born today will have Aquarius moon sign across the globe.

Lucky Gem Stone according to Moon Sign

Lucky Gem Stone according to Moon Sign

Let’s go through the guide on gemstones according to Moon sign. It will help you make the perfect buying decision. You can also buy energised and genuine gemstones from us.

Lucky Gemstone for Arians:

red-coral-gemstone

Red coral is the gemstone for Arians as it is the stone of Mars which rules the sign Aries.

Buy Red Coral

Lucky Gemstone for Taureans:

Diamond is the stone for natives of this sign because it is the stone for Venus, the ruler of Taurus.

Lucky Gemstone for Gemini:

emerald-gemstone

Mercury is the ruler of Gemini and it’s stone is Emerald. Thus natives of Gemini should wear Emerald.

Buy Emerald

Lucky Gemstone for Cancer:

Moon rules this zodiac sign and Pearl is the stone for Moon. Thus the natives of this sign should wear pearl.

Lucky Gemstone for Leo:

ruby-gemstone

Sun rules the sign Leo and the stone recommended for Sun is Ruby. The natives of this sign should wear Ruby.

Buy Ruby Online

Lucky Gemstone for Virgo:

Mercury rules the sign Virgo and the stone for Mercury is Emerald. Thus the natives of this sign should wear Emerald.

Luck Gemstone for Libra:

Diamond is the stone for Venus which rules this sign. The natives of this sign should wear a Diamond.

Lucky Gemstone for Scorpio:

Mars is the ruler of this sign and Red Coral is the stone for Mars. Thus the natives of this sign should wear Red coral.

Lucky Gemstone for Sagittarius:

Yellow-Sapphire-gemstone

Jupiter is the planet that rules this sign. Yellow Sapphire is the stone for Jupiter. The natives of this sign should wear Yellow Sapphire.

Buy Yellow Sapphire

Lucky Gemstone for Capricorn:

Saturn is the planet that rules Capricorn. The stone for Saturn is blue Sapphire. The natives of this sign must wear blue sapphire.

Lucky Gemstone for Aquarius:

natural-neelam-blue-sapphire-gemstone

Saturn is the planet that rules Aquarius. The stone for Saturn is Blue Sapphire. The natives of this sign should wear Blue Sapphire only.

Buy Blue Sapphire

Lucy Gemstone for Pisces:

Yellow Sapphire is the stone for Jupiter which rules this sign. The natives of this sign should wear Yellow Sapphire.

For Astrology consultation Call :  8882540540

To stay updated with every new change in Astrology, like our Facebook page : Astrologer Online

The post Your Lucky Gem Stone according to Moon Sign – Must Read before Buying appeared first on AstroVidhi.

 जानिए जीवन पर किस ग्रह का पड़ता है क्‍या असर

$
0
0

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार 9 ग्रहों के अशुभ और शुभ प्रभाव पर ही हमारा जीवन निर्भर करता है। मनुष्‍य के जन्‍म के समय और स्थिति के अनुसार बनाई जाने वाली जन्‍मकुंडली में 12 भाव होते हैं जिनमें नौ ग्रह विचरण करते हैं।

इन 12 भावों में 9 ग्रहों की अलग-अलग स्थि‍ति के अनुसार ही जीवन में अशुभ और शुभ घटनाएं हो ती हैं।

जीवन पर किस ग्रह का पड़ता है क्‍या असर

ज्‍योतिष की मानें तो जो ग्रह अ‍च्‍छी स्थिति में होते हैं वो हमें शुभ फल देते हैं जबकि अशुभ स्थिति में बैठे ग्रह नुकसान देते हैं। आज हम आपको 9 ग्रहों के प्रभाव एवं कारक के बारे में बताने जा रहे हैं।

सूर्य का प्रभाव

सूर्य देवता यश, सम्‍मान और सफलता के कारक हैं। सूर्य के शुभ होने पर समाज में मान-सम्‍मान मिलता है। वहीं सूर्य के अशुभ होने पर अपमान सहना पड़ता है।

Horoscope 2019

चंद्र का प्रभाव

चंद्रमा का संबंध मन से होता है। चंद्रमा शुभ स्थिति में हो तो व्‍यक्‍ति शांत रहता है और अशुभ स्‍थान में हो तो जातक हमेशा मानसिक तनाव से ग्रस्‍त रहता है।

मंगल का असर

मंगल साहस और पराक्रम का कारक है। मंगल शुभ हो तो जातक कुशल प्रबंधक, साहसी और होशियार होता है। इन्‍हें भूमि से संबंधित कार्यों में लाभ मिलता है।

Janm Kundali

बुध का असर

बुद्धि और वाणी का कारक है बुध। अगर बुध शुभ हो तो बुद्धि शुद्ध और पवित्र हो जाती है। ये वाद-विवाद की क्षमता प्रदान करता है। बुध शुभ हो तो जातक के अपने रिश्‍तेदारों से मधुर संबंध बनते हैं। ये आकर्षक, चतुर और ज्ञानी भी होते हैं। वहीं बुध के अशुभ होने पर जातक की सूंघने की शक्‍ति क्षीण हो जाती है। दांत खराब होने लगते हैं और बोलने में भी दिक्‍कत आती है। मित्रों के साथ संबंधों में कड़वाहट आती है।

गुरु का प्रभाव

देवताओं के गुरु बृहस्‍पति धर्म और धार्मिक भावनाओं का कारक है। आपकी अध्‍यात्‍म औैर धर्म में कितनी रूचि है, ये सब कुंडली में गुरु की स्थिति पर निर्भर करता है। इसे भाग्‍य और विवाह का कारक भी माना जाता है। गुरु के शुभ होने पर वैवाहिक जीवन का सुख मिलता है।

शुक्र का प्रभाव

शुक्र भौतिक सुख और प्रेम का कारक है। ये कलाप्रेमी, सुंदर और ऐश्‍वर्य से युक्‍त होते हैं। ये अमीर होते हैं लेकिन शुक्र के अशुभ प्रभाव में जातक को अपने जीवन में किसी भी तरह का सुख नहीं मिल पाता है।

शनि का प्रभाव

अगर कुंडली में शनि शुभ हो तो जातक को सभी सुखों की प्राप्‍ति होती है और जातक शक्‍तिशाली बनता है। वहीं शनि के अशुभ होने पर जातक के जीवन में चारों तरफ से परेशानियां आती हैं।

Book Puja Online

राहु का असर

राहु के बलशाली होने पर जातक कठोर, प्रखर बुद्धि और कटु वचन बोलने वाला होता है। वहीं अशुभ राहु जीवन को एक समस्‍या बना देता है। ऐसे में हर समय बस मुश्किलें ही दिखाई देती हैं।

केतु का असर

शुभ केतु जातक को कठोर स्‍वभाव का लेकिन गरीबों का हितकारी बनाता है। केतु के अशुभ प्रभाव के कारण जातक कई तरह के बुरे व्‍यसनों से ग्रस्‍त रहता है।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer in Delhi

The post  जानिए जीवन पर किस ग्रह का पड़ता है क्‍या असर appeared first on AstroVidhi.

31 मार्च को इन मंत्रों से करें हनुमान जी की पूजा, दूर होगी हर परेशानी

$
0
0

हिंदी पंचांग के अनुसार 31 मार्च 2018 को चैत्र मास पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती का पर्व है। मान्‍यता है कि इस दिन हनुमान जी का जन्‍म हुआ था। संकटमोचन हनुमान जी अपने भक्‍तों के सारे कष्‍ट दूर करते हैं और उनकी कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होती है।

अपने कष्‍टों से मुक्‍ति पाने और मनोकामना की पूर्ति हेतु 31 मार्च को हनुमान जयंती का दिन बहुत शुभ है। इस शुभ अवसर पर हनुमान जी को कुछ मंत्रों के जाप से भी प्रसन्‍न किया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही चमत्‍कारिक मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी सभी परेशानियां दूर कर देंगें।

Book Puja Online

सभी कष्‍टों से मुक्ति पाने का मंत्र

मनोजवं मारुततुल्‍यवेगम् जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्‍ठम्।

वातात्‍मजं वानरयूथमुख्‍यं श्री रामदूतं शरणं प्रपदये।।

सुख-समृद्धि का मंत्र

मर्कटेश महोत्‍साह सर्वशोक विनाशन।

शत्रून संहर मां रक्षा श्रियं दापय मे प्रभो।।

कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने का मंत्र

हनुमान अंगद रन गाजे।

हांके सुनकृत रजनीचर भाजे।।

रोग से मुक्‍ति का मंत्र

नासे रोग हरे सब पीरा।

जो सुमिरै हनुमत बल बीरा।।

108 बार इस चौपाई का जाप करें।

Buy Moonga Hanuman

सौभाग्‍य की प्राप्‍ति हेतु

वायुपुत्र नमस्‍तुभ्‍यं पुष्‍पं सौवर्णकं प्रियम्।

पूजयिष्‍यामि ते मूर्धि नवरत्‍न-समुजजलम्।।

इस मंत्र का जाप करते हुए हनुमान जी को पुष्‍प भी अर्पित करें।

मंत्र जाप कैसे करें

31 मार्च के दिन सुबह जल्‍दी उठें और स्‍नान के पश्‍चात् हनुमान मंदिर जाएं। हनुमान जी के दर्शन और पूजन करें। मंदिर में किसी शांत स्‍थान पर बैठकर 108 बार इनमें से किसी भी मंत्र का जाप करें। मंत्र जाप के लिए रुद्राक्ष की माला का प्रयोग सर्वश्रेष्‍ठ रहता है।

हनुमान जयंती पर करें ये उपाय

  • पहला उपाय है घी में चुटकी भर स‌िंदूर म‌िलकार हनुमान जी को लेप लगाएं। इससे हनुमान जी अत‌ि प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त को भय एवं बाधाओं से न‌िकाल देते हैं।
  • चुटकी भर स‌िंदूर को घी में म‌िलाकर एक कागज पर स्वास्त‌िक च‌िन्ह बनाएं और हनुमान जी हृदय से लगाकर उसे अपनी त‌िजोरी या अलमारी में रखें। इससे आपको अवश्‍य ही पैसों का लाभ होगा।

Buy Hanuman Chalisa Yantra

  • अगर किसी कन्‍या के विवाह में देरी आ रही है तो चुटकीभर स‌िंदूर ले जाकर हनुमान जी के चरणों में रख दे और शीघ्र व‌िवाह के ल‌िए हनुमान जी से प्रार्थना करें। इसके बाद स‌िंदूर का टीका अपनी मांग में लगाएं जल्दी व‌िवाह के योग बनेंगे।
  • वहीं ‘ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप हनुमान जयंती व मंगलवार को करना शुभ होता है। अगर आप नया बिजनेस शुरु करने की सोच रहें हैं या अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हनुमान जयंती को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए।
  • मंगलवार, शनिवार या हनुमान जयंती के दिन 11 पीपल के पत्ते लें। उनको गंगाजल से अच्छी तरह धोकर लाल चंदन से हर पत्ते पर 7 बार राम लिखें। इसके बाद हनुमान जी के मन्दिर में इन्‍हें चढ़ा आएं और वहां प्रसाद बाटें। इसके बाद जितना हो सके ‘जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो गुरु देव की नांई’  का जाप करें। इस उपाय को गोपनीय ही रखें।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post 31 मार्च को इन मंत्रों से करें हनुमान जी की पूजा, दूर होगी हर परेशानी appeared first on AstroVidhi.

जेब में ये एक चीज़ रख लेने से बढ़ जाएगी आपकी सम्‍मोहन शक्‍ति

$
0
0

कई लोग जन्‍म से ही बहुत आकर्षित होते हैं और हर वक्‍त लोगों का ध्‍यान उन्‍हीं पर लगा रहता है लेकिन कुछ लोगों को ये शिकायत रहती है कि उनमें बिलकुल भी आकर्षण नहीं है और इस वजह से उनका जीवन बिलकुल नीरस सा है। आकर्षण को ही सम्‍मोहन शक्‍ति कहा जाता है।

अगर किसी की सम्‍मोहन शक्‍ति सक्रिय है तो वो आसानी से किसी से भी अपना काम करवा सकते हैं और दूसरों को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। इस कारण दूसरे लोग भी आपकी बात सुनने और मानने लगते हैं। थोड़ी-बहुत सम्‍मोहन शक्‍ति सभी में होनी चाहिए। अगर आप अपनी इस सम्‍मोहन शक्‍ति को बढ़ाना चाहते हैं तो ये उपाय कर सकते हैं।

सम्‍मोहन का पहला उपाय

आकर्षण बढ़ाने के लिए अपनी जेब में मोर पंख रख सकते हैं। इसे पीले रंग के रेशमी कपड़े में लपेटकर रखें। भगवान कृष्‍ण के मस्‍तक पर हमेशा मोर का पंख सजा रहता है। इसी वजह से मोर पंख को बहुत पवित्र माना जाता है। इसके प्रभाव से व्‍यक्‍ति का आकर्षण बढ़ सकता है।

Janm Kundali

सम्‍मोहन का दूसरा उपाय

अपने माथे पर दोनों आंखों के बीच एक लाल बिंदी लगाकर उसे देखने का प्रयास करें। कुछ दिनों के प्रयास के बाद अगर आपको बिंदी दिखने लगे तो समझ लें कि आपकी सम्‍मोहन शक्‍ति जागृत हो रही है। ये त्राटक क्रिया है।

सम्‍मोहन का तीसरा उपाय

गुरुवार के दिन मूल नक्षत्र में केले की जड़ घर लेकर आएं और इसमें सिंदूर मिलाकर पीस लें। इसे एक डिब्‍बी में बंद करके रख दें और रोज इसका तिलक लगाएं। इस उपाय से भी सम्‍मोहन शक्‍ति बढ़ सकती है।

सम्‍मोहन का चौथा उपाय

  • पूजा की थाली में गेंदे का फूल रखें। हल्‍दी में पानी की कुछ बूंदे डालें और कुछ छींटें गेंदे के फूल पर मारें। इसके बाद गंगाजल मिलाकर इस फूल को पीसकर पेस्‍ट बना लें। अब रोज इससे तिलक करें। इस उपाय से भी आपकी सम्‍मेहन शक्‍ति बढ़ सकती है।

Horoscope 2019

इसके अलावा पर्स में कुछ खास चीजें रखने से बरकत होती है तो कुछ चीजें नकारात्मकता को बढ़ाती हैं। आइए जानते हैं कि पर्स में किन चीजों को रखने से फायदा होता है -:

  • आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए अपने पर्स में छोटे आकार का श्री यंत्र रख सकते हैं। लेकिन पर्स में रखने से पहले इसका विधि-विधान पूर्वक पूजन अवश्य करना चाहिए।
  • बटुए में मां लक्ष्मी की फोटो रखने से शीघ्र ही शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस उपाय से बरकत बनी रहती है और पर्स कभी खाली नहीं रहता।
  • मां लक्ष्मी को चढाए गए चावलों के कुछ दाने एक कागज की पुड़िया बनाकर अपने पर्स में रख लें। इससे आपको शुक्र ग्रह तथा माता लक्ष्मी से संबंधित सकारात्मक फल प्राप्त होंगे।

Book Puja Online

  • भगवान विष्णु का वास माने जाने वाले पीपल के पत्ते को अभिमंत्रित कर पर्स में रख सकते हैं।
  • इसके अलावा पर्स में मां लक्ष्मी से संबंधित अन्य चीजें जैसे – गोमती चक्र, समुद्री कौड़ी, कमल गट्टे, चांदी का सिक्का आदि भी रख सकते हैं।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

The post जेब में ये एक चीज़ रख लेने से बढ़ जाएगी आपकी सम्‍मोहन शक्‍ति appeared first on AstroVidhi.

Viewing all 2086 articles
Browse latest View live