Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

पति-पत्‍नी के बीच बार-बार झगड़े की वजह हो सकता है वास्‍तुदोष, अभी करें ये वास्‍तु उपाय

$
0
0

बैडरूम के लिए वास्‍तु टिप्‍स

घर का सबसे मुख्‍य भाग होता है बैडरूम जहां आप सबसे ज्‍यादा समय बिताते हैं। पूरे दिन की कड़ी मेहनत के बाद शरीर और दिमाग को आराम और शांति बैडरूम में ही मिलती है। बैडरूम में वास्‍तु का पूरा ध्‍यान रखा जाए तो ये आपके वैवाहिक रिश्‍ते और परिवार में खुशियां ला सकता है। इसके अलावा वास्‍तु के किसी भी तरह के दोष को दूर करने में वास्‍तुदोष यंत्र भी अत्‍यंत कारगर है। आइए जानते हैं बैडरूम के वास्‍तु टिप्‍स के बारे में -:

किसी भी तरह के वास्‍तुदोष को ऐसे करें पल में दूर

इस दिशा में हो बैडरूम

bedroom-2

– मुख्‍य शयन कक्ष यानि बैडरूम घर की दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

– बच्‍चों के कमरे के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा शुभ मानी जाती है और मेहमानों के कमरे के लिए उत्तर-पश्चिम या उत्तर- पूर्व दिशा अच्‍छी होती है।

– अगर बैडरूम में बाथरूम बनवाना है तो इसे कमरे की पश्चिम या उत्तर दिशा में बनवाएं।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

हवादार हो बैडरूम

– वास्‍तु के अनुसार बैडरूम हमेशा खुला और हवादार होना चाहिए जिससे उस कमरे में रहने वाले लोगों का मन शांत रहे।

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार बैडरूम में पलंग का सिरहाना पूर्व या दक्षिण दिशा में होना चाहिए।

– शयन कक्ष में कभी भी मंदिर नहीं होना चाहिए। ये वास्‍तु की दृष्टि से अच्‍छा नहीं माना जाता है।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

रखें लव बर्ड का जोड़ा

bedroom-4

वास्‍तु के अनुसार बैडरूम में पलंग के ऊपर की छत पर बीम नहीं होना चाहिए।

– कभी भी मुख्‍य द्वार की ओर पैर करके न सोएं।

– अगर आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ रहीं हैं तो आप अपने बैडरूम में लव बर्ड का जोड़ा रखें। इसके अलावा मैंडरेन डक जैसे प्रेम के प्रतीक पक्षियों का जोड़ा रखने से आपको फायदा होगा।

जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार

आईना न लगाएं

वास्‍तु के नियम के अनुसार पलंग के सामने आईना नहीं होना चाहिए, इससे पति-पत्‍नी के बीच झगड़ा होता है।

– जिन लोगों को धन की कमी है वे एक बर्तन में कुछ चावल के दानें डालकर अपने बैडरूम में पलंग के पास रखें।

जानें अपने आने वाले साल का भविष्‍य

The post पति-पत्‍नी के बीच बार-बार झगड़े की वजह हो सकता है वास्‍तुदोष, अभी करें ये वास्‍तु उपाय appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles