Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

बुध का वृषभ राशि में गोचर, क्‍या होगा आप पर इसका प्रभाव?

$
0
0

बुध ग्रह को सौम्‍य एवं शांत ग्रह की श्रेणी में रखा गया है। बुध ग्रह मिथुन और कन्‍या राशि का स्‍वामी है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार बुध संचार, विचारों के आदान-प्रदान और जीवन का कारक है। 3 जून 2017 को बुध ग्रह मेष से वृषभ राशि में गोचर करेगा।

बुध अपने सातवें स्‍थान को पूर्ण दृष्टि से देखता है। सूर्य व शुक्र से मैत्री, मंगल व गुरु और शनि से समता एवं चंद्र से यह शत्रुता का संबंध रखता है। बुध ग्रह बहुत तेज गति से फल देता है। बुध ग्रह का स्‍वभाव ही ऐसा है कि ये किसी भी काम को शीघ्रता से करा देता है। इस ग्रह की चाल बहुत तेज गति की है।

बुध का गहरा संबंध शिक्षा से है। यदि कुंडली के पांचवे भाव में बुध मजबूत है तो वह जातक शिक्षा के क्षेत्र में बहुत जल्‍दी आगे बढ़ता है। बुध से प्रभावित व्‍यक्‍ति के अंदर कला का हुनर होता है। यदि कोई व्‍यक्‍ति किसी सामान्‍य कला को सीखने में भी अधिक समय ले रहा हो तो हो सकता है कि उसकी कुंडली में बुध कमज़ोर या नीच स्‍थान में बैठा है। बुध किसी भी कार्य को आसानी से सीखने का हुनर देता है।

ये रोग देता है बुध

यदि आपकी कुंडली में बुध अस्‍त, नीच या शत्रु राशि का, छठे, आठवें या बारहवें भाव में स्थित है, पाप ग्रहों से युति या दृष्‍ट है, षड्बल विहीन है तो उस व्‍यक्‍ति को उदर रोग, त्‍वचा विकार, विषम ज्‍वर, कंठ से संबंधित रोग एवं नासिका रोग होने की संभावना रहती है। साथ ही अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी कुंडली में कौन-सा रोग लिखा है तो आप AstroVidhi से हैल्‍थ रिपोर्ट ले सकते हैं।

चलिए अब बात करते हैं 3 जून को वृषभ राशि में होने वाले बुध के गोचर की। मेष राशि से वृषभ में गोचर करने पर विभिन्‍ना 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। किसी राशि के लिए ये गोचर अच्‍छा साबित होगा तो किसी के लिए ये बुरी खबर लेकर आ सकता है। आइए जानते हैं कि आपकी राशि पर बुध के गोचर का क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

मेष : वाणी पर रखें नियंत्रण

 बुध के वृषभ राशी में गोचर के दौरान बुध ग्रह आपके दूसरे भाव में विराजमान रहेगा। इस कारण आपकी वाणी में मधुरता आएगी। आप अपने Communication Skills से दूसरें को प्रभावित करने मे सफल हो पाएंगें। जो भी बोलें सोच-समझकर बोलें, आपकी बातों से कोई आहत भी हो सकता है। भाई-बहनों से आर्थिक सहायता मिल सकती है। कोई विवाद चल रहा है तो उसमें आपकी जीत होगी।

उपाय : ब्राह्मण को शुद्ध देसी घी का दान करें।

मेष राशि का वार्षिक राशिफल पढ़ें

वृषभ : लव लाइफ में आएंगी खुशियां

इस गोचर के प्रभाव में आपकी वाणी में मधुरता आएगी और लोग आपकी पर्सनैलिटी की ओर आकर्षित होंगें। इस समय आपको दूसरों के साथ नरमता, विनम्र और उदारवादी होकर बात करनी है। आपका वैवाहिक जीवन इस समय खुशियों से भरा रहेगा।

अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी चल रही है तो अपनी परेशानी के हल के लिए वैवाहिक जीवन रिपोर्ट लें। इस गोचर के दौरान आपकी बुद्धिमानी बढ़ेगी। ज्ञान प्राप्‍त करने के लिए आप उत्‍सुक रहेंगें। प्रेम संबंधों के लिए अच्‍छा समय है।

उपाय : आपको पन्‍ना रत्‍न धारण करना चाहिए। 

वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल पढ़ें

मिथुन : सेहत हो सकती है खराब

बुध आपके बारहवें भाव में गोचर करेगा। इस वजह से आपको सेहत संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। मानसिक तनाव भी रहेगा। बुहत ज्‍यादा काम न करें वरना इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है। खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी। विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है। नया घर खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।

उपाय : अपने घर के पूजन स्‍थल में बुध यंत्र की स्‍थापना करें। आप अभिमंत्रित बुध यंत्र AstroVidhi से भी ले सकते हैं।

मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल पढ़ें

कर्क : विदेश से होगा लाभ

बुध ग्रह आपकी राशि के ग्‍यारहवें भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपको विदेश से लाभ मिल सकता है। इस गोचर के दौरान आपको अपने भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों के लिए मिलाजुला समय है। अपने करीबियों और दोस्‍तों के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताने की कोशिश करें।

उपाय : गाय को चारा और हरी सब्जियों खिलाएं।

कर्क राशि का वार्षिक राशिफल पढ़ें

सिंह : करियर को मिलेगी उड़ान

सिंह राशि के दसवें भाव में बुध गोचर करेगा। इस गोचर आपकी राशि पर महत्‍वपूर्ण प्रभाव पड़ने वाला है। आप अपनी बुद्धि से अपने कार्येक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगें। कार्यक्षेत्र में आपके काम को पहचान मिलेगी। आपके सीनियर्स आपकी तारीफ करेंगें। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

इस दौरान आप बहुत ज्‍यादा महत्‍वाकांक्षी रहने वाले हैं। बड़े भाई-बहन से करियर संबंधी सलाह ले सकते हैं। अगर आप अपने करियर को लेकर कंफ्यूज़ हैं तो आपकी इस दुविधा को करियर रिपोर्ट आसानी से हल कर सकती है।

उपाय : आपको बुध बीज मंत्र का जाप करना चाहिए।

सिंह राशि का वार्षिक राशिफल पढ़ें

कन्‍या : नौकरी में बदलाव की संभावना

इस गोचर के दौरान सूर्य आपके नौंवे भाव में गोचर करेगा। इस वजह से आपकी नौकरी में बदलाव आ सकता है। मान-सम्‍मान में बढ़ोत्तरी होगी। इस समय आप नाम और पैसा दोनों कमांएंगें। भाग्‍य का पूरा साथ‍ मिलेगा।

उपाय : बुधवार के दिन पन्‍ना रत्‍न धारण करें। अगर आप अभिमंत्रित और सर्टिफाइड रत्‍न लेना चाहते हैं तो आप पन्ना रत्‍न AstroVidhi से भी ले सकते हैं।

कन्‍या राशि का वार्षिक राशिफल पढ़ें

तुला : रहस्‍यमी चीज़ों में बढ़ेगा रुझान

बुध अपके आठवें भाव में गोचर करेगा जिस वजह से आपको अचानक कोई नुकसान हो सकता है। नई चीज़ें सीखने में आपका रुझान बढ़ेगा। आप रहस्‍यमी और धार्मिक चीज़ों में ज्‍यादा रुचि लेने वाले हैं। आपके पार्टनर को किसी विवाद या कानूनी मामले से धन का लाभ हो सकता है।

उपाय : नियमित रूप से श्री विष्‍णु सहस्‍त्रनाम स्‍तोत्र का पाठ करें।

तुला राशि का वार्षिक राशिफल पढ़ें

वृश्चिक : सेहत का रखें ध्‍यान

बुध आपके सातवें भाव में रहेगा। आपकी वाणी की वजह से विवाद हो सकता है। जीवनसाथ के साथ गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। फिजूलखर्ची से बचें। आपके बिजनेस पार्टनर को मुनाफा होगा। इस दौरान नए रिश्‍ते बन सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर लापरवाही न बरतें। वृश्चिक राशि के जिन लोगों को सेहत संबंधी परेशानी रहती है वे अपने ले में तुलसी की माला धारण करें

उपाय : बुधवार के दिन हरे वस्‍त्र और हरी सब्‍जियों का दान करें।

वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल पढ़ें

धनु : सेहत का रखें ध्‍यान

बुध आपके छठे भाव में रहेगा। इसका प्रभाव आपकी और आपके पार्टनर की सेहत पर पड़ेगा। इस समय आप स्‍वयं को विवादों में उलझा हुआ पाएंगें। फिजूलखर्ची से परेशान रहेंगें। कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगें और ऑफिस में प्रमोशन मिल सकता है।

उपाय : किन्‍नरों की दुआएं लें।

धनु राशि का वार्षिक राशिफल पढ़ें

मकर : दिमाग का करें इस्‍तेमाल

मकर राशि के पांचवे भाव में बुध गोचर करेगा और इसके प्रभाव में आप अपनी बुद्धि से लाभ कमाने में सफल हो पाएंगें। उच्‍च शिक्षा के बारे में सोच सकते हैं। नई चीज़ों के बारे में जानने को उत्‍सुक रहेंगें। संतान के लिए अच्‍छा समय है एवं प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।

उपाय : नियमित रूप से श्री विष्‍णु सहस्‍त्रनाम स्‍तोत्र का पाठ करें।

मकर राशि का वार्षिक राशिफल पढ़ें

कुंभ : संतान को रहेगी परेशानी

बुध ग्रह आपके चौथे भाव में बैठेगा जिससे आपको अचानक लाभ होगा। मा की सेहत खराब हो सकती है। आपके प्रयासों से सफलता हासिल होगी। ध्‍यान से गाड़ी चलाएं। करियर में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए आपको चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए संतान की सेहत चिंता का विषय रहेगी। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी।

उपाय : अपनी बहन या मासी को कोई उपहार भेंट करें।

कुंभ राशि का वार्षिक राशिफल पढ़ें

मीन : मेहनत से मिलेगा फल

बुध आपके तीसरे भाव में गोचर करेगा। इससे आपके Communication Skills बेहतर हो पाएंगें। प्रयास करेंगें तो मुनाफा जरूर होगा। अपने व्‍यापार को बढ़ाने के लिए आपको व्‍यापार वृद्धि यंत्र की पूजा करनी चाहिए छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। भाई-बहनों से मदद मिलेगी। माता-पिता की सेहत का ध्‍यान रखें।

उपाय : गाय को गुड़ खिलाएं।

मीन राशि का वार्षिक राशिफल पढ़ें

आपकी कुंडली के अनुसार बुध ग्रह आपके लिये किस तरह लाभकारी हो सकते हैं जानने के लिए Astrovidhi के प्रसिद्द ज्योतिषाचार्यों से परामर्श लें |

The post बुध का वृषभ राशि में गोचर, क्‍या होगा आप पर इसका प्रभाव? appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles