भगवान गणेश को मंगलकारी और शुभ माना जाता है। मान्यता है कि भगवान गणेश की कृपा से जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है। किसी भी शुभ कार्य से पूर्व गणेश जी की आराधना करना महत्वपूर्ण माना जाता है। शास्त्रों में उल्लेख है कि गणेश जी की पूजा एवं व्रत करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।
वैसे तो गणेश जी का कई स्वरूपों में पूजन किया जाता है किंतु ज्योतिषशास्त्र में भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपायों के बारे में भी बताया गया है।
अगर कोई गणेश जी को प्रसन्न करना चाहता है तो उसे ज्योतिष के ये उपाय अवश्य अपनाने चाहिए किंतु आज हम आपको भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए किसी ज्योतिषीय उपाय के बारे में नहीं बल्कि एक ऐसे चमत्कारिक उपाय के बारे में बता रहे हैं जो गणेश जी को प्रसन्न कर आपके जीवन को सुख-समृद्धि से भर देगा।
सुपारी गणेश है चमत्कारिक उपाय
सुपारी को बेहद शुभ माना जाता है और इसीलिए इसका प्रयोग पूजा में किया जाता है। सुपारी का प्रयोग यज्ञ और हवन भी होता है। वहीं भगवान गणेश मंगलकारी हैं। सुपारी गणेश के पूजन से घर की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
भाग्य में वृद्धि
यदि कोई व्यक्ति सुपारी पर उकेरे गए भगवान गणेश को अपने घर में स्थापित करता है तो उसे भाग्य, शक्ति, सेहत और शांति की प्राप्ति होती है। गणेश सुपारी जीवन के सारे कष्टों का अंत करती है।
गणेश सुपारी के लाभ
भगवान गणेश मंगलकारी हैं और सुपारी को शुभ माना जाता है। सुपारी पर भगवान गणेश का चित्र होने से इसकी शुभता कई गुना बढ़ जाती है। जब भी आप किसी शुभ कार्य के लिए बाहर जाएं तो अपने साथ AstroVidhi गणेश सुपारी को अवश्य लेकर जाएं। ऐसा करने से आपके सभी कार्य पूर्ण होंगें।
सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी
AstroVidhi गणेश सुपारी सुख-समृद्धि में भी बढ़ोत्तरी करती है। इसके शुभ प्रभाव से आपकी आमदनी बढ़ती है और धन संबंधित सभी परेशानियां दूर होती हैं।
पुराने रोग का करता है नाश
AstroVidhi गणेश सुपारी से सेहत को भी बहुत फायदा होता है। अगर आपके घर में कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है तो उसके कमरे में AstroVidhi गणेश सुपारी रख दीजिए। इसकी ऊर्जा से वह व्यक्ति जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा।
कैसे करें प्रयोग
आपको AstroVidhi गणेश सुपारी बस अपने घर के पूजन स्थल में स्थापित करना है। आप चाहें तो इसे अपने कैश काउंटर या धन रखने के स्थान पर भी रख सकते हैं।
कहां से लें
AstroVidhi द्वारा यह गणेश सुपारी भगवान गणेश के मंत्रों द्वारा अभिमंत्रित करके आपके पास भेजी जाएगी जिससे यह आपको अधिक से अधिक लाभ दे सके। अभिमंत्रित गणेश सुपारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
अगर आप गणेश सुपारी के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या अपनी अन्य किसी परेशानी के लिए मार्गदर्शन चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें। आपकी परेशानी के हल हेतु हमारे ज्योतिषाचार्य आपसे संपर्क अवश्य करेंगें।
The post बुधवार के दिन गणेश जी के इस स्वरूप की पूजा दिलाएगी आपको सुख-समृद्धि | appeared first on AstroVidhi.