Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

मनपंसद लड़की से विवाह करने के लिए अपनाएं ये उपाय

$
0
0

अब ऐसे बहुत कम ही लोग बचे हैं जो अपने माता-पिता की पंसद से शादी करना चाहते हैं। आजकल तो सभी लव मैरिज (Love Marriage) या अपनी पसंद से शादी करना पसंद करते हैं। आज के युवा ऐसे जीवनसाथी की तलाश में रहते हैं जो जीवन के हर कदम पर उनका साथ निभाएं और उनके कदम से कदम मिलाकर चले।

हो सकता है कि आपकी पसंद का साथी आपके परिवार को पसंद ना आए या फिर वो खुद आपसे शादी करने के लिए तैयार न हो। ये परिस्थिति काफी मुश्किल होती है और कई जतन करने पर भी बात बनती नज़र नहीं आती है।

अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उनसे विवाह करना चाहते हैं लेकिन इस बीच अगर कोई परेशानी या अड़चन आ रही है तो आप ज्‍योतिषीय उपायों की मदद से अपनी दुविधा को हल कर सकते हैं।

मनपसंद लडकी से विवाह करने के उपाय 

ज्‍योतिषशास्‍त्र में मनुष्‍य की हर मुश्किल का हल है। इसी प्रकार अगर आप अपनी पसंद के लड़के या लड़की से विवाह करना चाहते हैं तो उसे मनाने के लिए आप ज्‍योतिषीय उपायों की मदद ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

बृहस्‍पति को करें मज़बूत

बृहस्‍पति, विवाह के कारक हैं। आपका जीवनसाथी कैसा होगा और आपका वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा, ये सब बातें बृहस्‍पति की स्थिति पर निर्भर करता है। अगर आप अपनी पसंद के साथी से विवाह करना चाहते हैं तो बिना देर किए अभी से उन्‍हें प्रसन्‍न करने में लग जाएं।

जिन लोगों के विवाह में किसी भी तरह की अड़चन आ रही हो वे बृ‍हस्‍पति का रत्‍न पुखराज धारण करें। अगर आप अभिमंत्रित पुखराज रत्‍न प्राप्‍त करना चाहते हैं तो AstroVidhi से भी इसे ले सकते हैं।

हल्‍दी का उपाय

हल्‍दी को बृहस्‍पति से जोड़कर देखा जाता है। अपनी मनपंसद से शादी करने के लिए हल्‍दी का ये उपाय करें। एक गांठ वाली हल्‍दी को पीले धागे में बांधकर अपने बाजू या गले में पहनें। इस उपाय से बृहस्‍पति मज़बूत होता है और आपके विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करता है।

स्‍नान करें ऐसे

जिस पानी से स्‍नान करते हैं उसमें हल्‍दी मिलाकर नहाएं। साथ ही सुबह सूर्य देव को हल्‍दी मिले जल से अर्घ्‍य दें। रोज़ सुबह हल्‍दी का तिलक लगाकर घर से निकलें। अगर किसी के प्रेम विवाह में मुश्किलें आ रहीं हैं तो उन्‍हें अपने गले में गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। आप अभिमंत्रित गौरी शंकर रुद्राक्ष AstroVidhi से भी ऑर्डर कर सकते हैं।

पसंद से शादी करने के लिए जपें ये मंत्र

सर्वबाधाप्रशमनं त्रैलोक्‍यस्‍यालिलेश्‍वरी।

एवमेव त्‍वया कार्यमस्‍यमद्वैरिविनाशम्।।

श्री नवदुर्गा यंत्र को इस मंत्र से अभिमंत्रित कर अपने घर के पूजन स्‍थल में रखें। इस मंत्र का 40 दिन तक कम से कम एक माला जाप तो अवश्‍य करें। यह उपाय मनपंसद साथी से विवाह करने के आपके सपने को साकार करेगा।

अभिमंत्रिम श्री नवदुर्गा यंत्र प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें।

शुक्र को करें प्रसन्‍न

प्रेम के देवता शुक्र को प्रसन्‍न करने के लिए ‘ओम द्राँ द्रीँ द्रौँ स: शुक्राय’ नम: मंत्र का जाप करें। इस मंत्र के जाप से आपके विवाह में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं दूर होंगीं। शुक्र देव को प्रसन्‍न करने के लिए आप शुक्र यंत्र की स्‍थापना अपने घर के पूजन स्‍थल में करें।

अभिमंत्रिम शुक्र यंत्र प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें।

अगर आपके विवाह में कोई भी दिक्‍कत आ रही है या आप अपना गुण मिलान करवाना चाहते हैं तो अपनी Details हमें भेजें या नीचे कमेंट बॉक्‍स में लिखें। AstroVidhi से आपको अवश्‍य ही सहायता मिलेगी।

The post मनपंसद लड़की से विवाह करने के लिए अपनाएं ये उपाय appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles