वर्ष 2018 में शनि, वृश्चिक राशि में और 11 अक्टूबर तक गुरु तुला राशि में रहेगा और इसके बाद वह वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहु-केतु, कर्क और मकर राशि में विराजमान रहेंगें। मई से लेकर नवंबर तक मंगल मकर राशि में रहने वाला है और इस वजह से कई लोग परेशान तो कई लोग खुश रहने वाले हैं।
नौकरीपेशा जातकों की स्थिति के बारे में जानने के लिए दसवें और छठे भाव का अध्ययन करना पड़ता है। आपके मामले में मंगल और गुरु प्रभावशाली हैं। इस साल लंबे समय तक मंगल आठवें भाव में रहने वाला है। मंगल ग्यारहवे और छठे भाव का स्वामी होकर आठवें भाव में बैठा है। इसलिए आपको फायदा और नुकसान दोनों होने की संभावना है। मंगल केतु के साथ युति कर रहा है जोकि आपको अशुभ फल देगा।
शनि का प्रभाव
शनि आपके ऊपर दोहरा प्रभाव डालने वाला है। शनि आठवें भाव में रहेगा और अगर आपकी शनि की दशा भुक्ति अंतरा चल रही है तो आपको इस साल करियर को लेकर मिलेजुले परिणाम मिलेंगें।
काम में आपका मन नहीं लगेगा। अपनी ही लापरवाही की वजह से अपनी असफलता का कारण बन सकते हैं। दूसरे आपसे आगे निकल जाएंगें। नौकरी में परिवर्तन के बारे में बिलकुल ना सोचें वरना आप किसी मुश्किल में फंस सकते हैं।
गुरु का शुभ और अशुभ प्रभाव
अक्टूबर तक गुरु आपके पांचवे भाव में रहेगा। नौकरी में परिवर्तन की संभावना है। अगर आप गुरु की दशा भुक्ति अंतरा से गुज़र रहें हैं तो नौकरी में परिवर्तन करने से पहले सौ बार सोचें वरना आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। नवंबर के बाद ही कोई बदलाव करें।
राहु का असर
राहु आपके दूसरे भाव में रहेगा। ये राहु की अशुभ स्थिति है और इस कारण आपको करियर में परेशानियां आ सकती हैं। आपका ही कोई सहकर्मी आपके साथ धोखा कर सकता है। कई बार नौकरी पर खतरा आ सकता है। कई बार आपकी ही वजह से करियर में परेशानियां खड़ी हो सकती है और अगर आपने अपनी सोच में बदलाव नहीं किया तो आपके लिए मुसीबतें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।
आठवें भाव में मंगल
इस भाव में मंगल लंबे समय तक रहने वाला है और अगर आप मंगल की दशा भुक्ति और अंतरा से गुज़र रहें हैं तो आपके लिए ये साल काफी आश्चर्यजनक रहने वाला है। अचानक से कुछ अशुभ घटित हो सकता है। कुछ अच्छा होने की भी संभावना है।
केतु का कहर
केतु से भी आपको सावधान रहने की जरूरत है। केतु की दशा, अंतरा और भुक्ति चल रही है तो आपके करियर पर केतु का जबरदस्त नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। बिना किसी गलती के आपको शर्मसार तक होना पड़ सकता है। आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचा जा सकता है। नौकरी भी जा सकती है।
2018 में करें ये उपाय
– शनिवार को रात 10 से 11 बजे के मध्य काली मंदिर जाकर मां के चरणों में 9 लाल गुलाब चढ़ाएं।
Wear Energized Rudraksha to live healthy and wealthy
– मां काली का लॉकेट धारण करें।
– काली स्तोत्र और चालीसा या बीज मंत्र का जाप करें।
– इस साल आप कोई भी रत्न धारण ना करें।
– 9 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से लाभ होगा। आप अभिमंत्रित नौ मुखी रुद्राक्ष AstroVidhi से भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपके जीवन में पैसों से संबंधित कोई और परेशानी भी चल रही है या आप किसी अन्य मुसीबत की वजह से परेशान हैं तो बेझिझक हमसे कहें। AstroVidhi के अनुभवी ज्योतिषाचार्य आपकी हर मुश्किल का समाधान बताएंगें।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page
The post 2018 में ऐसा रहेगा मिथुन राशि के लोगों का करियर appeared first on AstroVidhi.