Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

वृषभ राशि के लिए 2018 में ऐसा रहेगा करियर

$
0
0

वर्ष 2018 में शनि, वृश्चिक राशि में और 11 अक्‍टूबर तक गुरु तुला राशि में रहेगा और इसके बाद वह वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहु-केतु, कर्क और मकर राशि में विराजमान रहेंगें। मई से लेकर नवंबर तक मंगल मकर राशि में रहने वाला है और इस वजह से कई लोग परेशान तो कई लोग खुश रहने वाले हैं।

नौकरीपेशा जातकों की स्थिति के बारे में जानने के लिए दसवें और छठे भाव का अध्‍ययन करना पड़ता है। आपके मामले में शुक्र और शनि प्रभावशाली हैं। आपके लिए 2018 का साल बहुत बढिया साबित होगा।

आठवें भाव में शनि

शनि आठवें भाव में गोचर करेगा और ये आपके करियर पर नकारात्‍मक प्रभाव डाल सकता है। यह नौवे और दसवें भाव का स्‍वामी है और इसके कारण आपके करियर में कई परेशानियां आ सकती हैं।

Wear Rudraksha according to your Moon Sign

अगर आप शनि की दशा, अंतरा और भुक्‍ति से गुज़र रहें हैं तो आपके निराशा हाथ लग सकती है और इसके लिए आपको दूसरों को जिम्‍मेदार नहीं ठहराना चाहिए। पहले किए गए किसी गलत कार्य का परिणाम अब आपको भुगतना पड़ सकता है। भाग्‍य का साथ नहीं मिलेगा। आपको लगेगा कि आपसे कम सक्षम लोग भी तरक्‍की कर रहे हैं लेकिन आपको अपने करियर में सफलता नहीं मिल पा रही है।

इस वजह से आपको ज्‍यादा निराश होने की जरूरत नहीं है। साल 2020 के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में मानहानि झेलनी पड़ सकती है और जो कुछ भी होगा वो अचानक और अनपेक्षित होगा।

गुरु का शुभ प्रभाव

आठवें भाव का स्‍वामी गुरु छठे भाव में बैठा है। ये स्थिति आपके करियर के लिए शुभ रहेगी। विदेश यात्रा के योग हैं। नई नौकरी मिल सकती है। गुरु की दशाभुक्‍ति और अंतरा से गुज़र रहे हैं तो आपको इस साल काम के सिलसिले में कई बार यात्रा करनी पड़ सकती है। काम का दबाव बना रहेगा।

Generate Free Janam Kundali

राहु की स्थिति

राहु आपके तीसरे भाव में बैठा है और जो लोग राहु की दशा भुक्‍ति अंतरा से गुज़र रहे हैं उनके लिए अच्‍छा समय है। इस साल करियर से संबंधित कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। कई मुश्किलें आएंगीं लेकिन जीत आपकी ही होगी।

केतु का प्रभाव

अगर आप केतु की दशा से गुज़र रहे हैं तो आपको अपने करियर को लेकर थोड़ा सावधान रहना चाहिए। शत्रु आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं। आपके ऊपर किसी ऐसे काम का आरोप लगाया जा सकता है जो आपने किया ही ना हो। अचानक नौकरी से निकाला या ट्रांस्‍फर किया जा सकता है। मंगल लंबे समय तक केतु के साथ युति में रहेगा और इस दौरान आपको सावधानी से रहना है। क्रोध पर नियंत्रण रखें।

अपनी फ्री कुण्डली निकालें 

मंगल और केतु की युति

मंगल लंबे समय तक नवम भाव में मकर राशि में रहेगा। मंगल की दशाभुक्‍ति और केतु की दशा भुक्‍ति चल रही है तो आपको इस दौरान थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान आपके काम और नाम दोनों को ही खतरा है। अन्‍य लोगों को अपने काम में सफलता मिलेगी।

करें ये उपाय

– सफेद और लाल रंग से दूर रहें।

– देर रात को बजरंग बाण का रोज़ पाठ करें।

– अजनबियों से बात और उनके साथ खाना खाने से बचें।

9 सप्‍ताह तक हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।

– करियर में सफलता पाने के लिए गोमेद रत्‍न धारण करें।

इसके अलावा अगर आपके जीवन में पैसों से संबंधित कोई और परेशानी भी चल रही है या आप किसी अन्‍य मुसीबत की वजह से परेशान हैं तो बेझिझक हमसे कहें। AstroVidhi के अनुभवी ज्‍योतिषाचार्य आपकी हर मुश्किल का समाधान बताएंगें।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page

The post वृषभ राशि के लिए 2018 में ऐसा रहेगा करियर appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles