Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

आज पितृ पक्ष के दिन अपने पित्रों को ऐसे करें प्रसन्‍न, जानें पूजन का समय

$
0
0

आज 05 सितम्बर से पितृ पक्ष शुरू हो गए हैं और हिंदू धर्म में श्राद्ध यानी पितृ पक्ष को बहुत महत्‍वपूर्ण माना जाता है। पितृ पक्ष के दिनों में अपने पित्रों को याद कर और उन्‍हें प्रसन्‍न कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है। माना जाता है कि श्राद्ध के 15 दिनों के दौरान हमारे पूर्वज पितृलोक से धरती पर आते हैं और हमे देखते हैं कि हम उन्‍हें याद कर रहे हैं या नहीं।

Generate Free Janam Kundali

श्राद्ध आरंभ की तिथि

इस बार श्राद्ध पक्ष की शुरुआत 5 सितंबर से हो रही है और इसका समापन 19 सितंबर को होगा। पूर्णिमा तिथि से आरंभ होकर श्राद्ध अमावस्‍या पर खत्‍म होता है। 5 सितंबर को 12.41 पर पूर्णिमा तिथि आरंभ हो जाएगी जोकि अगले दिन 6 सितंबर को 12.32 तक रहेगी। प्रथम श्राद्ध को पूर्णिमा श्राद्ध भी कहते हैं और दूसरे दिन प्रतिपदा श्राद्ध होता है।

श्राद्ध के दिन

इस बार श्राद्ध 15 दिन के ही पड़ेंगें किंतु 2020 में श्राद्ध 16 दिनों के लिए होंगें। इस बार द्वादशी और त्रयोदशी श्राद्ध एक ही दिन है जिस कारण श्राद्ध पक्ष में एक दिन कम हो रहा है।

श्राद्ध पक्ष के दौरान पितरों और पूर्वजों को प्रसन्‍न करने के लिए उनका श्राद्ध एवं पूजन किया जाता है। इस समय को पितृ दोष निवारण से मुक्‍ति पाने के लिए भी उत्तम माना जाता है।

Wear Energized Rudraksha to live healthy and wealthy

इस प्रकार है श्राद्ध की तिथि

5 सितंबर को पूर्णिमा श्राद्ध

6 सितंबर को प्रतिपदा श्राद्ध

7 सितंबर को द्वितीया श्राद्ध

8 सितंबर को तृतीया श्राद्ध

9 सितंबर को चतुर्थी श्राद्ध

10 सितंबर को महाभरणी श्राद्ध, पंचमी श्राद्ध

11 सितंबर को षष्‍ठी श्राद्ध

12 सितंबर को सप्‍तमी श्राद्ध

13 सितंबर को अष्‍टमी श्राद्ध

14 सितंबर नवमी श्राद्ध

15 सितंबर को दशमी श्राद्ध

16 सितंबर को एकादशी श्राद्ध

17 सितंबर को द्वादशी और त्रयोदशी श्राद्ध

18 सितंबर को माघ और चतुर्दशी श्राद्ध

19 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्‍या

श्राद्ध के दिनों में करें पितृ दोष से मुक्‍ति पाने का ये उपाय

इस बार श्राद्ध पक्ष पर अपने पूर्वजों को प्रसन्‍न कर उनका आशीर्वाद जरूर लें।

इसके अलावा अगर आपके जीवन में पैसों से संबंधित कोई और परेशानी भी चल रही है या आप किसी अन्‍य मुसीबत की वजह से परेशान हैं तो बेझिझक हमसे कहें। AstroVidhi के अनुभवी ज्‍योतिषाचार्य आपकी हर मुश्किल का समाधान बताएंगें।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page

The post आज पितृ पक्ष के दिन अपने पित्रों को ऐसे करें प्रसन्‍न, जानें पूजन का समय appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles