Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

कर्क राशि : 2018 करियर राशिफल

$
0
0

वर्ष 2018 में शनि, वृश्चिक राशि में और 11 अक्‍टूबर तक गुरु तुला राशि में रहेगा और इसके बाद वह वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहु-केतु, कर्क और मकर राशि में विराजमान रहेंगें। मई से लेकर नवंबर तक मंगल मकर राशि में रहने वाला है और इस वजह से कई लोग परेशान तो कई लोग खुश रहने वाले हैं।

नौकरीपेशा जातकों की स्थिति के बारे में जानने के लिए दसवें और छठे भाव का अध्‍ययन करना पड़ता है। आपके मामले में मंगल और गुरु प्रभावशाली हैं।

Generate Free Janam Kundali

शनि का प्रभाव

पूरे साल शनि छठे भाव में रहेगा। ये भाव नौकरी का प्रमुख भाव है। अगर आपकी शनि की दशा चल रही है तो आपको इस साल बेहतर नौकरी मिल सकती है। शनि आपके लिए कई काम करेगा। आठवें और सातवें भाव का स्‍वामी होकर शनि छठे भाव में विराजमान रहेगा। शनि की दशा, भुक्‍ति और अंतरा से गुज़र रहे लोगों के करियर में उछाल आ सकता है। अचानक से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। करियर में कुछ अड़चनें आने की संभावना भी है।

आपके लिए क्‍या है गुरु के पास

गुरु ग्रह अक्‍टूबर तक चौथे भाव में रहेगा और इसके बाद वह पांचवे भाव में गोचर करेगा। 2018 के नंवबर और दिसंबर के महीने में नौकरी में बदलाव या नुकसान की संभावना है। भाग्‍य का साथ मिलेगा और आपके करियर में उन्‍नति हो सकती है। अक्‍टूबर के बाद नौकरी छोड़ने की गलती ना करें। कम से कम एक साल तक तो अपनी नौकरी में बने रहें।

अपना कोई भी प्रश्न पूंछे 

राहु देगा ये परेशानी

इस साल आपको अपकनी नौकरी छोड़नी पड़ सकती है। अपने काम में एकाग्रता बनाए रखें और दूसरों की तारीफ सुनकर खुद को अहंकारी ना बनाएं। ये समय आपके लिए मुश्किल हो सकता है इसलिए जो भी करें बहुत सोच-समझकर करें। अगर आपकी राहु की दशाभुक्‍ति या अंतरा चल रही है तो आपको आने वाले 18 महीनों में अपने करियर को लेकर ब‍हुत सतर्क रहने की जरूरत है। शांत रहें और जैसे सब कुछ चल रहा है, वैसे चलने दें।

मंगल देगा कैसा प्रभाव

मंगल लंबे समय तक सातवें भाव में रहेगा और इसकी दृष्टि आपके लग्‍न भाव और दसवें भाव पर रहेगी। मंगल और केतु की युति आपके लिए अशुभ साबित हो सकती है। अगर आपकी मंगल-केतु की दशा चल रही है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। बाकी लोगों के लिए सामान्‍य समय है।

Wear Energized Rudraksha to live healthy and wealthy

केतु का अशुभ प्रभाव

केतु सातवें भाव में रहेगा जोकि आपके करियर के लिए बहुत अच्‍छा तो नहीं है। किसी के साथ गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके बॉस आपको गलत समझ रहें हैं तो जितना जल्‍दी हो सके उनके साथ अपनी सारी गलतफहमियां दूर कर लें वरना ये आपकी नौकरी में अड़चनें पैदा कर सकती हैं।

करियर में उन्‍नति के लिए करें उपाय :

– रोज़ रात को 10 से 12 बजे के बीच चंडी पाठ करें।

– देवी कवच का पाठ भी कर सकते हैं।

– सिल्‍वर चेन में 13 मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

– रोज़ 20-30 मिनट ध्‍यान करें।

इसके अलावा अगर आपके जीवन में पैसों से संबंधित कोई और परेशानी भी चल रही है या आप किसी अन्‍य मुसीबत की वजह से परेशान हैं तो बेझिझक हमसे कहें। AstroVidhi के अनुभवी ज्‍योतिषाचार्य आपकी हर मुश्किल का समाधान बताएंगें।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page

The post कर्क राशि : 2018 करियर राशिफल appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles