Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2080

धन से जुड़ी हर परेशानी को दूर करेगा त्रिदेवों का स्‍वरूप : त्रिजुटी रुद्राक्ष

$
0
0

धरती पर भगवान तो नहीं हैं किेंतु उनके कुछ अंश जरूर हैं जो मानव जाति की रक्षा करते हैं। ईश्‍वर की असीम शक्‍ति से युक्‍त अंश है त्रिजुटी रुद्राक्ष।

तीन रुद्राक्षों कों जोड़कर बनाया गया है त्रिजुटी रुद्राक्ष जिसे त्रिभागी भी कहा जाता है। त्रिनेत्रों को प्रदर्शित करने के कारण इस रुद्राक्ष को ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश भी कहा जाता है एवं यह रुद्राक्ष गौरी पाठ कहलाता है। यह रुद्राक्ष ब्रह्मांड की सभी विशेषताओं का प्रतीक है। इसे धारण करने वाले व्‍यक्‍ति को त्रिदेवों यानि ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश तीनों की एकसाथ कृपा प्राप्‍त होती है।

त्रिजुटी रुद्राक्ष धारण करने के लाभ

चूंकि त्रिजुटी रुद्राक्ष में त्रिदेवों का वास है इसलिए इसे धारण करने से सुख और समृद्धि की प्राप्‍ति होती है। आर्थिक संकट से ग्रस्‍त लोगों को ये जरूर धारण करना चाहिए। आप चाहें तो धन की वृद्धि के लिए इसे अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं।

Wear Energized Rudraksha to live healthy and wealthy

एकाग्रता की कमी हो दूर

मानसिक क्षमता बढ़ती है और इसे धारण करने वाले व्‍यक्‍ति में एकाग्रता की कमी भी दूर होने लगती है इसलिए छात्रों के लिए भी त्रिजुटी रुद्राक्ष फायदेमंद रहता है। इसके प्रभाव से पढ़ाई में मन लगता है।

नेताओं के लिए लाभकारी है त्रिजुटी रुद्राक्ष

अगर आप किसी नेतृत्‍व करने वाले पद पर नियुक्‍त हैं तो आपको इस रुद्राक्ष से लाभ होगा। नेतृत्‍व करने के लिए एवं इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को त्रिजुटी रुद्राक्ष अवश्‍य धारण करना चाहिए। नेता, मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को इसे अवश्‍ण धारण करना चाहिए।

Generate Janam Kundali Free

सफलता की कुंजी

त्रिदेवों के इस आशीर्वाद स्‍वरूप को धारण करने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्‍ति होती है। इस रुद्राक्ष के शुभ प्रभाव से मनुष्‍य को अपने जीवन में सफलता मिल पाती है।

त्रिजुटी रुद्राक्ष धारण मंत्र

महामृत्‍यंजय मंत्र -:

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌।

उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌॥

कैसे करें धारण

त्रिजुटी रुद्राक्ष को लाल धागे में बांधकर अपने गले में धारण करें। आप चाहें तो इसे पूजन स्‍थल में भी रखकर इस मंत्र का जाप करते हुए स्‍थापित कर सकते हैं। अभिमंत्रित त्रिजुटी रुद्राक्ष प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें 

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page

The post धन से जुड़ी हर परेशानी को दूर करेगा त्रिदेवों का स्‍वरूप : त्रिजुटी रुद्राक्ष appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2080

Trending Articles