Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

दो मुखी रुद्राक्ष माला –दाम्पत्य जीवन के सुख और मानसिक शांति के लिए जरुर करें धारण

$
0
0

दो मुखी रुद्राक्ष का सम्बन्ध भगवान शिव तथा माता पार्वती से है। इस रुद्राक्ष में चंद्रमा के अशुभ प्रभाव को दूर करने की क्षमता होती हैं, दो मुखी रुद्राक्ष पर चंद्र देव का आशीर्वाद होता है। दो मुखी रुद्राक्ष से बनी माला को धारण करने के बाद मन शांत रहता है, मन को चंद्रमा जैसी शीतलता मिलती है। चंद्र देव कर्क राशि के स्वामी है, इसलिए कर्क राशि के जातकों के लिए दो मुखी रुद्राक्ष से बनी माला धारण करना बड़ी सौभाग्य की बात हैं। जिन लोगों को अनिंद्रा की शिकायत हैं, उन्हें दो मुखी रुद्राक्ष जरुर धारण करना चाहिए। दो मुखी रुद्राक्ष बहुत ही दुर्लभ और मानव कल्याण के लिए सर्वोत्तम माना गया है। इस रुद्राक्ष को देवेश्वर भी कहा गया है। यह रुद्राक्ष अर्धनारीश्वर का प्रतिनिधित्व करता हैं। अगर आपकी जन्म कुंडली में चंद्रमा की स्थिति खराब हैं, चन्द्रमा कमजोर हैं, तो यह माला आपके जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती हैं।  

दो मुखी रुद्राक्ष की उत्पत्ति

दो मुखी रुद्राक्ष की उत्पत्ति इंडोनेशिया, नेपाल और भारत देश के कई क्षेत्रों में होती है, परन्तु नेपाल का दो मुखी रुद्राक्ष सबसे श्रेष्ठ माना गया है शिव महापुराण के अनुसार इस रुद्राक्ष को धारण करने के बाद ब्रह्म हत्या और गो हत्या जैसे पापों से मुक्ति मिलती है।

दो मुखी रुद्राक्ष के लाभ

    • दो मुखी रुद्राक्ष की माला को धारण करने के बाद जीवन में आ रहे तनाव और पीड़ा से मुक्ति मिलती हैं।
    • दो मुखी रुद्राक्ष से बनी माला धारण करने के बाद मान-सम्मान में वृद्धि के साथ समाज में रुतबा बढ़ता है, सौन्दर्य में वृद्धि करता हैं।
    • मन को शीतलता मिलती है, आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, जिसके कारण मन में बुरे विचार नहीं पनपते और मन अच्छे कार्य की ओर अग्रसर होता है।
    • इस माला के प्रभाव से पति-पत्नी के बीच मतभेद कम हो जाते है और दाम्पत्य जीवन सुखद व्यतीत होता हैं।

अभी 2 मुखी रुद्राक्ष माला आर्डर करें

  • दो मुखी रुद्राक्ष से बनी माला धारण करने के बाद माता पार्वती तथा भगवान् शिव का आशीर्वाद सदैव बना रहता है। चन्द्र देव की कृपा बरसती हैं।
  • इस माला के प्रभाव से भूत-प्रेत, बाधाओं से मुक्ति मिलती है, मन में किसी प्रकार का भय नहीं रहता।
  • इस माला के प्रभाव से, आपकी जो भी मनोकामनाएं है, उसकी पूर्ति बहुत ही जल्दी होती है।
  • दो मुखी रुद्राक्ष से बनी हुई माला में चंद्र देव का वास होता है, जो धारणकर्ता के जीवन में चांदनी जैसी शीतलता प्रदान करता है।
  • पारिवारिक जीवन को सुखी और समृद्ध बनाने के लिए दो मुखी रुद्राक्ष से बनी माला बहुत ही लाभकारी है।
  • अगर आपके हाथों जाने-अनजाने में किसी प्रकार के पाप हुए है और अंतिम अवस्था में अगर आप दो मुखी रुद्राक्ष से बनी माला धारण करते हैं, तो आपको पापी होने के बावजूद भी उन पापों से आपको मुक्ति मिल जाती है और आप स्वर्ग की प्राप्ति करते है।

दो मुखी रुद्राक्ष माला धारण करने का मंत्र

दो मुखी रुद्राक्ष माला धारण करने का मंत्र  “ॐ नमः”, “ॐ नमः शिवायऔर ॐ नमः दुर्गाए है।

इसके अलावा ॐ अर्ध्नारिश्वराए नमः मंत्र का दिन में 5 माला रोज़ जाप करने से शिव और माँ पार्वती की विशेष कृपा बरसती है।

अभी 2 मुखी रुद्राक्ष माला आर्डर करें

The post दो मुखी रुद्राक्ष माला – दाम्पत्य जीवन के सुख और मानसिक शांति के लिए जरुर करें धारण appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles