जिस घर में लक्ष्मी का वास होता हैं, उस घर में धन-धान्य तथा सुख-संपत्ति की कमी नहीं होती। 7 मुखी रुद्राक्ष को माता लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है। ऐसी मान्यता है की 7 मुखी रुद्राक्ष से बना ब्रेसलेट पहनने से शनि देव की कृपा बनी रहती है, साथ ही मां लक्ष्मी की भी भरपूर कृपा बरसती है।
रुद्राक्षों में सात मुखी रुद्राक्ष अपने आप में बहुत ही विशेष और प्रभावशाली रुद्राक्ष है। सात मुखी रुद्राक्ष की सतह पर 7 प्राकृतिक धारियाँ होती हैं। 7 मुखी रुद्राक्ष से बना ब्रेसलेट जीवन में सकारात्मकता लाने का कार्य करता है। इस ब्रेसलेट पर माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद होता है। यह ब्रेसलेट महालक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है।
अगर आपके घर में रुपए-पैसे की तंगी है, घर में बरकत नहीं हैं तो बिना संकोच किये आपको शीघ्र ही 7 मुखी रुद्राक्ष ब्रेसलेट धारण करना चाहिए। कहते है 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के बाद घर में धन का आगमन होता है, यह पूरे परिवार को रुपए-पैसे की तंगी से बचाता है और घर में बरकत होती है।
अभी 7 मुखी रुद्राक्ष ब्रेसलेटआर्डर करें
यदि कुंडली में शनि कमजोर हो अथवा अस्त हो तो सात मुखी रुद्राक्ष को धारण करना लाभदायक होता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सात मुखी रुद्राक्ष का स्वामी शनि है। इसी कारण सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने के बाद जातक को धन, वैभव, सफलता की प्राप्ति होती है। लक्ष्मी की भरपूर कृपा पाने के लिए 7 मुखी रुद्राक्ष धारण किया जाता हैं, इसे धारण करने के बाद व्यक्ति की धन की स्थिति बेहतर होती है तथा व्यक्ति ऐशोआराम से व्यतीत करता है। शनि ग्रह का आशीर्वाद और माँ लक्ष्मी की कृपा उसको वैभवशाली जीवन जीने के लिए मदद करता है।
मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सात मुखी रुद्राक्ष बहुत ही लाभकारी होता है।
अभी 7 मुखी रुद्राक्ष ब्रेसलेटआर्डर करें
सात मुखी रुद्राक्ष ब्रेसलेट के लाभ
- सात मुखी रुद्राक्ष से बने ब्रेसलेट महालक्ष्मी के आशीर्वाद और शनि देव की सहायता से धारण कर्ता का जीवन धन-धान्य से भर देता है।
- इसके प्रभाव से कर्ज की स्थिति से छुटकारा मिलता है, दरिद्रता दूर होती है।
- इस रुद्राक्ष ब्रेसलेट के प्रभाव से जातक का भाग्योदय होता है। कामकाज में आनेवाली सभी प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती है।
- इस ब्रेसलेट के प्रभाव से जातक पर शनि देव की शुभ दृष्टि बनी रहती है, शनि के प्रकोप से उसे मुक्ति मिलती है।
- यह ब्रेसलेट सर्दी,-जुकाम, पेट दर्द, हड्डी-मांसपेशियों में दर्द, मिर्गी, अस्थमा, गठिया दर्द जैसे रोगों को कम करने में सहायता करता है, इन बीमारियों से आप भी परेशान है तो सात मुखी रुद्राक्ष आपके लिए ही है।
- सात मुखी रुद्राक्ष ब्रेसलेट को धारण करने के बाद गरीबी दूर होती है तथा जीवन में धन-सम्पदा, यश, मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
- इस ब्रेसलेट के प्रभाव से नौकरी-व्यवसाय में आनेवाली रूकावटे, परेशानियां ख़त्म हो जाती है तथा व्यक्ति का कामकाज सुचारू रूप से चलता है।
- इस ब्रेसलेट का प्रभाव जातक के जीवन पर कई सालों तक बना रहता है।माँ लक्षी की कृपा जातक पर हमेशा के लिए बनी रहती हैं।
अभी 7 मुखी रुद्राक्ष ब्रेसलेटआर्डर करें
The post माँ लक्ष्मी् की भरपूर कृपा पाने के लिए शीघ्र ही धारण करें 7 मुखी रुद्राक्ष ब्रेसलेट appeared first on AstroVidhi.