Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

चीनी राशिफल 2017 : सांप

$
0
0

इस पूरे साल आप भावनात्‍मक रूप से कमज़ोर रहने वाले हैं। मनोरंजन और कार्य के बीच संतुलन बनाकर चलेंगें तो बेहतर होगा। काम नहीं करेंगें तो मुश्किल में पड़ सकते हैं इसलिए बेहतर होगा मनोरंजन के साथ-साथ अपने काम पर भी ध्‍यान दें। कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। अपने नियम खुद बनाएं और उनका पालन करें।

वैदिक ज्‍योतिषी की ही तरह चीनी ज्‍योतिष में भी 12 राशियां होती हैं। ये महीने पर आधारित न होकर वर्ष पर होता है। अगर आपकी राशि चिह्न सांप है तो आपके व्‍यक्‍तित्‍व में भी इसके गुण अवश्‍य दिखाई देते हैं। चीनी कैलेंडर के अनुसार 1941, 1953, 1965, 1977, 1989 और  2001 में जन्‍मे लोग ड्रैगन की तरह गुण रखते हैं।

रोमांस

सोशल लाइफ में सक्रिय रहेंगें। अपने व्‍यक्‍तित्‍व से दूसरों को आकर्षित कर पाने में सफल रहेंगें। अगर आप सिंगल हैं तो ये साल आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। हो सकता है कि इस साल आपको अपना जीवनसाथी मिल   जाए। विवाहित जातक इस साल फैमि฀ली प्‍लानिंग के बारे में सोच सकते हैं। जो लोग पहले से ही प्रेम संबंध में हैं वे अपने पार्टनर के प्रति भावनाओं को व्‍यक्‍त करें और उनकी बात भी सुनें। इससे आप दोनों के बीच बेहतर तालमेल बनेगा। 

करियर

कई बार आप खुद को बंधन में महसूस करेंगें। अपने काम से बोरियत महसूस होगी। अपने रचनात्‍मक और कल्‍पनाशील व्‍यक्‍तित्‍व से लाभ उठाने के उचित अवसर प्राप्‍त होंगें। बॉस के आगे कोई नई योजना प्रस्‍तुत कर सकते हैं। अपनी नौकरी या काम से बोरियत महसूस कर रहे हैं तो नौकरी में बदलाव के लिए यही उचित समय है।

आर्थिक स्‍तर

कर्ज से मुक्‍ति पाने के लिए बेहतर समय है। पैसों का निवेश कर सकते हैं लेकिन इस काम में सावधानी बरतें क्‍योंकि इसी पर आपका भविष्‍य टिका होगा।

सेहत

सेहत के लिए ये साल बेहतर रहने वाला है। मामूली चोट लग सकती है लेकिन इससे आप जल्‍दी उभर पाएंगें। ऊर्जा से भरूपर रहने वाले हैं लेकिन ध्‍यान रहे अपनी इस ऊर्जा का स‍ही जगह प्रयोग करें। खुद पर काम का ज्‍यादा बोझ न डालें, इससे आप तनाव में आ सकते हैं। खुद को प्रोत्‍साहित करते रहें। 

फेंगशुई टिप

आर्थिक स्थिति, प्‍यार और करियर के लिए बहुत बढिया साल है। कुल मिलाकर इस साल आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। कोई भी निर्णय लेते समय अपने दिल की सुनें।

The post चीनी राशिफल 2017 : सांप appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles