Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

चीनी रााशिफल 2017 : घोड़ा

$
0
0

इस साल आपको अपने जीवन में कुछ चीज़ों को नियंत्रित करने की जरूरत है। अपनी रुचि के अनुसार काम करेंगें तो बेहतर परिणाम मिलेंगें। अपने जीवन में संतुलन लाने का प्रयास करें।

वैदिक ज्‍योतिषी की ही तरह चीनी ज्‍योतिष में भी 12 राशियां होती हैं। ये महीने पर आधारित न होकर वर्ष पर होता है। अगर आपका राशि चिह्न घोड़ा है तो आपके व्‍यक्‍तित्‍व में भी इसके गुण अवश्‍य दिखाई देते हैं। चीनी कैलेंडर के अनुसार 1942, 1954, 1966, 1978, 1990 और 2002 में जन्‍मे लोग घोड़े की तरह गुण रखते हैं।

रोमांस

प्‍यार के मामले में इस साल आप काफी आुतर रहने वाले हैं। सोशल लाइफ में संतुलन बना रहेगा। प्रेम संबंध में हैं तो हो सकता है कि इस साल आपका रिश्‍ता एक नया मोड़ ले। प्रेम संबंध को विवाह बंधन में बदलने का अच्‍छा समय है। विवाहित जातकों के संतान प्राप्‍ति के योग हैं। जो लोग सिंगल हैं उन्‍हें और थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। करियर पर ध्‍यान दें।

करियर

इस साल करियर में अस्थिरता आएगी। कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। बदलाव के लिए तैयार रहें। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन या वेतन में वृद्धि मिल सकती है। व्‍यापारियों को अचानक कोई परेशानी घेर सकती है। आपका कोई जूनियर आपसे ईर्ष्‍या भाव रख सकता है। टीम के साथ काम करते हुए आगे बढ़ें।

आर्थिक स्‍तर

पूरे साल आर्थिक स्थिति सामान्‍य रहने वाली है। इस साल कोई बड़ी चीज़ जैसे कि कार या घर खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। निर्णय लेते समय घबराएं नहीं। मुश्किल समय में मन को शांत रखें। धैर्य से काम लें और सही समय का इंतज़ार करें।

सेहत

आपका बेपरवाह व्‍यवहार आपकी सेहत बिगाड़ सकता है। सेहत का ध्‍यान न रखने के कारण और अपने गलत खानपान की वजह से आपका वजन बढ़ सकता है। आलस फैलाने से बेहतर होगा कि आप नियमित व्‍यायाम करें। ज्‍यादा से ज्‍यादा काम पर ध्‍यान दें। चुनौतियों का डटकर सामना करें, जीत अवश्‍य मिलेगी।

फेंगशुई टिप

इस साल आपको खुद पर ध्‍यान देने की जरूरत है। भावनात्‍मक रूप से थोड़े आहत हो सकते हैं। कुल मिलाकर ये साल आपके लिए सामान्‍य रहने वाला है। मूड में काफी बदलाव आ सकते हैं लेकिन आप इस स्थिति को आसानी से संभाल पाएंगें।

The post चीनी रााशिफल 2017 : घोड़ा appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles