हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने केे कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन को अमावस्या होती है। महीने में एक बार अमावस्या जरूर आती है। अमावस्या के दिन कुछ नियम और उपायों का वर्णन किया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या को ये उपाय करने से आपके घर में सुख-समृद्ध का आगमन होगा और घर-परिवार में पॉजिटिविटी आएगी।
खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी
– गेहूं के आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं। ऐसा करने से आपको पुण्य की प्राप्ति होगी।
– किसी मंदिर में जाकर अनाज का दान करें। किसी को झाड़ू दें और ब्राह्मण को भोजन कराएं।
– अमावस्या के दिन शनि देव को तेल चढ़ाएं। इसके अलावा काली उड़द, काले तिल, लोहा और काले कपड़े का भी दान करें।
जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार
– एक नीबू को चार टुकडों में काट लें। अब किसी चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें। इससे आपके घर पर लगी किसी की बुरी नज़र उतर जाती है।
– शिवलिंग पर जल, दूध और काले तिल चढ़ाएं।
– अमावस्या के दिन क्रोध और अनैतिक कार्यों से दूर रहें।
जानें क्या खास लेकर आ रहा है आपके लिए आने वाला साल
– अमावस्या को पितरों के निमित्त किसी गरीब को दूध का दान करें।
– पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और सात बार उसकी परिक्रमा करें। इस एक उपाय से राहु, शनि और केतु के दोष दूर होते हैं।
– अमावस्या के दिन हनुमानजी को भोग लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
The post अमावस्या के दिन ये उपाय करने से कभी नहीं रूठेंंगींं लक्ष्मी जी आपसे appeared first on AstroVidhi.