गुरुवार के टोटके ![guruvar]()
दुर्गा की आराधना के लिए नवरात्रे खास माने जाते हैं तो वहीं गुरुवार का दिन सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। छठे नवरात्रे पर गुरुवार का योग बनना आपके लिए अत्यंत मंगलकारी और शुभ हो सकता है। नवरात्रे के शुभ दिनों में गुरुवार के दिन कुछ चमत्कारिक टोटके करने से आपकी छोटी से लेकर बड़ी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगीं।
किसी का विवाह नहीं हो रहा या किसी के प्रेम विवाह में अड़चनें आ रहीं है या किसी को आर्थिक तंगी की वजह से बेइज्जती सहनी पड़ रही है तो उसे नवरात्रे में गुरुवार के दिन ये टोटके जरूर आज़माने चाहिए।
धन लाभ के लिए इसे रखें अपने पास
काम में सफल होने के लिए -: ![guruvaar-2]()
गुरुवार के दिन एक लोटा पानी लें और बरगद के पत्ते पर पांच तरह की मिठाईयां और दो ईलायची रखें। अब अंधेरा होने से पहले शाम के समय इस लोटे का पानी पीपल के वृक्ष की जड़ में चढ़ा दें और मिठाईयां अर्पित करें। अब अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु प्रार्थना करें। ये उपाय 7 गुरुवार तक करना है।
इस यंत्र से अपने व्यापार में करें वृद्धि
कर्ज से मुक्ति के लिए -: ![3]()
एक नारियल लें और उस पर चमेली का तेल मिले सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं। लड्डू के प्रसाद का भोग हुनमान मंदिर में लगाएं। इसके पश्चात् ऋणमोचक मंगल स्त्रोत का पाठ करें।
स्वयं महालक्ष्मी करती हैं इसमें वास
बीमारी से बचने के लिए -: ![gurvaar-4]()
एक नारियल लें और उसे अपने सिर से 21 बार उतारकर किसी देवस्थान की अग्नि में डाल दें। ऐसा पांच बार करें। ये उपाय शनिवार और मंगलवार को करेंगें तो ज्यादा अच्छा होगा।
श्रीयंत्र को कभी ने करें अपने से दूर
विवाह में देरी से बचने के लिए -: ![guruvar-5]()
सभी स्त्रियां गुरुवार के दिन नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें। भोजन में केसर का प्रयोग करने से विवाह संबंधी सभी बाधाएं दूर होती हैं। पुरुष यह उपाय शुक्रवार के दिन करें।
खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी
आर्थिक तंगी से मुक्त होने के लिए -: ![gurvar-6]()
एकाक्षी नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर उसका पूजन करें। अब मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते हुए इसे अपनी दुकान में रखें। इसके प्रभाव से अवश्य ही आपकी समस्या दूर होगी।
जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार
The post नवरात्रे के गुरुवार को करें टोटके, दूर होगी हर परेशानी appeared first on AstroVidhi.