शनि देव का प्रकोप किसी पर पड़ जाए तो उसका जीवन कष्टों से भर जाता है। व्यक्ति के अच्छे–बुरे कर्मों का फल शनि देव ही देते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप शनिदेव को प्रसन्न रखें और भक्ति भाव से उनकी पूजा करें। शनि देव का प्रकोप अत्यंत ही भयंकर परिणाम देता है। आज शनिवार के दिन हम आपको बताते हैं शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय -:
– शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करें। उसके माथे पर रोली लगाकर सींगों में कलावा बांधें और धूप-दीप करें। इसके पश्चात् गाय की परिक्रमा करें और उसे बूंदी के चार लड्डू खिलाएं।
शनि धाम है शिंगणापुर, दर्शन मात्र से होती है दरिद्रता द…
– सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की आराधना करें और पूजन में सिंदूर, काले तिल के तेल का दीपक एवं नीले रंग के फूलों का प्रयोग करें।
– शनिवार के दिन उपवास रखें।
– शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल अथवा नाव में लगी कील का छल्ला धारण करें।
– शनि का प्रकोप कम करने के लिए शनिवार के दिन अपने दाएं हाथ के नाप जितना उन्नीस हाथ लंबी काली डोरी अथवा धागा बंटकर माला की तरह गले में धारण करें।
बुधवार के दिन जरूर लें गणेश जी के ये नाम…
– चोकरयुक्त आटे की 2 रोटियां बनाएं और एक को तेल अथवा दूसरी घी से चुपड़ दें। तेल से चुपड़ी रोटी पर थोड़ा मीठा रखकर काली गाय को खिलाएं और फिर दूसरी रोटी भी खिला दें। इस उपाय को करते समय शनिदेव का ध्यान करें।
– सवा किलो काला कोयला, एक लोहे की कील को काले कपड़े में बांधकर जिस पर शनि का प्रकोप है उसके सिर पर से घुमाकर प्रवाहित जल में डाल दें।
रोज़ इस समय करें भगवान शिव का व्रत, मिलेंगें शुभ फल…
The post शनिवार के ये टोटके चमका सकते हैं आपकी किस्मत appeared first on AstroVidhi.