हिंदू धर्म में दीपावली का त्योहार बेहद खास है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु जी के अवतार श्रीराम लंका नरेश रावण पर विजय हासिल कर 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। और इसी खुशी में पूरे अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर अपनी खुशी को व्यक्त किया था। बस तभी से दीपावली के त्योहार की शुरुआत हुई।
दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम और खुशी के साथ मनाया जाता है। कोई भी नए काम की शुरुआत करना या घर में कोई नया सामान लाना इस दिन काफी शुभ माना जाता है। दीपावली के दिन मन कितना ज्यादा प्रसन्न रहता है इस शब्दों में बयां कर पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है। कहते हैं कि इस दिन अगर आपने अपनी भक्ति से इन दोनों को प्रसन्न कर दिया तो आपको अपने पूरे जीवन में कभी भी पैसे की तंगी नहीं होती। आइए जानते हैं दीपावली की पूजन विधि -:
दीवाली पर इसकी पूजा करने से दोगुना होगा धन
पूजन सामग्री -:
महालक्ष्मी पूजन में केसर, रोली, चावल, पान, सुपारी, फल, फूल, दूध, खील, बताशे, सिंदूर, सूखे मेवे, मिठाई, दही, गंगाजल, धूप, अगरबत्ती, दीपक, रूई तथा कलावा, नारियल और तांबे का कलश चाहिए।
पूजन विधि -:
लक्ष्मी जी के चित्र के सामने एक चौकी रखकर उस पर मौली बांधें। अब इस चौकी पर गणेश जी की व लक्ष्मी जी की मिट्टी या चांदी की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें तिलक लगाएं। चौकी पर छ: चौमुखे व 26 छोटे दीपकों में तेल-बत्ती डालकर उन्हें जलाएं। इसके पश्चात् जल, मौली, चावल, फल, गुड़, अबीर, गुलाल, धूप आदि से विधिवत पूजन करें। एक छोटा तथा एक चौमुखा दीपक रखकर लक्ष्मीजी का पूजन करें। पूजन करने के बाद एक-एक दीपक घर के कोनों में जलाकर रखें।
इस दीवाली अपने बिजनेस को ऐसे दें रफ्तार
दीपावली के दिन दीपदान कैसे करें -:
दीपावली के दिन दीपकों की पूजा का विशेष महत्व है। छः चौमुखे दीपक दो अलग-अलग थालों में रखें। छब्बीस छोटे दीपक भी दोनों थालों में सजायें। इन सब दीपकों को प्रज्जवलित करके जल, रोली, खील बताशे, चावल, गुड़, अबीर, गुलाल, धूप, आदि से पूजन करें और टीका लगावें। व्यापारी लोग दुकान की गद्दी पर गणेश, लक्ष्मी की प्रतिमा रखकर पूजा करें। इसके बाद घर आकर पूजन करें। एक चौमुखा, छः छोटे दीपक गणेश लक्ष्मीजी के पास रख दें।
पैसों की तंगी पल में ये करेगा दूर
The post दीपावली पर इस पूजन विधि से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न appeared first on AstroVidhi.