शनिवार के दिन
शनिवार के दिन शनि देव पर तेल चढ़ाने का अत्यंत महत्व है। मान्यता है कि जिनकी शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो उन्हें शनि पर तेल चढ़ाने से लाभ मिलता है और शनि के प्रकोप में कमी आती है।
शनि का शुभ प्रभाव पाने के लिए अभी करें ये काम
क्रूर ग्रह
शनि क्रूर ग्रह माने जाते हैं एवं उन्हें न्याय का देवता भी कहा जाता है। वह पाप और अधर्म करने वालों को कठोर दंड देने में बिलकुल भी विनम्रता नहीं रखते। उनके प्रकोप से तो देवी-देवता भी कांपते हैं।
प्रकोप
शनि के प्रभाव से विवाह में देरी होती है, धन हानि होती है, समाज में अपमान झेलना पड़ सकता है, चोरी का झूठा आरोप लग सकता है, शारीरिक बीमारी हो सकती है। इन दुष्प्रभावों से बचने के लिए शनि देव की कृपा प्राप्त करना बहुत जरूरी है।
आपको शनि के प्रकोप से बचाएगा ये उपाय
तेल का दान
शनि देव को तेल अतिप्रिय है इसलिए शनिवार के दिन तेल का दान करना उत्तम माना जाता है लेकिन शास्त्रों के अनुसार शनिवार के दिन घर में तेल नहीं लाना चाहिए। शनिवार के दिन तेल घर में लाने से शनि देव नाराज़ हो सकते हैं। अत: घर में तेल लाने की बजाय शनिवार के दिन तेल का दान करें और शनि देव को तेल अर्पित करें।
नीलम नहीं पहन सकते तो इसे करें धारण
The post शनिवार के दिन ये काम करना ला सकता है आपके लिए कंगाली appeared first on AstroVidhi.