Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

हर युग में बदलता है गणेश जी का वाहन, हर वाहन देता है कुछ संकेत

$
0
0

गणेश जी का वाहन

ganesh

किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले मंगलकारी गणेश भगवान का नाम लिया जाता है। भगवान गणेश का वाहन चूहा है। गणेश जी को बुद्धि का देवता माना जाता है तो वहीं चूहा तर्क-वितर्क का प्रतीक माना गया है। इसी कारण से गणेश जी ने चूहे को अपना वाहन चुना।

गणेश जी को प्रसन्‍न करने के लिए करें ये काम

गणेश पुराण में है उल्‍लेख

ganesh-2

गणेश पुराण में उल्‍लेख है कि हर युग में गणेश जी का वाहन बदलता रहता है। सतयुग में गणेश जी का वाहन सिंह है। त्रेता युग में गणेश जी का वाहन मयूर है और वर्तमान युग यानी कलियुग में उनका वाहन घोड़ा है। चूहा द्वापर युग में उनका वाहन था।

ऐसे पाएं सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

चूहा कैसे बना गणेश जी का वाहन

ganesh-3

एक बार महर्षि पराशर अपने आश्रम में ध्यान अवस्था में थे। तभी वहां कई चूहे आए और उनका ध्यान भंग करने लगे। उन चूहों ने आश्रम को तहस-नहस कर दिया। इससे महर्षि का ध्‍यान भंग हो गया। वह इस समस्या के समाधान के लिए गणेश जी का स्मरण करने लगे। गणेश जी को जब महर्षि की समस्या के बारे में पता चला तो उन्‍होंने सभी चूहों को वहां से भगाने के लिए अपना पाश( रस्सी नुमा शस्त्र) फेंका।

हर इच्‍छा होगी पूरी जब करेंगें ये उपाय

कथा

ganesh-4

आश्रम में एक चूहा ऐसा था जो सबसे ज्यादा उत्पात मचा रहा था। पाश ने उस चूहे को बांधकर गणेशजी के सामने उपस्थित किया। विशालकाय रूप के गणेशजी को देख वह चूहा उनकी उपासना करने लगा। गणेश जी ने उस चूहे से कहा, अब तुम मेरी शरण में हो तुम जो चाहे मांग सकते हो।

आपका हर दुख दूर करेंगें दूर भगवान गणेश

चूहे में अहंकार

ganesh-5

गणेश जी की बातों को सुन चूहे में अहंकार पैदा हो गया। उसने गणेश जी से कहा, मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए, यदि आपको कुछ चाहिए तो आप मुझसे मांग सकते हैं। गणेश जी उसकी बात सुनकर प्रसन्न हुए और चूहे से कहा, मूषक यदि तुम कुछ देना चाहते हो तो मेरे आजीवन वाहन बन जाओ।

समृद्ध होने के लिए करें इनकी उपासना

घमंड चूर-चूर

ganesh-6

जब गणेशजी, चूहे पर बैठे तो उसका शरीर, गणेशजी के वजन को सह नहीं पाया और उसका घमंड चूर-चूर हो गया। उसने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगी। तब गणेश जी ने अपना वजन कम किया और इस तरह आज तक गणेश जी का वाहन वही चूहा है, जो इस कहानी में वर्णित है।

गणेश जी को ऐसें करें प्रसन्‍न

The post हर युग में बदलता है गणेश जी का वाहन, हर वाहन देता है कुछ संकेत appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles