Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

रातोंरात कंगाल से मालामाल बन जाएंगें आप जब करेंगें ये उपाय

$
0
0

हत्‍था जोड़ी

hatha jodi

प्राचीन काल से ही तंत्र शास्‍त्र में हत्‍था जोड़ी का अत्‍यंत महत्‍व है। हत्‍था जोड़ी को म‍हाकाली और कामाख्‍या देवी का स्‍वरूप माना जाता है। हत्‍था जोड़ी एक पौधे की जड़ है जो कंगाल को भी मालामाल बनाने की क्षमता रखती है। हत्‍था जोड़ी को अपने पास रखने से आपको चमत्‍कारिक रूप से धन का लाभ होता है।

 अभी ऑर्डर करें

कैसे प्राप्‍त करें -:

hattha-jodi-1468554478

हत्‍था जोड़ी को प्राप्‍त करने का सबसे खास दिन रवि पुष्‍य का दिन माना जाता है। रविवार के पुष्‍य नक्षत्र में इस जड़ को प्राप्‍त करना चाहिए। हत्‍थो जोड़ी प्राप्‍त करने के पश्‍चात् गंगाजल से इसकी सफाई करें और 1 महीने तक इसे तिल के तेल में डालकर रखें। इसके पश्‍चात् अनुष्‍ठान कर के सिंदूर में डालकर स्‍थापति करें। चामुंडा मंत्र का जाप करना शुभ फलदायक होता है।

 अभी ऑर्डर करें

लाभ -: lakshmi-1

हत्‍था जोड़ी किसी कंगाल व्‍यक्‍ति को मालामाल बना सकती है।

– इस जड़ के प्रभाव में दरिद्रता और पैसे से संबंधित सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती हैं।

– मुकदमें में जीत और शत्रु को परास्‍त करने में हत्‍था जोड़ी काफी मददगार सिद्ध होता है।

– इसकी जड़ वशीकरण और भूत-प्रेत जैसी बाधाओं को भी दूर करती है।

आर्थिक परेशानियों से निपटने के लिए हत्‍था जोड़ी विशेष लाभकारी उपाय है।

– हत्‍था जोड़ी के प्रभाव में व्‍यापार में वृद्धि होती है।

 अभी ऑर्डर करें

कैसे प्रयोग करें -:

premium-quality-mantra-siddha-hatha-jodi-hata-jodi

– मंदिर अथवा तिजोरी में हत्‍था जोड़ी स्‍थापित करने के बाद रोज उसके आगे चामुंडा मंत्र का जाप करें।

– किसी महत्‍वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय हत्‍था जोड़ी को अपनी जेब में रखें।

– शत्रु या विरोधी परेशान कर रहे हैं तो इस जड़ को ताबीज़ बना कर अपने गले में डाल लें।

 अभी ऑर्डर करें

ध्‍यान रखें -:

shubh-mohrat-min

– हत्‍था जोड़ी को कियी शुभ मुहूर्त में ही प्राप्‍त करें।

– इसकी पवित्रता को कायम रखने हेतु इसे स्‍वच्‍छ स्‍थान पर ही रखें।

– गलत कार्यों की पूर्ति हेतु इस जड़ का प्रयोग कदापि न करें।

– यदि आपके पास सिद्ध हत्‍था जोड़ी है तो इस बारे में किसी को न बताएं। ऐसा करने से हत्‍था जोड़ी का शुभ प्रभाव कम होता है।

 अभी ऑर्डर करें

The post रातोंरात कंगाल से मालामाल बन जाएंगें आप जब करेंगें ये उपाय appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles