धन-धान्य
कुबेर धन को संचित रखने का कार्य करते हैं। कुबेर की कृपा जिस पर हो उसके जीवन में कभी भी धन-वैभव की कमी नहीं होती है। कुबेर की कृपा से घर धन-धान्य से भर जाता है और मनुष्य को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। यदि आपको धन संबंधी कोई भी परेशानी है तो श्री संपूर्ण कुबेर यंत्र आपके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इसके मंगल प्रभाव में धन के मार्ग प्रशस्त होते हैं और धन को संचित कर के रखने में सहायता मिलती है। श्री संपूर्ण कुबेर यंत्र धन से संबंधित सभी परेशानियों को दूर करने की शक्ति रखता है।
लाभ
– कुबेर महाराज आपके धन को दूसरों की बुरी नज़र से बचाकर संचित कर के सुरक्षित रखते हैं।
– श्री संपूर्ण कुबेर यंत्र के प्रभाव से आपकी आय के मार्ग प्रशस्त होते हैं। अनेक मार्गों से आपको धन की प्राप्ति होती है।
– व्यापारियों के लिए यह यंत्र अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इस यंत्र से व्यापारियों की आय में वृद्धि होगी।
– कोई नया बिजनेस शुरु करने की सोच रहें तो आपके लिए यह यंत्र काफी मंगलकारी सिद्ध होगा।
कैसे करें पूजा
अपने घर के पूजन स्थल पर पूर्व दिशा में मंगलवार या शुक्रवार के दिन इस यंत्र को स्थापित करें। इस यंत्र की दाईं ओर एक कलश की भी स्थापना करें। कलश पर कुमकुम और चंदन का मिलक लगाएं। यंत्र पर चंदन का टीका लगाएं और ध्यान रहे कोई भी व्यक्ति इस पर बेवजह हाथ न लगाएंं।
हमसे क्यों लें
श्री संपूर्ण कुबेर यंत्र को हमारे पंडितजी द्वारा अभिमंत्रित कर के आपके पास भेजा जाएगा जिससे आपको शीघ्र अति शीघ्र इसका पूर्ण लाभ मिल सके।
The post आपके पैसे को चार गुना बढ़ा देगा ये उपाय appeared first on AstroVidhi.