शकुन
कई बार हमारे जीवन में कोई बदलाव के मौके सामने आते हैं लेकिन हमारे निर्णयों और नासमझी के कारण हम उस बहुमूल्य समय का मूल्य समझ नहींं पाते। जानिए ऐसे शकुनों और अनुभूतियों के बारे में जो अच्छे समय के आने से पूर्व होती हैं और अच्छे दिन आने के संकेत देते हैं –
– रोज प्रात: काले शीशे में अपना चेहरा देखें, यदि लगातार कुछ दिनों तक आपके मुख पर प्रसन्नता व चमक बनी दिखती है तो समझ लीजिये ये आपके अच्छे समय की सूचना है। अपने बडे़ और जरूरी कामों की लिस्ट तैयार कर उन्हे करने के लिये जी जान लगा दें।आपको सफलता प्राप्त हो जायेगी।
पैसा कमाने की इच्छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन
क्या करें
– यदि आपको सुबह-सुबह कहीं से धन प्राप्त हो रहा है तो समझ लीजिये ये दिन आपका हैं। उसका सही इस्तेमाल करें।
खुद जानें कब आपके करियर को रफ्तार मिलेगी
स्वप्न
– सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं की झलक दिखा देते हैं। यदि स्वप्न में गुरु, देवता, शिवलिंग, उल्लू, सूर्योदय के दर्शन, राजा और मस्तिष्क पर तिलक लगा दिखे तो समझ लिजिये ये शुभ संकेत हैं। जल्दी आपके जीवन में बदलाव आने वाले हैं।
यहां जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी
अध्यात्म
– यदि आपकी सोच निरन्तर सकारात्मक होती जा रही है, अध्यात्म और देवी देवताओं के प्रति झुकाव बढ रहा है तो समझ लीजिये आप जल्दी ही बडे परिवर्तन करने वाले हो।
अभी ऑर्डर करें टाइगर आई हार्ट पेंंडन्ट
शुभ समय
– जब समय शुभ होने वाला होता है उस समय सभी अपव्यय समाप्त होने लगते हैं तथा आपके एकाउंट और जेब में रूपये जमा होने लगते हैं।
जानें सूर्य को शांत करने का सबसे उत्तम उपाय
अंगों का फड़कना
– अंगों का फड़कना भी शुभ संकेत देते हैं, दाहिने कंधे व बाजु, भोहों का मध्य भाग तथा दोनों ओर के गाल समान रूप से फडफडायें तो धन लाभ और सफलता मिलने के योग बनते हैं।
जानें मंगल को शांत करने का सबसे उत्तम उपाय
शकुन शास्त्र
– शकुन शास्त्र के अंतर्गत पशु व पक्षी द्वारा भी हमें कुछ संकेत मिलते हैं, बंदर यदि कहीं से आम की गुठली लाकर आपके घर में डाल दे, बिल्ली यदि आपके घर में प्रसव करें, कोई पक्षी आपके घर में चांदी का टुकडा डाल दे, तो ये संकेत बताते हैं की अच्छे दिन आने वाले हैं।
जानें बुध को शांत करने का सबसे उत्तम उपाय
The post अच्छे दिन आने वाले हैं, बतायेंगे ये संकेत appeared first on AstroVidhi.