Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

सोमवार के दिन इसकी करें पूजा, मिलेगा अपार धन और हर इच्‍छा होगी पूरी

$
0
0

शिव की कृपा

shiv

भगवान शिव की कृपा से जीवन के सारे कष्‍ट दूर होते हैं। भोलेनाथ के द्वार से कभी कोई भक्‍त खाली हाथ नहीं लौटता। भोलेनाथ सुख-समृद्धि देने के साथ-साथ बड़ी से बड़ी मुसीबत से भी आपको बचाते हैं। भगवान शिव की आराधना में नर्मदेश्‍वर शिवलिंग का अत्‍यंत महत्‍व है। नर्मदेश्‍वर शिवलिंग नर्मदा नदी के तट पर ही मिलता है। किसी भी अन्‍य पत्‍थर की अपेक्षा नर्मदेश्‍वर शिवलिंग में कई अधिक ऊर्जा समाहित है। इससे शिवलिंग में सृजन और नाश दोनों की शक्‍ति है।

अभी ऑर्डर करें नर्मदेश्‍वर शिवलिंग

लाभ

shiv2

 

– नर्मदेश्‍वर शिवलिंग के पूजन से आत्‍मिक शांति की प्राप्‍ति होती है और आपका मन सकारात्‍मक विचारों से भर जाता है।

– नर्मदेश्‍वर शिवलिंग के शुभ प्रभाव से आपके संबंधों में शांति और प्रेम बना रहता है।

अभी ऑर्डर करें नर्मदेश्‍वर शिवलिंग

 

मोक्ष की प्राप्‍ति

dhyaan

– नर्मदेश्‍वर शिवलिंग के पूजन से मोक्ष की प्राप्‍ति होती है।

– नर्मदेश्‍वर शिवलिंग की ऊर्जा से तनाव, अहंकार में कमी आती है।

अभी ऑर्डर करें नर्मदेश्‍वर शिवलिंग

 

कैसें करें पूजन

shiv3

नर्मदेश्‍वर शिवलिंग की स्‍थापना से पूर्व कुछ समय ध्‍यान करें। भगवान शिव की आराधना करें और उनसे अपने ऊपर कृपा बरसाने की प्रार्थना करें।

अभी ऑर्डर करें नर्मदेश्‍वर शिवलिंग

 

हमसे क्‍यों लें

shiv2

आपको बता दें कि कोई भी नर्मदेश्‍वर शिवलिंग तब तक व्‍यर्थ जग तक कि इसे अभिमंत्रित कर के स्‍थापित न किया जाए। Astrovidhi.com से ऑर्डर किया गया नर्मदेश्‍वर शिवलिंग हमारे पंडितजी द्वारा अभिमंत्रित किया गया है।

अभी ऑर्डर करें नर्मदेश्‍वर शिवलिंग

 

The post सोमवार के दिन इसकी करें पूजा, मिलेगा अपार धन और हर इच्‍छा होगी पूरी appeared first on AstroVidhi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2075

Trending Articles