रुमाल
ज्यादातर लोगों की आदत होती है जेब में रुमाल रखना लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेब में रखा छोटा सा रुमाल आपके व्यवहार और जीवन पर अच्छा बुरा प्रभाव डालता है। तो आइए जानते हैं किस तरह रुमाल आपको बरबाद या आबाद कर सकता है।
पैसा कमाने की इच्छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन
व्यवहार में नकारात्मकता
– गंदा रुमाल रखने से आपके व्यवहार में नकारात्मकता आती है और आपके बनते काम बिगड़ने लगते हैं।
चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए करें ये सरल उपाय
अंक ज्योतिष
– अंकज्योतिष के अनुसार शुभ लाभ की कामना करने वाले रुमाल के 4 अथवा 6 फोल्ड करके अपने पास रखें। वहीं रुमाल पर पैन या पेंसिल से कुछ लिखने पर एकाग्रता में कमी आती है।
आपके जीवन के हर दुख को दूर करेंगें लाल किताब के ये उपाय
न दें किसी को
– रुमाल ऐसी चीज़ है जो न तो कभी किसी को देनी चाहिए और न ही किसी से लेना चाहिए।
भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय
बिजनेस
– अगर आपको बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है तो या आपकी कोई संतान नहीं है तो आपको अपने पास पीले रंग का रुमाल रखना चाहिए। गुरुवार का व्रत रखें और सवा छ रत्ती का पीला पुखराज सोने या ताम्बे की अंगूठी में जड़वा कर धारण करें तथा सिद्ध शनि महाकाल यंत्र गले में धारण करें। इसके अलावा व्यापार में वृद्धि के लिए आप अपनी दुकान में व्यापार वृद्धि यंत्र की भी स्थापना कर सकते हैं।
व्यापार वृद्धि यंत्र ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें
नौकरी
– नौकरी नहीं मिल रही है या नौकरी में प्रमोशन चाहिए तो घर आए अतिथि को भोजन परोसने से पूर्व उनके हाथ-पांव धुलवाकर उन्हें पूर्व दिशा की ओर मुख करके कंबल के आसन पर बिठाएं तांबे या कांसे की थाली में भोजन परोसें। खाने में तीन तरह की सब्जी और दही हो। जब वो अपने घर को प्रस्थान करने लगें तो उन्हें कपड़े उपहार स्वरूप दें। सामर्थ्य न हो तो एक रूमाल भी दे सकते हैं।
इस तरह से खुद दें अपने करियर को रफ्तार
The post जानें कैसे आपको बरबाद कर सकता है आपकी जेब में रखा छोटा-सा रुमाल appeared first on AstroVidhi.