Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all 2075 articles
Browse latest View live

राजाओं की कुंडली में होता है गजकेसरी योग, देखें क्‍या आपकी कुंडली में भी है

$
0
0

gajkesariयदि किसी की कुंडली में गजकेसरी योग बनता है तो उस जातक को गज यानि हाथी के समान शक्‍ति और धन-वैभव की प्राप्‍ति होती है। किंतु ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी को इस योग का शुभ फल प्राप्‍त हो। किसी को गजकेसरी योग का अत्‍यंत शुभ फल प्राप्‍त होता है तो किसी के लिए ये सामान्‍य फलदायी साबित होता है। गजकेसरी योग का शुभ और अशुभ फल कुंडली के भावों, राशि, नक्षत्र और गुरु की स्थिति पर निर्भर करता है। कुंडली में गुरु और चंद्र के बलवान होने पर गजकेसरी योग का निर्माण होता है। इसके साथ ही यदि कुंडली में केमद्रुम योग भी बन रहा हो तो ऐसी स्थिति में गजकेसरी योग निष्‍फल हो जाता है।

अभी फ्री में कुंडली बनाएं और देखें अपनी कुंडली के योग

The post राजाओं की कुंडली में होता है गजकेसरी योग, देखें क्‍या आपकी कुंडली में भी है appeared first on AstroVidhi.


फेंगशुई से जानें अपने किचन को सजाने का सबसे बैस्‍ट तरीका

$
0
0

kitchen-1सेहत का राज़ छिपा होता है आपकी किचन में। फेंगशुई के नियमों के अनुसार किचन के लिए कुछ आवश्‍यक नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करके आप अपने परिवार को सेहतमंद रख सकती हैं। अपने किचन को फेंगशुई के अनुरूप सजाने से न केवल आपके परिवार के सदस्‍यों का स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर होता है बल्कि आपके घर में पॉजीटिविटी बढ़ती है। तो आइए जानते हैं किचन से जुड़े फेंगशुई टिप्‍स -:

The post फेंगशुई से जानें अपने किचन को सजाने का सबसे बैस्‍ट तरीका appeared first on AstroVidhi.

Will India attack Pakistan now?

$
0
0

My friend asked me an interesting question.  He posed that when will India attack Pakistan.  He mentioned number 149 for this question and the horoscope is as follows:

In KP Astrology, we do not have any hard and fast rule for war and attacks. Therefore we need to carefully analyze the horoscope to get a meaningful conclusion.

Meet Acharya Raman : 30 mins

2016-09-21-17_58_20-ind-vs-pak-docx-microsoft-word

The sub lord of 6th house will show whether opponent will lose anything or not. In this case it is Rahu, He is in 10th house in the star of Venus and sub division of Mars.  Venus is occupant of 11th house whereas Mars is occupant of ascendant in the star of Kethu.  Therefore Rahu is indicating both 4 and 11 houses very strongly.  Therefore one may say that India is going to gain land from Pakistan due to the signification of 4 and 11 houses.  Guruji Shri. KSK many times said that Venus is for peace.  If he is connected with 5 and 11 houses then there will be peaceful relationship between both the parties.  In this horoscope Venus is occupant of 11th house in its own sub.

Read Daily Horoscope to predict your day accordingly. 

Jupiter is occupant of 11th house in the sub division of Venus.  Mars the chief significator for war fare is also in the sub division of Venus.  Majority of planets are connected with Venus through either star or sub division.  The sub lord of 2nd house which is 8th house counted from 7th is Venus.  It is very strong significator for 1 and 11 houses. Therefore there may not be much disturbance between these two countries.

Get your Government Job Report.

However the aspect of Mars over 8th house and placement of Saturn in ascendant in the star of Mercury may cause some disturbances at borders. India will be successful in controlling all the possible disturbances with tact. There is no impending danger for our country from Pakistan and also India may not wage any war against Pakistan in the coming years.

Generate your Janam Kundali Online.

 

The post Will India attack Pakistan now? appeared first on AstroVidhi.

गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से मिलेगी हर परेशानी से मुक्‍ति

$
0
0

a

गुरुवार का दिन बृहस्‍पतिदेव को समर्पित है। मान्यता है कि गुरुवार के दिन कुछ उपाय करने से जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं। गुरुवार के दिन बृहस्‍पतिदेव की आराधना करने से धन, संपदा, सुख-शांति तथा मनोवांछित फल की प्राप्‍ति होती है। गुरु ग्रह की शांति के लिए भी गुरुवार के दिन कुछ उपाय करने से विशेष लाभ मिलता है।

The post गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से मिलेगी हर परेशानी से मुक्‍ति appeared first on AstroVidhi.

जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो अपनाएं लाल किताब के ये नियम

$
0
0

lalलाल किताब में उल्लिखित उपायों द्वारा जीवन को सुखमय और समृद्ध बनाया जा सकता है। लाल किताब में लिखे गए सभी उपाय और जीवन के मूल मंत्रों को स्‍वयं महादेव के परमभक्‍त रावण ने लिखा था। इस चमत्‍कारी किताब में रावण ने जीवन के सूत्रों को बांधा है। पहले  आपने कई बार जीवन की विभिन्‍न समस्‍याओं को सुलझाने के लिए लाल किताब के उपायों के बारे में पढ़ा होगा लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि लाल किताब के अनुसार बनाए गए नियमों का पालन कर किस तरह से आप अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं।

अभी करें ये लाल किताब के उपाय

The post जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो अपनाएं लाल किताब के ये नियम appeared first on AstroVidhi.

Kings are Kings due to Gaj Kesari Yog, Check if you have the same ?

$
0
0

gajkesari

If any person is having a Gaj Kesari Yog in his birth chart, the person is considered as powerful and wealthy as an elephant. But it is not necessary that all get the auspicious effects of this Yog. The beneficial results of Gaj Kesari Yog depends upon the position of Jupiter, zodiac, houses and nakshatras.

Make you birth chart/ Kundali free and check if you have this Yog.

 – Important planets contributing to this Yog are Jupiter and Moon. But if the birth chart is forming Kemdrum Yog then Gaj Kesari Yog gets nullified.

– Under Gaj Kesari Yog, a person is intelligent and is entitled to luxurious pleasure. He reach heights and is excellent in debates, communication and language.

Get your career report and choose the best.

 – Gaj is considered symbolizing Lord Ganesha who is also the Lord of brain power and intelligence. Having Gaj Kesari Yog in the birth chart makes the person honorable and famous due to his intelligence.

 – The native is able to fulfill all his desires and goals if his birth chart contains Gaj Kesari Yog.

 – The native of Gaj Kesari Yog can make others silent in front of him by his intellect, observation power, understanding and bravery. The native gets successful in his life.

Get Jupiter transit report here to know it’s effects on you.

 – In a birth chart, if Jupiter and Moon positioned together make Gaj Kesari Yog is very auspicious for the native.

– In a birth chart, Gaj Kesari Yog forming in the 4th and 10th house makes native successful in his business and career.

Get your Gemstone Suggestion now.

The post Kings are Kings due to Gaj Kesari Yog, Check if you have the same ? appeared first on AstroVidhi.

Traits of Chinese Zodiac Rooster that you should know.

$
0
0

rooster 

Birth year – 1969, 1981, 1993, 2005, 2017

Our 10th zodiac is Rooster. Rooster natives are very hard working, brave and influential. They have good observation powers. They are self confident and motivated people.

Rooster natives are active and intellectual. They have the capability of becoming the highlight in crowd. They are talkative and transparent in  opinions. They are honest and open minded. They like to become the centre of attraction.

Health – Rooster natives normally don’t have chances to fall ill. Rooster natives when need utmost care, they don’t pay attention to their health. They should avoid long journeys.

Career – Rooster natives are the most enthusiastic ones among all other Chinese zodiacs. They are very serious in terms of their career. They are honest and hard working.

Best career options – newsreader, salesperson, farmer, athlete, teacher, waiter, journalist, dentist, surgeon, firemen, security guard, police officer.

Compatibility

Idealistic – Ox or Snake.

Non-idealistic – Rat, Rabbit, Horse or Pig.

Lucky number – 5,7 or 8

Lucky day – 4th and 26th day of moon month.

Lucky color – Golden, brown and yellow.

 

The post Traits of Chinese Zodiac Rooster that you should know. appeared first on AstroVidhi.

Feng Shui Tips and Rat. Check what to do.

$
0
0

rat-2

Birth year – 1960, 1972, 1984, 1996, 2008..

Rat natives are water element from the north. They can do anything to become number one. They are very active and energetic. Due to their high energy, they are able to work hard at their work place. They speak less and important things only. They stay away from debates and conflicts.

Want to know more about Rat, click here.

Feng Shui Tips for Rat

– Rat natives must look for crystals especially in jewelry.

– Jewelry having Feng Shui symbols will suit you the most like Dzi beads, double happiness sign, amulet with Rat sign.

– They will become fortunate by placing a water tank with a gold fish. Place it in the north direction of your office.

– Their lucky numbers are 2, 3, 23 and 3. Rat natives are advised to try to take their important decisions on these dates only.

Chinese Horoscope for Rat 2017, read here.

 – Their lucky colors are Blue, golden and green and must wear when going out for something important and new.

 

The post Feng Shui Tips and Rat. Check what to do. appeared first on AstroVidhi.


ऐसे होते हैं चाइनीज़ राशि ‘डॉग’ वाले लोग

$
0
0

जन्‍मवर्ष -: 1958, 1970, 1982, 1994, 2006

चाइनीज़ राशिचक्र की ग्‍यारहवीं राशि है ‘डॉग’। डॉग राशि वाले जातक ईमानदार और दयालु होते हैं। अपने करीबियों के लिए ये सब कुछ कर सकते हैं। डॉग राशि वाले जातक कम्‍युनिकेशन के मामले में थोड़े ढ़ीले होते हैं। ये आसानी से अपने मन की बात दूसरों को नहीं समझा पाते। दूसरे लोग डॉग राशि वाले लोगों को जिद्दी और अडियल स्‍वभाव वाले व्‍यक्‍ति के रूप में देखते हैं। डॉग राशि वाले किसी भी तरह के गलत कामों से दूर ही रहते हैं। डॉग राशि वाले व्‍यक्‍ति हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।

सेहत -: डॉग राशि वाले व्‍यक्‍ति हमेशा खुश रहना पसंद करते हैं और इसका सकारात्‍मक असर इनकी सेहत पर भी दिखाई देता है। इनकी खेल में ज्‍यादा रूचि होती है और शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के कारण इन्‍हें कम ही बीमारियां छू पाती हैं। काम के बोझ, सोशल लाइफ और व्‍यायाम के साथ-साथ इन्‍हें आराम भी करना चाहिए। डॉग राशि वाले व्‍यक्‍ति पैसा कमाने की होड़ से दूर ही रहते हैं और इसीलिए इनमें तनाव भी कम ही होता है।

अभी लें हैल्‍थ रिपोर्ट

करियर -: डॉग राशि वाले जातक ईमानदार और वफादार होते हैं और इसीलिए ये ऐसे ही क्षेत्र में काम करना चाहते हैं जहां इन्‍हें दूसरों की सेवा करने का मौका मिले। डॉग राशि वाले व्‍यक्‍ति अपनी पूरी जी-जान से काम को पूरा करते हैं। डॉग राशि वाले जातक दूसरों का काम करने में भी बिलकुल भी नहीं हिचकिचाते और इनकी यही खूबी इन्‍हें अपने ऑफिस में पॉपुलर बनाती है।

करियर क्षेत्र -: पुलिस, वैज्ञानिक, काउंसलर,  इंटीरियर डिज़ाइनर, प्रोफेसर, राजनीतिज्ञ, पंडित, नर्स, क्‍लर्क।

Click here to get Career Report

संबंध -: डॉग राशि वाले जातक बहुत जल्‍दी किसी को अपना दोस्‍त नहीं बनाते और न ही किसी पर बहुत जल्‍दी भरोसा करते हैं। लेकिन एक बार दोस्‍त बनने के बाद ये अपने रिश्‍ते को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। डॉग राशि वाले कभी भी कुछ गलत काम करने के पक्ष में नहीं रहते।

जानें आपकी जोड़ी है कितनी परफैक्‍ट

लव लाइफ -: डॉग राशि वाले जातक आसानी से किसी के प्‍यार में नहीं पड़ते। लेकिन अगर ये एक बार किसी के साथ प्‍यार में पड़ जाएं तो ये अपने रिश्‍ते को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। लव रिलेशन निभाने में इन्‍हें भावनात्‍मक रूप से काफी उतार-चढ़ाव से गुज़रना पड़ता है।

कंपैटिबिलिटी -:

अच्‍छे संबंध -: रैबिट

बुरे संबंध -: ड्रैगन, गोट, रूस्‍टर

शुभ चीजें -:

– शुभ नंबर –: 3,4 और 9

– शुभ दिन –: चीनी चंद्र मास का सातवां और अठाईसवां दिन।

– शुभ रंग -: लाल, हरा और बैंगनी।

The post ऐसे होते हैं चाइनीज़ राशि ‘डॉग’ वाले लोग appeared first on AstroVidhi.

Lal Kitab Remedies to Harmonize Mercury.

$
0
0

Lal Kitab Remedies to Harmonize Mercury.

budha_graha

According to Vedic astrology, Mercury is the non subjective planet. It rules your intellect, mind, communication, opinion, sense and reason. Mercury is responsible for your reaction, discovery and activities. A malefic Mercury can make you a liar, impulsive, day dreamer and you may face criticism, trouble and frauds. There are several remedies given in Lal Kitab to overcome the negative effects of Mercury –

Get your annual report 2017 here.

Lal Kitab Remedy for the natives of 1st and 2nd house

nervous-woman-cartoon

– If Mercury is sitting in the 1st house, then native will have a constant fear of his enemies. Lal Kitab Remedy – Feed cows with green grass.
– If Mercury is sitting in the 2nd house, then native can have adulterous nature. Lal Kitab Remedy – Wear any copper made item.

Wear Budh Yantra Tabeez to nullify it’s effects.

Lal Kitab Remedy for the natives of 3rd and 4th house

shutterstock_199312421-1920x1000-c-top1

– If Mercury is sitting in the 3rd house, then native will choose immoral deeds if Mercury afflicts. Lal Kitab Remedy – Feed animals and birds.
– If Mercury is sitting in the 4th house, then native will be against the rules of government. He will criticize others and will get that only in return. Lal Kitab Remedy – donate green things to poor and needy.

Check the position of Mercury in your Birth chart.

Lal Kitab Remedy for the natives of 5th and 6th house

woman-entrepreneur-feeling-uncertain-600x345

– If Mercury is sitting in the 5th house, then native will always be inclined more towards sexual and erotic affairs. Lal Kitab Remedy – Feed animals and birds.
– If Mercury is sitting in the 6th house, and Mars, Rahu or Saturn afflicts Mercury then the person will suffer stress and can go mad. Lal Kitab Remedy – Charity of goats will be auspicious.

Wear Mercury Yantra Tabeez to nullify it’s effects.

Lal Kitab Remedy for the natives of 7th and 8th house

stop-emotional-eating-step-16

– If Mercury is sitting in the 7th house, then native will face problems in having children. Lal Kitab Remedy – Worship Lord Ganesha daily.
– If Mercury is sitting in the 8th house, then native will be weak and slim and will suffer problems in sexual activities. Lal Kitab Remedy – Do not destroy or cut banyan tree.

Get Lal Kitab Remedies for all other problems.

Lal Kitab Remedy for the natives of 9th and 10th house

Pain.

– If Mercury is sitting in the 9th house and if Saturn connects Mercury then the native will be very tiresome. Lal Kitab Remedy – Donate green vegetables to poor and needy.
– If Mercury is sitting in the 10th house, then native will have a wandering mind, will not be able to take decisions quickly. Lal Kitab Remedy – Using perfume, creams etc on Fridays will be auspicious

Make your Janam Kundali for free.

Lal Kitab Remedy for the natives of 11th and 12th house

istk-drowning-in-debt-3637738large

– If Mercury is sitting in the 11th house and if Jupiter connects the native will be unhappy. Lal Kitab Remedy – Eat sweets before starting any new work or project.
– If Mercury is sitting in the 12th house, then native can face failure and suffer from poverty. Lal Kitab Remedy – Feed cows with green grass.

Kings are Kings due to Gaj Kesari Yog, Check if you have the same.

The post Lal Kitab Remedies to Harmonize Mercury. appeared first on AstroVidhi.

वास्‍तुदोष की वजह से भी होता है कैंसर, पढ़ें और करें निवारण

$
0
0

cancer-1वास्‍तुशास्‍त्र में कई सारी समस्‍याओं का हल छिपा है। मुसीबत कैसी भी हो वास्‍तु हमें उसके संकेत दे ही देता है। ऑफिस या घर के आसपास कौन-सी या किस तरह की ऊर्जा हमें परेशान कर रही है इस बात की जानकारी हमें वास्‍तु से मिल सकती है साथ ही उसका हल भी वास्‍तु में ही होता है। वास्‍तु के अनुसार जीवन की हर समस्‍या कैसे न कैसे नकारात्‍मक ऊर्जा से संबंधित होती है। अगर इस नकारात्‍मक ऊर्जा को काबू में कर लिया जाए तो जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है। बस इसी विज्ञान पर आधारित है वास्‍तु विज्ञान।

वैदिक ज्‍योतिष से जानें अपने आने वाले कल का हाल

The post वास्‍तुदोष की वजह से भी होता है कैंसर, पढ़ें और करें निवारण appeared first on AstroVidhi.

अगर आप भी परेशान हैं कालसर्प दोष से तो करें ये उपाय

$
0
0

kaal-1कालसर्प दोष के बारे में लोगों के मन में काफी डर और आशंकाएं रहती हैं। कुंडली (Kundali) में कालसर्प दोष बनने पर वह जातक रातोंरात कंगाल हो सकता है। वहीं कोई कालसर्प दोष के प्रभाव में रंक से राजा भी बन सकता है। राहु के अधिदेवता काल हैं और केतु के अधिदेवता सर्प यानि सांप को माना जाता है। जब इन दोनों ग्रहों के बीच कुंडली (Kundali) में एक तरफ सभी ग्रह हों तो उस स्थिति में कुंडली में कालसर्प दोष का निर्माण होता है। कालसर्प दोष होने पर किसी को असाधारण प्रयासों से भी सफलता मिल जाती है तो किसी को अपना लक्ष्‍य पाने में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना पड़ता है। कालसर्प दोष से बचने के लिए निम्‍न उपाय हैं -:

ये वास्‍तुदोष कैंसर जैसे भयंकर रोग को देते…

The post अगर आप भी परेशान हैं कालसर्प दोष से तो करें ये उपाय appeared first on AstroVidhi.

Traits of Chinese Zodiac Dog that you should know.

$
0
0

dog-traits

Birth year – 1958, 1970, 1982, 1994, 2006, 2018..

Our 11th zodiac sign is Dog. Dog natives are honest and kind. They are very helpful. They lack communication skills and are not able to express themselves clearly. Other see them as stubborn and cruel people. They stay away from immoral deeds and are always ready to help others.

Health – Dog natives always try to be happy and cool this is why, their positivity benefits their health. They like sports which is why they have a strong immune system.  They don’t indulge themselves in earning rat race and stay away from stress.

Career – Dog natives are loyal and honest people. They like to work at places where they are able to give their services and help others. They give their 100% at work. They are admired in office due to their helping nature.

Best career options – police, counselor, interior designer, professor, politician, priest, astrologer, nurse, clerk.

Compatibility

Idealistic – Rabbit.

Non-idealistic – Dragon, Goat or Rooster.

Lucky number – 3,4 or 9

Lucky day – 7th and 28th day of moon month.

Lucky color – Red, Green and Purple.

The post Traits of Chinese Zodiac Dog that you should know. appeared first on AstroVidhi.

अपनी राशि अनुसार करें शुक्रवार के दिन ये उपाय, हो जाएंगें मालामाल

$
0
0

 

00

हिंदू धर्म के अनुसार शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्‍मी को समर्पित है। शुक्रवार के दिन यदि देवी लक्ष्‍मी की पूजा-अर्चना की जाए तो घर में सुख-समृद्धि बरसती है और धन की कभी कमी नहीं होती। अगर आप आर्थिक समस्‍याओं से जूझ रहे हैं तो अपनी राशि अनुसार शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के ये उपाय अवश्‍य आज़माएं। जानिए ज्योतिष के अनुसार किस राशि को क्या उपाय करना चाहिए -:

The post अपनी राशि अनुसार करें शुक्रवार के दिन ये उपाय, हो जाएंगें मालामाल appeared first on AstroVidhi.

ऐसे होते हैं चाइनीज़ राशि ‘पिग’ वाले लोग

$
0
0

जन्‍मवर्ष -: 1959, 1971, 1983, 1995, 2007

चाइनीज़ राशिचक्र की बारहवीं राशि है ‘पिग’। पिग राशि वाले जातक मेहनती, दयालु, और उदार होते हैं। ये जातक किसी भी काम को पूरी एकाग्रता से करने में निपुण होते हैं। पिग राशि वाले जातक अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करने से भी नहीं डरते। इन्‍हें दूसरों से मदद लेने की कम ही जरूरत पड़ती है लेकिन ये खुद दूसरोंa की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते। पिग राशि वाले जातकों को आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है।

पिग राशि वाले व्‍यक्‍ति मुश्किल के समय में भी शांत रहते हैं। कोई भी कैसी भी परेशानी हो पिग राशि वाले व्‍यक्‍ति उसे सावधानी और सर्तकता से सुलझा लेते हैं। ये अपने कामों को लेकर काफी जिम्‍मेदार होते हैं।

सेहत -: पिग राशि वाले जातकों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहता है। पार्टी या बाहर जाने पर इन्‍हें ओवरईटिंग से बचना चाहिए वरना ये बीमार पड़ सकते हैं। पिग राशि वाले व्‍यक्‍ति को खाने के साथ-साथ अपने व्‍यायाम पर भी ध्‍यान देना चाहिए। काम के बोझ में कैसे खुद को रिलैक्‍स रखना है, ये अच्‍छी तरह से जानते हैं।

हैल्‍थ रिपोर्ट की मदद सें संवारें अपनी सेहत

करियर -: पिग राशि वाले आत्‍मविश्‍वास से भरे होते हैं और इसीलिए ये अपनी पसंद के कार्य करने से कभी नहीं घबराते। ये रचनात्‍मक और विचारशील होते हैं। करियर में सफल होने के लिए ये अपनी सोशल लाइफ में बहुत ज्‍यादा सक्रिय रहते हैं।

करियर क्षेत्र -: एंटरटेनर, कुक, डॉक्टर, पशु चिकित्सक, इंटीरियर डिजाइनर।

अभी लें करियर रिपोर्ट

संबंध -: ये अपनी सोशल लाइफ में बहुत सक्रिय रहते हैं। पिग राशि वाले पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी दोस्‍ती और रिश्‍ते निभाते हैं। ये जातक अपने विचारों और प्‍लान को लेकर काफी स्‍पष्‍ट होते हैं। पिग राशि वाले व्‍यक्‍ति कभी अपने दोस्‍तों को धोखा नहीं देते।

लव लाइफ -: प्‍यार के मामले में पिग राशि वाले व्‍यक्‍ति सेक्‍शुअल और आकर्षित होते हैं। ये अपने पार्टनर के प्रति पूरे ईमानदार रहते हैं। कभी-कभी बातचीत न करने की वजह से इनके रिश्‍ते में काफी उतार-चढ़ाव आ जाते हैं।

जानें कैसा रहेगा आपका वैवाहिक जीवन

कंपैटिबिलिटी -:

अच्‍छे संबंध -: गोट, टाइगर और रैबिट

बुरे संबंध -: मंकी और स्‍नेक

शुभ चीजें -:

– शुभ नंबर –: 2, 5, और 8

– शुभ दिन –: चीनी चंद्र मास का सत्रह और चौबीसवां दिन।

– शुभ रंग -: पीला, भूरा और गोल्‍ड।

The post ऐसे होते हैं चाइनीज़ राशि ‘पिग’ वाले लोग appeared first on AstroVidhi.


Worried for child’s study ? Vastu has Solutions. Follow these.

$
0
0

Vastu Tips for Study Table

make-a-study-space-step-15

Some children are weak in studies and some lack concentration power. There are times when children are not able to pass even after putting up efforts. The reason behind this problem can be Vastu Dosh in their study room. Let’s have a look on things you need to take care of –

Get your Education report here.

Vastu Tips for Study Table

barrister-library-study-table1

– Your study table must be in a square shape then only it will benefit you.

Get your career report here.

Vastu Tips for Study Table

day15-prayer-works

– Always remember to make a temple in the study room. Ask your child to light a diya everyday.

Keep Vastu Dosha Nivarana Yantra to pacify negativity.

Vastu Tips for Study Table

study-desk-9

– Keep your computer table in the north or east direction only. Do not keep it in between the directions.

Where will you stand after 10 years ?

Vastu Tips for Study Table

messy-desk

– Do  not keep sharp objects, still watch and empty pen on your study table. They spread negativity.
– While you are studying, keep in mind not to keep non-usable and waste material on study table.

Switch to lal kitab remedies for all solutions.

Vastu Tips for Study Table

bedroom-white-solid-wood-loft-bunk-bed-having-twisted-stair-integrated-with-study-table-having-small-walk-in-closet-underneath-modern-teen-bedrooms

– Do not keep beam pens on the table and do not make your study room near stairs.

Read here the connection between Rat and Feng Shui.

Vastu Tips for Study Table

modern-computer-desk-with-hutch-and-wooden-white-computer-desk-also-storage-furniture-photo-modern-computer-desk

– Always go for white or cream colored table. If you don’t have these colors then spread sheets of these colors on the table.

Lal Kitab remedies to harmonize Mercury.

The post Worried for child’s study ? Vastu has Solutions. Follow these. appeared first on AstroVidhi.

Feng Shui Tips for Ox. “Chinese Astrology”

$
0
0

ox-2

Birth year – 1961, 1973, 1985, 1997, 2009, 2021..

Ox natives don’t like to work without planning.  Due to their hard working nature, they succeed in every corner of life. They work on projects until it is complete. They work with details. They are loyal and honest and patriotic. They believe in giving equal time to their family and work.

Want to know more about Ox, click here.

Feng Shui Tips for Ox

– Ox belongs to fire element and just like that, they succeed and make fortune very fast.

– Ox natives must keep ceramic objects in their offices and homes. It will attract good luck and fortune.

– Keep items like as Pi Yao and Wu Lou (lottery God).

– Keep key chains, pendants and bracelets related to Feng Shui wit you.

– Their lucky numbers are 1, 4, 14 or 41. Ox natives are advised to try to take their important decisions on these dates only.

Chinese Horoscope for Ox 2017, read here.

 – Their lucky colors are white, yellow and green and must wear when going out for something important and new.

The post Feng Shui Tips for Ox. “Chinese Astrology” appeared first on AstroVidhi.

मंगल को शांत करने के लिए लाल किताब के उपाय

$
0
0

मंगल ग्रह के प्रभाव में जातक साहसी, वीर, बलवान और पराक्रमी बनता है। अगर कुंडली में मंगल कमज़ोर है या पाप ग्रहों से युक्‍त है तो ऐसी स्थिति में जातक को वीर्य विकार, पेट संबंधी रोग, पाचन विकार जैसी समस्‍याओं से जूझना पड़ता है। आज हम आपको बताते हैं कि कुंडली के बारह भावों में मंगल को शांत करने के लाल किताब के उपाय -:

प्रथम भाव -:

– किसी से भी उपहार या दान स्‍वीकार न करें।

– गलत काम और झूठ बोलने से बचें।

– हाथीदांत से बनी चीजें आपके लिए हनिकारक हो सकती हैं, इनसे दूर रहें।

बनाएं अपनी ऑनलाइन कुंडली

दूसरा भाव -:

– जिन जातकों की कुंडली में मंगल दूसरे भाव में हे उन्‍हें कपड़े का व्‍यापार करने से लाभ होता है।

– कहीं पानी की टंकी लगवाएं।

– घर में हिरण की त्‍वचा रखें।

मंगल यंत्र से करें मंगल ग्रह को प्रसन्‍न

तीसरा भाव -:

– अहंकार से दूर रहें।

– भाइयों के साथ अच्‍छे संबंध बनाकर चलें।

– अपने साथ हाथीदांत से बनी वस्‍तुएं रखें।

– बाएं हाथ में चांदी की अंगूठी पहनने से लाभ होगा।

बनाएं अपनी ऑनलाइन कुंडली

चौथा भाव -:

– लाल किताब के अनुसार यदि चौथे भाव में मंगल हो तो जातक को बरगद के पेड़ के नीचे मीठा दूध चढ़ाना चाहिए। वहां की गीली मिट्टी को अपनी नाभि पर लगाएं।

– अपने साथ हमेशा चांदी का चौकोर टुकड़ा रखें।

– काले एवं विकलांग व्‍यक्‍ति से दूर रहें, इनसे आपको हानि हो सकती है।

पांचवां भाव -:

– अपने चरित्र को संभालकर चलें, कोई भी अनैतिक काम न करें।

– रात के समय अपने सिरहाने पर एक बर्तन में पानी रखकर सोएं और सुबह उसे किसी पौधे में डाल दें।

– लाल किताब के अनुसार विधिपूर्वक अपने पूर्वजों का श्राद्ध करें और अपने घर में एक नीम का पेड़ लगाएं।

धन की कमी को इससे करें पल में दूूर

छठा भाव -:

– यदि आपके घर बेटे का जन्‍म होता है तो आप मिठाई की जगह नमक बांटें।

– पुरुष जातक सोने के आभूषण न पहनें।

– शनि देव को प्रसन्‍न करें।

सातवां भाव -:

– लाल किताब के अनुसार धन लाभ के लिए चांदी का ठोस टुकड़ा घर में रखें।

– बेटी, बहन एवं विधवा स्त्रियों को मिठाई बांटें।

आठवां भाव -:

– मंगल अगर आठवें भाव में हो तो लाल किताब के अनुसार जातक को गले में चांदी की चेन पहनने से लाभ होगा।

– तंदूर की बनी मीठी रोटी कुत्तों को खिलाएं।

– रसोईघर में ही भोजन ग्रहण करें।

कुंडली के अलग-अलग घरों में मंगल का प्रभाव

नौंवा भाव -:

– लाल किताब के अनुसार धार्मिक स्‍थानों पर चावल, दूध और गुड़ का दान करने से आपको लाभ होगा।

– भाई और भाभी की सेवा करें और उनका आशीर्वाद प्राप्‍त करें।

दसवां भाव -:

लाल किताब के अनुसार इन जातकों को निसंतान और विकलांग लोगों की मदद करनी चाहिए।

– पैतृक संपत्ति और सोना न बेचें।

– दूध उबालते समय दूध नीचे नहीं गिरना चाहिए।

ग्‍यारहवां भाव -:

– लाल किताब के अनुसार पैतृक संपत्ति कभी भी न बेचें।

– किसी मिट्टी के बर्तन में शहद या सिंदूर रखना अच्छे परिणाम देगा।

बारहवां भाव -:

लाल किताब के उपाय के अनुसार सुबह के समय खाली पेट शहद का सेवन करें।

– दूसरों में मिठाई बांटें।

मंगल दोष से परेशान हैं तो करें ये उपाय

The post मंगल को शांत करने के लिए लाल किताब के उपाय appeared first on AstroVidhi.

स्‍टॉक मार्केट में अपना सिक्‍का जमाने के लिए करें लाल किताब के ये उपाय

$
0
0

stockl-1जल्‍दी पैसा कमाने में स्‍टॉक मार्केट (Stock Market)का नाम सबसे पहले आता है। हर कोई शेयर मार्केट (Share Market) में सफल होना चाहता है लेकिन ये सबके बस की बात नहीं है। किसी को लाख बार शेयर मार्केट में किस्‍मत आज़माने पर भी सफलता नहीं मिलती। घबराइए नहीं, ज्‍योतिष में आपकी हर समस्‍या का निदान छिपा है। लाल किताब के इन उपायों से आप स्‍टॉक मार्केट में सफलता हासिल कर सकते हैं।

अभी लें शेयर मार्केट रिपोर्ट और जानें कब चमकेगी आपकी किस्‍मत

The post स्‍टॉक मार्केट में अपना सिक्‍का जमाने के लिए करें लाल किताब के ये उपाय appeared first on AstroVidhi.

ऐसी होगी बालकनी तो आएगी घर में पॉजिटिविटी : वास्तु

$
0
0

घर का हर कोना बेहद खास होता है और इसी में से एक है आपके घर की बालकनी जहां से घर में ठंडी और ताजी हवा आती है। साथ ही बालकनी में खड़े होकर आप कई सपने भी बुनते हैं तो खुले आकाश में बातें भी करना अच्‍छा लगता है। बालकनी से सूर्य की प्राकृतिक ऊर्जा घर के अंदर आती है। क्‍या आप जानते हैं कि बालकनी का भी वास्‍तु के अनुरूप होना बहुत जरूरी होता है। आइए जानते हैं बालकनी से जुड़े महत्‍वपूर्ण टिप्‍स -:

– पूर्वमुखी वाले घर में बालकनी उत्तर दिशा में होनी चाहिए। वहीं पूर्वमुखी घर में दक्षिण या पश्चिम दिशा में बालकनी कभी नहीं बनानी चाहिए।

– यदि आपका घर पश्चिम मुखी है तो बालकनी हमेशा उत्तर या पश्चिम दिशा में ही बनाना शुभ माना जाता है।

व्‍यापार में वृद्धि की है कामना तो इस यंत्र को रखें अपने पास

– जिन लोगों का घर उत्तरमुखी है उन्‍हें अपने घर में बालकनी पूर्व या उत्तर दिशा में बनानी चाहिए।

– घर दक्षिणमुखी हो तो बालकनी को पूर्व या दक्षिण दिशा में बनाना शुभ फलदायी रहता है।

– वास्‍तु के अनुसार घर में बालकनी का चयन घर के मुख के आधार पर ही करना शुभम माना जाता है।

वास्‍तु से जुड़े़े हर दोष को खत्‍म करे ये यंत्र

– बालकनी का फर्श आपके घर के फर्श से थोड़ा नीचे होना चाहिए।

वास्‍तुशास्‍त्र में कहा गया है कि बालकनी दक्षिण दिशा से खुली नहीं होनी चाहिए।

– वास्‍तु के नियम के अनुसार बालकनी का आकार चौकोर या समकोण ही बेहतर रहता है।

किसी का प्‍यार पाना है तो रोज़ क्‍वार्ट्ज की लें मदद

– वास्‍तु के अनुसार बालकनी में कोई भी भारी फर्नीचर दक्षिण-पश्चिमी, दक्षिणी या पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए।

– उत्तर-पूर्व दिशा की ओर छोटे पेड़-पौधे लगाने चाहिए। इससे उन पर सूर्य की तेज किरणें सीधी नहीं पड़तीं।

– वास्‍तु के अनुरूप बालकनी बनानी है तो कभी भी बालकनी में टीन या किसी भी प्रकार के एस्‍बैस्‍टॉस का प्रयोग न करें क्‍योंकि इससे बालकनी में गर्मी बढ़ जाती है।

फेंगशुई से जानें अपने किचन को सजाने का सबसे बैस्‍ट तरीका

The post ऐसी होगी बालकनी तो आएगी घर में पॉजिटिविटी : वास्तु appeared first on AstroVidhi.

Viewing all 2075 articles
Browse latest View live