Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all 2075 articles
Browse latest View live

पैसों से झोली भर देंगें शनि अगर करेंगें आज के दिन ये काम

$
0
0

शनि देव का प्रकोप किसी पर पड़ जाए तो उसका जीवन कष्‍टों से भर जाता है। व्‍यक्‍ति के अच्‍छे–बुरे कर्मों का फल शनि देव ही देते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप शनिदेव को प्रसन्‍न रखें और भक्‍ति भाव से उनकी पूजा करें। शनि देव का प्रकोप अत्‍यंत ही भयंकर परिणाम देता है। आज शनिवार के दिन हम आपको बताते हैं शनिदेव को प्रसन्‍न करने के उपाय -:

– शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करें। उसके माथे पर रोली लगाकर सींगों में कलावा बांधें और धूप-दीप करें। इसके पश्‍चात् गाय की परिक्रमा करें और उसे बूंदी के चार लड्डू खिलाएं।

शनि धाम है शिंगणापुर, दर्शन मात्र से होती है दरिद्रता द…

– सूर्यास्‍त के बाद हनुमान जी की आराधना करें और पूजन में सिंदूर, काले तिल के तेल का दीपक एवं नीले रंग के फूलों का प्रयोग करें।

– शनिवार के दिन उपवास रखें।

– शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल अथवा नाव में लगी कील का छल्ला धारण करें।

– शनि का प्रकोप कम करने के लिए शनिवार के दिन अपने दाएं हाथ के नाप जितना उन्नीस हाथ लंबी काली डोरी अथवा धागा बंटकर माला की तरह गले में धारण करें।

बुधवार के दिन जरूर लें गणेश जी के ये नाम…

– चोकरयुक्त आटे की 2 रोटियां बनाएं और एक को तेल अथवा दूसरी घी से चुपड़ दें। तेल से चुपड़ी रोटी पर थोड़ा मीठा रखकर काली गाय को खिलाएं और फिर दूसरी रोटी भी खिला दें। इस उपाय को करते समय शनिदेव का ध्‍यान करें।

– सवा किलो काला कोयला, एक लोहे की कील को काले कपड़े में बांधकर जिस पर शनि का प्रकोप है उसके सिर पर से घुमाकर प्रवाहित जल में डाल दें।

रोज़ इस समय करें भगवान शिव का व्रत, मिलेंगें शुभ फल…

The post पैसों से झोली भर देंगें शनि अगर करेंगें आज के दिन ये काम appeared first on AstroVidhi.


Traits of Chinese Zodiac Pig that you should know.

$
0
0

pig-traits

Birth year –1971, 1983, 1995, 2007, 2019..

Our 12th zodiac is Pig. They are hard working, helpful and kind. They work with concentration and dedication. They didn’t fear of working hard for their goals. They can become fools easily. They rarely takes help from others but they never step back to give help.

They are very patient and relaxed even in difficult times. They solve things with patience and alertness. They are very responsible and disciplined people.

Health – Pig natives remain healthy and fit. They should not overeat in parties else they can fall ill. They must meditate and exercise daily. They very well know how to beat stress in the difficult time.

Career – Pig natives are very self confident. They never hesitate to do what they like. They are creative and intellectual. They are active socially which helps them to succeed in career.

Best career options – entertainer, cook, doctor, animal doctor, interior designer, professor, politician.

Compatibility

Idealistic – Sheep, Tiger or Rabbit.

Non-idealistic – Monkey or Snake.

Lucky number – 2, 5, or 8

Lucky day – 17th and 24th day of moon month.

Lucky color – Yellow, Brown and Golden.

The post Traits of Chinese Zodiac Pig that you should know. appeared first on AstroVidhi.

Importance of Numbers in Chinese Astrology

$
0
0

Lucky and Unlucky Numbers in Chinese Astrology

dsc_0711

Chinese culture has a strong belief in numbers. There are certain descriptions, pronunciations and meanings with each number which define them as lucky or unlucky. One should take care of the meanings while deciding your telephone number, residence address, important ceremony, business investment and other things. Let’s have a look on the numbers and their lucky-unlucky quotient.

Read Chinese horoscope of your sign here.

Even and odd numbers.

earthquakes-volcanoes-china-013

Chinese culture believes in peace, balance and harmony. They prefer numbers like 2 representing harmony, 6 denoting success and 8 as fortune.

Be prepared for 2017 beforehand. Get your Annual Report here.

Lucky numbers

hongkong_licenseplate_bordercrossing

2 – 2 is lucky in Chinese culture as it means double, twin and again. Chinese culture believe that everything good come in pairs.

3 – 3 means birth. As birth is one of  the important stage of one’s life, 3 denoting birth is lucky.

6 – 6 means smooth. Chinese natives always try to take 6 in their telephone number as it denotes everything is going smooth and clear.

Jupiter Transit Report, Buy to know its effects on you.

Lucky numbers

img_3215

8 – 8 is pronounce as wealth and fortune. It is mainly beneficial for businessmen. It denotes prosperity, success and social status.

9 –  9 is pronounced as longevity. It denotes everlasting and eternity nature of something. This is why, Chinese lovers give 9 or 99 or 999 roses to show their eternal love.

Secure your future with Career Report

Unlucky numbers

sign-no-number-4-1ghdv2n

4 – 4 means death. This is why it is considered the unluckiest number in Chinese astrology.

7 – 7 means gone and pronounced as cheat. Chinese natives avoid using 7 number as they call it inauspicious.

Get your Love report here.

Neutral Numbers

yin-and-yang

1 – number 1 is neither auspicious nor inauspicious. Chinese culture use 1 to call a winner, on the same hand 1 represents loneliness and single. It denotes beginning too.

5 – 5 is a neutral number in Chinese astrology. It is positive in various aspects related to Chinese culture. There are five elements, 5 blessings namely Wealth, happiness, luck, prosperity, longevity and also 5 is related to the emperor of China.

Follow these Vastu Tips to improve your child studies.

The post Importance of Numbers in Chinese Astrology appeared first on AstroVidhi.

चाइनीज़ राशियों के बारे में ये बातों को नहीं जानते होंगें आप

$
0
0

चाइनीज़ राशियों के बारे में तथ्‍यchine-1

चीनी सभ्‍यता का खास हिस्‍सा है चाइनीज़ राशियां। इनका प्रयोग चीनी ज्‍योतिष में प्राचीन समय से किया जा रहा है। आज हम आपको चाइनीज़ राशियों के बारे में कुछ दिलचस्‍प बातें बताएंगें -:

रैट राशि वाले लोगों के लिए फेंगशुई टिप्‍स…

चाइनीज़ राशियों में हैं 12 पशु

chine-2चाइनीज़ राशियों के चिह्न 12 साल के चक्र पर आधारित होते हैं और इसका हर एक साल 12 पशुओं में से किसी एक का प्रतिनिधत्‍व करता है। ये 12 राशियां हैं : रैट, ऑक्‍स, टाइगर, रैबिट, ड्रैगन, स्‍नेक, हॉर्स, गोट, मंकी, रूस्‍टर, डॉग और पिग।

ऐसे होते हैं चाइनीज़ राशि ‘पिग’ वाले लोग…

लव लाइफ के लिए हैं महत्‍वपूर्ण

chine-3चाइनीज़ लोगों का मानना है कि दो लोगों की कंपैटिबिलिटी को मापने के लिए चाइनीज़ राशियां महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्राचीन समय से ही शादी और लव रिलेशन में कंपैटिबिलिटी को मापने के लिए चाइनीज़ राशियों का प्रयोग किया जाता है।

निशुल्‍क कुंडली बनाएं और जानें अपना भविष्‍य

चाइनीज़ राशि का साल 1 जनवरी से शुरू नहीं होता

chine-4कई लोगों का मानना है कि चाइनीज़ राशियों का साल चाइनीज़ न्‍यू ईयर के साथ ही शुरू होता है। चाइनीज़ चंद्रमास कैलेंडर के पहले दिन यानि जनवरी के अंतिम और फरवरी के अंतिम दिनों में चाइनीज़ राशि के साल की शुरुआत होती है।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

हर एक राशि का है अनलकी ईयर

chine-5हर 12 साल के बाद लोग अपने जन्‍म के साल में प्रवेश करते हैं। माना जाता है कि अपने जन्‍म वर्ष में प्रवेश करने पर उस व्‍यक्‍ति का बुरा वक्‍त शुरु हो जाता है। बैड लक को दूर करने के लिए लाल रंग की वस्‍तुओं को अपने पास रखें।

करियर रिपोर्ट से जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार

पंचतत्‍वों से है संबंध

chine-6चाइनीज़ ज्‍योतिषी के अनुसार प्रत्‍येक राशि पांच तत्‍वों से जुड़ी है। ये पांच तत्‍व हैं – सोना, पानी, लकड़ी, पृथ्‍वी और अग्‍नि। हर राशि के पांच प्रकार हैं।

खुद देखें अपने और अपने पार्टनर की कंपैटिबिलिटी

हर राशि चिह्न का अलग है स्‍वभाव

chine-7साल के अनुसार व्‍यक्‍ति की राशि निर्धारित होती है एवं यह माना जाता है कि उस राशि का प्रभाव व्‍यक्‍ति के स्‍वभाव पर भी पड़ता है। जैसे रैट राशि वाले जातकों का स्‍वभाव रैट से मिलता-जुलता होगा।

जानें कैसे होते हैं चाइनीज़ राशि ‘मंकी’ वाले लोग

The post चाइनीज़ राशियों के बारे में ये बातों को नहीं जानते होंगें आप appeared first on AstroVidhi.

रविवार के दिन जन्‍मे लोगों में होते हैं ये गुण

$
0
0

सप्ताह के प्रथम दिन की गणना रविवार से कि जाती हैं। रविवार में जन्मे जातक नेत्तृत्व गुणो से समपन्न, सर्वदा आगे चलने वालें, कर्मठ, साहसी, बलवान, क्रोध से युक्त, किसी के दवाब में ना रहने वालें, न्याय प्रिय होते हैं। ऐसे जातक बल पूर्वक न्याय हासिल करना चाहतें हैं रोकर या गिडगिडा कर नहीं। आत्मसम्मान हेतु बड़े से बडा बलिदान करने में तत्पर होते हैं। दृढ व्यक्तित्व वाले, सर्जन शक्ति युक्त, अत्याधिक महत्वाकांक्षी तथा दृढ मनोबल, संकल्प बल और इच्छा शक्ति की मदद से अपने उद्देश्यों कि पूर्ति करते हैं। ये अच्छे व्यवस्थापक व अनुशासन युक्त होते हैं। ऐसे जातको के घर में कठोर नियम कानून होतें हैं। हृदय से शुद्ध होते हुवे भी वाणी के कारण परेशान होते हैं। इस दिन उत्पन्न जातक अपनी बातों के पक्के होते हैं। बहुत जल्दी दूसरों की बातों में आकर धोखे भी खाते हैं। ऐसे जातको का भरा पूरा परिवार होता हैं, विवाह के बाद जीवन में अत्यधिक बदलाव आते हैं। समाज में इनकी प्रतिष्ठा काफी अच्छी रहती हैं।

प्रेम सम्बन्ध व वैवाहिक जीवन

ऐसे जातको के कई मित्र बनते हैं, लेकिन टिकते नही। लोग इनका मान सम्मान करते हैं। इनका प्रेम सम्बंध अत्यधिक घनिष्ट होता हैं। ये अपने प्रेम सम्बंध को अंतिम प्रयास तक बनाये रखने की कोशिश करते हैं।

जानें अपनी और अपने पार्टनर की कंपैटिबिलिटी

रोग व कष्ट

ऐसे जातको को हृदय रोग, बुखार, हड्डी से जुडे रोग, उच्च रक्तचाप, खून से सम्बंधित रोग, बालेओं का झडना या गंजापन, थकान का अधिक लगना, पीठ दर्द व गर्मी द्वारा उत्पन्न रोग होते हैं।

अभी लें हैल्‍थ रिपोर्ट और जानें अपना भविष्‍य

कार्य व रोजगार

ये जातक सरकारी क्षेत्र या प्रसाशन से जुड्कर कार्य करते है । इसके अतिरिक्त ऐसे जातक डाक्टर, उर्जा से जुड़ें क्षेत्र, राजनीतिज्ञ, निर्माण कार्य, सरकारी- अर्धसरकारी ठेके, साफ्टेयर इंजीनियर, पुलिस, ज्वेलर्स, निरीक्षक, संचालक, मैंनेजर, नाटक या चलचित्र के डायरेक्टर, और निर्माता, संशोधन कार्य, अध्यापक के रुप में अपनी जीविका यापन करते हैं ।

जानें क्‍या खास होने वाला है आपके करियर में

उपाय एवंं सलाह

इस दिन जन्में जातक बाहरी रूप से बडे मजबूत होते हैं, लेकिन समस्याओं के आते ही अधीर हो उठते हैं। घमंड व आंख मूंद कर विश्वास करना इन पर भारी पडता है। इनका सबसे बडा दोष अस्थिरता का होना हैं।

लाल किताब के उपायों से संंवारें अपना जीवन

The post रविवार के दिन जन्‍मे लोगों में होते हैं ये गुण appeared first on AstroVidhi.

सूर्य और मंगल जैसे दो अहंकारी ग्रहों के मिलने पर क्‍या होता है इसका आप पर असर

$
0
0

सौरमंडल के दो सबसे प्रभावी ग्रह हैं सूर्य और मंगल। ये दोनों ही ग्रह अग्‍नि से संबंधित हैं और ऊर्जा से भरपूर हैं। कुंडली में अगर सूर्य और मंगल एकसाथ विराजमान हों, शुभ भाव के स्‍वामी होकर शुभ स्‍थान में बैठे हों तो ऐसी स्थिति में वह व्‍यक्‍ति महत्‍वाकांक्षी, बलवान, आत्‍मविश्‍वास से भरपूर बनता है।

मंगल को प्रसन्‍न करने के लिए स्‍थापित करें ये यंत्र

सूर्य और मंगल की युति होने पर जातक में आक्रामकता और साहस की अति देखी जाती है। इन्‍हें दूसरों पर शासन करना और अधिकार जमाना अच्‍छा लगता है। सूर्य और मंगल की युति में जातक अपने विरोधियों को परास्‍त कर पाने में सफल होते हैं।

सफल होने के लिए ऐसे पाएं सूर्य का आशीर्वाद

ऐसे व्‍यक्‍ति जहां भी जाते हैं वहां पर क्रांतिकारी परिवर्तन लाते हैं। सूर्य और मंगल की युति शासकों और सेनाध्‍यक्षों की कुंडली में देखा जाता है।

इस ताबीज़ से दूर होंगीं करियर की हर समस्‍या

 इन दोनों ग्रहों के प्रभाव जातक को अपार मान-सम्‍मान मिलता है लेकिन ये लोग बहुत ज्‍यादा अहंकारी बनते हैं। इन जातकों को रक्तचाप, हृदय रोग, दुर्घटना, पित्त रोग, हैमरेज जैसी बीमारियां परेशान करती हैं। इसके अलावा अगर आप मंगल या सूर्य ग्रह से पीडित हैं तो इसने संबंधित रत्‍न धारण करने से आपको लाभ होगा। अभी करें ऑर्डर…

मंगल के क्रोध को शांत करने के लिए पहनें ये रत्‍न

The post सूर्य और मंगल जैसे दो अहंकारी ग्रहों के मिलने पर क्‍या होता है इसका आप पर असर appeared first on AstroVidhi.

Lal Kitab Remedies to end Delays in Marriage.

$
0
0

happy-marriage-life-congratulation

Happy married life is all we want. Suitable husband and a beautiful marriage with lots of celebration but sometimes delays in marriage kill your dreams to have a blasting event. Here are some remedies from Lal Kitab which can fix your problem –

Check your Lal Kitab Horoscope here.

 – Chant “Om Namoh Narayanay” on a regularly basis to prevent delays in marriage.

– Female natives should keep 16 Mondays fast to get a suitable husband and on time. Also, worship Lord Shiva and Goddess Parvati.

– Both male and female should offer water to Shivlinga if not able to tie a knot.

Get your match making report here.

 – Female natives offer all items related to a married women (16 Shringar) to Goddess Parvati.

Get your janam kundali and check if there is any Dosha in your birth chart. If yes, take remedies or consult any astrologer to sort the problem coming your way.

Get your free janam kundali here.

 – There could be the presence of various doshas in the kundali of the person such as Mangal or Nadi dosha.

 

The post Lal Kitab Remedies to end Delays in Marriage. appeared first on AstroVidhi.

Feng Shui Tips for Tiger. “Chinese Astrology”

$
0
0

 

tiger-2

Birth years -1962, 1974, 1986, 1998, 2010, 2022..

Tiger natives are brave, confident and entertaining. They like to become the centre of attraction. They are very good at giving honor and respect to others. They lead in every field. They act stubborn at times. They are hard working and keep their opinion in front with confidence.

Get Jupiter Transit Report here.

Feng Shui Tips for Tiger

Tigers must keep Chinese money plant. It will bring fortune, health and wealth.

Tigers are from the Earth element. They should add objects related to earth element in their house. Like potted plants, natural rock crystals, earthenware bowls or vases, candle holders, etc.

Get your Annual Report 2017 here.

They should keep Tiger’s eye to stay away from problems, accidents and losses.

Buy now.

Their lucky numbers are 1, 3, 4, 13 or 43. Tiger natives are advised to try to take their important decisions on these dates only.

Their lucky colors are Blue and Orange and must wear when going out for something important and new.

 

The post Feng Shui Tips for Tiger. “Chinese Astrology” appeared first on AstroVidhi.


Ketu in your Birth Chart can create Hazardous problems. Check now.

$
0
0

ketu_graha

– The native will be dishonest and liar with Ketu in the 1st house of the birth chart. He will be aggressive and wrong-doer. He will have horrifying dreams.

Get your free Janam Kundali here.

 – Ketu in the 2nd house of the birth chart will make you a cheater and forger to earn. You will be losing money because of your immoral deeds.

– The native will not be able to take right decisions with Ketu in the 3rd house of the birth chart. The person is positive and strong but will not be able to empower it or use it.

Get your Annual Report 2017 here.

 – The person will be face sudden unexpected changes. He will not be able to have an access on his ancestral land with Ketu in the 4th house of the birth chart.

– The native will not be able to see his family grow with Ketu in the 5th house of the birth chart. He will suffer from serious stomach problems.

– He will be famous but will choose the path of immoral deeds. Ketu in 6th house is the best outcome. The person will be knowledgeable in black magic.

Buy Ketu Yantra to reduce its effects.

 – The native will be harsh and unkind with Ketu in the 7th house of the birth chart. The person may face stomach cancer. He will be attracted towards widows.

– The native will be famous, wealthy and long-lived if Ketu is beneficial in the 8th house. If Ketu afflicts then the person will involve himself into adulterous affairs. He will cheat and earn. He will suffer from health problems related to personal body parts.

– The native will be stubborn. He will cheat others by his sweet and kind nature. The person will not respect his parents if Ketu is in the 9th house of the birth chart.

Wear Ketu Yantra Tabeez to bring fortune.

 – He will commit sinful deeds with Ketu in the 10th house of the birth chart. The person will be cunning and messy. The person may face hurdles in his life. The native will progress and do good things if Ketu is beneficial.

– The native will be speedy. The person will involve in religion. He will do good things but earn from gambling due to Ketu in the 11th house of the birth chart.

– The native will not live at the place where he spent his childhood. The person will exploit and spoil his paternal property. He will be distracted and disturbed with Ketu in the 12th house of the birth chart.

Buy Ketu Transit Report here and know its effects on you.

The post Ketu in your Birth Chart can create Hazardous problems. Check now. appeared first on AstroVidhi.

‘हैल्‍थ रिपोर्ट’ से जानें सेहतमंद जिंदगी के राज़

$
0
0

‘हैल्‍थ इज़ वैल्‍थ’ की कहावत तो आपने सुनी ही होगी और इसकी सच्‍चाई से भी आप पूरी तरह से वाकिफ होंगें। सेहत है तो सब कुछ है। अगर आपका शरीर बीमार होगा तो आप जीवन के किसी भी सुख का आनंद नहीं उठा पाएंगें। कोई भी व्‍यक्‍ति अपने स्‍वस्‍थ शरीर और दुरुस्‍त दिमाग के बिना सफलता हासिल नहीं कर सकता। सेहत से जुड़ी आपकी हर तरह की समस्‍या का निदान कर सकती है हैल्‍थ रिपोर्ट।

जानें गुरु के गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

हैल्‍थ रिपोर्ट के फायदे -:

– हैल्‍थ रिपोर्ट के द्वारा आप भविष्‍य में होने वाले किसी भयंकर रोग के बारे में जान सकते हैं।

– अगर आपको कोई गंभीर रोग हुआ है और आपको समझ नहीं आ रहा कि आप उसका ईलाज कैसे या कहां पर करवाएं तो आपके इस सवाल का जवाब हैल्‍थ रिपोर्ट में छिपा है।

यहां जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार

– अगल आप लंबे समय से बीमार हैं या आपको जल्‍दी-जल्‍दी कोई न कोई बीमारी होती रहती है तो आपको हैल्‍थ रिपोर्ट से पता चल सकता है कि जीवन के किस पड़ाव में आकर आपकी सेहत में स्थिरता आएगी।

– इसके साथ ही हैल्‍थ रिपोर्ट में आपको सेहतमंद रहने के टिप्‍स भी बताए जाएंगें।

– पूरे जीवन में सेहतमंद रहने के लिए आपको कौन-सा रत्‍न धारण करना चाहिए या किस देव की आराधना करने से आपको स्‍वस्‍थ जीवन की प्राप्‍ति होगी, ये सब बातें भी हैल्‍थ रिपोर्ट में बताई जाएंगीं।

अभी लें अपनी हैल्‍थ रिपोर्ट

 

The post ‘हैल्‍थ रिपोर्ट’ से जानें सेहतमंद जिंदगी के राज़ appeared first on AstroVidhi.

सूर्य की बारह भावों में स्थिति और उसका आप पर प्रभाव, बनाएं Online Kundali और देखें कैसा फल देगा आपको सूर्य:

$
0
0

प्रथम घर -: पहले घर में होने पर सूर्य आपको कानून का पालन करने वाला बनाता है। आप नैतिक होते हैं और जीवन के प्रति आपका रूख बहुत सकारात्‍मक होता है। आपको सूर्य की यह स्थिति आशावादी और महत्‍वाकांक्षी भी बनाती है।

अपनी निशुल्क कुण्डली निकाले 

दूसरा घर -: यहां बैठा सूर्य आपको सरकारी अधिकारियों का शत्रु बनाता है। आप अनेक रोगों से ग्रस्‍त रहते हैं, स्‍वाभाव चिड़चिड़ा होता है और जिद्दी होते हैं। इन्‍हें बहुत परिश्रम के बाद ही धन प्राप्‍त होता है। इनकी आय इस बात पर निर्भर करती है की सूर्य कौन सी राशि में है।

Buy Jupiter transit Report Now.

तीसरा घर -: सूर्य यदि तीसरे भाव में है तो यह भाई-बहनों से आपके संबंध अच्‍छे नहीं बनने देता। यह आपको साहसी और चंचल भी बनाता है। सफलता बहुत देर से मिलती है।

Ask a Question 

चौथा घर -: चौथे घर में सूर्य का होना आपको अत्‍यधिक दुखी और अप्रसन्‍न रखता है। खुद को परेशान रखने के लिए आप किसी न किसी तरह से कोई न कोई वजह ढूंढ ही लेते हैं। यहां सूर्य आपको पैतृक संपत्ति भी दिलाता है। आप जादू-टोने पर विश्‍वास करते हैं।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

पांचवां घर -: यहां बैठा सूर्य दिल से संबंधित रोगों से ग्रस्‍त करता है। पहाड़ों में रहनाऔर अकेला रहना आपको बहुत पसंद है। यहां सूर्य आपको धन-संपदा से समृद्ध बनाता है। लेकिन आप उद्देश्‍यहीन जीवन ही जीते हैं।

Get your Government Job Report 

छठा घर -: यहां सूर्य का होना आपके राजनीति में उज्‍वल भविष्‍य की निशानी माना जाता है। आपको जीवन में बहुत प्रसिद्धी भी मिलती है।

Get Sport Prediction Report

सातवां घर -: सूर्य सातवें घर में हो तो यह आपको अहंकारी बनाता है। विवाह में देरी होती है और इन्‍हें यात्रा करना भी काफी पसंद होता है। आपमें नैतिकता की कमी होती है और अपना काम करने के लिए आप किसी भी हद तक जा सकते हैं। सरकारी अधिकारियों से अनबन रहती है।

Get your Married Life According to your Birth Chart

आठवां घर -: यहां सूर्य है तो आप दीर्घायु हैं। आप मीठा बोलते हैं और लोगों के साथ मिलजुल कर रहना आपको पसंद है। किन्‍तु इस भाव में पीडित सूर्य आपके चेहरे और सिर में चोट लगने का कारण बनता है। पीडि़त सूर्य आपको दुखी और असंतुष्‍ट भी बनाता है।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

नौवां घर -: यहां सूर्य है तो आप अपना धर्म परिवर्तन कर सकते हैं या आपके मन में अपने धर्म के प्रति सम्‍मान कम होता है। पिता से भी बहुत अच्‍छे संबंध नहीं होंगे। न तो आप बड़ों को सम्‍मान देते हैं और नही दूसरों की बातों को सुनने और समझने में आपका विश्‍वास है।

Ask 3 Questions from Renowned Astrologers

दसवां घर -: सूर्य इस घर में है तो आपको जीवन में सम्‍मान, प्रसिद्धि और आदर प्राप्‍त होता है। अपने प्रयासों में हमेशा सफलता मिलती है और सरकारी अधिकारियों से अच्‍छे संबंध बनते हैं। पैतृक संपत्ति की प्राप्‍ति भी होती है।निसंदेह यहां सूर्य उपस्थित होकरआपको बुद्धिमान बनाता है।

Know about the Lal Kitab Remedies and Get Report

ग्‍यारहवां घर -: यहां सूर्य होने का अर्थ है कि आप अमीर और दीर्घायु होते हैं।आपको स‍रकार से लाभ मिलता है।कुछ भी पाने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा प्रयत्‍न नहीं करना पड़ता। आप दूरदर्शी एवं सैद्धांतिक व्‍यक्‍ति होते हैं।

Buy Education Report 

बारहवां घर -: यहां सूर्य है तो यह आपको कोई न कोई शारीरिक परेशानी या हानि देता है। आपकी संतानों में पुत्रों की संख्‍या अधि‍क होती है। आप चारित्रिक रूप से भी कमजोर होते हैं और जीवन में आदर और सम्‍मान नहीं मिलता।

Get your Saturn Transit Report Now.

The post सूर्य की बारह भावों में स्थिति और उसका आप पर प्रभाव, बनाएं Online Kundali और देखें कैसा फल देगा आपको सूर्य: appeared first on AstroVidhi.

इस तरह से खुद जानें कि कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

$
0
0

आज के ज़माने में हर कोई सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहा है और सरकारी नौकरी उनसे भाग रही है। अगर आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्‍छुक हैं तो आपके काम आएगी सरकारी नौकरी की ये रिपोर्ट। आइए जानते हैं सरकारी नौकरी की रिपोर्ट लेने से आपको क्‍या फायदे हो सकते हैं -:

फायदे -:

इस रिपोर्ट में आपकी कुंडली के आधार पर आंकलन कर के बताया जाएगा कि कब आपकी सरकारी नौकरी लग सकती है।

– सरकारी नौकरी की रिपोर्ट में आपकी कुंडली के आधार पर भविष्‍य में आपकी सरकारी नौकरी की संभावनाओं के बारे में भी पता लगाया जाएगा।

– इसके अलावा इस रिपोर्ट से आप जान सकेंगें कि सरकारी नौकरी के लिए कौन-सा क्षेत्र आपके लिए बेहतर रहेगा।

– सरकारी नौकरी की रिपोर्ट से आप अपने करियर से जुड़े निर्णय आसानी और सटीकता से ले पाएंगें।

– सरकारी नौकरी की राह में आ रही अड़चनों को दूर करने का उपाय भी इस रिपोर्ट में आपको मिलेगा।

– सरकारी नौकरी पाने में सफल होने के लिए आपको कौन-सा रत्‍न धारण या किस देव की उपासना करनी चाहिए, इन सब बातों से भी अवगत कराया जाएगा।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

The post इस तरह से खुद जानें कि कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी appeared first on AstroVidhi.

ऑक्‍स राशि के लोग अपनाएं ये फेंगशुई टिप्‍स

$
0
0

जन्‍म वर्ष -: 1961, 1973, 1985, 1997, 2009

ऑक्‍स राशि वाले जातकों को कोई भी काम बिना योजना के करना पसंद नहीं होता। मेहनती होने की वजह से इन्‍हें जीवन में हर बार और हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है। ऑक्‍स राशि वाले जो भी काम शुरु करते हैं उसे पूरा खत्‍म करके ही छोड़ते हैं। ये ईमानदार और देशभक्‍त होते हैं। ऑक्‍स राशि वाले व्‍यक्‍ति काम और परिवार को समान समय देने में विश्‍वास रखते हैं।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

ऑक्‍स के लिए फेंगशुई टिप्‍स -:

– ये अग्‍नि तत्‍व से संबंधित होते हैं और इसी की तरह इन्‍हें अपने जीवन में सफलता भी जल्‍दी ही मिलती है।

– ऑक्‍स राशि वाले जातकों को अपने ऑफिस या घर में सिरेमिक की वस्‍तु रखनी चाहिए। ये गुडलक और भाग्‍य को बढ़ाता है।

– पि याओ और वु लोउ जैसे शोपीस अपने पास रखें।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

– फेंगशुई से संबंधित कीचेन, पैंडेंट और ब्रेसलेट रखने से भी ऑक्‍स राशि वाले जातकों को लाभ होगा।

– इनका लकी नंबर है – 1,4,14,41। ऑक्‍स राशि वाले व्‍यक्‍ति कोई भी शुभ काम इन्‍हीं तारीखों पर करें तो अच्‍छा होगा।

– ऑक्‍स राशि वाले जातकों का शुभ रंग है – सफेद, पीला और हरा। किसी भी महत्‍वपूर्ण कार्य पर जाते समय इन रंगों की वस्‍तुएं अपने पास रखें।

अपने करियर को ऐसे दें नई दिशा

The post ऑक्‍स राशि के लोग अपनाएं ये फेंगशुई टिप्‍स appeared first on AstroVidhi.

सोई किस्‍मत जगानी है तो करें सोमवार के दिन ये उपाय

$
0
0

1-0सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव की आराधना करने से वे जल्‍द ही प्रसन्‍न हो जाते हैं और मनवांछित फल का वरदान प्रदान करते हैं। सोमवार के दिनमें बहुत जरूरी है भगवान शिव को प्रसन्‍न करना क्‍योंकि तभी तो वे आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करेंगें। इसके अलावा भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के लिए आप रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं, रुद्राक्ष ऑर्डर करने के लिए यहां क्‍लिक करें। आइए जानते हैं कि सोमवार में किन उपायों से आपकी मनोरथ पूर्ण हो सकती है -:

ऑर्डर करें सात मुखी रुद्राक्ष

The post सोई किस्‍मत जगानी है तो करें सोमवार के दिन ये उपाय appeared first on AstroVidhi.

Feng Shui Tips for Rabbit. “Chinese Astrology”

$
0
0

rabbit-2

Birth year – 1963, 1975, 1987, 1999, 2011, 2023

Rabbits are very caring, patient and active people. They like to help others and believe in donation. They are good at conversations. Their luck is good in career as well as finance. They never give up even in the most difficult situation. They are very patient and like to do painting and cooking.

Get your Annual Report 2017 here.

Feng Shui Tips for Rabbit –

Rabbit is from the Earth element. They must hide a item made of jade in their bedroom in the north east direction. It will bring fortune.

They should wear any Feng Shui jewelry to stay healthy and protected from negativity.

Go for a mystic knot pattern in your Feng Shui jewelry to have a flowing positive vibes and strengthen your energies.

Get Jupiter Transit Report here.

Hang a white Tara poster as it will be auspicious for you.

Their lucky numbers are 3, 4, 6, 34 or 46. Rabbit natives are advised to try to take their important decisions on these dates only.

Their lucky colors Red, pink, purple and blue and must wear when going out for something important and new.

Read Chinese horoscope for Rabbit here.

 

The post Feng Shui Tips for Rabbit. “Chinese Astrology” appeared first on AstroVidhi.


मैच मेकिंग रिपोर्ट : सुखी वैवाहिक जीवन की तरफ पहला कदम

$
0
0

आज भले ही युवा पीढ़ी कितनी ही आगे निकल गई हो लेकिन शादी-ब्‍याह के मामले में वो भी लापरवाही बरतना जरूरी नहीं समझते। शादी से पहले कुंडली मिलाना सबसे महत्‍वपूर्ण काम माना जाता है। शास्‍त्रों में मैच मेकिंग या कुंडली मिलान को‍ विवाह के लिए सबसे आवश्‍यक माना गया है। मैच मेकिंग से विवाह से पूर्व आप जान सकते हैं कि आपका और आपके भावी पार्टनर का वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

मैच मेकिंग रिपोर्ट के फायदे -:

मैच मेकिंग रिपोर्ट के ज़रिए इस बात का पता लगाया जा सकता है कि विवाह के पश्‍चात् आपका वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा।

मैच मेकिंग रिपोर्ट से शादी के बाद आने वाली अड़चनों और परेशानियों के बारे में भी पता लगाया जा सकता है।

जानें क्‍या होगा गुरु गोचर का आपके ऊपर प्रभाव

– मैच मेकिंग रिपोर्ट में आपके शादीशुदा जीवन को सुखमय बनाने के कई उपाय भी बताए जाएंगें।

– यदि आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं और इसके बीच कोई अड़चन आ रही है तो मैच मेकिंग रिपोर्ट से उस अड़चन को दूर करने का तरीका भी आपको बताया जाएगा।

– मैच मेकिंग रिपोर्ट से आपके वैवाहिक जीवन की संभावनाओं के बारे में ज्ञात किया जा सकता है।

जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार

– इसके अलावा इस रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी होगी कि आने वाले समय में आपके और आपके पार्टनर के बीच किस तरह की समस्‍याएं या तनाव उत्‍पन्‍न होने की संभावना है।

मैच मेकिंग रिपोर्ट की सहायता से आप अपने विवाह से संबंधित सभी प्रश्‍नों का उत्तर पा सकते हैं।

– मैच मेकिंग रिपोर्ट में ये भी बताया जाएगा कि आपको अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए कौन-सा रत्‍न या किस भगवान की आराधना करनी चाहिए।

जानें क्‍या खास लेकर आ रहा है आपके लिए आने वाला साल

The post मैच मेकिंग रिपोर्ट : सुखी वैवाहिक जीवन की तरफ पहला कदम appeared first on AstroVidhi.

The reason behind your Divorce lie in your Birth Chart.

$
0
0

divorce-large-300dpi-55561390

Happy married life is the source of happiness, peace and prosperity in life. Couples who face problems, fights and arguments are not able to concentrate on anything in front of them. This is why, they end up taking divorce as a problem solving technique. But have you ever wondered about the reasons behind separations ? They lie in your birth chart, let’s have a look on them –

Get your Free Janam Kundali here.

– The combination of Ketu and Mars in the 7th house of the birth chart create possibilities of divorce. It usually happens due to lack of attachment.

– Divorce may occur when the Lord of the 7th house is sitting in either 6th, 8th, or 12th house.

Get your Married life report here.

– If a bad and good planet meets in the 7th house then also, there are chances of separation.

– Venus or Mars placed between malefic planets can create the situation of divorce.

Get your Lal Kitab remedies for married life here.

– Natives with Mangal Dosha or Naag Dosha become the victims of Divorce more often.

– The lord of the 7th house in conjunction with Sun creates a lot of problems leading to divorce in the end.

Know the effects of Jupiter Transit report on you.

 

The post The reason behind your Divorce lie in your Birth Chart. appeared first on AstroVidhi.

अपने वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने के लिए अपनाएं बैडरूम के ये वास्‍तु टिप्‍स

$
0
0

बैडरूम के लिए वास्‍तु टिप्‍स

bedroom-1घर का सबसे मुख्‍य भाग होता है बैडरूम जहां आप सबसे ज्‍यादा समय बिताते हैं। पूरे दिन की कड़ी मेहनत के बाद शरीर और दिमाग को आराम और शांति बैडरूम में ही मिलती है। बैडरूम में वास्‍तु का पूरा ध्‍यान रखा जाए तो ये आपके वैवाहिक रिश्‍ते और परिवार में खुशियां ला सकता है। इसके अलावा वास्‍तु के किसी भी तरह के दोष को दूर करने में वास्‍तुदोष यंत्र भी अत्‍यंत कारगर है। आइए जानते हैं बैडरूम के वास्‍तु टिप्‍स के बारे में -:

किसी भी तरह के वास्‍तुदोष को ऐसे करें पल में दूर

इस दिशा में हो बैडरूम

bedroom-2

– मुख्‍य शयन कक्ष यानि बैडरूम घर की दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

– बच्‍चों के कमरे के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा शुभ मानी जाती है और मेहमानों के कमरे के लिए उत्तर-पश्चिम या उत्तर- पूर्व दिशा अच्‍छी होती है।

– अगर बैडरूम में बाथरूम बनवाना है तो इसे कमरे की पश्चिम या उत्तर दिशा में बनवाएं।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

हवादार हो बैडरूम

bedroom-3– वास्‍तु के अनुसार बैडरूम हमेशा खुला और हवादार होना चाहिए जिससे उस कमरे में रहने वाले लोगों का मन शांत रहे।

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार बैडरूम में पलंग का सिरहाना पूर्व या दक्षिण दिशा में होना चाहिए।

– शयन कक्ष में कभी भी मंदिर नहीं होना चाहिए। ये वास्‍तु की दृष्टि से अच्‍छा नहीं माना जाता है।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

रखें लव बर्ड का जोड़ा

bedroom-4

वास्‍तु के अनुसार बैडरूम में पलंग के ऊपर की छत पर बीम नहीं होना चाहिए।

– अगर आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ रहीं हैं तो आप अपने बैडरूम में लव बर्ड का जोड़ा रखें। इसके अलावा मैंडरेन डक जैसे प्रेम के प्रतीक पक्षियों का जोड़ा रखने से आपको फायदा होगा।

– कभी भी मुख्‍य द्वार की ओर पैर करके न सोएं।

जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार

आईना न लगाएं

bedroom-5

वास्‍तु के नियम के अनुसार पलंग के सामने आईना नहीं होना चाहिए, इससे पति-पत्‍नी के बीच झगड़ा होता है।

– जिन लोगों को धन की कमी है वे एक बर्तन में कुछ चावल के दानें डालकर अपने बैडरूम में पलंग के पास रखें।

जानें अपने आने वाले साल का भविष्‍य

The post अपने वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने के लिए अपनाएं बैडरूम के ये वास्‍तु टिप्‍स appeared first on AstroVidhi.

आपके लिए क्या खास लेकर आएगा कन्या राशि में बुध का गोचर

$
0
0

सौरमंडल का बुध ग्रह 3 अक्‍टूबर, 2016 को सिंह से कन्‍या राशि में गोचर करेगा। इस गोचर का विभिन्‍न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं बुध के इस गोचर का प्रभाव -:

मेष -: मेष राशि वाले लोगों के लिए यह गोचर बहुत अच्‍छा साबित होगा। यदि आप सिंगल हैं तो अब आपका इंतजार खत्‍म हो सकता है। किसी लव लाइफ पार्टनर की मिलने की पूर्ण संभावना है। मेष वाले व्‍यक्‍तियों को इस काम में किसी मित्र की सहायता मिल सकती है। वैवाहिक जीवन उत्‍तम रहेगा। आर्थिेक स्थिति में सुधार आएगा। कार्यक्षेत्र में बढिया प्रदर्शन कर पाएंगें। लोग आपकी प्रशंसा करेंगें।

अपनी निशुल्क कुण्डली निकाले 

वृषभ -: वृशभ राशि वाले जातक अपने व्‍यक्‍तित्‍व के विकास को लेकर चिंतित रहेंगें। अपने लुक्‍स से लोगों को प्रभावित करेंगें। मित्रों का सहयोग प्राप्‍त होगा। महंगी वस्‍तुओं पर खर्च कर सकते हैं। वृषभ राशि की महिलाएं अपनी साज-सज्‍जा पर अधिक धन खर्च कर सकती हैं। अपनी बोली में मिठास के कारण आप दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगें। मन प्रसन्‍न रहेगा।

Buy Jupiter transit Report Now.

मिथुन -: मिथुन राशि वाले जातकों का मन उदास रहेगा जिसके कारण दूसरों के साथ घुलने-मिलने में दिक्कत आएगी। आपके लिए परेशानी का समय है। व्यय में अधिकता आएगी। वृषभ राशि वाले जातकों की वाद-विवाद की संभावना है लेकिन आप ऐसी परिस्थिति से दूर रहने की कोशिश करें। संवाद, लेखन, मोबाइल अथवा कंप्यूटर से लाभ हो सकता है।

Ask a Question 

कर्क -: कर्क राशि वाले जातकों के जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है। शुरुआत में इस बदलाव से दिक्क‍त होगी लेकिन धीरे-धीरे सब सामान्य हो जाएगा। धैर्य से काम लें, घबराएं नहीं। कर्क राशि वाले व्‍यक्‍ति का कामकाज में मन नहीं लगेगा। प्रेम संबंधों के लिए अच्छा। समय है।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

सिंह -: सिंह राशि वाले जातकों को काम में सफलता मिलेगी किंतु इसके लिए आपको अपना पूरा ध्यान सिर्फ काम पर ही केंद्रित करना पड़ेगा। आप मन से थोड़ा उदास रहेंगें। यह समय प्रेम संबंधों के लिए उचित नहीं है। सिंह राशि वाले जातक सहकर्मियों के साथ अच्छा व्‍यवहार करें, लाभ होगा।

Get your Government Job Report 

कन्‍या -: कन्‍या राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर अत्यंत शुभ साबित होगा। आपके धर्म भाव में बुध की उपस्थिति रहेगी जिससे यह समय भगवान विष्णु  की उपासना के लिए उत्तम है। माता-पिता की सेवा करें। कन्‍या राशि वाले जातक अपने से बड़ों को मान-सम्मान दें। निस्वार्थ भावना से कार्य करें।

Get Sport Prediction Report

तुला -: तुला राशि वाले जातक परिवार में खुशी का माहौल बनाए रखें। समझदारी से काम लेने की जरूरत है। क्रोध को नियंत्रण में रखें। अपने बच्‍चों की दूसरों से तुलना न करें। ऐसा करने से उनमें हीन भावना उत्‍पन्‍न होगी। तुला राशि वालेे जातक कुछ नया खरीदने की सोच सकते हैं। घर के बड़े लोगों का सम्‍मान करें।

Get your Married Life According to your Birth Chart

वृश्चिक -: वृश्चिक राशि वाले जातकों को दोस्‍तों के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। दूसरों की सहायता करें। छोटी-छोटी बातों को दिल से न लगाएं। वृश्‍चिक राशि वाले व्‍यक्‍ति सहकर्मियों और अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर चलें।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

धनु -: धनु राशि वाले जातक प्रयासों में असफलता के कारण थोड़े परेशान रह सकते हैं। इस समय अपने कर्मों का फल भोगने के लिए तैयार हो जाइए। स्वयं पर नियंत्रण रखें। धनु राशि वाले व्‍यक्‍ति को अचानक मानहानि का सामना करना पड़ सकता है। सेहत भी खराब रहेगी।

Ask 3 Questions from Renowned Astrologers

मकर -: मकर राशि वाले जातकों की संतान के साथ कोई छोटी दुर्घटना होने की संभावना है। मन से प्रसन्ना रहेंगें। हंसी मज़ाक में समय बीतेगा। कोई फिल्म देखने जा सकते हैं। काम और निजी जीवन में तालमेल बनाकर चलें। मकर राशि वाले व्‍यक्‍ति धन का दुरुपयोग न करें।

Know about the Lal Kitab Remedies and Get Report

कुंभ -: कुंभ राशि वाले जातक कोई भी कार्य करने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें। घर-परिवार में भी संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। कुंभ राशि वालों के लिए यह समय घर के मुद्दों को सुलझाने के लिए बेहतर है। अपना थोड़ा समय निकालिए और भविष्य की प्लानिंग करिए। व्यापार में सफलता मिलेगी।

Buy Education Report 

मीन -: मीन राशि वाले जातक अपने व्यवहार में विनम्रता लाएं तभी कुछ बात बन सकती है अन्यथा अपनी वाणी के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। मीन राशि वाले जातकों के लिए धन को लेकर योजना बनाने के लिए अच्छा समय है। लेन-देन के मामले में बिलकुल भी लापरवाही न बरतें। वैवाहिक संबंधों में मधुरता आएगी।

Get your Saturn Transit Report Now.

The post आपके लिए क्या खास लेकर आएगा कन्या राशि में बुध का गोचर appeared first on AstroVidhi.

No more suspect with Speculation Report

$
0
0

cc000070

Today, money holds everything. We believe it or not but money is the king of all. In this process of desiring money, people choose speculation and share market. Let’s have a look on how speculation report can help you make money.

Get your Speculation Report here.

Why take this report ?

Share market is a very important part of Speculation when it comes to money-making. Many people try their luck but some win and mostly lose. Here comes Vedic astrology with its speculation report, the only branch which prepares you for your future possibilities beforehand.

Attend stock market workshop and know tricks to gain profits. 

– Speculation report helps in discovering the possibilities and condition of an individual right now. The report provide with the answers to the problems related to money asked.

How it is used ?

– The birth chart details will help you to know details covered in your speculation report. Every human being wants growth and profit. The houses and planets decide these prospects.

Get your Career Report here

– It takes your birth chart to find out the potential in you to win or lose in speculation business. The planetary positions and movements and houses tells the chances of the event.

Answers of the following questions are covered in the speculation report.

– You are a long term investor or a short term ?

– If there are chances of profits then how and when ?

– Speculation or stock market is good for you or not ?

Get your free Janam Kundali here.

– Your luck will support your speculation business or not ?

– Will you be able to earn profits through speculation/ share market ?

– Planets and houses are in your favor or not ?

– Remedies and tips to improve speculation.

Buy 9 Dhan Pati to earn more.

Benefits of this report –

Speculation report will help you to get answers of the above questions.

– There are remedies and other services too available.

– Speculation report will help you know lucky and suitable time and days to invest.

– Your win in speculation or the possibility of unexpected gain and earnings, the days not suitable to take risks will also be told.

Know the effects of Jupiter Transit on you here.

The post No more suspect with Speculation Report appeared first on AstroVidhi.

Viewing all 2075 articles
Browse latest View live