Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all 2077 articles
Browse latest View live

शुक्रवार के दिन ये काम करने से मिलेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा

$
0
0

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी को समर्पित है। जिन लोगों कोो धन की कमी है उन्‍हें शुक्रवार के दिन मां लक्ष्‍मी और संतोषी माता का पूजन करने से लाभ होता है। जो लोग धन की कामना रखते हैं उनकेे लिए शुक्रवार का दिन अत्‍यंत महत्‍व रखता है। इस दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा करने से वे शीघ्र ही प्रसन्‍न होती हैं और धन-धान्‍य का आशीर्वाद देती हैं। इस दिन व्रत करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है। शुक्रवार के दिन मां संतोषी का व्रत-पूजन किया जाता है। माता के पूजन में कथा भी सुनने का विधान है। मां संतोषी की कथा इस प्रकार है -:

व्रत विधि

प्रात: काल स्नानादि से निवृत्‍त होकर  एकान्त स्थान पर माता संतोषी की मूर्ति के पास किसी बड़े पात्र में शुद्ध जल भरकर रखें। जल भरे पात्र पर गुड़ और चने से भरकर दूसरा पात्र रखें और पूजन करें।

इसके पश्चात् संतोषी माता की कथा सुनें। तत्पश्चात् आरती कर सभी को गुड़-चने का प्रसाद बांटें। अंत में बड़े पात्र में भरे जल को घर में जगह-जगह छिड़क दें तथा शेष जल को तुलसी के पौधे में डाल दें। इसी प्रकार 16 शुक्रवार का नियमित उपवास रखें।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

शुक्रवार व्रत कथा

एक बुढ़िया थी। उसका एक ही पुत्र था। बुढ़िया पुत्र के विवाह के बाद बहू से घर के सारे काम करवाती, परंतु उसे ठीक से खाना नहीं देती थी। यह सब लड़का देखता पर माँ से कुछ भी नहीं कह पाता। बहू दिनभर काम में लगी रहती-उपले थापती, रोटी-रसोई करती, बर्तन साफ करती, कपड़े धोती और इसी में उसका सारा समय बीत जाता।

काफी सोच-विचारकर एक दिन लड़का माँ से बोला- `माँ, मैं परदेस जा रहा हूँ।´ माँ को बेटे की बात पसंद आ गई तथा उसे जाने की आज्ञा दे दी। इसके बाद वह अपनी पत्नी के पास जाकर बोला-`मैं परदेस जा रहा हूँ। अपनी कुछ निशानी दे दे।´ बहू बोली- `मेरे पास तो निशानी देने योग्य कुछ भी नहीं है। यह कहकर वह पति के चरणों में गिरकर रोने लगी। इससे पति के जूतों पर गोबर से सने हाथों से छाप बन गई।

राहु को शांत करने के लिए अपनाएं लाल किताब के उपाय…

पुत्र के जाने बाद सास के अत्याचार बढ़ते गए। एक दिन बहू दु:खी हो मंदिर चली गई। वहाँ उसने देखा कि बहुत-सी स्त्रियाँ पूजा कर रही थीं। उसने स्त्रियों से व्रत के बारे में जानकारी ली तो वे बोलीं कि हम संतोषी माता का व्रत कर रही हैं। इससे सभी प्रकार के कष्टों का नाश होता है।

स्त्रियों ने बताया- शुक्रवार को नहा-धोकर एक लोटे में शुद्ध जल ले गुड़-चने का प्रसाद लेना तथा सच्चे मन से माँ का पूजन करना चाहिए। खटाई भूल कर भी मत खाना और न ही किसी को देना। एक वक्त भोजन करना।

व्रत विधान सुनकर अब वह प्रति शुक्रवार को संयम से व्रत करने लगी। माता की कृपा से कुछ दिनों के बाद पति का पत्र आया। कुछ दिनों बाद पैसा भी आ गया। उसने प्रसन्न मन से फिर व्रत किया तथा मंदिर में जा अन्य स्त्रियों से बोली- `संतोषी माँ की कृपा से हमें पति का पत्र तथा रुपया आया है´ अन्य सभी स्त्रियाँ भी श्रद्धा से व्रत करने लगीं। बहू ने कहा-`हे माँ! जब मेरा पति घर आ जाएगा तो मैं तुम्हारे व्रत का उद्यापन करूँगी।´

जानिए मां पार्वती को प्रसन्न करने वाले मंत्र…

अब एक रात संतोषी माँ ने उसके पति को स्वप्न दिया और कहा कि तुम अपने घर क्यों नहीं जाते? तो वह कहने लगा- सेठ का सारा सामान अभी बिका नहीं। रुपया भी अभी नहीं आया है। उसने सेठ को स्वप्न की सारी बात कही तथा घर जाने की इजाजत माँगी। पर सेठ ने इनकार कर दिया। माँ की कृपा से कई व्यापारी आए, सोना-चाँदी तथा अन्य सामान खरीदकर ले गए। कर्ज़दार भी रुपया लौटा गए। अब तो साहूकार ने उसे घर जाने की इजाजत दे दी।

घर आकर पुत्र ने अपनी माँ व पत्नी को बहुत सारे रुपए दिए। पत्नी ने कहा कि मुझे संतोषी माता के व्रत का उद्यापन करना है। उसने सभी को न्योता दे उद्यापन की सारी तैयारी की। पड़ोस की एक स्त्री उसे सुखी देख ईष्र्या करने लगी थी। उसने अपने बच्चों को सिखा दिया कि तुम भोजन के समय खटाई जरूर माँगना।

उद्यापन के समय खाना खाते-खाते बच्चे खटाई के लिए मचल उठे। तो बहू ने पैसा देकर उन्हें बहलाया। बच्चे दुकान से उन पैसों की इमली-खटाई खरीदकर खाने लगे। तो बहू पर माता ने कोप किया। राजा के दूत उसके पति को पकड़कर ले जाने लगे। तो किसी ने बताया कि उद्यापन में बच्चों ने पैसों की इमली खटाई खाई है तो बहू ने पुन: व्रत के उद्यापन का संकल्प किया।

संकल्प के बाद वह मंदिर से निकली तो राह में पति आता दिखाई दिया। पति बोला- इतना धन जो कमाया है, उसका टैक्स राजा ने माँगा था। अगले शुक्रवार को उसने फिर विधिवत् व्रत का उद्यापन किया। इससे संतोषी माँ प्रसन्न हुईं। नौ माह बाद चाँद-सा सुंदर पुत्र हुआ। अब सास, बहू तथा बेटा माँ की कृपा से आनंद से रहने लगे।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

The post शुक्रवार के दिन ये काम करने से मिलेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा appeared first on AstroVidhi.


अमावस्‍या के दिन ये उपाय करने से कभी नहीं रूठेंंगींं लक्ष्‍मी जी आपसे

$
0
0

हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने केे कृष्‍ण पक्ष के अंतिम दिन को अमावस्‍या होती है। महीने में एक बार अमावस्‍या जरूर आती है। अमावस्‍या के दिन कुछ नियम और उपायों का वर्णन किया गया है। ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार अमावस्‍या को ये उपाय करने से आपके घर में सुख-समृद्ध का आगमन होगा और घर-परिवार में पॉजिटिविटी आएगी।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

– गेहूं के आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं। ऐसा करने से आपको पुण्‍य की प्राप्‍ति होगी।

– किसी मंदिर में जाकर अनाज का दान करें। किसी को झाड़ू दें और ब्राह्मण को भोजन कराएं।

अमावस्‍या के दिन शनि देव को तेल चढ़ाएं। इसके अलावा काली उड़द, काले तिल, लोहा और काले कपड़े का भी दान करें।

जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार

– एक नीबू को चार टुकडों में काट लें। अब किसी चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें। इससे आपके घर पर लगी किसी की बुरी नज़र उतर जाती है।

– शिवलिंग पर जल, दूध और काले तिल चढ़ाएं।

अमावस्‍या के दिन क्रोध और अनैतिक कार्यों से दूर रहें।

जानें क्‍या खास लेकर आ रहा है आपके लिए आने वाला साल

– अमावस्‍या को पितरों के निमित्त किसी गरीब को दूध का दान करें।

– पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और सात बार उसकी परिक्रमा करें। इस एक उपाय से राहु, शनि और केतु के दोष दूर होते हैं।

अमावस्‍या के दिन हनुमानजी को भोग लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

The post अमावस्‍या के दिन ये उपाय करने से कभी नहीं रूठेंंगींं लक्ष्‍मी जी आपसे appeared first on AstroVidhi.

 Know Your Lucky Color According To Your Zodiac Sign

$
0
0

Everyone has a favorite color, but things can get more interesting if we know our lucky colors according to our zodiac sign. Each zodiac sign is ruled by a different planet which means that all the zodiac signs have different favorable and unfavorable colors. Lets talk about the colors that one should choose, according to the zodiac signs:

Get your Career Report Here

Aries: Ruled by planet Mars, Aries is the first zodiac sign. Being a fire sign, it is considered to be fiery and movable. Red is believed to be an auspicious color for Aries. Red symbolizes energy, mobility, aggressiveness and purity which is lucky for Arians. Apart from red, colors like white and yellow are also lucky for Arians. The colors that should be avioded by Aries sign are blue, black and green.

Taurus: The second zodiac sign is Taurus. It is a fixed sign of earth element of which the ruling planet is Venus. The profitable colors for this sign are pink and white. Green color is also believed to be lucky for Taurians. These people should stay away from the colors like yellow and red.

Gemini: Ruled by planet Mercury, Gemini is the third sign of zodiac and is airy and dual in nature. The auspicious colors that can bring positivity and success for Gemini are light yellow and green. Pink and white colors are also lucky for them. Blue and red colors are very less favorable for the Gemini.

Buy Coral Ganesha to increase profits.

Cancer: Ruled by Moon, this Zodiac sign is associated with soft, nurturing and receptive colors like White, Grey, Silver and Cream. This zodiac sign and its color meanings include an influence on the feminine parts of the body such as the uterus, reproductive system, breasts.

 Leo: This Zodiac is ruled and influenced by the sun. This astrological sign influences the cardiac system and upper back and is linked to shades of Gold, regal Purple and burnt Orange.

Virgo: The sixth zodiac sign is Virgo. It is the dual nature sign of earth element. Mercury is the ruling planet for Virgo. Blue, Green, light yellow and white colors are considered to be lucky colors for Virgo. Whenever possible, the people of Virgo sign should stay away from red.

Libra: Libra is the seventh zodiac sign. Venus is the ruling planet of this airy and movable sign. The colors that are believed to be lucky for Libra are white and light blue. Any bright color is also good for Libra. This sign should avoid to use red color much in their lives.

Scorpio: Scorpio is the eighth zodiac sign and the ruling planet for Scorpio is Mars. The colors that are favorable for this sign are White, red and chocolaty colors. Orange and yellow colors can also prove to be beneficial. Scorpions should take care of yourself when it comes to colors like blue and green.

Make your perfect match here.

Sagittarius: The ninth zodiac sign is Sagittarius. Jupiter is the ruling planet for Sagittarius. Dark yellow and orange are auspicious for Sagittarius. Apart from this, cream and green colors are also lucky. Blue color is unfavorable for the Sagittarians.

Capricorn:  Capricorn follows the list as the tenth zodiac sign. It is a movable sign of earth element. Ruling planet for Capricorn is Saturn. The colors that are lucky  for Capricorn are Khaki, black and purple. Dark brown and dark green can also be considered favorable. People of Capricorn sign are advised to stay away from red and yellow color.

Aquarius: Eleventh zodiac sign is the Aquarius and is ruled by planet Saturn. The stated auspicious colors for Aquarian s are light blue and purple. White and bright colors are also beneficial. The colors like dark blue and green are not very lucky for the people falling under Aquarius sign.

Pisces: The last and twelfth zodiac sign is Pisces. Ruled by planet Jupiter, it is dual natured and a fire sign. Yellow and orange colors are considered as auspicious for Pisces. Apart from these colors, pink color is also lucky. Whenever possible Pisceans should avoid black and dark bright color.

The importance and effects of color in our life can clearly be seen and felt in our day to day activities. It is like feeling fresh and energetic while you are surrounded with greenery whereas we feel tired and sleepy at dark places. This is the effect of colors on human lives. Therefore, it is appropriate to say that the above mentioned advises will bring peace and favorable results as well as success and growth in your life.

                                                               Buy 9 Dhan Ganpati to increase your wealth.

 

The post  Know Your Lucky Color According To Your Zodiac Sign appeared first on AstroVidhi.

Understand the Importance and invite Wealth on this Dhanteras.

$
0
0

Importance of Dhanteras

happy-dhan-teras

Dhanteras is the day of worshiping Goddess of wealth, Laxmi, God of medicine, Dhanvantri and Lord of Death, Yamraj. Celebrating this day brings good health, wealth and longevity in the house.

Buying new things on this day is very auspicious. It brings happiness and harmony. It is said that cleaning house is also important. It fades negativity and brings in positive energies, peace, luck, wealth and intellect.

Buy Coral Ganesha to increase wealth.

Poojan Procedure

wallpaper_diwali-wallpaper-003-2170x13891

– After taking bath in Yamuna, worship Lord Yamraj and Dhanvantri. Offer diya made up of flour in name of Lord Yamraj and keep one on the main door of your house. This diya is known as Yamrajka diya.

– This diya is refilled with oil at night. Keep this diya in the south direction and chant मृत्युना पाशहस्तेन कालेन भार्यया सह त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतामिति।।

– After this, worship Goddess Laxmi with set customs and procedures.

Know yourself, when you will get a government job.

Do the following on the day of Dhanteras –

dhanteras

– On the evening of Dhanteras, donate diya in the name of Lord Yam raj. Doing this protects you from his evil sight.

– It is believed that if the house lady donates this diya, no health problem can come in the house. All types of diseases, death before time and obstacles gets nullified.

Buy Sfatik Laxmi Ganesha on this Dhanteras.

Do the following on the day of Dhanteras –

dhanterash-017

– Buying silver and copper made products is very auspicious on this day. Copper is the element of God Dhanvantri. Buying it brings fortune, luck and wealth in the house.

– Businessmen on this day buy new record books. These books are worshiped on the day of Diwali. This is done in order to welcome Goddess Laxmi.

Buy Shree Yantra to appease Goddess Laxmi.

 

The post Understand the Importance and invite Wealth on this Dhanteras. appeared first on AstroVidhi.

इन जगहों पर तीन दीपक लगाने से मिलेगी सुख-समृद्धि

$
0
0

दीपावली का दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे शुभ दिन होता है। इस दिन सच्चे दिल से महालक्ष्मी का पूजन करने वाला भक्त गरीबी व दरिद्र्ता से मुक्त हो जाता है। आज का दिन सिद्धि प्राप्त करने का स्वयं सिद्ध मुहुर्त हैं। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार कार्तिक अमावस्या का दिन मां लक्ष्मी के समुद्र से उत्पन्न होने का दिन था। अत: इस दिन देवी का पूजन ज्यादा ही महत्वपूर्ण होता हैं।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

दीपावली के दिन, कोई वैदिक पूजन के द्वारा मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता हैं, तो कोई तन्त्रोक्त मंत्रो के द्वारा। कोई टोने टोटके का प्रयोग करता हैं, लेकिन इन प्रयोगो को विधिवत करना सभी के सामर्थ्य में नही हो पाता। अत: आज मैं आपको महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के 3 सबसे सरल व चमत्कारिक उपाय बताने जा रहा हूँ जिनको प्रत्येक गरीब व अमीर व्यक्ति कर सकता हैं। इन उपायो के द्वारा रोग, ऋण व शत्रु का दमन होता हैं तथा स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ती होती हैं।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

दीपावली के दिन तीन चौमुखी दीपक को लाकर रख लेंं और रात्री के समय इन्हे तीन अलग अलग स्थानो पर लेकर जाये –
1- प्रथम दीपक किसी मंदिर में शिवलिंग के समक्ष प्रज्वलित करे। और महादेव का स्मरण करे। यह उपाय अत्यधिक चमत्कारी हैं।
2- दूसरा दीपक किसी पीपल के वृक्ष के नीचे जलाये। और भगवान विष्णु का ध्यान करें। इस उपाय का एक विशेष मह्त्व हैं, की अमावस्या पित्रों का दिन होता हैं। इस दिन पीपल का पूजन करने से वे अत्यधिक प्रसन्न होते हैं, इसके अलावा पीपल के वृक्ष में 33 करोड देवी देवताओ का भी वास होता हैं।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

3- किसी चौराहे पर दीपक प्रज्वलित करे तथा पीछे मुड कर न देखें। यह उपाय रोग, ऋण व शत्रु निवारण का अमोघ उपाय हैं।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

The post इन जगहों पर तीन दीपक लगाने से मिलेगी सुख-समृद्धि appeared first on AstroVidhi.

 To Get Wealth In The Month of Diwali, Follow These Remedies

$
0
0

The month of October is bringing so much joy, festivity, fun and frolic to begin with the most auspicious nine days and nights of Hindus commonly known as ‘Navratri’. Great celebration and enthusiasm is everywhere to be found in every nook and corner of the country. It is in this month of October only that we have so many festivals to celebrate and enjoy. Dhanteras and Diwali, which are another big festivals of hindus are also coming in this month.

 This month is also known as the month of  ‘Maha Lakshmi’ because the month holds special importance and significance to impress and seek blessings from the female form of God i.e Goddess Lakshmi. On this very auspicious and holy month of ‘Maha Lakshmi’, there are some remedies which one should follow and do for a prosperous and joyful festival of “Diwali” :

-On  Diwali, you should wake up at “Brahma Mahurat” and mix black sesame seeds, Ganga Jal in milk and use this for taking a bath.

Buy Sfatik Laxmi Ganesha on this Dhanteras.

-At the time of Diwali Puja, place a “Dakshinvarti shankh” or shell in the south direction of your home as it is said that Maa Lakshmi is extremely fond of ‘shankh’ and will be extremely delighted with this arrangement’.

-It is considered to be very auspicious to seek the divine blessings of Maa Lakshmi and Maharaj Kuber ji on the night of Diwali.

Know yourself, when you will get a government job.

– Offer colorful flowers and water to Surya Dev on the auspicious day of Diwali .

-Decorate the entrance door of your home with a bandalwar made of ‘Ashoka leaves’ so that no negative energy or force can enter in your home.

-Keep the main entrance door open at the night of diwali for it is believed by devotees that on this night Maa Lakshmi roam around and enter the home of her devotees.

Buy Coral Ganesha to increase wealth.

The post  To Get Wealth In The Month of Diwali, Follow These Remedies appeared first on AstroVidhi.

Ensure Success in Stock Market with these 7 Products.

$
0
0

Dhan Varsha Yantra

dhan_varsha_yantra_1

Dhan varsha yantra is not a common yantra. Establishing it makes Goddess Laxmi happy. This yantra is worshiped and established by devotees who want to succeed in speculation business or stock market.

Benefits –

Dhan Varsha yantra brings you money from all 6 directions.

– Makes your home full of wealth and prosperity.

– Dhan varsha yantra generates more sources of income.

– Keep your money safe and nobody is able to keep an evil eye on it.

Buy now.

Rahu Yantra

rahu-yantra-1469425934

The Rahu yantra helps in reducing the malefic effects of Rahu. Rahu is the ruler of speculation business, stock trading and stock market. Appease Rahu with this Rahu yantra.

Benefits –

– It improve the auspiciousness of Rahu.

Rahu yantra gives success and name fame.

– It boosts your stock market profits.

– It  protects you from the malefic effects of Rahu.

Buy now.

7 Mukhi Rudraksha

7-mukhi-rudraksha-1-00172

7 Mukhi Rudraksha is the manifestation of Goddess Mahalaxmi. 7 is considered lucky number thus favorable to all who desire for wealth. It is highly beneficial to businessmen.

Benefits –

7 Mukhi Rudraksha removes unfortunate and miseries from life.

– It opens the door of new opportunities in love and finance.

Buy now.

Laghu Nariyal

dsc_0097-copy

Laghu Nariyal is the most effective remedy for wealth. Laghu Nariyal is favorite to Goddess Mahalaxmi. Highly beneficial to businessmen who want their ambitions and desires fulfilled.

Benefits –

– It reduces the effects of shani sade sati.

– It is the best remedy to earn wealth and prosperity.

– It helps in boosting stock market business.

Buy now.

Green Aventurine Mala

dsc_0157-copy

Green Aventurine stone is the luckiest stone. It is known as the stone of opportunity. The properties of this stone suits best to the people aspiring for wealth and prosperity.

Benefits –

– It enhances luck and fortune.

Green Aventurine opens the door for new and creative opportunities.

– It is the best remedy for people who desire for promotion.

Buy now.

Haldi Ganesha

dsc_0115-copy

Haldi Ganesha is made up from turmeric and is the most effective remedy. Make Lord Ganesha happy and open the doors for more wealth.

Benefits –

Haldi Ganesha definitely helps those who earn enough but not able to save.

– Enhances your wealth and property through stock market.

– Makes your money investments successful and increase income sources.

Buy now.

Ek Ekakshi Nariyal

ek-ekashi-nariyal-dsc_0146

Ek Ekakshi Nariyal is a coconut with one eye. It is very auspicious to keep in temples and other religious rituals. Highly beneficial to businessmen who want their stock trading and other business successful.

Benefits –

– The allows to think and decide carefully.

– It open the doors of success.

Buy now.

 

 

 

The post Ensure Success in Stock Market with these 7 Products. appeared first on AstroVidhi.

Symbolizm of Colors in Chinese astrology

$
0
0

 

Green according to Chinese astrology represents money and wealth. Try to paint you office wall in green color. You can also spread a green color sheet on your cash counter.

Red is the color of Chinese astrology. It is the color of the nation. It symbolize happiness, success, beauty and fortune. It is the luckiest color in china especially used in important events like wedding. You can hang blocks and items in red color to bring health and prosperity in house.

Yellow represents royalty and power. Yellow is the color of the Chinese people skin. Their first emperor is known as the Yellow emperor. China is referred as Yellow Earth. You can put a yellow nameplate to invite fortune and good health in house.

Black represents immortality. It is generally referred to male members of the family as they will continue the family. It brings knowledge, career, trust and stability in house.

The post Symbolizm of Colors in Chinese astrology appeared first on AstroVidhi.


सुख-समृद्धि के लिए नवरात्रे में करें ये उपाय

$
0
0

अश्‍विन मास की शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक नवरात्रे का पर्व मनाया जाता है। नौ दिन के इस पवित्र पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। आज हम आपको बताते हैं कि नवरात्रे के दिनों में किन उपायों से आप अपने घर को धन-धान्‍य से भर सकते हैं -:

अचानक धन लाभ

किसी भी नवरात्र के दिन प्रात:काल स्‍नान के पश्‍चात् पीले रंग के वस्‍त्र पर आसन लगाकर उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं। अब अपने सामने तेल के 9 दीपक जलाएं। दीपक के आगे रोली में लिपटे लाल रंग के चावल की एक ढेरी बनाएं और उसे श्रीयंत्र रखें। श्रीयंत्र पर कुमकुम, फूल, धूप और दीप करें। ये 9 दीपक पूजन के अंत तक जलने चाहिए। श्रीयंत्र को मंदिर में रख दें और बाकी सामग्री नदी में बहा दें। इस चमत्‍कारिक उपाय से आपको अचानक धन लाभ हो सकता है।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

मनचाही दुल्‍हन पाने के लिए

नवरात्रे के किसी सोमवार को शिव मंदिर जाएं और वहां दूध, दही, घी, शहद, शक्‍कर और जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। रात्रि में 10 बजे घर पर ही गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करते हुए आहुति दें। 40 दिनों तक रोज़ इसी मंत्र का 5 माला जाप करें।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

नौकरी के लिए

नवरात्रे में सुबह स्‍नान के बाद सफेद रंग के कपड़े पर आसन लगाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं। अपने सामने पीले रंग के कपड़े पर स्‍फटिक की माला रखें और उस पर केसर व इत्र छिड़क दें। अब ‘ऊं ह्रीं वागदिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्‍वाहा’ मंत्र का 108 बार जाप करें। यह काम 11 दिन तक करें। इससे वह माला सिद्ध हो जाएगी। इंटरव्‍यू पर जाते समय इस माला को पहन लें।

शनि यंत्र ताबीज़ पहनने से शनि देव होंगें प्रसन्‍न

वैवाहिक सुख के लिए

नवरात्रे के दिनों में 108 बार नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें और इस दौरान घी से अग्नि में आहुति दें। रोज़ सुबह इस मंत्र को 21 बार पढ़ें।

सब नर करहिं परस्‍पर प्रीति।

चलहिं स्‍वधर्म निरत श्रुति नीति।।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

The post सुख-समृद्धि के लिए नवरात्रे में करें ये उपाय appeared first on AstroVidhi.

खुद जानें कब पड़ सकती है आपको Health Insurance की जरूरत

$
0
0

कुंडली हमारे जीवन का आईना होती है। कुशल ज्‍योतिषाचार्य कुंडली को देखकर बड़ी आसानी से आने वाले अच्‍छे और बुरे समय की गणना कर लेते हैं। इस गणना का इस्‍तेमाल पूर्व में राजा महाराजा किया करते थे जिस संबंध में कई कहानियां भी प्रचलित हैं।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

किसी भी कुंडली में छठा, आठवां और बारहवां भाव सेहत से संबंधित होते हैं। इन भावों में यदि सही ग्रह न बैठें हों तो व्‍यक्‍ति विभिन्‍न तरह की बीमारियों से घिर जाता है और फिर अस्‍पताल के चक्‍कर में खूब धन व्‍यय करता है। ऐसे में यदि आपके पास एक अच्‍छा Health Insurance हो तो यह बुरा समय आपको शारीरिक कष्‍ट तो देता है किन्‍तु मानसिक नहीं।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

कुंडली हमें ये भी बताती है कि हमें किस वजह से अस्‍पताल जाना पड़ेगा। क्‍या ऐसे योग बन रहे हैं कि भर्ती होना पड़े। यदि ऐसा हो तो हम आने वाले समय के अनुसार ही ऐसा Health Insurance चुनते हैं।

बाजार में कई तरह के Health Insurance हैं लेकिन कोई भी सभी बीमारियों को कवर नहीं करते हैं। इसलिए हमारे पास एक बेहतर Health Insurance होना जरूरी है जो हमारी जरूरत के अनुसार हमारे काम आए। कई बार तो ऐसा देखा गया है कि लोगों को Health Insurance होने के बाद भी कवरेज नहीं मिल पाता क्‍योंकि कोई भी Insurance के लंबे चौड़े नियमों को नहीं पढ़ता है। जिसका फायदा अक्‍सर Insurance कंपनियां उठाती हैं।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

किन्‍तु अब आपको ऐसी कंपनियों के चाल से ज्‍योतिष विज्ञान छुटकारा दिला सकता है। एस्‍ट्रोविधि से आप ‘हेल्‍थ रिपोर्ट’ लेकर वैदिक ज्‍योतिषाचार्य से आने वाले समय से सेहत से संबंधित क्‍या-क्‍या और कितनी बड़ी परेशानी आ सकती है। जिस हिसाब से आप अपने लिए अच्‍छे से अच्‍छा Health Insurance ले सकें और बीमारी में होने वाले लंबे चौड़े खर्चे से खुद को सुरक्षित रख सकें।

एक अच्‍छा और काम आने वाला Health Insurance आपको सिर्फ बीमारी के खर्चे से ही नहीं बचाता बल्‍कि आपको मानसिक तनाव से भी बचाता है और अगर ये Health Insurance ज्‍योतिषीय सलाह के बाद सोच समझ कर लिया गया हो तो कहने ही क्‍या।

अभी लें Health Report

The post खुद जानें कब पड़ सकती है आपको Health Insurance की जरूरत appeared first on AstroVidhi.

नवरात्रों में इन यंत्रों की सिद्धि से करें अपनी मुश्किल का हल

$
0
0

नवरात्रे के शुभ दिन आरंभ हो गए हैं। मां दुर्गा की आराधना के लिए नवरात्र के नौ दिन अत्‍यंत सिद्धकारी माने जाते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि नवरात्रों के दिनों में किस तरह से घर बैठे ही कैसे यंत्र बना सकते हैं और किस ग्रह के यंत्र को कैसे सिद्ध कर सकते हैं। कौन-सा यंत्र आपको बनाना चाहिए, कितने मंत्रों का जाप करना चाहिए और घर बैठे कैसे इन यंत्रों से आप अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं, जानते हैं इन सब सवालों के जवाब -:

सूर्य यंत्र

surya-yantraक्‍यों है जरूरत -: सरकारी नौकरी पाने के लिए, मान-सम्‍मान में बढ़ोत्तरी, कानूनी मसलों से बचने के लिए और आत्‍मविश्‍वास में बढ़ोत्तरी के लिए सूर्य का यंत्र बनाएं।

मंत्र-: भोजपत्र पर सूर्य यंत्र बनाने के पश्‍चात् ‘ऊं घृणी सूर्याय नम:’ मंत्र का 7000 बार जाप करें। इस यंत्र को लाल धागे में लपेटकर अपनी कलाई पर भी बांध सकते हैं।

चंद्रमा यंत्र

1क्‍यों है जरूरत -: डिप्रेशन की समस्‍या, पारिवारिक कलह, किसी की बात का बहुत जल्‍दी बुरा मान जाते हैं, मां की तबियत खराब रहती या मानसिक कष्‍टों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो चंद्रमा यंत्र बनाएं।

मंत्र -: चंद्रमा यंत्र बनाने के बाद ‘ऊं श्रां श्रीं श्रौं स: चन्‍द्रमसे नम:’ का मंत्र का 11000 हजार बार जाप करें।

mangal-yantra

मंगल यंत्र

क्‍यों है जरूरत -: कोई आपको धमकाता हो तो, शरीर में खून की कमी है, ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या है तो आपको मंगल यंत्र से लाभ होगा।

मंत्र -: मंगल यंत्र बनाने के पश्‍चात् ‘ऊं क्रां क्रीं क्रौं स: भौमये नम:’ मंत्र का 10,000 बार जाप करें।

budh-yantraबुध यंत्र

क्‍यों है जरूरत -: गणित में कमजोर हैं, बुद्धि को बढ़ाने के लिए, कार्य कुशलता के लिए बुध यंत्र बनाएं।

मंत्र -: बुध यंत्र बनाने के बाद ‘ऊं ब्रां ब्रीं स: बुधये नम:’ मंत्र का 9000 बार जाप करें।

brahaspati-yantra

बृहस्‍पति यंत्र

क्‍यों है जरूरत -: संतान से संबंधित हर परेशानी से मुक्‍ति मिलेगी।

मंत्र -: ‘ऊं ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवे नम:’ मंत्र का 19000 बार जाप करें।

shukr-yantraशुक्र यंत्र

क्‍यों है जरूरत -: किसी को आकर्षित करने, प्रेम को पाने और अपनी बोली में प्रभावशीलता लाने, वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए शुक्र यंत्र बनाएं।

मंत्र -: ‘ऊं द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राये नम:’ मंत्र का 16,000 बार जाप करें।

shani-yantraशनि यंत्र

क्‍यों है जरूरत -: मेहनत का फल नहीं मिलता, शारीरिक परेशानी और आलस दूर भगाने के लिए शनि यंत्र बनाएं।

मंत्र -: ‘ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शन्‍ये नम:’ मंत्र का 23000 की संख्‍या में जाप करें।

राहु-केतु यंत्र

raahu-yantraराहु मंत्र -: ‘ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहुवे नम:’ मंत्र का 18000 बार जाप करें।

ketu-yantra

केतु मंत्र -: ‘ऊं स्‍त्रां स्‍त्रीं स्‍त्रौं स: केतुवे नम:’ मंत्र का 17000 बार जाप करें।

The post नवरात्रों में इन यंत्रों की सिद्धि से करें अपनी मुश्किल का हल appeared first on AstroVidhi.

मरने से पहले इस मंदिर में देख सकते हैं नर्क का नज़ारा

$
0
0

नर्क का मंदिर

nark-1मंदिर एक ऐसा स्‍थान है जहां मन को शांति मिलती है। मंदिर में भगवान के समीप पाकर इंसान अपने दुख-दर्द भूल जाता है। लेकिन क्‍या कभी आपको मंदिर जाकर डर और घबराहट का अहसास हुआ है। जी हां, धरती पर एक ऐसा मंदिर भी है जहां जाने पर लोगों को डर की अनुभूति होती है। आपने मौत के बाद नर्क की सज़ा के बारे में तो सुना ही होगा। मृत्‍यु के पश्‍चात् नर्क में जाने पर इंसान को बड़ी कठोर यातनाएं दी जाती हैं। इन्‍हीं यातनाओं का जीता-जागता नमूना है दक्षिण-पूर्वी एशिया के देश थाईलैंड के शहर चियांग माई में स्थित चियांग मंदिर जहां नर्क की सजा को मूर्तियों द्वारा चरितार्थ किया गया है।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

चियांग मंदिर

narak-2धरती के इस अनोखे मंदिर में देवी-देवता नहीं बल्कि नर्क की यातनाओं के साक्षात् दर्शन होते हैं। आपको बता दें कि इस मंदिर में मृत्‍यु के पश्‍चात् नर्क में मिलने वाली सज़ा को दिखाया जाता है। मंदिर में लगी मूर्तियां मनुष्‍य के पापकर्मों के प्रतिफल में दी गई नर्क की सज़ा को दर्शाती हैं। इन मूर्तियों द्वारा नर्क में मिलने वाली सज़ा के बारे में पता चलता है।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

सनातन और बौद्ध मंदिर

narak-3यह चियांग मंदिर सनातन और बौद्ध धर्म को समर्पित है। इस मंदिर की कलाकृति भारतीय शिल्‍पकला से प्रेरित है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से 700 किमी की दूरी पर स्थित ये चियांग मंदिर पूरी दुनिया का अनूठा और एकमात्र मंदिर है। वैसे तो इस क्षेत्र में 300 मंदिर और भी हैं लेकिन पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सबसे ज्‍यादा यही मंदिर पसंद आता है।

शनि यंत्र ताबीज़ पहनने से शनि देव होंगें प्रसन्‍न

नर्क की सज़ा

narak-4नर्क की सज़ा से प्रेरित इस मंदिर के निर्माण का मूल विचार प्रा कू विशानजालिकॉन का था। जीवन में किए गए पापकर्मों की सज़ा को मृत्‍यु के पश्‍चात् नर्क में भोगना ही पड़ता है, यही इस मंदिर के निर्माण का उद्देश्‍य है। इस मंदिर के माध्‍यम से लोग साक्षात् मृत्‍यु के पश्‍चात् नर्क में भोगे जाने वाले कष्‍टों को देख सकते हैं। इस मंदिर में बनाई गई मूर्तियां इतनी भयंकर दिखाई देती हैं कि लोग इन्‍हें देखकर ही नर्क की अनुभूति करने लगते हैं।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

The post मरने से पहले इस मंदिर में देख सकते हैं नर्क का नज़ारा appeared first on AstroVidhi.

Remedies to bring wealth on this Dhanteras.

$
0
0

– Establish Sfatik Laxmi Ganesha on wooden stool on the morning of Dhanteras and worship daily.

Buy Sfatik Laxmi Ganesha now.

 – Chant Om shreem heam kleam lakshminaraayanaa namah daily. This remedy will bring happiness, wealth and prosperity in house.

– Wear Shree yantra around neck or establish it in temple on the day of Dhanteras. Worship Shree yantra daily till bhai dooj.

Buy Shree Yantra here.

 – Offer a copper square piece in the flowing water for 40 days if you are facing financial problems due to Vastu defect.

– Make a paste of turmeric and rice powder with water. Make Om or swastika sign on the main entrance door on the day of Dhanteras.

Buy Coral Ganesha to increase wealth.

 – Offer chapattis made of wheat to crows on Dhanteras if you are facing problems in business and job.

– Eat jaggery before leaving the house to achieve satisfaction, contentment and profits in your work.

Know yourself, when you will get a government job.

 – Buy Laxmi Ganesha coins on Dhanteras and keep it in your temple or cash counter. This will bring success and growth.

The post Remedies to bring wealth on this Dhanteras. appeared first on AstroVidhi.

सोमवार के दिन ये उपाय करने से बनेंगें बिगड़े काम…

$
0
0

1-0सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है एवं इस दिन भगवान शिव की आराधना करने से वे जल्‍द ही प्रसन्‍न हो जाते हैं और मनवांछित फल का वरदान प्रदान करते हैं। तो आइए जानते हैं कि सोमवार में किन उपायों से आपकी मनोरथ पूर्ण हो सकती है -:

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

The post सोमवार के दिन ये उपाय करने से बनेंगें बिगड़े काम… appeared first on AstroVidhi.

जानें क्‍यों इन नामों को रखने से डरते हैं माता-पिता

$
0
0

बच्‍चों के नाम

naam-1अपने बच्‍चे का नाम किसी नामचीन हस्‍ती या पौराणिक कथाओं के प्रसिद्ध पात्रों पर रखना हिंदू परिवारों में बेहद लोकप्रिय प्रथा है। आपने देखा ही होगा कि लोग अपने बच्‍चों के नाम सीता, कर्ण, अर्जुन, राम और कृष्‍णा रखते हैं जो कि अपने कौशल और धैर्य के लिए प्रसिद्ध थे। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि पुराणों में ऐसे कई चरित्र और नाम हैं जिन्‍हें रखने से माता-पिता डरते हैं। आइए जानते हैं उन नामों के बारे में -:

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

द्रौपदी naam-2पाचं पतियों की एक पत्‍नी द्रौपदी का नाम आजतक कभी किसी ने भी अपनी बेटी को नहीं दिया। मान्‍यता है कि द्रौपदी के पांच पतियों के कारण ही लोग उनका नाम अपने बच्‍चों को देना पसंद नहीं करते।

सुग्रीव

वैसे तो सुग्रीव धर्म का पालन करता था किंतु उसने भगवान राम द्वारा अपने भाई की हत्‍या करवाई थी इस कारण लोग सुग्रीव का नाम रखना पसंद नहीं करते।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

मंदोदरी naam-3

वैसे तो मंदोदरी दयालु और गुणी महिला थी किंतु रावण की पत्‍नी होने के कारण उनका नाम रखना भी अच्‍छा नहीं माना जाता।

विभीषण

‘घर का भेदी लंका ढाए’ बस यही कारण था कि लोग आज भी विभीषण के नाम को शक की निगाहों से देखते हैं।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

गांधारी naam-4

विवाह के पश्‍चात् दुखों से परिपूर्ण गांधारी के जीवन के कारण उनका नाम अपने बच्‍चों को देने से माता-पिता कतराते हैं।

कैकेयी

भगवान श्रीराम को वनवास और अपने पूरे राज परिवार को दुख के सागर में डुबोने वाली रानी कैकेयी का नाम भी लोग रखना पसंद नहीं करते हैं।

अभी लें Health Report

दुर्योधन naam-5

अधर्मी के नाम से प्रसिद्ध दुर्योधन को आज भी पापी कहा जाता है। इसलिए दुर्योधन नाम भी लोगों को बिलकुल पसंद नहीं है।

शकुनि

महाभारत काल का सबसे बड़े षड्यंत्रकारी शकुनि को लोग आज भी पसंद नहीं करते। उसने अपने प्रतिशोध के लिए अपनी बहन का घर जला दिया था।

बच्‍चों को बुरी नज़र से बचाए

The post जानें क्‍यों इन नामों को रखने से डरते हैं माता-पिता appeared first on AstroVidhi.


क्या बरखा दत्त वाकई है देशद्रोही

$
0
0

इस समय टॉप जनर्लिस्‍ट बरखा दत्त अपने देशविद्रोही बयानों और हरकतों को लेकर अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सुर्खियां बटोर रहीं हैं। पाकिस्‍तान को लेकर अपने बयानों से चर्चा में आईं बरखा दत्त को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ रहा है। तो आइए एक नज़र डालते हैं बरखा दत्त की कुंडली पर और देखते हैं कि क्‍या उनकी कुंडली में देशद्रोह का योग बन रहा है या फिर वो इस इल्‍ज़ाम से पाक साफ होकर बाहर निकलेंगीं -:

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

barkha

– बरखा दत्त की कुंडली से ज्ञात होता है कि ये धनु लग्‍न की हैं जो कि अग्‍नि तत्‍व से संबंधित है। मंगल का इनके दशम भाव पर सीधा असर है एवं इसीलिए इन्‍हें कारगिल युद्ध में सीमा तक जाने का मौका मिला था.

– बरखा की कुंडली में चंद्रमा और सूर्य एकसाथ पापकतरी योग में विराजमान हैं। कुंडली के इस योग के कारण इनके मन को आसानी से बहकाया जा सकता है।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

– बहुत दिनों से इनको देशद्रोही पत्रकार की श्रेणी में रखा जा रहा है जिसका कारण इनकी वर्तमान  में  चल  रही  मंगल  की महादशा है जो कि बारहवें भाव का स्वामी है।

– मंगल की महादशा के दौरान उस व्‍यक्‍ति को मानहानि और अपमान सहना पड़ता है एवं लोग उनके बारे में गलत धारणा बना लेते हैं।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

– अष्टम भाव में केतु और गुरु पर शनि की दृष्टि इनकी विश्वसनीयता को संदेहास्पद बनाती है। कुंडली की ऐसी स्थिति में यह मान लेना गलत नहीं होगा कि इनको देश से कोई ख़ास लगाव नहीं है।

– कुंडली की ऐसी स्थिति में जातक से देश प्रेम की उम्मीद करना ठीक नहीं है।

अभी लें Health Report

The post क्या बरखा दत्त वाकई है देशद्रोही appeared first on AstroVidhi.

Donate these for Peaceful and healthy life.

$
0
0

Aries ascendants suffering from health problems must charity Green vegetables, Caps, Green Grass to cows, Matka, Shankh and Paper. Natives to lead a peaceful life must charity Honey, Masar ki daal, idols and posters of Lion.

Taurus ascendants suffering from health problems must charity Silver made items, Ghee, Fruits, Flowers, Curd and give a helping hand in marriage events. Natives to have a peaceful life must charity Saffron, Gram flour and Turmeric.

Gemini ascendants suffering from health problems must charity Knife, Honey and posters of lion. Natives to have a peaceful life must charity Bricks, Cement, Iron items, Shoes and almonds.

Cancer ascendants suffering from health problems must charity Green vegetables, Drums is temples, Offer water to the Sun and Shankh. Natives to have a peaceful life must charity Ruby, Jaggery, Pink colored clothes and Gold to father.

Leo ascendants suffering from health problems must charity Almonds, Cement Iron items and Coal. Natives to have a peaceful life must charity Turmeric, White butter and Gram flour.

Virgo ascendants suffering from health problems must charity Chana, shoes and Socks. Natives to have a peaceful life must charity Honey, Saffron and pictures of Lions.

Libra ascendants suffering from health problems must charity Turmeric, Chane ki daal and Gram flour. Natives to have a peaceful life must charity Fruits, Vegetables, Moong ki daal and Curd.

Scorpio ascendants suffering from health problems must charity Masar ki daal, knife, Honey and Saffron. Natives to have a peaceful life must charity Green vegetables, Fruits, Water matka and Milk.

Sagittarius ascendants suffering from health problems must charity Flowers, helping hand in marriage events, Fruits and vegetables. Natives to have a peaceful life must charity White butter, Vehicles, Water to animals and Money.

Capricorn ascendants suffering from health problems must charity Green Vegetables, Moong ki daal, Curd and Milk. Natives to have a peaceful life must charity Jaggery, Honey, Gold to father and Copper items.

Aquarius ascendants suffering from health problems must charity Water, Milk, Curd and Silver made items. Natives to have a peaceful life must charity Green vegetables, Chocolate and Ice-creams.

Pisces ascendants suffering from health problems must charity Pink colored clothes, Jaggery and Copper items. Natives to have a peaceful life must charity Fruits, Vegetables, Curd, Sweets and Notebooks.

The post Donate these for Peaceful and healthy life. appeared first on AstroVidhi.

आखिर क्‍यों है माथे पर तिलक लगाने का रिवाज़…

$
0
0

भारतीय संस्‍कृति में हर शुभ कार्य की शुरूआत तिलक से होती है। घर में किसी नए सदस्‍य का आगमन हो या फिर किसी शुभ कार्य के लिए आप बाहर जा रहे हों,  माथे पर तिलक लगाकर जाना शुभ माना जाता है। भगवान की पूजा-अर्चना और हवन आदि में भी तिलक लगाने का प्रचलन काफी पुराना है। मान्‍यतानुसार सूने मस्‍तक को अशुभ और असुरक्षित माना जाता है। माथे पर तिलक लगाने के आध्‍यात्‍मिक महत्‍व भी  हैं।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

मनुष्‍य के शरीर में अपार शक्‍ति के भंडार 7 सूक्ष्‍म ऊर्जा केंद्र होते हैं। इन्‍हें चक्र कहा जाता है। माथे पर तिलक के स्‍थान पर आज्ञाचक्र होता है जो हमारे शरीर का सबसे महत्‍वपूर्ण स्‍थान होता है क्‍योंकि यहां शरीर की प्रमुख तीन नाडियां इड़ा, पिंगला व सुषुम्‍ना आकर मिलती है। इस स्‍थान को त्रिवेणी और संगम भी कहा जाता है। इसी को मन का घर भी कहा जाता है और यही कारण है कि यह स्थान शरीर में सबसे ज्यादा पूजनीय है।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

पुराणों में कहा गया है कि संगम तट पर गंगा स्नान के बाद तिलक लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि स्नान करने के बाद पंडों द्वारा विशेष तिलक अपने भक्तों को लगाया जाता है। माथे पर तिलक लगाने से स्‍वभाव में सकारात्‍मकता आती है, साथ ही देखने वाले पर सात्‍विक प्रभाव पड़ता है। मनोवैज्ञानिक प्रभाव की बात करें तो तिलक लगाने से आत्‍मविश्‍वास और आत्‍मबल में वृद्धि होती है। नियमित रूप से तिलक लगाने से मस्‍तिषक को ठंडक मिलती है और मन को शांति एवं सुकुन का अहसास होता है। सिरदर्द में आराम के साथ-साथ मानसिक बीमारियों से भी रक्षा मिलती है।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

The post आखिर क्‍यों है माथे पर तिलक लगाने का रिवाज़… appeared first on AstroVidhi.

बिना टूट-फूट किए वास्‍तुदोष को इस यंत्र से करें दूर

$
0
0

वास्‍तु शास्‍त्र में इंसान की हर समस्‍या का निदान है। जीवन की कोई न कोई समस्‍या कहीं न कहीं वास्‍तुदोष से जुड़ी होती है। वास्‍तुदोष को खत्‍म करने के लिए शास्‍त्रों में बड़ा ही चमत्‍कारिक उपाय बताया गया है। ये चमत्‍कारिक उपाय है वास्‍तुदोष निवारण यंत्र। इसके अलावा अगर आप धन की कामना करते हैं तो आपको अपने घर में महालक्ष्‍मी यंत्र की स्‍थापना करनी चाहिए। इस यंत्र की स्‍थापना एवं पूजन के एक नहीं कई फायदे हैं। तो आइए जानते हैं वास्‍तुदोष निवारण यंत्र के बारे में -:

Ask Five Questions

कैसे करता है काम

वास्‍तुदोष निवारण यंत्र की स्‍थापना से घर में बिना तोड़-फोड़ के वास्‍तुदोष को दूर किया जा सकता है। घर हो या दुकान किसी भी तरह के वास्‍तुदोष को वास्‍तुदोष निवारण यंत्र Vastudosha Nivaran Yantra से दूर किया जा सकता है। इस चमत्‍कारिक यंत्र में 13 यंत्रों का समावेश है।

यहां जानें कैसा रहेगा आपका वैवाहिक जीवन

फायदे

– वास्‍तुदोष निवारण यंत्र Vastudosha Nivaran Yantra की स्‍थापना से सभी ग्रहों का शुभ फल प्राप्‍त होता है।

– इस यंत्र की उपस्थिति में घर और दुकान से हर तरह का वास्‍तुदोष दूर होता है।

– वास्‍तुदोष निवारण यंत्र Vastudosha Nivaran Yantra से घर-परिवार में सुख-शांति आती है।

– वास्‍तुदोष निवारण यंत्र से तनाव और कुंठा में कमी आती है।

जानें अपने व्‍यापार से जुड़ी खास बातें

कैसे करें प्रयोग

वास्‍तुदोष निवारण यंत्र Vastudosha Nivaran Yantra की स्‍थापना करें और रोज़ इसकी आराधना करें। स्‍थापना करते समय इस यंत्र पर गंगाजल छिड़कें और रोज इसके आगे घी का दीया जलाएं।

अभी करें ऑर्डर

The post बिना टूट-फूट किए वास्‍तुदोष को इस यंत्र से करें दूर appeared first on AstroVidhi.

प्‍यार में सफल होने के लिए इस देवी को करें प्रसन्‍न

$
0
0

मां दुर्गा का तीसरा स्‍वरूप                                               chandraghanta-1

मां दुर्गा का तीसरा स्‍वरूप है मां चद्रघंटा। नवरात्रे में मा चंद्रघंटा का सच्‍चे दिल से पूजन करने से मनुष्‍य की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इनकी साधना से मनुष्‍य को सुख-समृद्धि, धन-संपदा, प्रेम-काम और सांसारिक सुखों की प्राप्‍ति होती है। मां चंद्रघंटा के नाम का अर्थ कुछ इस प्रकार है – चंद्र का अर्थ होता है चंद्रमा और घंटा का अर्थ है ध्‍वनि करने वाला घंटाकर्ण अर्थात् जिस देवी के मस्‍तक पर घंटीनुमा चंद्रमा विराजमान हो वही मां चंद्रघंटा है।

अभी करें ऑर्डर करें वास्‍तुदोष निवारण यंत्र

कौन करे पूजन                                                chandraghanta-2

– जिन लोगों को प्रेम विवाह की कामना है वह मां चंद्रघंटा की सच्‍चे मन से आराधना करें।

– प्रेम, ऐश्‍वर्य और विवाह के लिए भी मां चंद्रघंटा को प्रसन्‍न किया जाता है।

– यदि किसी के विवाह कार्य के संपन्‍न होने में बाधाएं उत्‍पन्‍न हो रहीं हैं तो उसे मां चंद्रघंटा की उपासना करनी  चाहिए।

जानें अपने व्‍यापार से जुड़ी खास बातें

कैसे करें प्रसन्‍न                                                       chandraghnta-3

मां चंद्रघंटा की उपासना गौधूलि वेला में शाम को 5 बजे से 6 बजे के मध्‍य करें। इनकी पूजा गुलाबी रंग के फूलों से करनी चाहिए। मां चंद्रघंटा को दूध चावल से बनी खीर का भोग लगाना चाहिए तथा श्रृंगार में इन्हें सुगंधित द्रव्य इत्र अर्पित करना अच्छा रहता है।

यहां जानें कैसा रहेगा आपका वैवाहिक जीवन

उपाय   chandraghanta-4

श्लोक: या देवी सर्वभू‍तेषु चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥

उपाय : प्रेम संबंध और विवाह में सफलता पाने के लिए मां चंद्रघंटा पर तांबे से बनी घंटी चढ़ाएं।

 Ask Five Questions

The post प्‍यार में सफल होने के लिए इस देवी को करें प्रसन्‍न appeared first on AstroVidhi.

Viewing all 2077 articles
Browse latest View live