Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all 2080 articles
Browse latest View live

इन चीज़ों को घर में रखने से बन सकते हैं कंगाल

$
0
0

नैगेटिव एनर्जी किसी न किसी रूप में हमारे आसपास रहती है और हमें नुकसान पहुंचाती है। ये नकारात्‍मक ऊर्जा हमारे आसपास होते हुए भी हमें दिखाई नहीं देती लेकिन हमें नुकसान जरूर पहुंचाती है। इसी प्रकार कुछ चीजों को घर में रखने से भी उनसे नकारात्‍मक ऊर्जा निकलती है जो हमें दिखाई नहीं देती लेकिन हम पर असर जरूर करती है।

वास्‍तुशास्‍त्र में इस नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर करने के कई उपाय और नियम बताए गए हैं जिनका पालन कर आप नकारात्‍मक ऊर्जाओं को अपने घर और जीवन से बाहर कर सकते हैं। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार यदि आप घर में इन चीजों को न रखें तो नेगेटिव एनर्जी से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में -:

अभी करें ऑर्डर करें वास्‍तुदोष निवारण यंत्र

– घर में कभी भी डूबते जहाज़ की तस्‍वीर न लगाएं क्‍योंकि यह नकारात्‍मक ऊर्जा की सूचक है। डूबते हुए जहाज़ की तस्‍वीर काफी आकर्षक होती है लेकिन ध्‍यान रहे ये अपने साथ आपको भी ले डूब सकती है।

– दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजों में शुमार ताजमहल को भी घर में रखना अशुभ माना गया है क्‍योंकि यह किसी की कब्र है और घर में कब्र की निशानी को रखना अच्‍छा नहीं माना जाता है।

– वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार भगवान शिव की नटराज रूपी प्रतिमा अथवा तस्‍वीर घर में लगाने से नकारात्‍मकता बढ़ जाती है। माना जाता है कि नटराज की मूर्ति अद्वितीय कला का रूप है लेकिन यह शिव का तांडव स्‍वरूप भी है जो विनाश का कारक है। अत: घर में नटराज की मूर्ति न लगाएं।

जानें अपने व्‍यापार से जुड़ी खास बातें

– किसी हिंसक पशु की तस्‍वीर लगाने से नकारात्‍मकता बढ़ती है। परिवार के सदस्‍यों के बीच आपसी तालमेल घटकर द्वेष की भावना बढ़ती है।

– बहते पानी की तस्‍वीर लगाने से घर से सकारात्‍मक ऊर्जा निकलती है। बहते पानी की तस्‍वीर घर से सुख और धन को बाहर प्रवाहित कर देती है। इसे कभी भी घर में लगाने की भूल न करें।

जानें अपने व्‍यापार से जुड़ी खास बातें

The post इन चीज़ों को घर में रखने से बन सकते हैं कंगाल appeared first on AstroVidhi.


चट मंगनी पट ब्‍याह के लिए करें ये उपाय

$
0
0

जन्म कुंडली के कई ऐसे योग होते हैं जिनके कारण विवाह में अनेक बाधायें आती हैं। कई बार इन योगों के कारण जातक अविवाहित ही रह जाता है। ये रुकावटें बाहरी नजरिये से भले ही कुछ भी हो लेकिन इनके पीछे ज्योतिषिय कारण छुपे होते हैं। इनके कारण जैसे जैसे उम्र बढती जाती है अच्छे रिश्ते आने लगभग खत्म हो जाते हैं बल्कि एक समय ऐसा आता हैं जब विवाह होने की सम्भावनायें ही खत्म हो जाती है। यहां कुछ ऐसे उपाय बतायें जा रहे हैं जिनके करने से विवाह में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सकता है।

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए इसे रखें अपने पास

1-  प्रत्येक गुरुवार के दिन हल्दी के जल से स्नान करें तथा हल्दी की सात गाठें भगवान विष्णु या कृष्ण के मंदिर में चढायें।

2- शुक्रवार के दिन तीन छोटी छोटी कन्याओं को सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिये। पुरुषों को निम्न मंत्र का जाप करना चाहिये-

पत्नि मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीय।
तारिणिं दुर्गासंसार सागरस्य कुलोद्भणामं॥

अभी करें मैच मेकिंग

इसके अतिरिक्त कन्यायें माता के इस मंत्र का जाप करें-

हे गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया तथा मां कुरू कल्याणी कांतकांता सुदुर्लभाम॥

ये दोनों मंत्र प्रेम विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करते हैं।

3- पुरुष अपनी जन्म कुंडली में शुक्र की स्थिति के अनुसार पूजन करें तथा कन्यायें गुरु के अनुसार पूजन करें विवाह बाधा दूर हो जायेगी।

अभी करें ऑर्डर करें वास्‍तुदोष निवारण यंत्र

4- स्त्री विवाह हेतु पुखराज धारण कर सकती हैं तथा पुरुष हीरा रत्न धारण करें ये दोनो रत्न शीघ्र विवाह करवाते हैं।

5- सप्तम स्थान पर शनि स्थित हो अथवा कर्क-सिंह लग्न हो तो पीपल पूजन करना चाहिये तथा नव दुर्गा पूजन करना चाहिये।

जानें अपने व्‍यापार से जुड़ी खास बातें

6- यदि सप्तम स्थान पर सूर्य स्थित हो अथवा एक से अधिक ग्रहों की स्थिति हो तो इन ग्रहों की शांति आवश्यक रूप से करवानी चाहिये।

7- केले के दो पौधे जोडे के रूप में लायें तथा उनका पालन करें। गुरुवार के दिन इन वृक्षों के नीचे एक घी का दीपक जलायें एवं विष्णुसहस्त्रनाम का जाप करें। विवाह में आ रही किसी भी तरह की समस्या खत्म हो जायेगी।

जानें अपने व्‍यापार से जुड़ी खास बातें

The post चट मंगनी पट ब्‍याह के लिए करें ये उपाय appeared first on AstroVidhi.

बुध ग्रह कर रहा है तुला राशि में गोचर, जानें अपना राशिफल

$
0
0

21 अक्‍टूबर को बुध ग्रह कन्‍या राशि से तुला राशि में गोचर करेगा। बुध के इस गोचर का बारह राशियों पर विभिन्‍न असर पड़ेगा। तो आइए जानते हैं आपकी राशि पर क्‍या होगा इसका प्रभाव -:

मेष -: मेष राशि वाले जातकों की कार्यस्‍थल पर मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी। नए लोगों से संपर्क होगा। परिवार में भी खुशियों का माहौल बना रहेगा। यात्राओं में सफलता मिलेगी। मेष राशि वाले वाणी की मधुरता से लोगों का मन जीत पाने में सफल होंगें।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

वृषभ -: वृषभ राशि वाले जातकों के शत्रु परास्त होंगें। मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। कार्यों में रुकावटें आएंगीं। आलस से भरे रहेंगें। धन का खर्च बढ़ेगा। वृषभ जातकों को माता के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

मिथुन -: मिथुुन राशि वाले जातकों का दान-पुण्य के कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। नए विचारों से मन परिपूर्ण रहेगा। पारिवारिक स्तर पर सुख मिलेगा। मिथुन जातकों को धन लाभ के संकेत हैं।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

कर्क -: कर्क राश‍ि वाले जातकों के व्यापार में वृद्धि एवं आय के साधन बढेंगें। व्यापारिक पार्टनर के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। आय के साथ-साथ खर्चा भी बढ़ेगा। बेवजह चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं। परिवार में शुभ कार्य होने के आसार नज़र आ रहे हैं। कर्क राशि वाले अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। अधिक क्रोध न करें। व्याेपार और नौकरी में ज्याढदा मेहनत से ही सफलता हासिल  होगी।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

सिंह -: सिंह राशि वालों के लिए यह समय पैसा और वक्त की दृष्टि से खराब चल रहा है। नए लोगों से संबंध बनेंगे एवं आगे चलकर इनसे लाभ होगा। पैसों के निवेश के बारे में सोच सकते हैं। सिंह राशि वाले जातकों केे वैवाहिक जीवन की समस्याओं का अंत होगा। पूर्व में किये गये निवेश से लाभ प्राप्त होगा। आय के साधन बढ़ेंगें।

Get your Government Job Report 

कन्‍या -: कन्‍या राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर अशुभ हो सकता है। इसके प्रभाव में आपकी गुप्त बातें और योजनाएं बाहर आ सकती हैं। धन की हानि भी संभव है। बिना सोचे-समझे निवेश करने से पैसा अटक सकता है। गोपनीयता भंग होने के कारण आपके व्यापार और नौकरी पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आपके कटुवचनों से संबंधों में खटास आ सकती है। सतर्क रहें। इस समय आपके गुप्त संबंध भी लोगों के सामने आ सकते हैं। कन्‍या राशि वाले शेयर मार्केट में पैसा न लगाएं।

शनि को शांत करने के स्‍थापित करें ये यंंत्र

तुला -: तुला राशि वाले लोगों को यह गोचर सामान्‍य फल देगा। अचानक धन लाभ होगा। किसी बड़ी शख्‍सियत से मुलाकात हो सकती है। नए काम बनेंगे। नौकरीपेशा और व्‍यापारियों के लिए काफी अच्‍छा समय है। तुला राशि वाले लोन चुकाने की सोच रहें हैं तो इस समय आपको सफलता मिलेगी। पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें। अपने संबंधों में प्‍यार की कमी नहीं होने दें। रुके हुए सरकारी काम पूर्ण होंगे।

शनि यंत्र ताबीज़ पहनने से शनि देव होंगें प्रसन्‍न

वृश्चिक -: वृश्चिक राशि वाले नौकरीपेशा या व्‍यापारी अपने क्षेत्र में आगे बढ़ेंगें और बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगें। इस समय आपको हर कार्य में सफलता हासिल होगी। विरोधी परास्‍त होंगें। बहुत दिनों से रुके हुए काम भी इन दिनों में पूरे होगें। रोजगार के नए अवसर प्राप्‍त होंगें। नए दोस्‍त भी बन सकते हैं। वृश्चिक राशि जातकों की कार्यस्‍थल पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। लव लाइफ के लिए भी अच्छा समय है।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

धनु -: धनु राशि वाले जातक कोई भी कार्य करने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें। घर-परिवार में भी संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। यह समय घर के मुद्दों को सुलझाने के लिए बेहतर है। अपना थोड़ा समय निकालिए और भविष्य की प्लानिंग करिए। धनु जातकों को व्यापार में सफलता मिलेगी।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

मकर -: मकर राशि वाले जातक इस गोचर के प्रभाव में बहुत ज्यादा बातूनी बन जाएंगें और लोगों को भी आपकी बात सुनने में मज़ा आएगा। वैवाहिक संबंधों के लिए अच्छा समय है। यदि पार्टनर से लंबे समय से अनबन चल रही है तो वह इस दौरान खत्म हो सकती है बस जरूरत है तो आपके द्वारा प्रयास करने की।

Ask a Question

कुंभ -: कुंभ राशि वाले व्‍यक्‍ति सबके साथ मेलजोल बढ़ाएं और ऑफिस में अपने सहकर्मियों को खुश रखने की कोशिश करें क्योंकि यह आपको ही फायदा पहुंचाएगा। धन का खर्च कम करें। कुंभ राशि वालों को इस समय धन की बचत करने की जरूरत है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

अपनी निशुल्क कुण्डली निकालें

मीन -: मीन राशि वाले जातकोंं को अपने वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने की जरूरत है और प्रयास पहले आपको ही करने पड़ेंगें। रिश्तों  में अहंकार न लाएं। व्यवहार को थोड़ा नर्म रखें वरना आपको ही नुकसान होगा। मीन राशि वाले जातकों के निजी जीवन में तो समस्याएं आएंगीं ही इसका आपके व्‍यापार और नौकरी पर भी असर पड़ेगा।

The post बुध ग्रह कर रहा है तुला राशि में गोचर, जानें अपना राशिफल appeared first on AstroVidhi.

लोगों को खूब पसंद हैं रावण के बारे में ये झूठ

$
0
0

11 अक्‍टूबर, 2016 को विजया दशमी यानि दशहरे का पर्व है। इस दिन भगवान राम ने लंका नरेश राजा रावण का वध कर बुराई पर जीत हासिल कर धर्म की स्‍थापना की थी। रावण के बारे में कई तरह की कहानियां और घटनाएं प्रचलित हैं। कहा जाता है कि रावण में अपार संयम था और इसी कारण उसने सीता की मर्जी के बिना उन्‍हें कभी छुआ भी नहीं। आज हम आपको रावण से जुड़ी कुछ महत्‍वपूर्ण बातों के बारे में बताते हैं -:

धन पाने के लिए अभी ऑर्डर करें हत्‍था जोड़ी

– रावण को कुबेर के पुत्र नलकुबेर ने श्राप दिया था कि यदि रावण ने किसी स्‍त्री को उसकी इच्‍छा के विरुद्ध स्‍पर्श किया तो उसके सिर के सौ टुकड़े हो जाएंगें। यही कारण था कि रावण ने कभी भी सीता माता को उनकी इच्‍छा के विरुद्ध हाथ नहीं लगाया।

– रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा के अपमान का बदला लेने के लिए सीता का हरण नहीं किया था। शूर्पणखा से सीता की सुंदरता का वर्णन सुन रावण उनपर मोहित हो गया था और इसी कारण उसने देवी सीता का हरण किया।

भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए इसे रखें अपने पास

– अपने पति विद्युतजिव्ह का रावण द्वारा वध करने पर शूर्पणखा ने मन ही मन रावण को श्राप दिया था कि उसकी मृत्‍यु का कारण वही बनेंगीं और अंत में ऐसा ही हुआ।

– ये बात मिथ्‍या है कि रावण अपने पूरे जीवन में कभी किसी से नहीं हारा। वह राजा राम के अलावा पाताल लोक के राजा बलि, महिष्मति के राजा कार्तवीर्य अर्जुन, वानरराज बालि और भगवान शिव से युद्ध में हार चुका था।

– किवदंती है कि श्रीराम के लिए रावण ने रामेश्‍वरम् के शि‍वलिंग की स्‍थापना की थी किंतु यह सत्‍य नहीं है। रामेश्‍वरम् लिंग की स्‍थापना समुद्र सेतु बनाने से पूर्व स्‍वयं श्रीराम ने की थी।

इस यंत्र के आशीर्वाद से आपके व्‍यापार में होगी वृद्धि

The post लोगों को खूब पसंद हैं रावण के बारे में ये झूठ appeared first on AstroVidhi.

नौकरी और व्‍यवसाय में तरक्‍की के लिए करें लाल किताब के ये उपाय

$
0
0

लाल किताब के उपाय अत्‍यंत प्रभावशाली और सरल होते हैं। ये इतने चमत्‍कारिक होते हैं कि इन्‍हें करते ही आपको इनका असर दिखने लग जाता है। लाल किताब में नौकरी मिलने और बिजनेस में तरक्‍की पाने के उपायों का भी उल्‍लेख किया गया है। तो आइए जानते हैं कि नौकरी और बिजनेस में तरक्‍की पाने के लिए लाल किताब के अनुसार क्‍या उपाय करने चाहिए -:

धन पाने के लिए अभी ऑर्डर करें हत्‍था जोड़ी

लाल किताब के अनुसार नौकरी में प्रमोशन पाना चाहते हैं तो जल में रोली और लाल फूल मिलाकर 43 दिनों तक उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दें।

लाल किताब में उल्लिखित है कि गुरुवार के दिन बेसन के लड्डू, चने की दाल और पीले कपड़ों का दान करने से आपको शीघ्र ही नौकरी और व्‍यवसाय में तरक्‍की मिल सकती है।

भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए इसे रखें अपने पास

– 43 दिनों तक तीन केले मंदिर में किसी गरीब को खिलाएं। लाल किताब के इस उपाय को करने से आपकी नौकरी में चल रही परेशानियां अवश्‍य ही दूर होंगीं।

लाल किताब के अनुसार रोज़ हल्‍दी या केसर का तिलक लगाएं। इस उपाय को करने से गुरु ग्रह प्रसन्‍न होंगें और उनकी कृपा से आपको धन, सुख और प्रगति की प्राप्‍ति होती है।

इस यंत्र के आशीर्वाद से आपके व्‍यापार में होगी वृद्धि

 – जिस माह में आपका जन्‍मदिन है उस महीने में किसी भी गुरुवार के दिन गाय को मीठी रोटी या केला खिलाएं। लाल किताब का ये उपाय करने से आपको नौकरी में पदोन्‍नति मिलेगी।

लाल किताब के उपाय अनुसार रविवार के दिन अपने बॉस को खीर खिलाएं। माणिक्‍य रत्‍न धारण करने से भी आपको लाभ होगा।

आपकी हर समस्‍या का निदान लाल किताब के उपाय

The post नौकरी और व्‍यवसाय में तरक्‍की के लिए करें लाल किताब के ये उपाय appeared first on AstroVidhi.

आज के दिन करें ये उपाय, नहीं होगी कभी धन की कमी

$
0
0

प्रत्‍येक भगवान के कुछ पवित्र दिन और प्रिय नाम होते हैं। माना जाता है कि अपने ईष्‍ट देवी-देवताओं के प्रिय नाम लेने से वह जल्‍दी ही प्रसन्‍न होते हैं और मनोकामना की पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं। इसी प्रकार से भगवान गणेश के भी कुछ नाम हैं जो उन्‍हें अतिप्रिय हैं। भगवान गणेश की आराधना में इन नामों के जप से शुभ फल की प्राप्ति होती है। जानिए गणपित जी के प्रिय नाम -:

धन प्राप्‍ति के लिए अपने पास रखें मूंगा गणेश

गजानन

इस नाम का अर्थ है – जिसका मुख हाथी के मुख के समान हो अर्थात् भगवान गणेश का मुख हाथी का है। यह नाम गणपति जी को अत्‍यंत प्रिय है।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

लंबोदर

भगवान गणपति का पेट (उदर) बड़ा है, इस कारण उनका नाम लंबोदर पड़ा। ऐसा कहा जाता है कि बड़ा पेट किसी का विश्‍वास जीतने का प्रतीक है।

जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार

गणाध्यक्ष

सभी देवगणों के अध्यक्ष होने के नाते भगवान गणेश गणाध्‍यक्ष भी कहलाते हैं। गणेश जी अपने विशिष्‍ट गुणों के कारण गणाध्यक्ष हैं।

जानें क्‍या खास लेकर आ रहा है आपके लिए आने वाला साल

गजकर्ण

भगवान गणेश का मुख और कान हाथी के समान होने के कारण उन्‍हें सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

रोज़ इस समय करें भगवान शिव का व्रत, मिलेंगें शुभ फल…

सुमुख

गणेशजी को सुंदर मुख वाला कहा गया है। शास्‍त्रों में उल्‍लेख है कि उनके दर्शन मात्र से ही सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। सुंदर मुख के कारण भगवान गणेश को सुमुख नाम मिला।

अभी ऑर्डर करें प्रेत बाधा रक्षा ताबीज़

विनायक

सभी देवताओं में गणपति प्रथम पूजनीय हैं। उन्‍हें नायकों का नायक भी कहा जाता है। यह नाम उन्हें धैर्य, सुबुद्धि, माता-पिता के प्रति भक्ति, विद्वता और विनयशीलता के कारण दिया गया है।

व्‍यापार में वृद्धि के लिए इसे रखें अपने पास

The post आज के दिन करें ये उपाय, नहीं होगी कभी धन की कमी appeared first on AstroVidhi.

नवमी के दिन ये टोटके करने से रातोंरात हो जाएंगें मालामाल

$
0
0

मां दुर्गा अपने भक्‍तों के कल्‍याण के लिए जानी जाती हैं। नवरात्रों के नौ दिन मां दुर्गा की उपासना के लिए विशेष महत्‍व रखते हैं। नवरात्रों के नौंवें दिन को नवमी के रूप में पूजा जाता है। नवमी के दिन कुछ विशेष तांत्रिक टोटके करने से आपकी हर समस्‍या और परेशानी दूर हो सकती है। पान के पत्ते के ये तांत्रिक टोटके इतने असरकार हैं कि आप रातोंरात मालामाल हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन तांत्रिक टोटकों के बारे में -:

धन प्राप्‍ति के लिए अपने पास रखें मूंगा गणेश

– नवमी के दिन मां दुर्गा का ध्‍यान कर घर के मंदिर में गोबर के उपले पर पान, लौंग, कपूर, इलायची और गुग्‍गल के साथ कुछ मीठा रखकर माता रानी को इसकी धूनी दें।

– प्रेम बढ़ाना चाहते हैं तो नवमी की रात्रि को चंदन और केसर पाउडर को मिलकार इसे पान के पत्ते पर रखें। इसके पश्‍चात् मां दुर्गा के सामने बैठकर चंडी स्‍त्रोत का पाठ करें। रोज़ इस पाउडर का तिलक लगाएं।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

– किसी भी काम के पूरे होने में बाधाएं आ रहीं हों तो माता रानी के मंदिर में पान का बीड़ा चढ़ाएं। इस पान में कत्‍था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा, सुमन कतरी और लौंग का जोड़ा डलवाएं। ध्‍यान रहे पान में सुपारी और चूना न हो।

– बिजनेस में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मां दुर्गा के मंदिर में पान का बीड़ा चढ़ाएं और 9 मीठे पान कन्‍याओं को दान करें।

जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार

– धन-वैभव के लिए मां दुर्गा के मंदिर में प्रतिमा के समक्ष पान के पत्ते पर केसर और इत्र व घी को मिलाकर इससे स्‍वास्‍तिक बनाएं। अब इस पर कलावा बांधकर एक सुपारी रखें। धन से संबंधित सभी प्रकार की मनोकामनाएं आपकी पूरी होंगीं।

अभी ऑर्डर करें प्रेत बाधा रक्षा ताबीज़

The post नवमी के दिन ये टोटके करने से रातोंरात हो जाएंगें मालामाल appeared first on AstroVidhi.

इन लोगों पर एक सेकेंड भी न करें विश्‍वास वरना हो सकता है नुकसान

$
0
0

मां दुर्गा पर आधारित देवी भागवत महापुराण में देवी भगवती के सभी अवतारों और चमत्‍कारों का वर्णन किया गया है। इस महापुराण में देवी भगवती ने ऐसे लोगों के बारे में बताया है जिनसे दूर रहने में ही आपकी भलाई है। ये लोग भरोसा करने के काबिल नहीं है। इस तरह के लोग आपके जीवन में परेशानी और दुखों का कारण बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे लोगों के बारे में -:

धन प्राप्‍ति के लिए अपने पास रखें मूंगा गणेश

– जो लोग दूसरों का सुख देखकर दुखी होते हैं उन्‍हें महादुष्‍ट की संज्ञा दी गई है। ऐसे लोग हमेशा दूसरों का बुरा ही सोचते हैं। इस तरह के लोग अपने साथ-साथ आपके लिए भी परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

– पराई स्‍त्री पर नज़र रखने वाले व्‍यक्‍ति के मन में बुरे विचार आते रहते हैं। ऐसा व्‍यक्‍ति अपनी इच्‍छाओं की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इनसे दूर रहने में ही आपकी भलाई है।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

– जो लोग अपने फायदे के लिए किसी के साथ धोखा करे वह कभी किसी का भला नहीं कर सकता। ऐसे लोगों से दूर रहने में ही आपका फायदा होगा।

– इसके अलावा कपटी, पापी और धोखेबाज़ व्‍यक्‍ति से दूर रहें। दूसरों के प्रति जलन और ईष्‍या का भाव रखने वाले व्‍यक्‍ति का साथ अच्‍छा नहीं होता।

जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार

– भगवान और धर्म को न मानने वाला व्‍यक्‍ति कभी विश्‍वास योग्‍य नहीं होता। ऐसा व्‍यक्‍ति अधर्मी और पापी होता है। उसके साथ रहने वाले लोग भी उसी के जैसे हो जाते हैं।

– जिसे अत्‍यधिक अहंकार आता हो उस व्‍यक्‍ति से भी दूर रहें। ऐसा व्‍यक्‍ति आपके लिए विनाशकारी साबित हो सकता है।

अभी ऑर्डर करें प्रेत बाधा रक्षा ताबीज़

The post इन लोगों पर एक सेकेंड भी न करें विश्‍वास वरना हो सकता है नुकसान appeared first on AstroVidhi.


देवताओं और राक्षसों के नाम पर रखा गया है इन शहरों का नाम

$
0
0

city-1

भारत में अनेक धर्मों के लोग एकसाथ रहते हैं। आपको शायद पता नहीं होगा कि भारत के कई शहरों का नाम देवताओं और राक्षसों के नाम पर पड़ा है। तो आइए जानते हैं इन शहरों के नामों के बारे में -:

धन प्राप्‍ति के लिए अपने पास रखें मूंगा गणेश

जालंधर   city-2

पंजाब के जालंधर शहर का नाम राक्षस के नाम पर रखा गया था।

इंदौर -: इस शहर का पहले नाम इंद्र हुआ करता था। यह नाम देवताओं के राजा इंद्र देव के नाम पर पड़ा था। अंग्रेजों के शासन काल में इस शहर का नाम इंदौर रख दिया गया।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

चंडीगढ़  city-3

चंडीगढ़ का मतलब देवी चंडी का किला है। जाहिर सी बात है कि इस शहर का नाम देवी चंडी के नाम पर पड़ा है।

मनाली -: मान्‍यता है कि पर्यटन स्‍थल मनाली का नाम ऋषि मनु के नाम पर पड़ा था। मनु ऋषि मनु स्‍मृति लिखने के लिए प्रसिद्ध थे।

जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार

मुंबई  city-4

भारत के सबसे मशहूर शहर मुंबई का नाम मुंबा देवी मंदिर के नाम पर पड़ा था। यह दो शब्‍दों का मेल है महा और अम्‍बा।

शिमला -: कालिका देवी के अवतार श्‍यामला देवी पर शिमला का नाम रखा गया था।  ब्रिटिश शासन में इस जगह का नाम शिमला कर दिया गया था।

अभी ऑर्डर करें प्रेत बाधा रक्षा ताबीज़

हरिद्वार   city-5

हरिद्वार का अर्थ है हरि का द्वार अर्थात् हरि तक पहुंचने का रास्‍ता। इसलिए इस स्‍थान का नाम हरिद्वार पड़ा था।

Ask a Question

The post देवताओं और राक्षसों के नाम पर रखा गया है इन शहरों का नाम appeared first on AstroVidhi.

 नवरात्रे के गुरुवार को करें टोटके, दूर होगी हर परेशानी

$
0
0

                          गुरुवार के टोटके                                     guruvar

दुर्गा की आराधना के लिए नवरात्रे खास माने जाते हैं तो वहीं गुरुवार का दिन सृष्टि के पालन‍हार भगवान विष्‍णु को समर्पित है।  छठे नवरात्रे पर गुरुवार का योग बनना आपके लिए अत्‍यंत मंगलकारी और शुभ हो सकता है। नवरात्रे के शुभ दिनों में गुरुवार के दिन कुछ चमत्‍कारिक टोटके करने से आपकी छोटी से लेकर बड़ी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगीं।

किसी का विवाह नहीं हो रहा या किसी के प्रेम विवाह में अड़चनें आ रहीं है या किसी को आर्थिक तंगी की वजह से बेइज्‍जती सहनी पड़ रही है तो उसे नवरात्रे में गुरुवार के दिन ये टोटके जरूर आज़माने चाहिए।

धन लाभ के लिए इसे रखें अपने पास

काम में सफल होने के लिए -:                            guruvaar-2

गुरुवार के दिन एक लोटा पानी लें और बरगद के पत्ते पर पांच तरह की मिठाईयां और दो ईलायची रखें। अब अंधेरा होने से पहले शाम के समय इस लोटे का पानी पीपल के वृक्ष की जड़ में चढ़ा दें और मिठाईयां अर्पित करें। अब अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु प्रार्थना करें। ये उपाय 7 गुरुवार तक करना है।

इस यंत्र से अपने व्‍यापार में करें वृद्धि

कर्ज से मुक्‍ति के लिए -:                         3

एक नारियल लें और उस पर चमेली का तेल मिले सिंदूर से स्‍वास्तिक बनाएं। लड्डू के प्रसाद  का भोग हुनमान मंदिर में लगाएं। इसके पश्‍चात् ऋणमोचक मंगल स्‍त्रोत का पाठ करें।

स्‍वयं महालक्ष्‍मी करती हैं इसमें वास

बीमारी से बचने के लिए -:                         gurvaar-4

एक नारियल लें और उसे अपने सिर से 21 बार उतारकर किसी देवस्‍थान की अग्‍नि में डाल दें। ऐसा पांच बार करें। ये उपाय शनिवार और मंगलवार को करेंगें तो ज्‍यादा अच्‍छा होगा।

श्रीयंत्र को कभी ने करें अपने से दूर

विवाह में देरी से बचने के लिए -:                          guruvar-5

सभी स्त्रियां गुरुवार के दिन नहाने के पानी में एक चुटकी हल्‍दी डालकर स्‍नान करें। भोजन में केसर का प्रयोग करने से विवाह संबंधी सभी बाधाएं दूर होती हैं। पुरुष यह उपाय शुक्रवार के दिन करें।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

आर्थिक तंगी से मुक्‍त होने के लिए -:                   gurvar-6

एकाक्षी नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर उसका पूजन करें। अब मां लक्ष्‍मी से प्रार्थना करते हुए इसे अपनी दुकान में रखें। इसके प्रभाव से अवश्‍य ही आपकी समस्‍या दूर होगी।

जानें कब मिलेगी आपके करियर को रफ्तार

The post  नवरात्रे के गुरुवार को करें टोटके, दूर होगी हर परेशानी appeared first on AstroVidhi.

कुंडली के मातृ भाव में क्या होता है ग्रहों का प्रभाव

$
0
0

पहला घर -: जातक ग्रहों के प्रभाव में रहता है। कुंडली (Kundali) के ग्रह प्रबल हों तो जातक को समृद्धि मिलती है, वहीं ग्रह की सामान्‍य दशा होने पर जातक को औसत लाभ होता है एवं ग्रहों की कमजोर स्थिति जातक को गरीब बना देती है। जातक को सार्वजनिक रूप से बात करने में झिझक महसूस होती है। वह बुद्धिमान होता है।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

दूसरा घर -: इन्‍हें अपनी माता के परिजनों से धन लाभ होता है। वह साहसी, सुखी और भाग्‍यशाली होते हैं। यह अत्‍यधिक फिजूलखर्चा करते हैं।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

तीसरा घर -: यह जातक अपनी सौतेली माता एवं भाई से परेशान रहते हैं। यह दयालु एवं सैद्धांतिक होते हैं। यह अपनी किस्‍मत खुद बनाते हैं एवं इनका स्‍वास्‍थ्‍य ज्‍यादातर खराब ही रहता है।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

चौथा घर -: इन जातकों को समृद्धि और सम्‍मान मिलता है। यह धार्मिक और परंपरागत होते हैं।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

पांचवा घर-: यह भगवान विष्‍णु के उपासक होते हैं और सभी को प्रेम करते हैं। इनकी माता सम्‍मानित परिवार से होती हैं।

Get your Government Job Report 

छठा घर -: यह जातक धोखेबाज और कपटी होता है। इनमें कई बुराईयां होती हैं।

शनि को शांत करने के स्‍थापित करें ये यंंत्र

सातवां घर -: कुंडली (Kundali) में इस घर के चिह्न पर ही जातक का निवास स्‍थान निर्भर करता है। गतिशील चिह्न होने की स्‍थिति में जातक को अपने घर से दूर जाकर काम करना पड़ता है। इनके पास अत्‍यधिक जमीन-जायदाद होती है और यह सुखमय जीवन बिताते हैं।

शनि यंत्र ताबीज़ पहनने से शनि देव होंगें प्रसन्‍न

अष्‍टम् घर -: इनमें प्रजनन क्षमता बहुत कम होती है। इनके पिता की अल्‍पायु होती है। ये अत्‍यधिक तनाव में रहते हैं, संपत्ति का नुकसान और कानूनी मामलों में फंसे रहते हैं।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

नवम् घर -: कुंडली (Kundali) के नवम भाव में मारक भाव हो तो जातक और उनके पिता के पास संपत्ति, सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा होती है। इन्‍हें हर तरह से लाभ होता है।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

दसवां घर -: कुंडली (Kundali) के चौथे घर के स्‍वामी के प्रभावित होने पर जातक की प्रतिष्‍ठा का ह्रास होता है। इन्‍हें राजनीतिक सफलता मिलती है।

Ask a Question

ग्‍यारहवां घर -: इन जातकों की माता अत्‍यंत सुख देती हैं, सौतेली मां के होने पर भी इन जातकों को समान प्रेम ही मिलता है। यह दयालु होते हैं। इनकी सेहत बिगड़ी रहती है एवं यह केवल अपने लिए कमाते हैं।

अपनी निशुल्क कुण्डली निकालें

बारहवां घर -: इनका जीवन गरीबी और दुखों में बीतता है। इनकी माता की अल्‍पायु होती है।

The post कुंडली के मातृ भाव में क्या होता है ग्रहों का प्रभाव appeared first on AstroVidhi.

कुंडली के इस योग बिगड़ सकते हैं आपके सितारे

$
0
0

नशे की लत के योग  sharabi

नशे की लत से पूरा समाज जकड़ा हुआ है। हर वर्ग के लोग नशे की गिरफ्त में हैं। बच्‍चों से लेकर वृद्ध तक नशेखोरी में अपने जीवन को बरबाद करने पर तुले हुए हैं। नशे की लत सबसे बुरी है, यह अनेक अपराधों और बुरे कृत्‍यों का जन्‍म देती है। समाज और पारिवारिक परिस्थितियां तो नशे की लत के लिए जिम्‍मेदार हैं हीं लेकिन ग्रहों के प्रभाव में भी किसी व्‍यक्‍ति को नशे की लत पड़ती है।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

जन्मकुंडली में नशे के योग  carrep-4

जातक की जन्‍मकुंडली JanamKundali देखकर ज्‍योतिष शास्‍त्र द्वारा यह ज्ञात किया जा सकता है कि व‍ह किस प्रकार का नशा करेगा। ग्रहों की दशा किस प्रकार जातक को नशे का आदी बनाते हैं, आइए जानें-:

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

राहु – केतु की भूमिका –  sharabi-3

जन्‍मकुंडली JanamKundali में राहु का प्रबल प्रभाव नशे के कारण जातक के जीवन को तहस-नहस कर देता  है। पहले, दूसरे, सातवें एवं बारहवें स्‍थान पर राहु की उपस्थिति में जातक पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में पहुंच जाता है। राहु की उपस्थिति में धूम्रपान का नशा सबसे पहले लगता है।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

चंद्र के प्रभाव में शराब की लत   amavasyaaaa

वेदों में चंद्र ग्रह को नशेखोरी का प्रमुख कारक बताया गया है। लग्‍न स्‍थान में चंद्र की स्थिति एवं छठे, ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी और राहु के प्रभाव में जातक बुरी तरह से शराब के नशे में जकड़ जाता है।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

ये ग्रह बनाते हैं शराबी  mangal-ramedy

जन्‍मकुंडली JanamKundali  में लग्‍न स्थान पर मंगल के प्रभाव में जातक मांस – मछली का अत्‍यधिक सेवन करता है। यह जातक नशे में अत्‍यंत अहंकारी बन जाते हैं एवं लड़ाई-झगड़ा शुरू कर देते हैं। कुंडली Kundali में शुक्र के प्रभाव के कारण यह जातक आनंद हेतु नशे की लत में पड़ जाते हैं।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

उपाय  sharabi-5

नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए दवाओं के अलावा आप ज्‍योतिष शास्‍त्र की मदद भी ले सकते हैं। आइए ज्‍योतिषीय उपायों के बारे में जानें -:

– सोने में दोमुखी रूद्राक्ष गले में धारण करें।

– शुक्रवार और रविवार को देवी के पूजन एवं व्रत से नश्‍ो से मुक्‍ति मिलेगी।

शनि यंत्र ताबीज़ पहनने से शनि देव होंगें प्रसन्‍न

पुखराज एवं गले में हल्दी की माला धारण करें, अवश्‍य ही लाभ होगा।

– नशे से छुटकारा पाने के साथ-साथ सुख-समृद्धि हेतु श्रीसूक्त का 11000 बार पाठ करें।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

The post कुंडली के इस योग बिगड़ सकते हैं आपके सितारे appeared first on AstroVidhi.

आज जन्मे बच्‍चों पर मंडरा रहा है भीषण काल सर्प योग का दंश

$
0
0

आज के दिन यानि 6 अक्‍टूबर, 2016 को पूर्ण कालसर्प योग बन रहा है। ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार आज के दिन जन्‍में बच्‍चों के भविष्‍य पर अंधकार का साया मंडरा रहा है। आज सौरमंडल के सभी ग्रह शनि, गुरु, मंगल, सूर्य, चन्द्र, शुक्र, बुध राहु-केतु की गिरफ्त में आ गए हैं। ये स्थिति आज ही नहीं बल्कि आने वाले ६-७ दिन तक कुम्भ लग्न में जन्म लेने वाले जातकों को इसका बुरा प्रभाव झेलना पड़ेगा। इस योग में जन्‍में जातकों का जीवन भयंकर संघर्ष से परिपूर्ण रहेगा एवं उनके काम समय पर नहीं होंगे।

6-octoberआज के दिन जन्में सभी जातकों की कुंडली में शनि चंद्रमा की युति बनी हुई है जो कि आने वाले समय में जातकों को जीवन में निराशा से भी भर सकती है और आत्‍महत्या के लिए भी प्रेरित कर सकती है।

राहु शांति ताबीज़

लेकिन घबराइए मत। मुश्किल है तो उसका हल भी जरूर ही होगा। AstroVidhi के राहु शांति ताबीज़ को धारण करने से इस कालसर्प योग का आपके शिशु पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा।

राशियों पर प्रभाव

विशेष रूप से इस समय जन्म लेने वाले कुम्भ लग्न के जातकों को आगे चलकर बहुत मानहानि, स्वास्‍थ्‍य हानि झेलनी पड़ेगी। वहीं वृषभ लग्न में जन्में जातकों का आगे चलकर तलाक होने का प्रबल योग है। मीन लग्न में जन्मे जातकों का विवाहित जीवन भी दो बार टूट सकता है। कुल मिलाकर मीन कुम्भ और वृषभ के जातकों को अपने आने वाले भविष्य में बहुत समस्या झेलनी पड़ेगी और बहुत निराशा का सामना करना पड़ेगा। मेष लग्न के जातकों के लिए आने वाले ७ वर्ष बहुत भारी हो सकते हैं क्योंकि प्रबल बालारिष्ट योग भी बना हुआ है।

उपाय

इन लोगों को चाहिये कि उम्र बढ़ने के साथ ही हनुमान चालीसा और माँ काली की पूजा अर्चना करें।

अगर आपके वश में है तो आप आने वाले डेढ़ हफ्ते तक कुंभ, वृषभ मीन और मेष  लग्‍न में अपने बच्‍चे को जन्‍म न लेने दें।

The post आज जन्मे बच्‍चों पर मंडरा रहा है भीषण काल सर्प योग का दंश appeared first on AstroVidhi.

आज के दिन कर लेंगें एक भी उपाय तो जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

$
0
0

अगर आपके घर में हमेशा कलह रहती है या पैसों तंगी की वजह से परिवार में लड़ाई-झगड़े का माहौल बना रहता है या आप पर कर्जा हो गया है तो आपको देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने की जरूरत है। मां लक्ष्‍मी के आशीर्वाद से धन से संबंधित सारी परेशानियां तो दूर होंगीं ही साथ में आपके परिवार में खुशियां भी आएंगीं। तो आइए जानते हैं महालक्ष्‍मी के उपायों के बारे में -:

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए शनिवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय अपनी समस्‍या के समाधान हेतु प्रार्थना करें।

– किसी महालक्ष्‍मी मंदिर जाएं और पीले चावलों से माता रानी को अपने घर आने का निमंत्रण दें। इसके पश्‍चात् दीवाली के दिन मां लक्ष्‍मी का आवाह्न कर उनका पूजन करें।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

– प्रात:काल जल्‍दी उठकर पीपल को कुमकुम और चावल चढ़ाएं और मन में प्रार्थना करें कि मेरी समस्‍या का समाधान करें। पीपल पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं और घर लौट आएं।

– किसी हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष खड़े होकर उनसे अपनी समस्‍या के निवारण हेतु प्रार्थना करें। उस मंदिर में कहीं भी एक भारी पत्‍थर रख आएं। समस्‍या के खत्‍म होने पर उस पत्‍थर जितने वजन का प्रसाद उस मंदिर में चढ़ाकर आएं।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

– भगवान-विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की प्रतिमा के आगे बैठकर अपनी मुश्किल सुनाएं। केसर का दान करें। परेशानी का समाधान होने पर उस मंदिर में प्रसाद जरूर चढ़ाएं।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

The post आज के दिन कर लेंगें एक भी उपाय तो जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की तंगी appeared first on AstroVidhi.

दीपावली के महीने में एक उपाय करने से भी चमक जाएगी आपकी किस्‍मत

$
0
0

दीवाली का महीना                           ma-laxmi

1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक लक्ष्मी पूजन के लिए अत्यंत शुभ समय है। इसी महीने में धनतेरस और दीपावली का त्योहार भी मनाया जाता है। इस महीने को महालक्ष्मी का महीना भी कहा जाता है। ये दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष महत्व रखते हैं। महालक्ष्मी के इस पवित्र महीने में हम आपको कुछ चमत्कारिक उपाय के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप दीपावली के अलावा किसी भी शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं -:

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

उपाय  diwali-2

– दीपावली के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के पानी में कच्चा दूध, काले तिल और गंगाजल मिलाएं। अब इस पानी से स्नान करें।

– मां लक्ष्मी के पूजन में दक्षिणावर्ती शंख जरूर रखें। मां लक्ष्मीं को यह शंख अतिप्रिय है। इसकी पूजा करने से घर में सुख-शांति का वास होता है।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

कुबेर महाराज की पूजा                     diwali-3

– दीपावली की रात को लक्ष्मी जी और कुबेर महाराज की पूजा करें।

– जिस तस्वीर में मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैरों में बैठी हों उस तस्वीर की पूजा करनी चाहिए। भगवान विष्णु के साथ पूजा करने पर मां लक्ष्मी अतिशीघ्र प्रसन्न होती हैं।

– दीपावली के दिन सूर्य देव को जल के साथ लाल रंग के फूल अर्पित करें।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

अशोक के पत्ते                      diwali-4

– दीपावली के दिन अशोक के पत्तों से बंदलवार बनाएं। इस उपाय से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा अंदर प्रवेश नहीं कर पातीं।

– दीपावली की रात अपने घर का मुख्य  दरवाजा खुला रखना चाहिए। भक्तों का विश्वास है कि इस दिन मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और भक्तों के घर जाती हैं।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

The post दीपावली के महीने में एक उपाय करने से भी चमक जाएगी आपकी किस्‍मत appeared first on AstroVidhi.


Mercury Transit 2016

$
0
0

Dear readers, Generally you will be seeing that all the astrologers write about small transits of mercury which happens twice a month and many times it gets retrograde and gets combust. Now till December three transits are left for mercury. It is a known fact that planets do affect human lives and there are trillions of people who believe in it. So I suggest you keep reading this article till 31st December and then have a great year 2017.

Mercury will move to Libra on 21st October and then it will go to Scorpio on 9th November and then to Sagittarius to 29th November and after that it has no transit in 2016. So let us see to whom it will be good and to whom it will be bad and took whom it will have no effects at all!!!

  • Aries: For Arians it will be going to 7, 8, 9 houses and mercury is the lord of third and 6th Its transit in 9th house i.e. when it will go to Sagittarius will be fruitful but otherwise it is not going to do any good for you. So if you are passing through the period of mercury then wait till transits into Sagittarius.

Buy Saturn Transit Report and Know the Effect of this Transit 

  • Taurus: For Taurus people mercury will be going into 6, 7, 8 houses which are not good houses, mercury rules 2nd and 5th and will be in these houses and thus causing financial losses to you and chances of breakups will arise. So be polite careful and cautious if you are in mercury DBA for this period.

Know When will You Get Government Job, Get Government Job Report

  • Gemini: The ascendant lord will go into 5,6,7 houses and being the lord of lagna it may give some health issues when it will be in the 6th house in Scorpio but in 5th and 7th it is good. So you should be careful only when it is going into Scorpio otherwise there is not much to worry.

Buy Jupiter Transit Report

  • Cancer: Mercury rules 3rd and 12th houses and will go into 4, 5, 6 house. expenses will be increased for you but nothing more will be experienced. Just take care of your health and there will be minor increase in your expenses.

Get Your Annual Report

  • Leo: For Leo mercury is the planet of good houses just like Jupiter is for Aquarius. It will go into houses 3, 4, 5 in this transit and so there is nothing to worry about and do things as usual.

Buy Life Report for 10 Years

  • Virgo: The ascendant lord will transit into houses 2, 3, 4 which is again not a bad thing. So for this ascendant too there is no point in pondering about thinking any negative thing.

Get Sport Predictions Astrology Report

  • Libra: Mercury is the lord of 9th and 12th house and will transit into 1, 2, 3 houses and this will increase your expenses and nothing else is there to worry about. You may experience slip of tongue and speech problems for a while but that will be not a problem.

When will you get married, How will be your married life

  • Scorpio: it will be going into 12, 1, 2 houses and being lord of 8th and 11th it will be giving results of 11th house more prominently because it is the MT sign of Mercury. The problem will be only till the planet is in 12th house and after that it will be giving you happiness and pleasures and luck favoring you.

Lal Kitab Remedies to get solutions for all your problems

  • Sagittarius: 11, 12, 1 are the houses in which mercury will transit. It is the ruler of your 7th and 10th When it will be in Scorpio only then you have to be worried because it may cause some problems in your job front and marital life. Otherwise there is not much to worry.

Read Full Horoscope for all Zodiac Signs Natives. 

  • Capricorn: For Capricorn it will go into 10, 11, and 12 houses and only when it will be in Sagittarius it will give you problems related to health and love matters. You will feel that luck has suddenly stopped favoring you but sine mercury transits are for small times only so time will pass soon.

Lal Kitab Horoscope for 2017

  • Aquarius: It is going to be the best period for Aquarians as Mercury will transit into 9, 10, 11 houses and being the lord of 5th and 8th it will give relief to those lovers who were having some or other confusions. There may be gains from some old policy or mutual funds or speculation when it will be in Sagittarius you will make good profits from stock markets.

Generate Your Janam Kundali Online

  • Pisces: For you mercury will be going into 8, 9 , 10 houses and it will be harmful for your family life only if you are having its DBA and when it is in Libra. Otherwise there is not much to worry about and it will give gains and love when it reaches to 9th house and professional growth in 10th

The post Mercury Transit 2016 appeared first on AstroVidhi.

नवरात्रे में अखंड ज्‍योत जलाने के फायदे

$
0
0

अखंड ज्‍योति का महत्‍व                             

नवरात्रे में अखंड ज्‍योति जलाने का विशेष महत्‍व है। मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए बहुत से लोग नवरात्रें में मां की प्रतिमा के सामने अखंड ज्योति जलाते हैं। अखंड ज्‍योति जलाने के पीछे श्रद्धालु का संकल्‍प होता है कि वह अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु मां दुर्गा की अखंड ज्‍योति जला रहा है। यह अखंड ज्‍योति माता के प्रति आपकी अखंड आस्था का प्रतीक मानी जाती है। आइए जानते हैं अखंड ज्‍योति के फायदों के बारे में -:

धन लाभ के लिए इसे रखें अपने पास

फायदे -:                           jot-2

– मान्‍यता है कि अखंड ज्‍योति जलाने से उस घर में हमेशा से मां की कृपा रहती है।

– घर-परिवार में खुशहाल वातावरण रहता है और घर पर कभी भी बुरा साया नहीं पड़ता है।

इस यंत्र से अपने व्‍यापार में करें वृद्धि

ये भी हैं लाभ                                       jot-3

– नवरात्रि में अखंड दीप जलाने से मां कभी अपने भक्तों से नाराज नहीं होती हैं।

– अखंड ज्योति से पूजा स्थल पर कभी भी अनाप-शनाप चीजों का साया नहीं पड़ता है।

स्‍वयं महालक्ष्‍मी करती हैं इसमें वास

स्‍वास्‍थ्‍य लाभ                                         jot-4

– नवरात्रि में घी या तेल का अखंड दीप जलाने दिमाग में कभी भी नकारात्मक सोच हावी नहीं होती है और चित्त खुश और शांत रहता है।

– अंखड दीप जलाना स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है क्योंकि घी और कपूर की महक से इंसान की श्वास और नर्वस सिस्टम बढ़िया रहता है।

श्रीयंत्र को कभी ने करें अपने से दूर

The post नवरात्रे में अखंड ज्‍योत जलाने के फायदे appeared first on AstroVidhi.

अमावस्‍या के दिन करें ये चमत्‍कारिक उपाय, पाएं उत्‍तम फल

$
0
0

हिंदू पंचांग के अनुसार माह की अंतिम तारीख और कृष्‍ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्‍या होती है। इस दिन आकाश में चंद्रमा दिखाई नहीं देता, रात्रि में सर्वत्र गहरा अंधकार छाया रहता है। तंत्र शास्‍त्र में अमावस्‍या का अत्‍यंत महत्‍व है एवं इस दिन किए गए उपाय बहुत ही प्रभावशाली होते हैं और इनका फल भी अति शीघ्र मिलता है। पितृ दोष हो या किसी भी ग्रह की अशुभता को दूर करना, अमावस्‍या के दिन सभी के लिए उपाय बताए गए हैं। इस दिन तंत्र विद्या और अनेक सिद्धियां प्राप्‍त की जा सकती हैं। जीवन के कष्‍टों से मुक्‍ति पाने के लिए अमावस्‍या के दिन लाभकारी अचूक उपायों के बारे में जानें-:

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

– अमावस्‍या के दिन पित्रों को दान करने से सूर्य और चंद्रमा के दोषों से मुक्‍ति मिलती है। भोजन से पहले किसी भी पशु को भोजन का अंश जरूर खिलाएं। इस उपाय से नौकरी में भी लाभ मिलता है।

– जीवन में आई अनेक समस्‍याओं के निवारण हेतु एक सूखे नारियल में एक छोटा सा छेद कर के उसमें भूरा भर दें और इसे किसी उजाड़ जमीन, जहां चींटियों की बांबी हो उसमे नारियल पर किया गया छेद धरती के ऊपर की तरफ कर के गाड़ दें । यह उपाय करते समय सतर्क रहें और लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें। इस उपाय से घर में सुख-समृद्धि का वास होगा।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

– घर की समृद्धि को बनाए रखने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि घर में रखे अतिरिक्‍त सामान, कपड़ों और अनुपयोगी वस्‍तुओं को बाहर निकाला जाए। घर में साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखा जाए और चारों कोनों में गंगाजल छिड़क कर सारे नकारात्‍मक प्रभावों को नष्‍ट किया जाए।

– इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्‍त होता है।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

– किसी दुर्घटना, बीमारी एवं पीड़ा के निवारण हेतु अमावस्‍या के दिन मछुआरे से दो जीवित मछलियों को लेकर उन्‍हें किसी नजदीकी नदी, तालाब एवं सरोवर में छोड़ दें। राहु-केतु के प्रभाव से बचने और धन लाभ के लिए भी यह उपाय सर्वोत्‍तम है।

– नजर दोष से बचना चाहते हैं तो घर के दरवाजे पर काले घोड़े की नाल का मुंह ऊपर की ओर खुला रखकर स्‍थापित करें।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

– अमावस्‍या के दिन ब्राह्मण को भोजन में खीर अवश्‍य खिलाएं। ऐसा करने से महापुण्‍य की प्राप्‍ति होती है।

– पित्‍तरों के लिए शाम के समय पीपल के पेड़ के नीच एक कटोरी खीर अवश्‍य रखें।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

The post अमावस्‍या के दिन करें ये चमत्‍कारिक उपाय, पाएं उत्‍तम फल appeared first on AstroVidhi.

Venus Transit 2016- Know the Effect of this Transit on Your Horoscope

$
0
0

Dear readers, now only four transits of Venus are left which are going to happen when Venus will move to Scorpio on 13th October then to Sagittarius on 7th November, then to Capricorn on 2nd December and to Aquarius on 29th December. The effects will be good for some, bad for some and neutral for some.

  • Aries: Venus rules your houses 2 and 7. It will be moving in the houses 8, 9, 10, 11 which are very good for you. The only time when you should remain cautious is when it is in Scorpio because it is the 8th house of your Lagna. There could be some married life issues and financial losses in this time and you may repay some of your debts. But not much is there to worry about.

Generate Your Janam Kundali Online for Free and Get Solutions Instantly. 

  • Taurus: The lagna lord will be in 7, 8, 9, 10 houses and when it will be in Sagittarius that time will be harmful to your health and wealth both. Your sexual urges may get out of control and you may have some sex disease. But financially this will be a good transit and you will make some new friends too in time.

Read Your Daily Horoscope for Free and Plan your day accordingly.

  • Gemini: The ruler of 5th and 12th house will be going in to 6, 7 , 8 ,9 houses and only the 9th house is desirable here and in the rest of the houses it will give problems only. Expenses will rise and marital discord may be there and loss of position is also likely if you are passing through the DBA of Venus.

Get Annual Report Now.

  • Cancer: The Labha lord will transit in 5,6,7,8 houses and here only the 5th house is the house which will give positive results. You should avoid any major undertakings or new friendships with opposite sex people when it is in your 8th house as it may result in some kind of fraud.

Get Sport Astrology Prediction Now. 

  • Leo: Venus will be in your houses 4,5,6,7 and it is the lord of 3 and 10 houses. If you are passing through the DBA of Venus then its journey in all the signs is going to be good as the lord of 10th house but as a lord of 3rd house there could be some inverse implications to people in media, arts, culture. Still this will not be a bad period for you.

Read Leo Daily Horoscope and Plan your day accordingly. 

  • Virgo: Venus rules two good houses 9 and 2nd and it will move into 3,4 5,6 bhavas so there is not much to worry as all these houses are good except 6th which may get you in some health trouble which will be of minor nature.

Read Weekly Horoscope and Plan Your week accordingly. 

  • Libra: Here again it will go in 2, 3, 4 , 5 houses so not much to be worried for you, just keep a check on your health as Venus is also the lord of 8th bhava apart from lagna.

Read Monthly Horoscope and Plan your Month Accordingly. 

  • Scorpio: Venus will be in the houses 1, 2 3, 4 and being the lord of 12th house for your lagna it will dis- balance your bank balance by making you to spend on costly items. It is also your 7th house lord and that way your spouse will be the provocation for the expenses.

Read Yearly Horoscope and Plan your Year Accordingly. 

  • Sagittarius: For dhanu lagna it will go in 12, 1, 2, 3 houses and only in Scorpio it will be harmful and otherwise you can relax. There is not much to worry about.

Generate Your Free Kundali Matching Report Here. 

  • Capricorn: It will be going in 11, 12, 1, 2 so be careful only when it is in Sagittarius which is your 12 house otherwise there is nothing to worry.
  • Aquarius: 10,11,12,1 are the houses and when it will be in Capricorn then do not make any big decisions and do not purchase products online. You may get faulty or defected products. Reduce your indulgence in sexual acts.
  • Pisces: 9, 10, 11, 12 are the houses in which Venus will be going and be careful only when it is in Aquarius which is your 12th Rest houses are incremental for a native so there is no need to get worried.

The post Venus Transit 2016- Know the Effect of this Transit on Your Horoscope appeared first on AstroVidhi.

शनिवार के ये टोटके चमका सकते हैं आपकी किस्मत

$
0
0

शनि देव का प्रकोप किसी पर पड़ जाए तो उसका जीवन कष्‍टों से भर जाता है। व्‍यक्‍ति के अच्‍छे–बुरे कर्मों का फल शनि देव ही देते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप शनिदेव को प्रसन्‍न रखें और भक्‍ति भाव से उनकी पूजा करें। शनि देव का प्रकोप अत्‍यंत ही भयंकर परिणाम देता है। आज शनिवार के दिन हम आपको बताते हैं शनिदेव को प्रसन्‍न करने के उपाय -:

– शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करें। उसके माथे पर रोली लगाकर सींगों में कलावा बांधें और धूप-दीप करें। इसके पश्‍चात् गाय की परिक्रमा करें और उसे बूंदी के चार लड्डू खिलाएं।

शनि धाम है शिंगणापुर, दर्शन मात्र से होती है दरिद्रता द…

– सूर्यास्‍त के बाद हनुमान जी की आराधना करें और पूजन में सिंदूर, काले तिल के तेल का दीपक एवं नीले रंग के फूलों का प्रयोग करें।

– शनिवार के दिन उपवास रखें।

– शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल अथवा नाव में लगी कील का छल्ला धारण करें।

– शनि का प्रकोप कम करने के लिए शनिवार के दिन अपने दाएं हाथ के नाप जितना उन्नीस हाथ लंबी काली डोरी अथवा धागा बंटकर माला की तरह गले में धारण करें।

बुधवार के दिन जरूर लें गणेश जी के ये नाम…

– चोकरयुक्त आटे की 2 रोटियां बनाएं और एक को तेल अथवा दूसरी घी से चुपड़ दें। तेल से चुपड़ी रोटी पर थोड़ा मीठा रखकर काली गाय को खिलाएं और फिर दूसरी रोटी भी खिला दें। इस उपाय को करते समय शनिदेव का ध्‍यान करें।

– सवा किलो काला कोयला, एक लोहे की कील को काले कपड़े में बांधकर जिस पर शनि का प्रकोप है उसके सिर पर से घुमाकर प्रवाहित जल में डाल दें।

रोज़ इस समय करें भगवान शिव का व्रत, मिलेंगें शुभ फल…

The post शनिवार के ये टोटके चमका सकते हैं आपकी किस्मत appeared first on AstroVidhi.

Viewing all 2080 articles
Browse latest View live