Quantcast
Channel: AstroVidhi
Viewing all 2080 articles
Browse latest View live

दीपावली पर इस पूजन विधि से करें मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न

$
0
0

हिंदू धर्म में दीपावली का त्‍योहार बेहद खास है। मान्‍यता है कि इस दिन भगवान विष्‍णु जी के अवतार श्रीराम लंका नरेश रावण पर विजय हासिल कर 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्‍या लौटे थे। और इसी खुशी में पूरे अयोध्‍यावासियों ने दीप जलाकर अपनी खुशी को व्‍यक्‍त किया था। बस तभी से दीपावली के त्‍योहार की शुरुआत हुई।

दीपावली का त्‍योहार बड़ी धूमधाम और खुशी के साथ मनाया जाता है।  कोई भी नए काम की शुरुआत करना या घर में कोई नया सामान लाना इस दिन काफी शुभ माना जाता है। दीपावली के दिन मन कितना ज्‍यादा प्रसन्‍न रहता है इस शब्‍दों में बयां कर पाना बहुत ही ज्‍यादा मुश्किल है। दीपावली के दिन मां लक्ष्‍मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है। कहते हैं कि इस दिन अगर आपने अपनी भक्‍ति से इन दोनों को प्रसन्‍न कर दिया तो आपको अपने पूरे जीवन में कभी भी पैसे की तंगी नहीं होती। आइए जानते हैं दीपावली की पूजन विधि -:

दीवाली पर इसकी पूजा करने से दोगुना होगा धन

पूजन सामग्री -:

महालक्ष्मी पूजन में केसर, रोली, चावल, पान, सुपारी, फल, फूल, दूध, खील, बताशे, सिंदूर, सूखे मेवे, मिठाई, दही, गंगाजल, धूप, अगरबत्ती, दीपक, रूई तथा कलावा, नारियल और तांबे का कलश चाहिए।

पूजन विधि -:

लक्ष्मी जी के चित्र के सामने एक चौकी रखकर उस पर मौली बांधें। अब इस चौकी पर गणेश जी की व लक्ष्मी जी की मिट्टी या चांदी की प्रतिमा स्थापित कर उन्‍हें तिलक लगाएं। चौकी पर छ: चौमुखे व 26 छोटे दीपकों में तेल-बत्ती डालकर उन्‍हें जलाएं। इसके पश्‍चात् जल, मौली, चावल, फल, गुड़, अबीर, गुलाल, धूप आदि से विधिवत पूजन करें। एक छोटा तथा एक चौमुखा दीपक रखकर लक्ष्मीजी का पूजन करें। पूजन करने के बाद एक-एक दीपक घर के कोनों में जलाकर रखें।

इस दीवाली अपने बिजनेस को ऐसे दें रफ्तार

दीपावली के दिन दीपदान कैसे करें -:

दीपावली के दिन दीपकों की पूजा का विशेष महत्व है। छः चौमुखे दीपक दो अलग-अलग थालों में रखें। छब्बीस छोटे दीपक भी दोनों थालों में सजायें। इन सब दीपकों को प्रज्जवलित करके जल, रोली, खील बताशे, चावल, गुड़, अबीर, गुलाल, धूप, आदि से पूजन करें और टीका लगावें। व्यापारी लोग दुकान की गद्दी पर गणेश, लक्ष्मी की प्रतिमा रखकर पूजा करें। इसके बाद घर आकर पूजन करें। एक चौमुखा, छः छोटे दीपक गणेश लक्ष्मीजी के पास रख दें।

पैसों की तंगी पल में ये करेगा दूर

The post दीपावली पर इस पूजन विधि से करें मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न appeared first on AstroVidhi.


कुंडली का ये भाव दिलाता है छप्‍पर फाड़ के पैसा

$
0
0

1 पहला घर -: जातक का स्‍वभाव क्रूर होता है एवं वह केवल अपने लिए नाम कमाता है। सूर्य और नवमेश का सहयोग मिलने पर जातक को पैतृक संपत्ति का लाभ होता है।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

2 दूसरा घर -: जातक को अपने बच्‍चों से दूर रहना पड़ सकता है एवं वह अत्‍यंत अहंकारी हो सकता है।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

3 तीसरा घर -: जातक को संगीत, नृत्‍य और कला से लाभ मिल सकता है। वह साहसी होता है। जातक अपने सपनों को साकार करने में सक्षम होता है एवं उसे अपनी बहन से सहयोग प्राप्‍त होता है।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

4 चौथा घर -: जातक एक सफल किसान बन सकता है एवं उसे अपनी माता के परिवार से लाभ मिलना संभव है। कंजूस प्रवृत्ति के यह लोग केवल स्‍वयं पर ही पैसा खर्च करना पसंद करते हैं। यह कमिशन के कार्यों से धन कमाते हैं।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

5 पांचवा घर -: यह जातक अच्‍छे कर्म नहीं करते परंतु फिर भी सरकार में अपने प्रभाव के कारण समृद्ध होते हैं। इन्‍हें अपने परिवार से प्रेम नहीं होता एवं यह सेक्‍स संबंध बनाने में ज्‍यादा दिलचस्‍पी रखते हैं।

Get your Government Job Report 

6 छठा घर -: यह दूसरों पर भरोसा नहीं करते एवं यह डरपोक प्रवृत्ति के होते हैं। इनका अपने शत्रुओं से भी पैसों का लेनदेन रहता है एवं यह धोखाधड़ी से पैसे कमाते हैं। इनका जेल जाना भी संभव हैं। इन्‍हें शरीर के निचले भाग में कोई रोग हो सकता है।

शनि को शांत करने के स्‍थापित करें ये यंंत्र

7 सातवां घर -:  कुंडली (Kundali) के इस घर में धन भाव बनने पर इन जातकों में नैतिकता की कमी होती है। यह देह व्‍यापार में लिप्‍त हो सकते हैं। दूसरे घर के स्‍वामी की सप्‍तमेश के साथ इस घर में उपस्थिति विदेश यात्रा के योग बनाती है। द्वीतीय भाव में  स्त्री  राशि  है तो यह जातक स्त्रियों के बीच काफी लोकप्रिय रहते हैं।

शनि यंत्र ताबीज़ पहनने से शनि देव होंगें प्रसन्‍न

8 अष्‍टम् घर -: इनके वैवाहिक जीवन में हमेशा मतभेद रहते हैं। यह अपनी पैतृक संपत्ति को स्‍व्‍यं ही नष्‍ट कर देते हैं।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

9 नवम् घर -: कुंडली (Kundali) के इस घर में धन भाव होने पर जीवन के शुरूआती कुछ सालों में जातक थोड़े मनचले स्‍वाभाव के होते हैं जो उम्र बढ़ने के साथ-साथ सुधर जाता है। नवमेश के लग्‍न भाव में होने की स्थिति में जातक को अत्‍यधिक धन कमाने के अवसर प्राप्‍त होते हैं।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

10 दसवां घर -: यह कई क्षेत्रों में व्‍यापार करने की कोशिश करते हैं लेकिन ग्रह के बुरी तरह से पीडित होने की स्थिति में इन्‍हें हर क्षेत्र में असफलता हाथ लगती है।

अपनी निशुल्क कुण्डली निकालें

11 ग्‍यारहवां घर -: यह जातक अपनी बाल्‍यावस्‍था में अस्‍वस्‍थ रहते हैं। कुंडली (Kundali) में यहां धन भाव होने पर जातक चरित्रहीन बनते हैं। उधार दिए गए पैसों पर ब्‍याज से इनकी आय होती है।

Ask a Question

12 बारहवां घर -: कुंडली (Kundali) के बारहवें भाव में धन योग हो तो वह जातक सरकारी कर्मचारी होते हैं एवं खूब पैसा कमाते हैं। इन्‍हें अपने बड़े भाई से स्‍नेह नहीं मिलता।

The post कुंडली का ये भाव दिलाता है छप्‍पर फाड़ के पैसा appeared first on AstroVidhi.

हनुमान जी की इस फोटो के मात्र दर्शन करने से ही दूर हो जाएंगें कष्‍ट

$
0
0

हनुमान जी की तस्‍वीर                                        hanuman-1

संकटमोचन हुनमान जी हर तरह की परेशानी को दूर करते हैं। कहते हैं कि हनुमान जी का नाम जपने से जीवन की सारी समस्‍याएं दूर होती हैं। जो लोग रोज़ हनुमान जी की पूजा नहीं कर सकते उन्‍हें कम से कम रोज़ हुनमान जी की तस्‍वीर के दर्शन जरूर ही करने चाहिए। घर में हनुमान जी की फोटो होने से घर से नकारात्‍मक शक्‍तियां और बुरी नज़र भी दूर रहती है।

पल में हर मुश्किल करे आसान : मूंंगा हनुमान

राम परिवार                     hanuman-2

– हनुमान जी की ऐसी फोटो की पूजा करें जिसमें वह श्रीराम, लक्ष्‍मण जी और देवी सीता की आराधना कर रहें हों। इस फोटो की पूजा करने से हनुमान जी जल्‍दी ही प्रसन्‍न होते हैं। इससे दुर्भाग्‍य दूर होता है।

– नौकरी या प्रमोशन चाहते हैं तो हुनमान जी की ऐसी फोटो का पूजन करें जिसमें वह सफेद रंग के स्‍वरूप में हों। ऐसी फोटो के रोज़ दर्शन करने से नौकरी में लाभ होता है।

धन लाभ के लिए करें ये तांत्रिक टोटका

भक्‍ति में लीन                    hanuman-3

– हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं। अत: हनुमान जी की फोटो बैडरूम में बिलकुल भी न लगाएं। हनुमान जी की फोटो मंदिर में लगाना श्रेष्‍ठ रहता है।

– जिस फोटो में हनुमान जी श्रीराम की भक्‍ति में लीन हों उस फोटो की पूजा करने से एकाग्रता और शक्‍ति मिलती है।

– श्रीराम की सेवा में लीन हुनमान जी की फोटो की पूजा करने से सेवा और समर्पण की भावना जागृत होती है। इनकी पूजा करने वाले व्‍यक्‍ति को सब जगह स्‍नेह मिलता है।

पैसों से जुड़ी हर परेशानी होगी दूर

सूर्य की पूजा                    hanuman-4

– जिस फोटो में हनुमान जी के बल, पराक्रम और साहस का प्रदर्शन हो उस फोटो की पूजा करने से साहस की प्राप्‍ति होती है।

– जिस फोटो में हनुमान जी सूर्य देव की पूजा कर रहें हों या सूर्य की आरे देख रहें हो तो उस फोटो की पूजा करने से ज्ञान, गति, उन्‍नति और सम्‍मान की प्राप्‍ति होती है।

हनुमान जी की तरह आप भी पाएं सूर्य देव की कृपा

The post हनुमान जी की इस फोटो के मात्र दर्शन करने से ही दूर हो जाएंगें कष्‍ट appeared first on AstroVidhi.

क्‍या होगा आपका हाल जब शुक्र करेगा राशि परिवर्तन

$
0
0

 

2016 में अब शुक्र के चार गोचर शेष रह गए हैं। शुक्र 13 अक्‍टूबर को वृश्चिक राशि में, 7 नवंबर को धनु राशि में, 2 दिसंबर को मकर राशि में और 29 दिसंबर को कुंभ राशि में गोचर करेगा। शुक्र के इन चार राशियों में गोचर करने पर इसका आपकी राशि पर अनुकूल प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। तो आइए जानते हैं आपकी राशि का हाल…

अपने बच्‍चे उज्‍जवल भविष्‍य के लिए जानें उसके जन्‍म का शुभ मुहूर्त

मेष – : शुक्र आपके दूसरे और सातवें भाव का स्‍वामी है। वह आठवें, नौवें, दसवें और ग्‍यारहवें भाव में विराजमान होगा जोकि आपके लिए एक अच्‍छा संकेत है। शुक्र के वृश्चिक राशि में गोचर करने पर आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में आपके वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति एवं पैसों का नुकसान हो सकता है। बहुत ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

वृषभ -: शुक्र के धनु में गोचर करने पर लग्‍न भाव का स्‍वामी सातवें, आठवें, नौंवें और दसवें भाव में विराजमान होगा। शुक्र के गोचर (Venus Transit) का खराब असर आपकी सेहत और आर्थिक स्थिति दोनों पर पड़ सकता है। आपको कोई यौन रोग होने की संभावना है। इस गोचर के दौरान आप नए दोस्‍त बना सकते हैं।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

मिथुन -: पंचम और बारहवें भाव का स्‍वामी छठे, सातवें, आठवें और नौंवें घर में होगा एवं केवल नवम भाव में आने पर ही आपके लिए ये गोचर शुभ फल दे सकता है। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में फिजूलखर्ची बढ़ेगी। शुक्र की दशाभुक्‍ति अंतर से गुज़र रहे जातकों के वैवाहिक संबंध में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।

अपनी निशुल्क कुण्डली निकालें

कर्क -: लाभेश आपके पांचवें, छठे, सातवें और आठवें घर में रहेगा जबकि सिर्फ पांचवें घर में होने पर ही ये आपको शुभ फल देगा। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में आपको कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय न लेने की सलाह दी जाती है। आठवें घर में शुक्र के होने पर आप किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

खुद जानें कब आपके करियर को रफ्तार मिलेगी

सिंह -: शुक्र आपके चौथे, पांचवें,छठे और सातवें भाव में रहने वाला है। शुक्र की दशाभुक्‍ति अंतर से गुज़र रहे जातकों के लिए शुक्र का सभी राशियों में गोचर काफी शुभ रहने वाला है। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में छोटी-मोटी दिक्‍कतें आ सकती हैं। बहुत ज्‍यादा परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।

जीवन में ऐशो-आराम पाने के लिए इसकी करें पूजाा

कन्‍या -: शुक्र दो शुभ भावों नवम और द्वितीय भाव का स्‍वामी है एवं वह तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे भाव में विराजमान रहेगा। छठे भाव के होने के अलावा आपको बहुत ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में सेहत से जुड़ी कोई परेशानी आ सकती है।

Ask a Question

तुला -: तुला राशि वाले जातकों के लिए शुक्र के गोचर में कुछ ज्‍यादा खास नहीं है। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में बस आपको अपनी सेहत का ध्‍यान रखना है।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

वृश्चिक -: शुक्र का पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे भाव में आने के कारण आपके बैंक बैलेंस में असंतुलन की स्थिति बन सकती है। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में कोई महंगी वस्‍तु खरीद सकते हैं। शुक्र आपके सप्‍तम भाव का स्‍वामी भी है तो हो सकता है कि पैसों को लेकर आपकी आपके पार्टनर से बहस हो जाए।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

धनु -: धनु लग्‍न के जातकों को शुक्र के वृश्चिक राशि में गोचर करने पर थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है। लेकिन घबराइए मत। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में बहुत ज्‍यादा पेरशान होने वाली कोई बात नहीं है।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

मकर -: शुक्र आपके पहले, दूसरे, ग्‍यारहवें और बारहवें भाव में रहेगा। शुक्र के धनु राशि में गोचर करने पर आपको विशेष ध्‍यान रखने की जरूरत है।

शनि को शांत करने के स्‍थापित करें ये यंंत्र

कुंभ -: शुक्र के मकर राशि में गोचर करने के दौरान आप कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। शुक्र के गोचर (Venus Transit) में ऑनलाइन खरीदारी बिलकुल न करें वरना आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। सेक्‍शुअल एक्‍टिविटीज़ की ओर ज्‍यादा ध्‍यान न दें तो आपके लिए बेहतर होगा।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

मीन -: शुक्र के नौवें, उसवें, ग्‍यारहवें और बारहवें भाव में आने पर आपको ज्‍यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने पर भी आपके लिए कुछ परे‍शानियां खड़ी हो सकती हैं। बाकी राशियों में गोचर करने पर आप पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा।

The post क्‍या होगा आपका हाल जब शुक्र करेगा राशि परिवर्तन appeared first on AstroVidhi.

Will JIO SIM Allow others to live? Astrology analysis

$
0
0

The biggest development in the Indian telecom industry once happened when Reliance introduced cell phones worth 250 rupees long back and now another reliance development happened when Mukesh Ambani introduced JIO SIM which has many features and is a 4GVOLTE operated technology enabled SIM so it will mostly work on those kinds of phones only. So Mr. Mukesh Ambani also introduced cell phones with the brand LYF. All other cellular giants like Airtel, IDEA, Vodafone, Reliance, Aircell which is now taken by Reliance communications, were all shocked to hear that there will be no SMS charges and no VOICE charges etc and only data usage will be charged. All other companies suddenly started seeing long queues in front of JIO offices and their offices started to become empty. So a office co worker just asked me whether JIO will be a hit or not and so I asked a number between 1 and 249 and the given number was 6. Below is the chart for the same:

Considering the first house as JIO and the 7th as others all kept us analyze this chart, The 11th cusp sublord is Venus and it is in Star of Jupiter and Sub of Ketu, Thus Venus is directly connected with 6, 11 houses which shows clear victory. But we have to see the strength of 5th house also and the 5th csl is in star of Sun which is in Mars star and Sub and Sun is paced in 12th house of the opponent and Mars is in the 9th house. Mars denotes 1 and 8 houses being the ascendant lord but it does not mean much here. Also the 6th cuspal sublord is Mercury placed in 6th house itself and in star of moon in 10th house thus denoting 6, 10 houses. The same mercury is the csl of 12th house too and denotes reverse houses for the opponent. The current dasa is of sun till 28-20-2017 as per the horary chart and I am sure by that time we are going to see a big change in the cellular industry of India. After that moon dasa will begin and it is also showing good signs. Concluding, I would like to say that JIO is not allowing others to live properly and eating up the market share rapidly. Soon we are going to see similar plans from IDEA, Airtel, Vodafone it is just a matter of time. JIO will be a grand success.

 

The post Will JIO SIM Allow others to live? Astrology analysis appeared first on AstroVidhi.

नियम के बिना करेंगें दान तो होगा नुकसान

$
0
0

दान (Donate)  को संसार में सबसे अधिक पुण्‍य का काम माना गया है। कहते हैं कि दान (Donate)  करने से मनुष्‍य को स्‍वर्ग में जगह मिलती है लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि दान करने के भी कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन न करने पर दानकर्ता को उसका पूरा फल प्राप्‍त नहीं हो पाता है। तो आइए जानते हैं दान करने के नियमों के बारे में -:

अपने बच्‍चे उज्‍जवल भविष्‍य के लिए जानें उसके जन्‍म का शुभ मुहूर्त

– आप जो भी अर्जित करते हैं उस धन का दसवां भाग ईश्‍वर को प्रसन्‍न करने के लिए सत्‍कर्मों में लगाएं।

– अपनी पत्‍नी, पुत्र और परिवार को दुखी करके दिया गया दान (Donate)  कभी भी पुण्‍य कर्म नहीं कहलाता अर्थात् ऐसा दान जीवनभर दुख का कारण बनता है।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

– स्वयं जाकर दिया हुआ दान (Donate)  उत्तम एवं घर बुलाकर दिया हुआ दान मध्यम फलदायी होता है।

– गौ, ब्राह्मणों तथा रोगियों को दान (Donate)  देते समय यदि कोई टोक दे तो वह व्‍यक्‍ति दुख का भागी बनता है।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

– यदि दानकर्ता पूर्वाभिमुखी होकर और लेने वाला उत्तराभिमुखी होकर दान (Donate)  ले तो दानकर्ता को दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है।

– अन्न, जल, घोड़ा, गाय, वस्त्र, शय्या, छत्र और आसन, इन आठ वस्तुओं का दान (Donate)  मृत्योपरांत के कष्टों को नष्ट करता है।

खुद जानें कब आपके करियर को रफ्तार मिलेगी

–  गाय, घर, वस्त्र, शैय्या तथा कन्या, इनका दान (Donate)  एक ही व्यक्ति को करना चाहिए। रोगी की सेवा करना, देवताओं का पूजन और ब्राह्मणों के पैर धोना, गौ दान के समान है ।

अपनी निशुल्क कुण्डली निकालें

The post नियम के बिना करेंगें दान तो होगा नुकसान appeared first on AstroVidhi.

शरीर के इन अंगो में खुजली हो तो समझें मिलने वाला है आपको पैसा

$
0
0

शाारीरिक अंगों में खुजलाहट      khujli-1              

आपने कभी सुना होगा कि हाथ में खुजली होने से पैसे आते हैं। लेकिन क्‍या आपको ये पता है कि शरीर के प्रत्‍येक अंग में खुजलाहट होने के पीछे कोई न कोई संकेत होता है। ज्‍योतिष शास्‍त्र में किसी अंग में खुजलाहट का मतलब भविष्‍य में होने वाली किसी घटना से माना गया है। तो आइए जानते हैं कि शरीर के किस अंग में खुजलाहट होने से क्‍या संकेत मिलता है -:

अपने बच्‍चे के उज्‍जवल भविष्‍य के लिए जानें उसके जन्‍म का शुभ मुहूर्त

दाईं हथेली में खुजली       khujli-2            

– दाईं हथेली में खुजली होने का मतलब है कि आपको धन लाभ होगा।

– पीठ में खुजाहट महसूस होना च‌िंता का कारक माना गया है।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

स्‍वप्‍नशास्‍त्र के अनुसार             khujli-3

– बाईं हथेली में खुजली होना मतलब आपका खर्चा होने वाला है। यह अचानक किसी व्‍यय का भी सूचक है।

– स्‍वप्‍नशास्‍त्र के अनुसार सपने में आंखों को खुजलाना धन लाभ की ओर संकेत करता है।

सपने में खुुजलाना                            khujli-4

– सपने में सीने को खुजाना भी धन प्राप्त‌ि का संकेत माना गया है।

– होठों पर खुजलाहट होने का अर्थ है कि आपको स्‍वादिष्‍ट भोजन मिलने वाला है।

– पैरों में खुजलाहट का मतलब यात्रा पर जा सकते हैं।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

The post शरीर के इन अंगो में खुजली हो तो समझें मिलने वाला है आपको पैसा appeared first on AstroVidhi.

आपके तलाक की हो सकती है ये वजह

$
0
0

तलाक की वजह

divorce-1

वैवाहिक जीवन में मनमुटाव या तालमेल न बनने पर अलगाव की स्थिति उत्‍पन्‍न होती है। पति-पत्‍नी के बीच बहुत ज्‍यादा अनबन हो तो ये उन दोनों को अलग कर देती है। ज्‍योतिष शास्‍त्र में कुंडली (Kundali) में सूर्य, शनि, राहु और बारहवें स्‍थान का स्‍वामी वैवाहिक जीवन में अलगाव की स्थिति उत्‍पन्‍न करता है। कुंडली (Kundali) का सप्‍तम स्‍थान, सप्‍तमेश तथा सप्‍तम स्‍थान का कारक ग्रह वैवाहिक सुख का संकेत देता है।

वैवाहिक रिपोर्ट से जानें कि कैसे लाएं अपने विवाह में खुशहाली

सप्‍तम भाव में सूर्य                   divorce-2   

जन्‍मकुंडली (Kundali) के सप्‍तम भाव पर सूर्य के विराजमान होने पर जीवनसाथी के बढ़ते अहंकार और अपनी बात आगे रखने की प्रवृत्ति को दर्शाती है। इस कारण यह स्थिति अलगाव का रूप ले लेती है।

वैवाहिक सुख के लिए ऐसे करें सूर्य को प्रसन्‍न

शनि का सप्‍तम भाव में होना 

shanidev

कुंडली (Kundali) के सप्‍तम भाव में शनि की उपस्थिति के कारण वैवाहिक जीवन में अलगाव के कई कारण जन्‍म लेते हैं। इसके कारण जीवनसाथी की वाणी में कठोरता और अपने कर्त्तव्‍यों का निर्वाहन न करने की स्थिति उत्‍पन्‍न होती है।

शनि को शांत करने के लिए इसे रखें अपने पास

सप्‍तम भाव में राहु                          rahu-5

कुंडली (Kundali) के इस भाव में राहु हो तो ऐसी स्थिति में जीवनसाथी रहस्‍यमयी बनता है। ये अपने पार्टनर से बहुत कुछ छिपाकर रखते हैं। कुंडली में राहु का सप्‍तम भाव जीवनसाथी के झूठ बोलने की प्रवृत्ति को भी दर्शाता है।

राहु के प्रकोप को कम करने लिए पहनें ये ताबीज़

व्‍ययेश का सप्‍तम भाव में होना

 divorce-4

कुंडली (Kundali) में व्‍ययेश का सप्‍तम में प्रभाव होने से अलगाव के छोटे-छोटे कारण सामने आते हैं। शारीरिक संबंधों को लेकर समस्‍या आती है। कुंडली (Kundali) के सप्‍तम स्‍थान पर जितना अधिक पाप ग्रहों का वर्चस्‍व होगा उतनी ही ज्‍यादा वैवाहिक जीवन में समस्‍या आएगी।

खुद जानें कैसा है आपका और आपके पार्टनर का मैच

The post आपके तलाक की हो सकती है ये वजह appeared first on AstroVidhi.


शुरु हो चुका है पंचक, व्यापारी रहें सावधान

$
0
0

शुरु हो गया है पंचक

panchak

ज्‍योतिष शास्‍त्र में पंचक को अशुभ माना गया है। पंचक के अंतर्गत धनिष्‍ठा, शतभिषा, उत्तरा, भाद्रपद, पूर्वा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र आते हैं। ज्‍योतिष शास्‍त्र में पंचक के अनुसार कुछ विशेष कामों को वर्जित किया गया है। इस बार 12 अक्टूबर की सुबह लगभग 04.08 से पंचक शुरू हो चुका है, जो 16 अक्टूबर, रविवार की दोपहर लगभग 12.10 तक रहेगा। बुधवार के दिन शुरु हो रहे पंचक के दौरान किसी को भी पैसा उधार न दें। व्‍यापार तो खास तौर से कोई रिस्‍क न उठाएं।

अगर आपके पास हैं ये चीजें तो भाग्‍यशाली हैं आप वरना…

घनिष्‍ठा नक्षत्र
2

– पंचक के दौरान घनिष्‍ठा नक्षत्र चलने के समय घास, लकड़ी आदि जैसी जलने वाली चीजें एकत्रित न करें। इसके कारण अग्नि से नुकसान हो सकता है।

इस एक उपाय से छप्‍पर फाड़कर मिलेगा धन

पंचक काल
3

– पंचक काल में चारपाई बनवाने का काम अशुभ माना जाता है। शास्‍त्रों के अनुसार इस कारण आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।

खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी

यम की दिशा
4

– पंचक काल में दक्षिण दिशा में यात्रा करने की मनाही है। दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है। इसलिए पंचक काल में इस दिशा में यात्रा करने से हानि होती है।

व्‍यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये मंत्र

न करें कोई शुभ कार्य

subh-ashubh– पंचक के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य को टाल दें। इस काल में कोई भी शुभ कार्य करने वाले को निश्चित ही अनिष्‍ट फल मिलते हैं।

जानें आपके बच्‍चे के जन्‍म के लिए क्‍या शुभ मुहूर्त

बुरा न सोचें
1423115920-19

– पचंक समय के दौरान किसी भी व्‍यक्‍ति का बुरा न सोचें, अपने मन में सकारात्‍मक विचार लाएं।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

शुभ कार्य
31_03_2016-shubhasubh

– इसके अलावा पंचक के पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र में शुभ कार्य जैसे विवाह, सगाई ग्रहप्रवेश एवं पूजन जैसे शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

खुद जानें कब आपके करियर को रफ्तार मिलेगी

The post शुरु हो चुका है पंचक, व्यापारी रहें सावधान appeared first on AstroVidhi.

आने वाले दस सालों तक कोई नहीं टिक पाएगा ‘जियो’ के आगे : ज्‍योतिषीय विश्‍लेषण

$
0
0

 

मार्केट में आते ही जियो सिम (Jio sim) ने धूम मचा दी है। इंटनेट के दीवाने युवाओं ने रिलायंस डिजीटल के इस धमाकेदार प्‍लान को हाथों हाथ लिया और इसे खूब सफल बनाया। जियो सिम (Jio sim) की सफलता से जहां एक ओर रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी को फायदा हुआ तो वहीं बाकी की टेलिकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल, वोडाफोन और एयरसेल का काम ठप्‍प पड़ गया। जियो सिम (Jio sim) की वजह से इन कंपनियों को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। जियो की इस सफलता को देखकर मेरे मन में विचार आया कि क्‍या आने वाले समय में बाकी की टेलिकॉम कंपनियां जियो को मात दे पाएंगी। आइए एक नज़र डालते हैं इसके ज्‍योतिषीय पहलू पर -:

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

अंकज्‍योतिष के अनुसार 1 से 249 संख्‍या के बीच ज्‍योतिषीय आंकलन के लिए मैंनें 6 नंबर को चुना। ग्‍यारहवें भाव का उपस्‍वामी शुक्र, बृहस्‍पति नक्षत्र में केतु के साथ बैठा है। अत: शुक्र सीधे तौर पर छठे और ग्‍यारहवें भाव से जुड़ा है। कुंडली के इन भावों में शुक्र का होना अपार सफलता को दर्शाता है और इसी वजह से जियो सिम (Jio sim) को इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

छठे भाव का स्‍वामी बुध, चंद्रमा के नक्षत्र में दसवें भाव में विराजमान है। वर्तमान में सूर्य की दशा चल रही है जोकि 28.20.2017 तक चलने वाली है। इस दशा के कारण ही देश में टेलिकॉम की दुनिया में इतना बड़ा बदलाव आ पाया है। इसके साथ ही आने वाले समय में कोई भी अन्‍य टेलिकॉम कंपनी जियो (Jio sim) के आगे टिक नहीं पाएगी। आइडिया, एयरटेल और वोडाफोन द्वारा लांच होने वाले प्‍लान जियो (Jio sim) के आगे ज्‍यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगें।

अपने बच्‍चे उज्‍जवल भविष्‍य के लिए जानें उसके जन्‍म का शुभ मुहूर्त

The post आने वाले दस सालों तक कोई नहीं टिक पाएगा ‘जियो’ के आगे : ज्‍योतिषीय विश्‍लेषण appeared first on AstroVidhi.

आपकी हथेली में ये निशान हैं तो हो सकती है आपकी अकाल मृत्‍यु

$
0
0

हथेली की लकीरें हमारे भविष्‍य की सूचक होती हैं। हथेली के निशानों को देखकर जीवन से जुड़ी कई बातों का पता लगाया जा सकता है। हथेली के कुछ निशान शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ। हथेली पर क्रॉस का निशान होना अशुभ माना जाता है। समुद्रशास्‍त्र के अनुयार हथेली के कुछ विशेष स्‍थानों पर क्रॉस का निशान होना अकाल मृत्‍यु का सूचक माना जाता है।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

– गुरु पर्वत पर क्रॉस च‌िन्ह का होना शुभ फल देता है। ज‌िन लोगों की हथेली में गुरु पर्वत पर क्रॉस का च‌िन्ह होता है उनकी पत्नी श‌िक्ष‌ित और समझदार होती है। ऐसे जातकों का वैवाह‌िक जीवन सुखमय रहता है।

– यदि व‌िवाह रेखा पर क्रॉस च‌िन्ह हो तो उस जातक के व‌िवाह में कई तरह की बाधाएं आती हैं। यदि किसी तरह व‌िवाह हो जाए तो वैवाह‌िक जीवन सुखमय नहीं रह पाता है।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

– जीवन रेखा पर क्रॉस का च‌िन्ह हो तो व्यक्त‌ि के स्वास्‍थ्‍य में उतार-चढ़ाव आते हैं। जीवनरेखा के ज‌िस स्‍थान पर क्रॉस है आयु के उस भाग में मृत्यु तुल्य कष्ट भोगने  होंगे।

– चन्द्रपर्वत पर क्रॉस च‌िन्ह हो तो उस जातक को नदी, तालाब, समुद्र के आस-पास व‌िशेष सतर्कता बरतनी चाह‌िए क्योंक‌ि ऐसे व्यक्त‌ि की जल में डूबने की आशंका रहती है।

अपने बच्‍चे उज्‍जवल भविष्‍य के लिए जानें उसके जन्‍म का शुभ मुहूर्त

– मंगल पर्वत पर क्रॉस का न‌िशान हो तो उस व्यक्त‌ि को जेल जाना पड़ सकता है। इस स्‍थान पर क्रॉस का निशान अकाल मृत्यु का भी सूचक है। ऐसे व्यक्त‌ि के आत्महत्या करने की आशंका रहती है।

– वहीं शुक्र पर्वत पर क्रॉस का न‌िशान हो तो उस व्‍यक्‍ति को प्रेम में असफलता म‌िलती है और बदनामी सहनी पड़ती है।

– यात्रा रेखा पर क्रॉस का न‌िशान यात्रा के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने का सूचक माना गया है।

अगर आपके पास हैं ये चीजें तो भाग्‍यशाली हैं आप वरना…

The post आपकी हथेली में ये निशान हैं तो हो सकती है आपकी अकाल मृत्‍यु appeared first on AstroVidhi.

The end of Samsung Galaxy Note 7: Numerological analysis

$
0
0

Launched on 2nd or 19th August in New York, Samsung Galaxy note 7 now has become dead because Samsung has decided to stop its production due to many reports of battery blasts. We used to hear to hear that south Korean companies make best technical products which are not like cheap third class made by Chinese ones and this was proud launch by Samsung and got good ratings worldwide. What went wrong? Did the engineer who designed the overall internal architecture made some mistake or the battery manufacturer made faulty batteries to make Samsung earn a loss of reputation? Let us do some numerology about it.

Samsung totals to 25 which is 7, Galaxy totals to 14 which is 5, Note totals to 21 which is 3 and model was 7. If we total all we get 67 which comes to 13 and finally to 4. The unfortunate 13 made Samsung`s image go to the lowest level ever and investors withdrew almost $14.3 billion dollars of firms market capitalization.

The model which was supposed to be termed as the best will now be remembered in the history of Samsung as the worst they ever made. This does makes me remember the sayings that “millionaires don’t need astrologers but billionaires do”, it is matter of doubt about who said it as when I Google it I see many names who said that but anyway companies should check astrological aspects before launching so many prestigious products. This reminds me of one of the very successful but most pirated operating systems of Microsoft which was Windows XP as they termed it. Windows equals to 32 and XP equals to 13 but together they are 45 leading to a 9 which is a sure shot sign of success. To come to the latest ones, Windows 8 totals to 40 which is 4 an unfortunate number. This is the reason that still people prefer windows 7 over windows 8 because windows 7 totals to 39 which is 12 which comes to 3 the number of Jupiter the planet of knowledge.

Worried about your product/Business to be doomed like note 7? Take our business name correction report and ensure its success.

The post The end of Samsung Galaxy Note 7: Numerological analysis appeared first on AstroVidhi.

इनमें से कोई भी एक चीज़ दीपावली से पहले घर लाएं और खुशियों से भरें अपनी तिजोरी

$
0
0

सुुख-समृद्धि  wealth-1

तंत्र शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर में रखने से कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती। यदि इन चीजों का पूजन कर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर स्थापित किया जाए तो मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर सदा बनी रहती है।

हत्था जोड़ी

hatha-jodi
शनिवार या मंगलवार के दिन हत्था जोड़ी घर लेकर आएं। हत्थाे जोड़ी को लाल रंग के कपड़े में बांधकर इसे अपनी तिजोरी में रखें।

अभी करें ऑर्डर

श्री यंत्र

shree-yantra
श्री यंत्र में स्वयं मां लक्ष्मी के साथ-साथ 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। इसे अपनी तिजोरी में रखने से आपकी धन संबंधी सारी परेशानियां दूर होती हैं।

अभी करें ऑर्डर

मोती शंख

shnakh
मोती शंख की विधिपूर्वक पूजन कर अपनी तिजोरी में रखने से अवश्य ही धन का लाभ होता है।
लक्ष्मी कौड़ी
किसी भी शुक्रवार के दिन पीली कौडियों का पूजन कर उन्हें लाल रंग के कपड़े में बांध लें। अब इसे अपने धन रखने के स्थान या तिजोरी में रखें।

एकाक्षी नारियल

laghu
एकाक्षी नारियल में एक ही आंख होती है और इसीलिए इसे एकाक्षी नारियल कहा जाता है। घर में एकाक्षी नारियल होने से कभी भी घर में पैसों की कमी नहीं होती।

अभी करें ऑर्डर

लघु नारियल
लघु नारियल की पूजा कर इसे लाल रंग के कपड़े में बांध लें। अब इसे किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी की भी नज़र न पड़े। इससे शीघ्र ही आपके घर में पैसों की कमी दूर होगी।

अभी करें ऑर्डर

The post इनमें से कोई भी एक चीज़ दीपावली से पहले घर लाएं और खुशियों से भरें अपनी तिजोरी appeared first on AstroVidhi.

भूलकर भी दीवाली पर मां लक्ष्‍मी के इस फोटो की न करें पूजा

$
0
0

मां लक्ष्‍मी की फोटो

laxmifoot-1

दीपावली का त्‍योहार मां लक्ष्‍मी के पूजन के लिए अत्‍यंत शुभ माना जाता है। मां लक्ष्‍मी का पूजन करने से धन लाभ होता है किंतु यदि आप मां लक्ष्‍मी से जुड़ी कुछ बातों का ध्‍यान नहीं रखेंगें तो आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। यहां जानिए लक्ष्मी पूजा में फोटो से जुड़ी ध्यान रखने योग्य कुछ खास बातें -:

उल्‍लू की सवारी

laxmifoto-2

– जिस फोटो में मां लक्ष्‍मी उल्‍लू पर सवार हों उस फोटो की पूजा नहीं करनी चा‍हिए। इस फोटो की पूजा से पैसों के फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। उल्‍लू पर सवार लक्ष्‍मी चंचल मानी गई है अर्थात् चंचल लक्ष्‍मी कहीं भी टिकती नहीं है।

अभी जानें अपनी समस्‍या के लाल किताब के सरल उपाय

गरुड़ पर सवार

laxmifoto-3

– वहीं भगवान विष्‍णु के साथ गरुड़ पर सवार मां लक्ष्‍मी की फोटो का पूजन करना अत्‍यंत शुभ माना जाता है। इससे धन की प्राप्‍ति तो होती ही है साथ ही धन घर में टिकता भी है।

अगर आपके पास हैं ये चीजें तो भाग्‍यशाली हैं आप वरना…

बैठी हुई लक्ष्‍मी जी

laxmifoto-4

– इसके अलावा घर में बैठी हुई लक्ष्‍मी जी का चित्र लगाएं। जिस फोटो में मां लक्ष्‍मी खड़ी हों वह तस्‍वीर बिलकुल न लगाएं।

अपने बच्‍चे उज्‍जवल भविष्‍य के लिए जानें उसके जन्‍म का शुभ मुहूर्त

भगवान विष्‍णु के साथ

laxmifotot-5

– भगवान विष्‍णु के पैरों के पास बैठी हुई मां लक्ष्‍मी की फोटो का पूजन करना भी शुभ माना जाता है। इस फोटो का पूजन करने से मां लक्ष्‍मी बहुत जल्‍दी प्रसन्‍न होती हैं।

– मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने हेतु या धन लाभ के लिए मां लक्ष्‍मी यंत्र, महालक्ष्‍मी यंत्र, श्री यंत्र या धनकुबेर यंत्र की स्‍थापना कर सकते हैं। इन यंत्रों में साक्षात् लक्ष्‍मी जी का वास होता है। इन्‍हें अपने घर में रखने से आपको अवश्‍य ही धन का लाभ होगा।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

The post भूलकर भी दीवाली पर मां लक्ष्‍मी के इस फोटो की न करें पूजा appeared first on AstroVidhi.

अपने वैवाहिक जीवन को संवारना चाहते हैं तो करें ये काम

$
0
0

हर किसी के लिए विवाह कार्य अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण होता है। विवाह से दो लोगों ही नहीं बल्कि दो परिवारों का संपूर्ण जीवन जुड़ा होता है। कहते हैं शादी-ब्‍याह के मामले में एक गलत फैसला आपकी पूरी जिंदगी खराब कर सकता है। शादी की तारीख हमेशा शुभ मुहूर्त देखकर ही निकाली जाती है। हिंदू धर्म में मुहूर्त के बिना विवाह कार्य संपन्‍न होना असंभव है।

प्राचीन समय में राज परिवार के लोग हर शुभ कार्य के लिए ज्‍योतिष से सलाह लेते थे। आज भी ये परंपरा प्रचलन में है। विवाह जैसे शुभ कार्य बिना ज्‍योतिष की सलाह के संपन्‍न नहीं होते। विवाह मुहूर्त के अलावा सात फेरों के मुहर्त का भी विशेष महत्‍व है। आपको मुहूर्त के अनुसार सात फेरे कब लेने चाहिए ये भी काफी महत्‍व रखता है।

जानें कैसा रहेगा आपका वैवाहिक जीवन

विवाह लग्‍न मुहूर्त के फायदे -:

– हमारे अनुभवी ज्‍योतिषाचार्य आपकी कुंडली का आंकलन कर आपको बताएंगें कि आपके वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए फेरों का कौन-सा मुहूर्त सबसे अधिक शुभ है।

– विवाह लग्‍न मुहूर्त के अनुसार वर-वधू के फेरे लेने से उनके वैवाहिक जीवन में सामंजस्‍य और खुशियां हमेशा बनी रहती हैं।

– पति-पत्‍नी के बीच प्रेम और विश्‍वास हमेशा बना रहता है।

अभी करें अपने और अपने पार्टनर की मैच मेकिंग

क्‍यों है जरूरत -:

– फेरों के समय लग्‍न या चंद्रमा पर क्रूर ग्रह की दृष्टि खराब वैवाहिक जीवन का कारक है। इस स्थिति में यदि कोई जोड़ा फेरे लेता है तो उनका वैवाहिक जीवन कठिनाइयों और दुखों से परिपूर्ण रहता है।

– शुभ लग्‍न में फेरे लेने से आपका भविष्‍य और वैवाहिक जीवन सुरक्षित रहता है। शुभ मुहूर्त में फेरे लेने से आपके जीवन में सब कुछ शुभ ही होता है।

– आजकल पति-पत्‍नी के छोटे-मोटे आपसी झगड़े तलाक का रूप ले लेते हैं। इसके पीछे गलत विवाह मुहूर्त भी हो सकता है। विवाह शुभ मुहूर्त के ज़रिए आप ऐसे संकट से बच सकते हैं।

अभी जानें अपने विवाह का शुभ मूहर्त

The post अपने वैवाहिक जीवन को संवारना चाहते हैं तो करें ये काम appeared first on AstroVidhi.


15 अक्टूबर की रात को करें ये उपाय, मिलेगा अपार धन

$
0
0

इस बार आश्विन मास की पूर्णिमा 15 अक्‍टूबर को है। इसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता है। कहते हैं कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत छलकता है। किवदंती है कि शरद पूर्णिमा की रात धन की देवी मां लक्ष्‍मी पृथ्‍वी पर घूमने आती हैं और अपने भक्‍तों की इच्‍छाएं पूर्ण करती हैं। यदि इस दिन आप अपनी राशि के अनुसार कुछ उपाय कर लेंगें तो अवश्‍य ही पैसों से संबंधित आपके सारे दुख दूर हो जाएंगें। आइए जानते हैं राशि अनुसार उपाय -:

अपने बच्‍चे उज्‍जवल भविष्‍य के लिए जानें उसके जन्‍म का शुभ मुहूर्त

– मेष राशि वाले जातक शरद पूर्णिमा के दिन कन्‍याओं में खीर का प्रसाद बांटें और चावल को दूध में धोकर बहते पानी में बहा दें।

– वृषभ राशि वाले व्‍यक्‍ति किसी लक्ष्‍मी मंदिर में दही और गाय के घी का दान करें।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

– मिथुन राशि वाले लोग अगर नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं तो शरद पूर्णिमा के दिन दूध और चावल का दान करें।

– कर्क राशि वाले लोग मिश्री मिले दूध को लक्ष्‍मीजी के आगे अर्पित करें।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

– सिंह राशि वाले जातक मंदिर में गुड़ का दान करें।

– कन्‍या राशि के लोगों को 3 से 10 वर्ष की कन्‍याओं को भोजन करवाना चाहिए।

खुद जानें कब आपके करियर को रफ्तार मिलेगी

– तुला राशि के व्‍यक्‍ति धार्मिक स्‍थल पर दूध, चावल और शुद्ध घी का दान करें।

– वृश्चिक राशि वाले जातक मंगल से संबंधित वस्‍तुओं का दान करें।

जीवन में ऐशो-आराम पाने के लिए इसकी करें पूजा

– धनु राशि वाले व्‍यक्‍ति शरद पूर्णिमा के दिन चने की दाल पीले कपड़े में रखकर मंदिर में दान करें।

– मकर राशि वाले जातक बहती नदी में चावल प्रवाहित करें।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

– कुंभ राशि के लोग जरूरतमंद और असहाय लोगों में कपड़े, भोजन व अन्‍य वस्‍तुओं का दान करें।

– मीन राशि वाले व्‍यक्‍ति ब्राह्मणों को भोजन कराएं।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

The post 15 अक्टूबर की रात को करें ये उपाय, मिलेगा अपार धन appeared first on AstroVidhi.

बैंकर्स सावधान, ऐसे लोग होते हैं डिफॉल्‍टर

$
0
0

कुंडली में डिफॉल्‍टर योग

defaulter-1

आजकल लोन लेने का प्रचलन काफी बढ़ गया है। इसके साथ ही बढ़ी है लोन डिफॉल्‍टर्स की संख्‍या। आज हम आपको बताते हैं कि कैसे लोग डिफॉल्‍टर होते हैं। दरअसल कोई भी व्‍यक्‍ति कुंडली (Kundali) में किसी विशेष योग या ग्रह के प्रभाव में आकर डिफॉल्‍टर बनता है। आइए जानते हैं कुंडली (Kundali) के ऐसे योगों और ग्रहों के बारे में जो किसी को डिफॉल्‍टर बनने पर मजबूर कर देते हैं।

राहु ग्रह 

defaulter-2

– राहु एक छाया ग्रह है जो सदा अनिष्‍ट फल ही देता है। यदि किसी जातक की कुंडली (Kundali) में राहु नीच स्‍थान में बैठा हो तो उसके डिफॉल्‍टर बनने की संभावना बढ़ जाती है।

राहु शांति ताबीज़

राहु-मंगल की युति

defaulter-3

– यदि कुंडली (Kundali) में राहु की मंगल के साथ युति हो तो भी कोई व्‍यक्‍ति डिफॉल्‍टर बनने को विवश हो जाता है। मंगल और राहु दोनों एक दूसरे के शत्रु ग्रह हैं और यह षड्यंत्र, झगड़े, विवाद, शत्रु एवं साहस, पराक्रम के भी कारक हैं।

ऐसे करें मंगल को शांत

गुरु राहु की युति

defaulter-4

– कुंडली (Kundali) में लग्न में गुरु राहु की युति हो तो ऐसा जातक धोखेबाज़ बनता है। धन भाव में यह योग दरिद्रता का सूचक माना जाता है।

गुरु को प्रसन्‍न करने का एकमात्र उपाय

बुध और राहु की युति

defaulter-5

– किसी की कुंडली (Kundali) में बुध और राहु की युति भी जातक को धोखा, छल-कपट, प्रपंच, फरेब जैसे अनैति कार्यों के लिए प्रेरित करती है।

ऐसे पाएं बुध की कृपा

The post बैंकर्स सावधान, ऐसे लोग होते हैं डिफॉल्‍टर appeared first on AstroVidhi.

किसी भी अनहोनी घटना से पहले मिलते हैं ये संकेत

$
0
0

शकुन शास्‍त्र के माध्‍यम से भविष्‍य में होने वाली घटनाओं के बारे में जाना जा सकता है। शकुन-अपशकुन बताने में पशु-पक्षी भी काफी सरल और सटीक माध्‍यम माने जाते हैं। गाय भी उनमें से एक है। गाय की क्रियाओं से हमें भविष्‍य में होने वाली घटनाओं के संकेत मिलते हैं। आइए जानते हैं गाय से जुड़े शकुन-अपशकुन के बारे में -:

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

– यदि रात के समय गाय की हुंकार या सुनाई दे तो यह शुभ शकुन माना जाता है। ये संकेत मिलने पर आपको धन लाभ होता है।

– यात्रा करते समय गाय की आवाज सुनाई देना भी शुभ संकेत माना गया है। इससे अवश्‍य ही आपको आपके काम में सफलता मिलती है।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

– यदि किसी व्‍यक्‍ति को यात्रा के दौरान गाय अपने खुरों से जमीन खुरचते दिखाई दे तो यह अपशकुन माना जाता है। यह भविष्‍य में होने वाले किसी रोग का संकेतक है।

– अगर कहीं जाते हुए रोती हुई गाय दिखाई दे तो आपके साथ उस यात्रा में कोई दुर्घटना या मृत्‍यु की संभावना रहती है।

अपने बच्‍चे उज्‍जवल भविष्‍य के लिए जानें उसके जन्‍म का शुभ मुहूर्त

-यदि आपको यात्रा पर जाते समय कोई गाय अपने बछड़े से रंभाती दिखाई दे तो आपकी सारी इच्‍छाओं के पूरा होने की संभावना बढ़ जाती है।

– गाय के ऊपर बहुत सारी मक्खियां बैठी हुईं दिखाई दें तो समझें कि काफी अच्‍छी वर्षा होने वाली है।

अगर आपके पास हैं ये चीजें तो भाग्‍यशाली हैं आप वरना…

The post किसी भी अनहोनी घटना से पहले मिलते हैं ये संकेत appeared first on AstroVidhi.

14 नवंबर तक रोज करें ये काम, भाग्‍य का मिलेगा साथ

$
0
0

धर्मशास्‍त्रों में कार्तिक मास का अत्‍यंत महत्‍व है। भगवान कृष्‍ण को कार्तिक मास अतिप्रिय है। शास्‍त्रों में कार्तिक मास को धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष देने वाला माना गया है। तुला राशि पर सूर्यनारायण के आते ही कार्तिक मास प्रारंभ हो जाता है। इस मास में कुछ शुभ कार्य एवं उपाय करने से आपके सारे कष्‍ट दूर हो जाते हैं और आपको पुण्‍य की प्राप्‍ति होती है। आइए जानते हैं कि कार्तिक मास में क्‍या करना चाहिए -:

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

– कार्तिक मास में शुद्ध घी, तिलों के तेल और सरसों के तेल का दीपक जलाने से अश्‍वमेघ यज्ञ जितना पुण्‍य प्राप्‍त होता है। इस माह में दीपदान करने से भगवान विष्‍णु भी प्रसन्‍न होते हैं।

– कार्तिम माह में तुलसी का पूजन और सेवन करने से घर में सदा सुख-शांति बनी रहती है। तुलसी की कृपा से आपके घर से नकारात्‍मक शक्‍ति दूर रहती है।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन

– मनुष्‍य के जीवन का अभिन्‍न अंग है भूमि। भूमि पर सोने से जीवन से विलासिता दूर होती है और सादगी का आगमन होता है। सेहत और मानसिक विकारों को दूर करने के लिए भी जमीन पर सोना बेहतर माना गया है।

– कार्तिक मास में ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए काम-विकार न करें। ब्रह्म में लीन होना ब्रह्मचर्य है। जो व्यक्ति आत्मा में रमन करता है वही ब्रह्मचर्य का पालन कर सकता है।

अपने बच्‍चे उज्‍जवल भविष्‍य के लिए जानें उसके जन्‍म का शुभ मुहूर्त

– कार्तिक मास में उड़द, मसूर, करेला, बैंगन और हरी सब्जियां आदि भारी चीजों का त्याग करना चाहिए।

– इसके अलावा आंवले के फल व तुलसी-दल मिश्रित जल से स्नान करें तो गंगा स्नान के समान पुण्य लाभ होता है।

अगर आपके पास हैं ये चीजें तो भाग्‍यशाली हैं आप वरना…

The post 14 नवंबर तक रोज करें ये काम, भाग्‍य का मिलेगा साथ appeared first on AstroVidhi.

कुंडली में पराक्रमेश का 12 घरों पर प्रभाव

$
0
0

पहला घर -: कुंडली (Kundali) के इस घर में पराक्रमेश के होने पर यह जातक शरीर से दुबले होते हैं एवं यह अपने प्रयासों से पैसा कमाते हैं। यह ईर्ष्‍यालु तो होते ही हैं लेकिन साहसी और बहादुर भी होते हैं। यह बहुत जल्‍दी बीमार पड़ते हैं। तृतीयेश के प्रबल होने की स्थिति में जातक गायक, अभिनेता या कलाकार बनता है।

पैसा कमाने की इच्‍छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन 

दूसरा घर -: कुंडली (Kundali) इस घर में पराक्रमेश का होना लाभदायक नहीं होता। इनका चरित्र कुछ अच्‍छा नहीं माना जाता है एवं यह देह व्‍यापार से जुड़े होते हैं। यह जीवन में अधिकतर दुखी रहते हैं।

देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्‍मी यंत्र

तीसरा घर -: कुंडली (Kundali) के इस घर में पराक्रमेश के होने पर जातक का पारिवारिक जीवन अत्‍यधिक सुखमय होता है। इन्‍हें हमेशा ही अपने दोस्‍तों का सान्निध्‍य मिलता है। तृतीयेश के 3, 6 और 11वें घर में होने पर जातक को अनेक भाईयों का साथ मिलता है। बुध में तृतीयेश की स्थिति के कारण जातक का कोई बड़ा भाई नहीं होता।

सूर्य की कृपा पाने के लिए पहनें सूर्य यंत्र ताबीज़

चौथा घर -: कुंडली (Kundali) के इस घर में पराक्रमेश के होने पर जातक को निर्दयी एवं क्रूर जीवनसाथी का साथ मिलता है। यह धनी होते हैं एवं अपने जीवन का भरपूर आनंद उठाते हैं। नवमेश के प्रबल होने की दशा में जातक का कोई सौतेला भाई भी हो सकता है। कुंडली (Kundali) में बुध की कमजोर स्थिति हो तो जातक को अपनी जमीन का नुकसान होता है किंतु तृतीयेश के शुभ स्थिति में होने पर इसके प्रभाव विपरीत हो जाते हैं।

अभी करें ऑर्डर वास्‍तुदोष निवारण्‍ा यंत्र

पांचवा घर -: कुंडली (Kundali) के इस घर में पराक्रमेश के होने पर यह जातक समृद्ध होते हैं किंतु इनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां घेरे रहती हैं। नवमेश की प्रबल स्थिति में जातक को अपने भाई से लाभ मिलता है। वह सरकारी नौकरी कर सकता है एवं उसे कोई अमीर परिवार गोद ले सकता है।

शनि को शांत करने के स्‍थापित करें ये यंंत्र

छठा घर -: कुंडली (Kundali) के इस घर में पराक्रमेश के होने पर यह जातक रिश्वत और भ्रष्‍ट कामों से समृद्धि पाता है। इनके परिजन भी इन्‍हें नापसंद करते हैं। नवमेश के छठे घर में होने की स्थिति में जातक का छोटा भाई सैनिक या डॉक्‍टर बन सकता है। तृतीयेश के साथ छठे घर के स्‍वामी के होने पर जातक पायलट या खिलाड़ी बनता है। तृतीयेश के पीडित होने पर जातक का स्‍वास्‍थ्‍य खराब रहता है।

शनि यंत्र ताबीज़ पहनने से शनि देव होंगें प्रसन्‍न

सातवां घर -: कुंडली (Kundali) के इस घर में पराक्रमेश के होने पर जातक का बचपन बेहद खराब गुजरता है एवं वह किसी अप्रिय घटना का शिकार होता है। सप्‍तम भाव में तृतीयेश की प्रबल स्थिति होने पर जातक अपने भाइयों के साथ शांतिपूर्वक रहता है।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

अष्‍टम् घर -: जातक का विवाह सफल नहीं हो पाता एवं उस पर हिंसा के आरोप भी लग सकते हैं। इनके छोटे भाई की छोटी उम्र में मृत्‍यु संभव है। इन्‍हें कोई घातक रोग हो सकता है।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

नवम् घर -: ग्रह के पीडित होने की स्थिति में जातक का अपने पिता के साथ मतभेद हो सकते हैं। जातक के भाई को जमीन में फायदा होगा जिसका लाभ इन्‍हें भी मिल सकता है। कुंडली (Kundali) के इस घर में पराक्रमेश के होने पर विवाह के उपरांत जातक का भाग्‍योदय होगा एवं वह विदेश की यात्रा पर भी जा सकता है।

अपनी निशुल्क कुण्डली निकालें

दसवां घर -: जातक की पत्‍नी अत्‍यंत क्रोधी स्‍वभाव की होती है। यह चतुर एवं समृद्ध होते हैं।

अपने बच्‍चे उज्‍जवल भविष्‍य के लिए जानें उसके जन्‍म का शुभ मुहूर्त

ग्‍यारहवां घर -: कुंडली (Kundali) के इस घर में पराक्रम भाव के होने पर यह जातक दूसरों की सेवा करते हैं किंतु प्रतिशोधी स्‍वभाव के होते हैं। यह दिखने में आकर्षक नहीं लगते किंतु यह अपनी मेहनत से खूब धन कमाते हैं।

जानें कैसा रहेगा आपका वैवाहिक जीवन

बारहवां घर -: कुंडली (Kundali) के इस घर में पराक्रमेश के होने पर यह जातक अंतर्मुखी होते हैं एवं अकेले रहना पसंद करते हैं। अपनी ही गलतियों के कारण यह अपनी समृद्धि खोकर गरीब हो सकते हैं। इनका भाई जिद्दी और पिता चरित्रहीन होते हैं।

अभी जानें अपने विवाह का शुभ मूहर्त

The post कुंडली में पराक्रमेश का 12 घरों पर प्रभाव appeared first on AstroVidhi.

Viewing all 2080 articles
Browse latest View live