वर्ष 2018 में शनि, वृश्चिक राशि में और 11 अक्टूबर तक गुरु तुला राशि में रहेगा और इसके बाद वह वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहु-केतु, कर्क और मकर राशि में विराजमान रहेंगें। मई से लेकर नवंबर तक मंगल मकर राशि में रहने वाला है और इस वजह से कई लोग परेशान तो कई लोग खुश रहने वाले हैं।
नौकरीपेशा जातकों के करियर के बारे में जानने के लिए दसवें और छठे भाव का अध्ययन किया जाता है और इस राशि में शुक और शनि इन भावों में बैठे हैं। शनि का प्रभाव छठे और सातवें भाव पर है और शुक्र दसवें और तीसरे भाव को प्रभावित कर रहा है।
शनि की दशा का असर
अगर आप शनि की दशा चल रही है तो आपको अपने करियर के लक्ष्यों को लेकर सावधान रहना चाहिए। शनि के कारण आपको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। करियर में प्रगति धीमी होगी और आपके प्रदर्शन में भी कमी आएगी।
अपनी ही कंपनी में आपको अपनी से नीचे की पोस्ट पर भेजा जा सकता है। इस दौरान नई नौकरी मिलने में भी दिक्कत आएगी। कम वेतन की नौकरी मिल सकती है जिससे आप असंतुष्ट रहेंगें। इस दौरान अधिक वेतन वाली सैलरी के प्रति आकर्षित ना हों। ये नज्ञैकरी मिलने के बाद जल्दी से छूट भी सकती है।
राहू की धोखाधड़ी
राहू बारहवें भाव में रहेगा और अगर आपकी राहू की दशा भुक्मि अंतर चल रही है तो आपको अपने कार्य में प्रदर्शन को लेकर सावधान रहना चाहिए। आपको कई बेकार की यात्राएं और ऐसे लोगों से मिलना पड़ सकता है जिनसे आगे चलकर आपको कोई लाभ ना मिले। करियर के लिए भी कर रहे प्रयासों में ज्यादा सफलता नहीं मिलेगी। मन कुंठा से भर सकता है।
आपको बस अपने काम पर ध्यान देना है और मेहनत करनी है। किसी पर भरोसा ना करें वरना धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। राहु की दशा, भुक्ति और अंतरा के दौरान नौकरी में बदलाव ना करें।
गुरु का प्रभाव
पांचवे और आठवें भाव का स्वामी होकर गुरु तीसरे भाव में बैठा है। तीसरे भाव में गुरु का होना आपके लिए शुभ साबित होगा और आपको करियर में प्रगति भी मिलेगी लेकिन नौकरी में बदलाव ना करें। गुरु की दशा चल रही है अपनी नौकरी में टिके रहें।
मंगल का असर
मंगल मकर राशि में छठे भाव में बैठा है। केतु शुभ को अशुभ में बदल रहा है लेकिन इसका ज्यादा असर आपके ऊपर नहीं पड़ेगा। ऑफिस में अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें वरना आपके साथ कुछ गलत हो सकता है। इस दौरान आपको नौकरी के नए बेहत अवसर मिल सकते हैं। मंगल-केतु और केतु-मंगल की दशा में नौकरी में परिवर्तन ना करें।
केतु देगा फायदा
केतु छठे भाव में रहेगा जोकि अशुभ ग्रहों के लिए शुभ स्थान माना जाता है। इससे आपको बहुत सहयोग मिलेगा। केतु की दशा चल रही है तो नौकरी में परिवर्तन ना करें। केतु धोखाधड़ी का शिकार बना सकता है इसलिए इस समय आपको सावधान रहना चाहिए। आपके साथ धोखा हो सकता है और फिर आपको नई नौकरी मिलने में काफी लंबा समय लग सकता है।
करियर में प्रगति के लिए उपाय
– आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ रोज़ सुबह 6 बजे करें।
– कुंजिका स्तोत्र का पाठ रोज़ रात को 10.30 से 11.30 बजे के बीच 108 बार करें।
– कम से कम 5 से 8 रत्ती का माणिक्य रत्न धारण करें। अभिमंत्रित माणिक्य रत्न ऑर्डर करें
– 5 और सात मुखी को एकसाथ धारण करें। रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा अगर आपके जीवन में पैसों से संबंधित कोई और परेशानी भी चल रही है या आप किसी अन्य मुसीबत की वजह से परेशान हैं तो बेझिझक हमसे कहें। AstroVidhi के अनुभवी ज्योतिषाचार्य आपकी हर मुश्किल का समाधान बताएंगें।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page
The post सिंह राशिफल : करियर 2018 appeared first on AstroVidhi.