नोटबंदी
वैसे तो पैसे की जरूरत सबको होती है लेकिन फिलहाल नोटबंदी की वजह से पैसों की दिक्कत कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। ऐसे में धन को अपने पास संचित कर के रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको बता रहे हैं वास्तु के कुछ ऐसे नियम जिनका पालन कर आपका धन संतुलित रहेगा एवं इन उपायों से आपके धन में वृद्धि भी होगी।
गणपति
– घर के मुख्य दरवाजे पर गणपति या ईष्ट देवता की मूर्ति लगाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है।
एक्वेरियम
– घर के अंदर प्रवेश द्वार की दायीं ओर एक्वेरियम रखें। घर में एक्वेरियम रखने से धन में वृद्धि होती है।
शंख
– अपने मुख से रत्नों और स्वर्ण मुद्राएं उगल रहे शंख का चित्रण करवाएं या चित्र रखें। इससे भी धन की प्राप्ति होती है।
वास्तु यंत्र
– घर में वास्तु यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा करवाएं और रोज पूजा करें। इससे घर में सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है।
अभी ऑर्डर करें वास्तु दोष निवारण यंत्र
The post इन उपायों से नोटबंदी में भी नहीं होगी धन की कमी appeared first on AstroVidhi.